10वीं के बाद पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम – योग्यता एवं शीर्ष विश्वविद्यालय | veterinary course after 10th

veterinary course after 10th | 10वीं के बाद पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम : दोस्तों पशुचिकित्सा , ज़ूनोटिक रोगों, स्थितियों और चोटों की रोकथाम, नियंत्रण, निदान और उपचार से संबंधित चिकित्सा की एक शाखा है एक पशुचिकित्सक डॉक्टर पालतू और जंगली दोनों प्रकार के जानवरों मैं पाई जाने वाली बीमारियों का उपचार करते हैं. लेकिन इसके लिए उनको पशु चिकित्सा का कोर्स करना आवश्यक है.

जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में न्यूनतम 10th पास विद्यार्थी भी पशु चिकित्सा का कोर्स कर सकते हैं यदि आपने 10th तक ही पढ़ाई की है और आप पशु चिकित्सक बनना चाह रहे हैं तो आप अपना यहां सपना अवश्य ही साकार कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको veterinary course after 10th के बारे में जानना चाहिए.veterinary course after 10th,10वीं के बाद पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम,veterinary course after 12th, veterinary course के लिए आवश्क योग्यता,

जानकारी के लिए इस लेख में हम आप लोगों को 10th के बाद के पशु चिकित्सा कोर्स के विषय में बताएंगे आप हमारे द्वारा बताए गए कोर्स की पढ़ाई करके सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली जॉब में से एक पशु चिकित्सक के रूप में कार्यरत हो सकते हैं जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भलीभांति अवलोकन करें.

पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों की सूची

दोस्तों पशु चिकित्सा कोर्स विभिन्न प्रकार के होते हैं लेकिन केवल हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्र सभी प्रकार के पशु चिकित्सा कोर्स नहीं कर सकते हैं इसके लिए उनका ट्वेल्थ एवं ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है यदि आप उच्च स्तर के पास चिकित्सक बनना चाहते हैं तब आपको अपनी शिक्षा को हाई स्कूल तक सीमित न रखकर ग्रेजुएशन करना चाहिए नीचे यहां पर पशु चिकित्सा के सबसे लोकप्रिय कोर्स के नाम दिए गए हैं.

प्रत्येक कोर्स के लिए परीक्षाएं एवं योग्यताएं एक दूसरे से भिन्न हो सकती हैं यहां पर जिन पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम की सूची दी गई है उनकी पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है यदि आप केवल दसवीं कक्षा की पढ़ाई करने के पश्चात ही पशु चिकित्सा कोर्स करना चाह रहे हैं तब आप इसके लिए नीचे दिए गए कोर्स को कर सकते हैं.

  1. Veterinary Science: Accelerated Graduate Entry BVSc
  2. MSc Global Wildlife Health and Conservation
  3. Master of Tropical Veterinary Science
  4. Master of Tropical Veterinary Science
  5. Graduate Certificate of Tropical Veterinary Science
  6. Gateway to Veterinary Science BVSc
  7. Doctor of Philosophy (Veterinary Science
  8. Diploma in Veterinary Technician
  9. BSc Veterinary Biosciences
  10. Bachelor of Veterinary Science- Pre Selection
  11. Bachelor of Veterinary Science Honours
  12. Bachelor of Veterinary Science
  13. Bachelor of Veterinary Science
  14. Bachelor of Veterinary Biology and Doctor of Veterinary Medicine
  15. Bachelor of Veterinary and Wildlife
  16. Associate of Applied Science in Veterinary Technology

veterinary course after 10th | 10वीं के बाद पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम

पशु चिकित्सा कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को

  • पशु चिकित्सा सेवाएँ
  • पशु पोषण
  • पशु रोग निदान और उपचार
  • पशु व्यवहार

animal treatment

के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है जो लोग जानवरों के प्रति भावुक हैं वह पशु  चिकित्सक बनने के लिए veterinary course after 10th का चयन कर सकते हैं  दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की  10वीं के बाद आप केवल डिप्लोमा-स्तरीय पशु चिकित्सा कोर्स का ही अध्ययन अध्यापन कर सकते हैं यदि आप उच्च स्तर के पास चिकित्सा पाठ्यक्रम का अध्ययन अध्यापन करना चाहते हैं.

तब आपको इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा क्योंकि अधिकांश पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम केवल उन छात्रों के लिए खुले हैं जिन्होंने अपनी कक्षा 12 पूरी कर ली है यहां पर हम आप लोगों को उन कोर्स के विषय में बताने जा रहे हैं जिन्हें ट्वेल्थ पास उम्मीदवार पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय कॉलेज से कर सकते हैं.

