Ph.D Course – पीएचडी करने के बाद सैलरी – फायदे ,योग्यता ,फीस और एंट्रेंस एग्जाम | PhD karne ke bad salary

भारत में सबसे उच्च डिग्रियों में से एक नाम पीएचडी का भी आता है यह एक 3 साल से 6 साल का कोर्स होता है पीएचडी का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है और इस कोर्स में विद्यार्थियों को किसी एक विषय के बारे में गहन अध्ययन करने का मौका मिलता है जो विद्यार्थी पीएचडी का कोर्स करते हैं उनके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है और इस कोर्स को करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर, लेखक, प्रोफेसर जैसी जॉब आसानी से मिल जाती है.

कक्षा 12 पास करने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी अपने आगे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कोई कोर्स अवश्य करता है जिसमें b.a , mba आदि के नाम आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी विद्यार्थी होते हैं जो पीएचडी कोर्स करने की रुचि दिखाते हैं लेकिन जो विद्यार्थी पीएचडी का कोर्स करने के लिए इच्छुक होते हैं उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि पीएचडी करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलती है यानी की पीएचडी करने के बाद सैलरी कितनी है.

Cपीएचडी करने के बाद सैलरी,  PhD ke bad milane wali Naukari, PhD karne ke bad job, पीएचडी करने के बाद क्या करें, पीएचडी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम, PhD ki fees, पीएचडी करने के भारतीय कॉलेज, पीएचडी कैसे करें, PhD course mein kitne subject Hote Hain, पीएचडी कितने साल का कोर्स है,

तो यदि आप इस विषय के बारे में चर्चा चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है तभी आप इसके बारे में गहन तथा विस्तार से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए आपके कीमती वक्त को जाया ना करते हुए आज की चर्चा का प्रारंभ करते हैं और जानते हैं कि पीएचडी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है.

पीएचडी करने के बाद सैलरी | PhD karne ke bad salary

दोस्तों पीएचडी करने के बाद प्रत्येक जॉब की सैलरी अलग-अलग होती है यहां पर नीचे हमने पीएचडी करने के बाद मिलने वाली कुछ टॉप जॉब और उनकी सैलरी की लिस्ट प्रोवाइड की है औसतन सैलरी की बात करें तो पीएचडी करने के बाद आप 4 लाख से 7 लाख रुपए तक की सैलरी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह जॉब और जॉब क्षेत्र पर निर्भर करती है.

JobSalary
Consultant₹800000- ₹1000000
research scientist₹600000- ₹1200000
scientific writer₹700000- ₹900000
Senior Advisor₹800000- ₹1200000
senior writer₹1000000- ₹1400000
Advocate₹400000- ₹700000
Research Scientist₹600000- ₹1200000
Research Associate₹300000- ₹600000
Research Assistant₹300000- ₹500000
chemical researcher₹700000- ₹900000
medical Technologist₹400000- ₹700000
Chief Research Manager₹500000- ₹900000
forensic chemist₹600000- ₹800000
professor₹800000- ₹3000000
corporate lawyer₹700000- ₹1000000
legal assistant₹400000- ₹800000
consultant₹800000- ₹1000000
computer engineer₹400000- ₹900000
junior scientist₹800000- ₹1200000
associate professor₹400000- ₹800000
historian₹500000- ₹900000
assistant professor₹400000- ₹800000
economist₹700000- ₹1100000
research assistant₹300000- ₹500000

पीएचडी कोर्स की जानकारी | PHD course ki jankari

पीएचडी कोर्स क्या है? कितने साल का है? कोर्स की फीस क्या है? आदि के बारे में सारी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से प्रोवाइड की गई है.

computer

course leveldoctorate
Full form of PhDDoctor of Philosophy
Course Duration3-6 years
course fees₹15000- ₹500000 per year
edmison qualificationMust have more than 55% marks in Master’s degree
Scholarship is available in PhDYes, scholarship is available in PhD.
Job after PhDAssistant Professor, Assistant Research Legal Assistant
Author, Senior Consultant, Research Associate, Assistant Professor, Research Consultant, Economist, Historian
Salary after PhDAverage ₹40000- ₹140000 per month

पीएचडी के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी | PhD ke bad assistant professor ki salary

यदि आप पीएचडी करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब करते हैं तो आपको प्रतिवर्ष चार लाख रुपए से ₹800000 की सैलरी दी जाती है असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से विद्यार्थी को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन मिलता है और इस पद की सैलरी 15 से 25 लाख रुपए होती है यह सैलरी गवर्नमेंट सेक्टर में होती है वहीं पर प्राइवेट सेक्टर में 8 से 11 लाख रुपए की सैलरी दी जाती है.

