टैली कंप्यूटर कोर्स हिंदी में – क्या है और कैसे करे? योग्यता ,सिलेबस ,सैलरी और फीस | tally computer course in hindi

tally computer course in hindi | टैली कंप्यूटर कोर्स हिंदी में : आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति दूसरों से आगे निकलना चाहता है यदि हम बात आज के प्रतिष्पर्धी समय की करें तो आज व्यवसाय जानकारी को सही से रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि ऐसा नहीं करेंगे तो आपके व्यापार में आपको काफी नुकसान झेलने को मिल सकता है यहीं पर दोस्तों हम बात कर लेते हैं

टैली कोर्स की, टैली एक लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो Business और financial कार्य को आसानी से तथा मैनेजमेंट तरीके से रखने में मदद करता है यदि आप टैली कोर्स करते हैं तो यह आपको टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के बारे में सिखाता है इस कोर्स में हम टैली के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं

tally computer course in hindi, tally computer course in hindi pdf, tally computer course syllabus in hindi, what is tally course in computer, tally classes near me, टैली कंप्यूटर कोर्स विवरण हिंदी में, टैली कंप्यूटर कोर्स क्या होता है, टैली कोर्स की अवधि और फीस, टैली कंप्यूटर हिंदी में, टैली कंप्यूटर कोर्स की फीस हिंदी में,

तथा इसे करने के बाद आपके रोजगार के अवसर बढ़ते हैं क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां टैली प्रोफेसर को हायर करती हैं और उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी प्रोवाइड करती हैं आज के इस लेख में हम आपको tally computer course in hindi के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए लेख को शुरू करते हैं।

tally computer course in hindi | टैली कंप्यूटर कोर्स हिंदी में

दोस्तों टैली कोर्स एक accounting software है जिसका उपयोग लोग अकाउंट के रिकॉर्ड को रखने के लिए और उसे तैयार करने के लिए करते हैं यदि आप टैली कंप्यूटर कोर्स करते हैं तो यह आपको इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के बारे में सीखाता है इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती हैं

वह भी अच्छी खासी सैलरी पर। इसका उपयोग आप अपने व्यक्तिगत हिसाब को रखने के लिए भी कर सकते हैं इस कोर्स को छात्र, professional, business owner, यानी बिजनेसमैन आदि करते हैं इसके अलावा इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नीचे लेख में दी गई है।

computer

टैली कोर्स क्या है?

टैली एक सॉफ्टवेयर है जो छोटे और बड़े व्यवसायों में लेनदेन को व्यवस्थित करने में मदद करता है टैली कोर्स इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कैसे करे इसके बारे में जानकारी देता है टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yard होता है इस प्रोग्राम को बनाने वाले भारत के ही गोयनका और उनके पिता श्याम गोयंका जी है इन्होंने इस प्रोग्राम को सन 1986 मैं बनाया गया यदि है इसके लेटेस्ट वर्जन की बात करे तो वर्तमान समय में इसका लेटेस्ट वर्जन ERP 9 है

टैली कंप्यूटर कोर्स क्यों करना जरूरी है ?

दोस्तो टैली कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी को किसी भी कंपनी में बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है फिर भाग जाए पार्ट टाइम जॉब करना चाहे या फिर पूरा टाइम। दिल्ली का कोर्स 3 महीने से 6 महीने तक का होता है और इस समय में छात्र को इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।

छात्रों को इस कोर्स में इन्वेंटरी मैनेजमेंट, जीएसटी, टीडीएस कैलकुलेशन के विवरण को संशोधित करने के कॉन्सेप्ट आदि के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है जो छात्र अकाउंट के क्षेत्र में करियर बनाने का विचार करते हैं वह इस कोर्स को अवश्य करें क्योंकि ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जहां पर टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है

लेकीन दोस्ती यदि आप टैली कोर्स का cartificate प्राप्त करना चाहते है और इसके लिए आपको कम से कम 2 साल तक इस कोर्स को करना होगा यह एक ऐसा साफ्टवेयर है जो बिना किसी गलती के किसी भी रिकॉर्ड को लंबे समय तक रखता है। यह कोर्स इसलिए भी करना चाहिए क्योंकी इसे करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी बहुत आसानी से मिल जाती है ।

computer

टैली कोर्स के मुख्य विषय

जो विद्यार्थी टैली का कोर्स करना चाहते हैं उन्हें इस कोर्स के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों के बारे में जानना जरूरी होता है क्योंकि जब वह इस कोर्स को करते हैं तो उन्हें इन्ही विषयो को पढ़ाना होता है और इस कोर्स को करने के पश्चात जब वह कोई नौकरी करते हैं तो उन्हें इन्ही विषयो में जो पढ़ा होता है उसी के अनुसार नौकरी में उपयोग करना होता है तो यहां पर बताया गया है कि टैली कोर्स के अंदर विद्यार्थी को क्या-क्या जानकारी दी जाती है।

  1. स्टॉक एनालिसिस एंड ट्रांसफर
  2. बैलेंस शीट
  3. बैंक रिकॉन्सिलिएशन
  4. बही खाता
  5. डेटा तुल्यांकन
  6. टीडीएस एंड इट्स कैलकुलेशन
  7. गुड्स एंड सर्विस टैक्स
  8. कास्ट कैटेगरी और सेंटर
  9. कंट्रा जनरल एंड मैन्युफैक्चरिंग वाउचर
  10. एकाउंटिंग फंडामेंटल
  11. अंडरस्टैंडिंग वेट एंड एक्साइज ड्यूटी
  12. Sales एंड परचेज ऑर्डर प्रोसेसिंग
  13. Printing आफ चेक
  14. Principle of taxation
  15. Credit limit
  16. Company formation