अवधिअवधिसंस्थान
पशु चिकित्सा सहायक में डिप्लोमा2 सालएनएसएमसी- लखनऊ, आरजीपीआई- नई दिल्ली, जेएस यूनिवर्सिटी- फैजाबाद
पशु चिकित्सा फार्मेसी में प्रमाणपत्र2 सालओपीजेएस विश्वविद्यालय- चूरू
पशुपालन कार्यकर्ता में डिप्लोमा1 वर्षएपेक्स यूनिवर्सिटी-जयपुर, शुआट्स-इलाहाबाद

1. पशुपालन कार्यकर्ता में डिप्लोमा

संस्थान काएपेक्स यूनिवर्सिटी-जयपुर, शुआट्स-इलाहाबाद
पात्रता:10वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक
अवधि:1 वर्ष

2. पशु चिकित्सा सहायक में डिप्लोमाanimal

संस्थान काएनएसएमसी- लखनऊ, आरजीपीआई- नई दिल्ली, जेएस यूनिवर्सिटी- फैजाबाद
पात्रता:10वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक
अवधि:2 वर्ष

 3. पशु चिकित्सा फार्मेसी में प्रमाणपत्र

संस्थान काओपीजेएस विश्वविद्यालय- चूरू
पात्रता:10वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक
अवधि:2 वर्ष

 veterinary course के लिए आवश्क योग्यता

पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यता नीचे बिंदु अनुसार दर्शाई गई है. यदि आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं हैं तब आप पशु चिकित्सक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं

  1. किसी प्रमाणित संस्थान से औसत से कम अंक के साथ 10+2 की पूर्ण योग्यता आवश्यक है.
  2. भावी पशुचिकित्सक को हाई स्कूल में जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित का अध्ययन करना चाहिए. बीमारियों को समझने, भेद करने और इलाज करने के लिए पशु चिकित्सकों को सावधानीपूर्वक और वैज्ञानिक होना चाहिए.
  3. पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए एक पशुचिकित्सक की मुख्य आवश्यकता कड़ी मेहनत है यह पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए सबसे उपयुक्त है जिनकी जानवरों की देखभाल में गहरी रुचि है.
  4. परिणामस्वरूप, किसी को जानवरों की बीमारियों, संक्रमणों और विकृतियों के मूल्यांकन और उपचार के लिए आवश्यक कौशल से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए.
  5. 12वीं कक्षा के बाद पशु चिकित्सा डिग्री पाठ्यक्रमों को पूरा होने में आम तौर पर तीन साल लगते हैं.

पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले शीर्ष 10 विश्वविद्यालय

आज के समय में भारत देश के अलावा विदेश में भी पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कई शीर्ष विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं जहां से आप उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करके पशु चिकित्सा के रूप में अपने आगामी भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं नीचे हमने आप लोगों को उन विश्वविद्यालय कॉलेज का नाम एवं निवास स्थान भी बताया है.animal treatment

आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी देश से विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा कोर्स कर सकते हैं हालांकि नीचे विदेश के जितने भी टॉप विश्वविद्यालय कॉलेज दिए गए हैं उसमें एडमिशन प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया पर आधारित है इसलिए आपको इन विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहिए क्योंकि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही इन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.

विश्वविद्यालयदेश
वेत्सुइसे फैकल्टी बर्न और ज्यूरिखस्विट्ज़रलैंड
यूट्रेक्ट विश्वविद्यालयनीदरलैंड
लंदन विश्वविद्यालययूके
गुएल्फ़ विश्वविद्यालयकनाडा
ग्लासगो विश्वविद्यालययूनाइटेड किंगडम
कोपेनहेगन विश्वविद्यालयडेनमार्क
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालययूनाइटेड किंगडम
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविससंयुक्त राज्य अमेरिका
कॉर्नेल विश्वविद्यालयसंयुक्त राज्य अमेरिका
एडिनबर्ग विश्वविद्यालययूनाइटेड किंगडम

FAQ:veterinary course after 10th

दसवीं के बाद का चिकित्सा कोर्स कर सकते हैं या नहीं ?

दसवीं के बाद उम्मीदवारों का पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायो से 10th उत्तीर्ण होना अनिवार्य है  10th पास विद्यार्थी सिर्फ पशु चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रम ही कर सकते हैं.

क्या वेटरनरी डॉक्टर है ?

पशुचिकित्सक पशुओं का डॉक्टर होता है जब आपको कुत्ते को इंजेक्शन लगवाना हो या फिर आपके घर में गाय, बकरी एवं बिल्ली कोई अन्य पशु बीमार हो तब आप उपचार के लिए पशु चिकित्सा के पास जा सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमने आप लोगों को veterinary course after 10th की जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को पता चल गया होगा कि पशु चिकित्सा के वह कौन-कौन से कोर्स हैं जिनका अध्ययन अध्यापन 10th पास विद्यार्थी कर सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा इस लेख में दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने में सहायक भी रही होगी.

Leave a Comment