पीएचडी करने के फायदे क्या है ? | PhD karne ke fayde kya hai ?

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि पीएचडी एक डॉक्टरेट डिग्री है और इसके इसको करने के बहुत से फायदे होते हैं आईए जानते हैं कि वह कौन से फायदे हैं जो हमें पीएचडी करने के बाद प्राप्त होते हैं.

  1. दोस्तों यदि आप NET या GATE को पास करने के बाद पीएचडी का कोर्स करते हैं तो पीएचडी करने के लिए आपको स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
  2. पीएचडी करने के बाद विद्यार्थी लेक्चरर, प्रोफेसर जैसे उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  3. पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के नाम के पीछे डॉक्टर लग जाता है.
  4. पीएचडी करने के बाद आपको हाई सैलेरी वाली जॉब मिलती है और यह जब भारत में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी मिल सकती है.
  5. पीएचडी का कोर्स करते वक्त यदि आप कोई रिसर्च कर रहे हैं तो आप अपनी रिसर्च को इंटरनेशनल मंच में छपवाकर दुनिया को अपनी रिसर्च के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
  6. दोस्तों पीएचडी का कोर्स किसी एक विषय पर पढ़ाया जाता है इसीलिए आप जिस भी विषय का चयन पीएचडी करने के लिए करते हैं उसमें आप मास्टर बन जाते हैं.

पीएचडी का कोर्स करने की योग्यता | PhD ka course karne ki yogyata

अन्य सभी डिग्रियों की तरह पीएचडी कोर्स करने की कुछ क्वालिफिकेशन होती है लिए नीचे हम उन क्वालिफिकेशन के बारे में चर्चा करते हैं.

STUDY

  1. यदि आप भारत में पीएचडी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए.
  2. उम्र सीमा की बात करें तो पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों की उम्र सीमा का कोई लेना देना नहीं होता है.
  3. यदि आप Prestigious कॉलेज में पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले AILE और NET की परीक्षा देनी होगी तभी आप पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  4. पीएचडी में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के ग्रेजुएशन में 55% अंक आने बहुत ही जरूरी हैं.
  5. यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएट यानी कि मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
  6. पोस्ट ग्रेजुएट आप उस सब्जेक्ट में करें जिस विषय से आप पीएचडी करना चाह रहे हैं

पीएचडी कितने साल का कोर्स है? | PhD kitne Saal Ka course hai ?

भारत में पीएचडी कोर्स की अवधि 3 वर्ष से 6 वर्ष है यानी कि इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष होती है जिसमें विद्यार्थियों को किसी एक सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है और इसमें रिसर्च तथा स्टडी शामिल होती है भारत में कई यूनिवर्सिटी है और प्रत्येक यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की अवधि बदलती रहती है इसीलिए आप जिस यूनिवर्सिटी का चयन करेंगे आपको उसी के अनुसार कोर्स को करना होगा.

पीएचडी कैसे करें ? | PhD kaise karen ?

STUDY

जो विद्यार्थी कक्षा 12 पास हो जाते हैं और पीएचडी करना चाहते हैं उनके मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि पीएचडी कैसे करें तो आईए जानते हैं कि आप किस तरीके से पीएचडी कर सकते हैं इसके बारे में चर्चा करते हैं.

  1. पीएचडी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 10 और कक्षा 12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना होगा.
  2. उसके बाद आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी होगी.
  3. ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएट यानी कि मास्टर की डिग्री लेनी होगी.
  4. इसके बाद आपको NET/JRF को क्वालीफाई करना है
  5. इतना करने के बाद आपको किसी एक यूनिवर्सिटी का चयन करना है और यूनिवर्सिटी द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करना है.
  6. यदि आप यूनिवर्सिटी द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको पीएचडी में एडमिशन ले लेना है.

दोस्तों इस तरीके से आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं.

पीएचडी में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ? | PhD Mein scholarship kitni milti hai ?

यदि आप पीएचडी के स्कॉलरशिप के बारे में जानना चाहते हैं तो दोस्तों पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को सरकार ₹10,000 से लेकर ₹25,000 तक का स्कॉलरशिप प्रोवाइड करती है लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम विद्यार्थियों को पता होता है इसीलिए वह इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं लेकिन यदि आप अप्लाई करेंगे तो आपको 10,000 से ₹25,000 का स्कॉलरशिप सरकार अवश्य देगी जो आपके पीएचडी के खर्चों को कम करेगी.

