जज कैसे बने ? योग्यता, डिग्री, सिलेबस, यूनिवर्सिटी और संपूर्ण जानकारी | Judge kaise bane?

जज कैसे बने ? | Judge kaise bane : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि जज कैसे बने अक्सर विद्यार्थियों का सपना जज बनने का होता है और वह इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत भी करते हैं.

लेकिन एक सही मार्गदर्शन ना होने की वजह से वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते दोस्तों जज यानि की न्यायाधीश हमारे देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं में से एक है न्यायाधीश कानून को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं वैसे तो जज बनने की प्रक्रिया बहुत ही कठिन होती है. लेकिन यदि आप कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करेंगे तो आप अवश्य ही जज बनाने की प्रक्रिया में सफल होंगे.

जज कैसे बने, जज कैसे बने पूरी जानकारी, जज कैसे बने इन हिंदी, judge kaise bane hindi me, सिविल जज कैसे बने, जिला जज कैसे बने, सरकारी जज कैसे बने, सुप्रीम कोर्ट जज कैसे बने, जज बनने के लिए भारत के विद्यालय , judge banne ke liye India ke University, एक जज के अंदर कौन-कौन से गुण होते हैं , भारतीय जज बनने की योग्यता , Bhartiya Judge banne ki yogyata, Ek judge ke andar kaun-kaun se gun hote hain, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज , Apply karne ke liye avashyak Document, जज कैसे बने लॉ कोर्स का सिलेबस , judge Kaise Bane La course ka syllabus, भारत में जज कैसे बने, कोर्ट में जज कैसे बने, जज बनने के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी , judge banne ke liye Videsh ki University, हाई कोर्ट का जज कैसे बने, जज बनने के लिए आवेदन करें , Judge banne ke liye apply Karen, जज बनने के लिए सब्जेक्ट , Judge banne ke liye subject, बिना वकील बने जज कैसे बने, हाई कोर्ट के जज कैसे बने, जज बनने के लिए परीक्षा कैसे होती है , Judge banne ke liye exam kaise hota hai , जज कैसे बनते हैं, जज कैसे बनते हैं बताइए, sarkari jaj kaise bane, judge kaise bane in hindi, jaj kaise bane in hindi, district judge kaise bane in hindi, civil judge kaise bane in hindi, high court judge kaise bane in hindi, judge kaise bane puri jankari, judge कैसे बने, सिविल जज कैसे बनते हैं, supreme court me judge kaise bane, सुप्रीम कोर्ट का जज कैसे बने, सुप्रीम कोर्ट के जज कैसे बनते हैं, सुप्रीम कोर्ट का जज बनने की योग्यता,

जज बनने की प्रक्रिया में कई कदम होते हैं यदि आप जज बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास शिक्षा अनुभव और उचित न्याय करने का सामर्थ होना चाहिए और इसके साथ ही आपको न्यायिक सेवाओं के साथ सेवा भी करनी होगी.

भारतीय जज बनने की योग्यता

नीचे हमने आपको जज बनने के लिए योग्यता के बारे में जानकारी नहीं है.

man ok

 

  1. जज बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना बहुत ही जरूरी है.
  2. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (LLB) डिग्री होनी चाहिए.
  3. बैचलर के डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है
  4. उम्मीदवार को कम से कम सात वर्षों का अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
  5. उम्मीदवार की आयु 25 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  6. उम्मीदवार का चरित्र अच्छा एवं साफ सुथरा होना चाहिए.

इसके अलावा उम्मीदवार को भारतीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी. इस परीक्षा में उम्मीदवार के कानूनी ज्ञान, कानून को तथ्यों पर लागू करने की क्षमता के बारे में जानकारी दी जाएगी.

जज कैसे बने ? | Judge kaise bane ?

MAN

जज बनने की प्रक्रिया आम तौर पर एक आवेदन के साथ शुरू होती है. एक बार जब आप जज बनने के लिए आवेदन कर देते हैं तो आपको न्यायाधीशों के एक पैनल के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में आपके कानूनी ज्ञान, कानून के प्रति आप कितना गंभीर हैं आदि के बारे में आपकी शक्ति को देखा जाता है.

इंटरव्यू आपके लिए एक बहुत ही बड़ा अवसर है इसीलिए इसे देने से पहले आपको पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए.

यदि आप पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको राज्यपाल, अध्यक्ष या अन्य नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा नियुक्त किया जाएगा. इसके बाद आप पद की शपथ लेंगे और न्यायाधीश के रूप में अपना काम शुरू करेंगे.

कानून की डिग्री अर्जित करें ?