टैली कोर्स करने के लिए योग्यता

  1. टैली का कोर्स करने के लिए छात्र इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
  2. इस कोर्स को विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास करने के बाद भी कर सकते हैं।
  3. छात्र ने किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो यह मायने नहीं रखता है लेकिन यदि किसी छात्र ने कॉमर्स से पढ़ाई की है तो नौकरी मिलने में उस अधिक आसानी होती है।

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

टैली कोर्स करने मे फीस

जो छात्र टैली का कोर्स करना चाहते हैं उनके मन में हमेशा यही विचार आता है कि इस कोर्स की फीस कितनी होती है इस कोर्स को करने वाले सभी विद्यार्थियों को इसकी फीस के बारे में जानना जरूरी होता है तो दोस्तों हम आपको बता दे कि इस कोर्स की फीस ₹8000 से लेकर ₹12000 तक होती है हालांकि सभी संस्थाओं की फीस अलग-अलग होती है या संस्थान द्वारा दी गई सुविधा और शिक्षा पर निर्भर करती है।

Best tally institutes in india

यहा पर टॉप भारतीय टैली संस्थान के नाम दिए गए है यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो यह कर सकते है।

  1. संत टेरेसा कॉलेज , केरल
  2. संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती
  3. वुमन क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
  4. वाईएमसीए इंस्टीट्यूट आफ ऑफिस मैनेजमेंट नई दिल्ली
  5. मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नेई
  6. भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइन्स, भोपाल
  7. इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर अकाउंटेंट

सर्टिफिकेट टैली कोर्स और डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर

यहां पर सर्टिफिकेट टैली कोर्स और डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर के बारे में जानकारी दी गई है।

1. सर्टिफिकेट टैली कोर्स

यह एक छोटा कोर्स है जो आपको टैली के basic tasks के बारे में जानकारी देता है यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो टैली का उपयोग करके अपनी व्यक्तिगत financial जानकारी को managed करना चाहते हैं या फिर जो लोग डेटा एंट्री ऑपरेटर या बुक कीपर के रूप में काम करना चाहते हैं। उनके लिए यह कोर्स बेस्ट है।

2. डिप्लोमा टैली कोर्स

यह एक बडा टैली कोर्स होता है जो आपको टैली के बारे में संपूर्ण जानकारी देता है जिसमें GST और ERP शामिल हैं यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो Accountant, Financial Analyst or Tax Consultant के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

टैली कोर्स का सिलेबस

  1. Storage and Classification of Inventory
  2. Statutory and taxation GST and TDS
  3. Recording advance and adjustment entries
  4. Receivables and Payables Management
  5. Principle of Accounting
  6. Order processing
  7. Maintain in GST complaints Records Using Tally
  8. Inventory Management
  9. Introduction to GST
  10. Getting started with GST , services
  11. Getting started with GST , goods
  12. Generating MIS Report
  13. Generating GST Report
  14. Fundamentals of Accounting
  15. E – Way Bill
  16. Data management and technical aspects
  17. Data Management
  18. Banking and Payments
  19. Allocated and tracking of expensive and income
  20. Administration of complete order processing cycle
  21. Accounting of TDS other than salary
  22. Accounting day to day transaction

book

Famous Tally Institute

  1. The Institute of computer accountants Borivali
  2. Sant Gadge Baba Amravati University
  3. Ramanujan College
  4. National institute of Electronics and information technology
    Mother institute of Electronics Technology Ahmedabad

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

जॉब प्रोफाइलभारत में वेतन (INR)यूके में वेतन (INR)यूएसए में वेतन (INR)कनाडा में वेतन (INR)ऑस्ट्रेलिया में वेतन (INR)
बुककीपर2-5 लाख1,183/घंटे1,378/घंटे1,236/घंटे1,682/घंटे
बिलिंग मैनेजर2-6 लाख25-34 लाख34-43 लाख30-36 लाख40-56 लाख
टैली फ्रीलांसर406/घंटे1,462/घंटे2,264/घंटे18 से 25 लाख1,721/घंटे
इन्वेंटरी मैनेजर3-5 लाख20-30 लाख33-42 लाख21-32 लाख28-37 लाख
अकाउंटेंट2-5 लाख20-30 लाख22-40 लाख27-32 लाख29-34 लाख

FAQ: tally computer course in hindi

टैली कोर्स करने के क्या लाभ हैं?

टैली एक अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है इसलिए इसे सीखने से आपको नौकरी के अधिक अवसर मिलते हैं।

टैली कोर्स कौन कर सकता है?

जो लोग व्यवसाय या वित्त में करियर बनाना चाहते हैं और जो अपनी नौकरी की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हैं। वह इसे कर सकते है ।

टैली कोर्स की अवधि और शुल्क क्या है?

यह संस्थान और पाठ्यक्रम के प्रकार के आधार पर अलग होता है आमतौर पर देखा जाए तो इसकी अवधि 1 महीने से 6 महीने तक होती है और लगभग फीस ₹2,000 से ₹10,000 तक होती है।

टैली कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टैली कोर्स कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको tally computer course in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है लेख में हमने कोर्स क्या है इसे करने के फायदे, नुकसान, इसका सिलेबस इसकी फीस आदि विषयों पर चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद।

Leave a Comment