पीएचडी कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | PhD course mein kitne subject Hote Hain ?

दोस्तों पीएचडी किसी एक ही विषय पर पढ़ाई जाती है इसीलिए आपको कोई एक ही विषय चुनना होता है नीचे हमने आपको पीएचडी के सभी सब्जेक्ट दे दिए हैं आप जिस भी सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं उस सब्जेक्ट से कर सकते हैं लेकिन याद रखें उस सब्जेक्ट का चयन करें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसे पढ़ने आपको अच्छा लगता हो.

b a subject list in hindi | ba ke subject

1सामाजिक विज्ञान
2समाज विज्ञान
3संचार विज्ञान
4संगीत
5शिक्षा
6शास्त्रीय संस्कृति
7शासन विज्ञान
8व्यवसाय
9विज्ञान
10भूगोल
11भाषा विज्ञान
12प्राकृतिक संसाधन
13जीव विज्ञान
14जनसंख्या विज्ञान
15कला
16इतिहास
17अर्थशास्त्र

पीएचडी करने के भारतीय कॉलेज | PhD karne ke liye Indian college

नीचे हमने आपको पीएचडी करने के कुछ सबसे टॉप भारतीय कॉलेज की लिस्ट प्रोवाइड की है.

1Savitribai Phule Pune University, Pune
2Rajiv Gandhi University, Itanagar
3Panjab University, Chandigarh
4Kolkata University, Kolkata
5Jawaharlal Nehru University, New Delhi
6Jawaharlal Nehru University, Bengaluru
7Indian Institute of Technology, Roorkee
8Indian Institute of Technology, Madras
9Indian Institute of Technology, Kharagpur
10Indian Institute of Technology, Kanpur
11Indian Institute of Technology, Guwahati
12Indian Institute of Technology, Delhi
13Indian Institute of Technology, Bombay
14Indian Institute of Science, Bangalore
15Banaras Hindu University, Varanasi
16Aligarh Muslim University, Aligarh

पीएचडी की फीस | PhD ki fees

दोस्तों आप चाहे तो सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज में पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं आप जिस कॉलेज में पीएचडी का कोर्स करेंगे फीस भी आपको उस कॉलेज के मुताबिक ही देनी होगी जैसे यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में पीएचडी का कोर्स करेंगे तो आपको प्रतिवर्ष ₹100000 से लेकर ₹500000 की फीस देनी होती है यह कॉलेज की सुविधा और कॉलेज के नाम पर निर्भर करता है प्राइवेट कॉलेज वाले अपनी फीस स्वयं निर्धारित करते हैं.

वहीं पर यदि आप एक सरकारी कॉलेज में पीएचडी का कोर्स करेंगे तो आपको बहुत ही कम फीस यानी की 15000 से ₹30000 तक प्रति सालाना फीस देनी होगी क्योंकि यह सरकारी कॉलेज होते हैं इसीलिए यहां की फीस और सुविधाएं कम होती हैं.

money

पीएचडी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम | PhD karne ke liye entrance exam

पीएचडी करने के लिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपनी कुल सीटों की 60% सीट NET/JRF परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को देती है और जो बाकी 40% सीट होती हैं वह यूनिवर्सिटी द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर दी जाती हैं यहां पर नीचे हमने आपको उन एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी दी है जो पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए दिए जाते हैं.

1UGC NET
2UGC JRF
3TISS – RAT
4JNU Entrance Examination
5IIT JAM
6ICMR
7DUET
8CSIR – UGC NET
9BHU RET
10AIIMS PhD Entrance Exam

पीएचडी करने के बाद क्या करें ? | PhD karne ke bad Kya Karen ?

पीएचडी करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के मन में यह सवाल आता है कि पीएचडी पास करने के बाद हम क्या करें तो दोस्तों पीएचडी करने के बाद आपके सामने बहुत से करियर ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी करियर ऑप्शन का चयन कर सकते हैं यहां पर उदाहरण के तौर पर हमने आपको कुछ ऑप्शन के बारे में बताया है.

1. कॉर्पोरेट सेक्टर

यदि आपकी रुचि Marketing, Human Resources, वित्त आदि मैं है तो आप इस क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.

2. सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले विद्यार्थी पीएचडी का कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जहां पर उन्हें अच्छी सैलरी प्राप्त हो सकती है.

3. व्यापार

यदि आपका सपना स्वयं का बिजनेस करना है या फिर business प्रोजेक्ट शुरू करना है तो आप पीएचडी करने के बाद व्यापार भी कर सकते हैं और प्रोजेक्ट भी शुरू कर सकते हैं.

4. अनुसंधान

यदि आप innovation और latest तकनीक की खोज करने में रुचि रखते हैं तो आप पीएचडी करने के बाद Research क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

5. अकैडमिक कैरियर

पीएचडी करने के बाद आप एक researcher या फिर शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते हैं.

पीएचडी करने के बाद जॉब | PhD karne ke bad job

जैसा कि आपको मालूम है कि पीएचडी करने के बाद आपके सामने बहुत से करियर ऑप्शन और जॉब प्रोफाइल आ जाती है वह भी अच्छी खासी सैलरी वाली यहां पर नीचे हमने आपको कुछ अच्छी खासी जॉब प्रोफाइल सैलरी के साथ दी है और यह भी बताया है कि आप कौन सा पीएचडी कोर्स करने के बाद यह जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

phd coursesalaryjob profile
phd pharmacy5 to 10 lakh per yearBiomedical Scientist, Analytical Chemist
PhD in Mathematics3 to 8 lakh per yearAssistant Professor, Investment Banker, Associate Professor, Mathematics Tutor, Mathematics Instructor etc.
PhD in Law3 to 8 lakh per yearAssistant Legal Analyst, Assistant Advisor, Lawyer, Advisory Positions in Government Sector etc.
PhD in Finance4 to 10 lakh per yearLecturer, Assistant Professor, Finance Teacher, Stock Broker, Budget Analyst, Investment Banker
PhD in English Literature5 to 15 lakh per yearHead of Department English, Content Writer, Copy Editor, Professor
PhD in engineering5 to 10 lakh (depending on branch)Researcher, Advanced R&D Engineer
PhD Economics4 to 10 lakh per yearPolitical Scientist Consultant, Generational Consultant, Advisor, Accountant, Senior Research Scientist, Assistant Professor, Senior Economist, Senior Market Analyst, Director of Research and Development
phd chemistry10 to 15 lakh per yearForensic Chemist, Chemical Researcher, Agricultural and Food Scientist, Environmental Scientist, Natural Science Manager etc.

पीएचडी के बाद मिलने वाली नौकरी | PhD ke bad milane wali Naukari

पीएचडी करने के बाद आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

1senior writer
2Senior Advisor
3scientific writer
4Research Scientist
5research scientist
6Research Associate
7Research Assistant
8research assistant
9professor
10medical Technologist
11legal assistant
12lecturer
13junior scientist
14historian
15forensic chemist
16financial manager
17economist
18corporate lawyer
19consultant
20Consultant
21computer engineer
22Chief Research Manager
23chemical researcher
24associate professor
25assistant professor
26assistant professor

FAQ: पीएचडी करने के बाद सैलरी

पीएचडी करने में कितना खर्च आता है?

यदि आप सरकारी कॉलेज में पीएचडी का कोर्स करते हैं तो इसमें ₹20000 से ₹60000 तक का खर्चा आता है.

पीएचडी करने की उम्र क्या है?

विद्यार्थी किसी भी उम्र में पीएचडी का कोर्स कर सकता है इसके कोई उम्र लिमिट नहीं होती है.

पीएचडी करने से पहले कौन सी डिग्री चाहिए?

पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने से पहले विद्यार्थी के पास पोस्ट ग्रेजुएट यानी कि मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने पीएचडी करने के बाद सैलरी के बारे में चर्चा की है इसके अलावा लेख में हमने आपको पीएचडी का कोर्स कितने साल का होता है तथा आप किस तरीके से पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है और इसके साथ-साथ स्कॉलरशिप, सब्जेक्ट, फीस, एंट्रेंस एग्जाम तथा कुछ भारतीय कॉलेज के नाम भी बताया है.

पीएचडी करने के बाद आप कौन सी जॉब कर सकते हैं वह भी आपको कितनी सैलरी पर मिलती है आदि बहुत से विषयों पर लेख में विस्तार से चर्चा की गई है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

1 thought on “Ph.D Course – पीएचडी करने के बाद सैलरी – फायदे ,योग्यता ,फीस और एंट्रेंस एग्जाम | PhD karne ke bad salary”

Leave a Comment