यदि आप जज बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लॉ की डिग्री हासिल करनी होगी तभी आप जज बनने के लिए योग्य होंगे. भारत में लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए आपको पहले CLAT की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

percent

लेकिन यदि आप विदेश से लॉ की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एलएसएटी परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता होगी दोस्तों एलएसएटी की तैयारी बहुत ही कठिन होती है लेकिन यदि आप इसमें एक अच्छा स्कोर प्राप्त कर लेते हैं तो कानून क्षेत्र में जाने के लिए यह सबसे गारंटी वाली शिक्षा होती है.

जज कैसे बने लॉ कोर्स का सिलेबस

आइए जानते हैं कि जज बनने के लिए ला कोर्स का सिलेबस क्या है.

वर्ष 1वर्ष 2वर्ष 3
श्रम कानूनसाक्ष्य का नियमसिविल प्रक्रिया कानून
परिवार कानून – 1मध्यस्थता सुलह और वैकल्पिकविधियों की व्याख्या
फौजदारी कानूनमानवाधिकार और साक्ष्य कानूनकानूनी लेखन
अनुबंध का कानून – 1पर्यावरण कानूनभूमि कानून और अन्य स्थानीय कानून
वैकल्पिक पेपर्स: ट्रस्ट, महिला और कानून क्रिमिनोलॉजीअंतर्राष्ट्रीय आर्थिक कानूनसंपत्ति अधिनियम के हस्तांतरण सहित संपत्ति कानूनप्रशासनिक कानून
परिवार कानून – 2न्यायशास्र साआपराधिक प्रक्रिया संहिता
टोर्ट और सीपीए का कानूनव्यावहारिक प्रशिक्षण – कानूनी सहायताकंपनी लॉव्यावहारिक प्रशिक्षण – कानूनी सहायताकंपनी लॉ
संविधानिक कानूनसंविधानिक कानूनवैकल्पिक पेपर्स: तुलनात्मक कानून कानून का बीमा कानून का संघर्ष बौद्धिक संपदा कानूनव्यावहारिक प्रशिक्षण – मूट कोर्ट्स
पेशेवर नैतिकताबैंकिंग कानून और परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881

जज बनने के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी

जज बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दें.

University, SCHOOL

1ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
2कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
3जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय
4मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
5हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
6यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
7स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
8एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
9मिशिगन यूनिवर्सिटी
10मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
11लंदन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी
12एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी
13येल यूनिवर्सिटी
14इंपीरियल कॉलेज लंदन
15लंदन मेट्रोलोपियन यूनिवर्सिटी
16न्यूकैसल यूनिवर्सिटी
17किंग्स कॉलेज लंदन
18मोनाश यूनिवर्सिटी
19कार्लटन यूनिवर्सिटी
20रायर्सन यूनिवर्सिटी
21ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
22कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
23ग्रीनविच यूनिवर्सिटी
24यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन

जज बनने के लिए भारत के विद्यालय

जज बनने के लिए भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट हमने आपको नीचे प्रदान की है.

collage

1श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
2हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
3बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
4इलाहाबाद विश्वविद्यालय
5दिल्ली विश्वविद्यालय
6गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
7अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
8अन्ना विश्वविद्यालय
9लखनऊ विश्वविद्यालय
10मुंबई विश्वविद्यालय
11पुणे विश्वविद्यालय
12लोयोला कॉलेज चेन्नई
13मिरांडा हाउस (दिल्ली)
14मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज

यूनिवर्सिटी में आवेदन कैसे करें ?

आइए जानते हैं कि जज बनने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है.

kagaj List panne

  • सबसे पहले आपको चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  • आपको उस वेबसाइट पर साइन इन हो जाना है साइन इन होने के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करना है जिसे आप करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, वर्ग, उम्र आदि देकर आवेदन फार्म भर देना है.
  • आवेदन फार्म भरने के बाद फार्म जमा कर देना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • यदि यूनिवर्सिटी में एडमिशन परीक्षा के दौरान होता है तो पहले आपको परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा प्रतीक्षा करें.
  • उसके बाद परीक्षा होने पर आपको परीक्षा देनी है और उस परीक्षा के अंकों के आधार पर एक चयन लिस्ट जारी होगी यदि आपका नाम उस चयन लिस्ट में आ गया तो आपका एडमिशन यूनिवर्सिटी में हो गया है.

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आइए जानते हैं कि यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

licence

1पासपोर्ट साइज फोटो
2निबंध (यदि आवश्यक हो)
3अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
4पासपोर्ट फोटोकॉपी
5बैंक विवरण
6जज का वेतन
7पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
8सिफारिश पत्र या LOR
9स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
10अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे

जब आप किसी एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आप जज बनने के लिए योग्य हो जाते हैं उसके बाद आपको जज बनने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होगी आइए जानते हैं कि जज बनने के लिए आवेदन कैसे करें.

जज बनने के लिए आवेदन करें ?

दोस्तों राज्य के हाईकोर्ट और राज्य लोक सेवा आयोग समय-समय पर जज की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करती रहती है जब भी आपको यह जानकारी मिले कि जज बनने की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हो गई है आपको तुरंत जाकर उस पर अप्लाई कर देना है.

M.A kya hai

जज की भर्ती की नोटिफिकेशन का इंतजार लाखों विद्यार्थी करते रहते हैं इसीलिए आपको बिना समय गवाएं जल्द से जल्द अप्लाई कर देना चाहिए.

  • आवेदन करने के लिए आपको लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद एप्लीकेशन फार्म पर लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे तरीके से पढ़ें
  • उसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पासवर्ड देकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब आपसे जो भी विवरण पूछा जाए उनके साथ आवेदन फार्म को अच्छे तरीके से भरे
  • आवेदन करते वक्त आपको दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी.
  • आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले लें

परीक्षा की तैयारी करें

आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको बिना देर किए होने वाली परीक्षा की तैयारी करना प्रारंभ कर देना है नीचे हमने आपको परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस के बारे में जानकारी दी है. यदि आप जज बनने में रुचि रखते हैं तो आपको जल्द से जल्द परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

 

परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता के लिए कई किताबें और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध हैं. अन्य उम्मीदवारों से सहायता प्राप्त करने के लिए आपको एक अध्ययन समूह या कोचिंग क्लास में भी शामिल होना चाहिए.

न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए यहां कुछ अतिरिक्त सुझाव दिए गए हैं:

  1. एक स्टडी प्लान बनाएं और उस पर टिके रहें
  2. आपके सामने जो भी प्रश्न आए उन्हें समझने और जवाब देने का प्रयत्न करें
  3. दोस्तों के साथ आप अपना एक स्टडी ग्रुप भी बना सकते हैं.
  4. हमेशा अच्छा सोचे और तैयारी करते रहे

जज बनने के लिए सब्जेक्ट

books kitab

1लॉ(Law)
2पॉलिटिकल साइंस(Political Science)
3सोशियोलॉजी(Sociology)
4पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन(Public Administration)
5हिस्ट्री(History)
6इकोनॉमिक्स(Economics)
7इंग्लिश(English)
8साइकोलॉजी(Psychology)

जज बनने के लिए परीक्षा कैसे होती है ?

भारत में न्यायाधीश बनने की परीक्षा राज्य सरकारों और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा है. परीक्षा दो चरणों में विभाजित है.

likhna book study

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में तीन पेपर होते हैं.

  • सामान्य ज्ञान
  • लीगल एप्टीट्यूड
  • निबंध

साक्षात्कार

इंटरव्यू में विद्यार्थी के दिमाग की क्षमता और वह जज बनने के लिए उपयुक्त है या फिर नहीं इसके बारे में जांच की जाती है इंटरव्यू पूरे सब अंको का होता है.

एक बार जब उम्मीदवार इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेता है उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्ति दी जाती है. कुछ सालों के बाद उन्हें उच्च न्यायालय में पदोन्नति दी जा सकती है. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय भारत की सर्वोच्च न्यायिक authority है.

FAQ: जज कैसे बने ?

जज के अंदर कौन-कौन सी योग्यताएं होती हैं?

एक जज के अंदर कानून का ज्ञान और कानूनी मामलों की अच्छी तरीके की समझ नैतिकता अच्छा आचरण होना चाहिए. और वह न्याय करने में भी सक्षम होना चाहिए.

जज बनने के लिए अनुभव कितना महत्वपूर्ण होता है?

जज बनने के लिए अनुभव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यदि आपके पास अनुभव नहीं है तो आप अच्छे तरीके से न्याय नहीं कर पाएंगे और आप एक सर्वोच्च न्यायाधीश नहीं साबित हो पाएंगे.

जज बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

जज बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कुछ मामलों में आयु में छूट भी मिलती है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना कि जज कैसे बने? जज बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह जज बनने के योग्य होता है जज बनने के लिए आपको कानून की डिग्री अर्जित करनी होगी.

इसके लिए हमने आपको लेख में जज बनने के लिए लॉ कोर्स का सिलेबस दे दिया है और भारत एवं विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम भी बताए हैं जज बनने के लिए डिग्री हासिल करने के बाद आपको आवेदन करना होगा आवेदन के बारे में भी जानकारी हमने आपको लेख में दे दी है और उन सब्जेक्ट के बारे में भी बताया है.

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. जज कैसे बने को पढ़ने के लिए धन्यवाद