रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए? – पोस्ट, हाइट, उम्र, ग्रुप डी सैलरी | Railway group D me height kitni chahiye – रेलवे ग्रुप डी फिजिकल हाइट

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज हम आप लोगों को रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए इसके बारे में बताएंगे जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि आज के समय में वह बहुत लंबे समय से बहुत सारे युवाओं को रेलवे नौकरियां देते चला आ रहा है।

रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए | Railway group D me height kitni chahiye

रेलवे में बहुत सारी भर्तियां अलग-अलग पदों पर निकलती रहती हैं ऐसे में यदि आप रेलवे में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको रेलवे ग्रुप डी में आवेदन जरूर करना चाहिए। यह हर साल लाखों की संख्या में नौकरियां उपलब्ध कराता है और बहुत सारे युवा इसमें आवेदन करते हैं।

वहीं पर कुछ लड़कों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए जिससे कि मेरा सिलेक्शन हो जाए. अगर हाइट की बात की जाए, तो रेलवे ग्रुप डी में हाइट की कोई मांग नहीं होती है. इसमें आपको केवल लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने होते हैं।

रेलवे में और कौन से काम होते हैं इसके बारे में भी हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताएंगे. इसीलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तो लिए इसके बारे में जानते हैं

रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए ? | Railway group D me height kitni chahiye ?

क्या आप लोग रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आखिर रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं साथ ही रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ग्रुप डी में हाइट की मांग नहीं होती है।

Engineering

फिर चाहे आपकी हाइट कम हो या ज्यादा। रेलवे ग्रुप डी में अन्य कई सारे दस्तावेज होते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे क्रम वाइज बताने जा रहे हैं :

रेलवे ग्रुप डी क्या है ? | Railway group D kya hai ?

रेलवे ग्रुप डी एक प्रकार का एग्जाम होता है जिसको रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा कराया जाता है। रेलवे ग्रुप डी में आपको ट्रेन मेंटेनर, असिस्टेंट आदि पदों पर नौकरी करने का मौका मिलता है ऐसे में यदि आप कम मेहनत किए सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको रेलवे ग्रुप डी की तैयारी जरूर करनी चाहिए।

रेलवे में इस परीक्षा का लेवल बहुत नीचे है लेकिन आज के समय में बेरोजगारी के साथ-साथ बहुत सारे युवाओं को सरकारी नौकरी पाने की इच्छा की वजह से आज के समय में भी रेलवे ग्रुप डी का बहुत ज्यादा क्रेज है।

रेलवे ग्रुप डी के पद | Railway group D ke pad

नीचे हम आप लोगों को रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन से पद होते हैं साथ ही कौन-कौन से पदों पर काम करने का मौका मिलता है उसके बारे में बता रहे हैं :

trackman

पद का नामविभाग
असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल
असिस्टेंट टीआरडीइलेक्ट्रिकल
असिस्टेंट टीएल एंड एसीइलेक्ट्रिकल
असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)इलेक्ट्रिकल
असिस्टेंट ट्रैक मशीनइंजीनियरिंग
असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स)स्टोर्स
असिस्टेंट पॉइंट्समैनट्रैफिक
असिस्टेंट ब्रिजइंजीनियरिंग
असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)मैकेनिकल
असिस्टेंट वर्क्सइंजीनियरिंग
असिस्टेंट वर्क्स (वर्कशॉप)इंजीनियरिंग
असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉमएस एंड टी
असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यूमैकेनिकल
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IVइंजीनियरिंग
असिस्टेंट (वर्कशॉप)मैकेनिकल
हॉस्पिटल असिस्टेंटमेडिकल

रेलवे ग्रुप डी आवेदन के लिए योग्यता | Railway Group D aavedan ke liye yogyata

रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने के लिए आपको योग्यता होना बहुत आवश्यक है ऐसे में बहुत सारी छात्र ऐसे होते हैं जो रेलवे ग्रुप डी में अपना कैरियर तो बनना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि आखिर रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं।

book

अगर आपको यह नहीं पता होगा कि कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं तो आप रेलवे ग्रुप डी में आवेदन नहीं कर पाएंगे तो नीचे हम आप लोगों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताएंगे जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आखिर रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

  1. आपके पास किसी भी संस्थान से प्राप्त 10th की मार्कशीट होनी चाहिए।
  2. आपकी उम्र सीमा न्यूनतम 18 साल व अधिकतम 31 साल होनी चाहिए।
  3. OBC वालो को 3 साल की आयु छूट मिलती हैं।
  4. SC/ST वालों को 5 साल की छूट मिलती हैं।

रेलवे ग्रुप डी में भर्ती कैसे होती हैं ?

रेलवे ग्रुप डी में चयन करने की प्रक्रिया तीन चरण में होती है जब आप इन तीनों चरणों को पार कर लेते हैं तब आप रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करने के योग्य हो जाते हैं तो आईए जानते हैं कि वह कौन से तीन चरण होते हैं :

  1. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

1. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा

computer

रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने वाले सभी छात्रों का लेकिन पेपर होता है और यह लिखित पेपर कंप्यूटर के माध्यम से कराया जाता है इस पेपर में आपसे आपसे 100 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें से प्रत्येक प्रश्न का जवाब देने पर आपको एक नंबर मिलता है यदि आप तीन सवालों का गलत जवाब देते हैं तो आपका एक नंबर कट जाएगा तो ऐसे में आपको इसके बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए की रेलवे ग्रुप डी में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होती है.

2. फिजिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट में आपके शरीर का टेस्ट लिया जाता है और यदि आप कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा फिजिकल टेस्ट में भी आपका पास होना जरूरी होता है साथ ही फिजिकल टेस्ट में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग टेस्ट होते हैं :

पुरुष :

  1. आपको 35 किलो का वजन उठाकर के 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी पर करनी होगी.
  2. उसके बाद आपको 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.

महिला :

  1. महिलाओं को 25 किलो का वजन उठाकर के 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.
  2. वहीं पर आपको 5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी.

नोट :

PH किस श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में छूट मिलती है.

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जब आप ऊपर के दोनों चरणों को पार कर लेते हैं तो उसके बाद नंबर आता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का. इसमें आपको उन सभी डाक्यूमेंट्स को ले जाना है जो रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा मांगे गए हैं. जब आपके वह सभी डॉक्यूमेंट सही होते हैं उसके बाद ही आपका ग्रुप डी में सिलेक्शन हो जाता है.

रेलवे ग्रुप डी के सब्जेक्ट्स | Railway group D ke subjects

अगर आप लोग रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आपको रेलवे के सब्जेक्ट्स कौन से होते हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत आवश्यक हैं. रेलवे में सामान्य रूप से चार प्रकार के सब्जेक्ट्स होते हैं. जिनमें से आपको तैयरी करनी चाहिए, जो इस प्रकार है :

b a subject list in hindi | ba ke subject

  1. General Science
  2. General Intelligence and Reasoning
  3. General Awareness & Current Affairs
  4. General Math

1. General Science

इसमें आपको सामान्य विज्ञान को पढना होता हैं, जिसमें की भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान होती हैं. इसमें आपको बेसिक सवालों के जवाब देने होते हैं. इसीलिए इस बिषय को जरुर तैयार कर लें. नीचे हम आप लोगों को रेलवे ग्रुप डी के सामान्य विज्ञान में क्या पूछते हैं इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं :

बायोलॉजी

आनुवंशिकता और विकासवनस्पति विज्ञान: पादप साम्राज्य का वर्गीकरण, पादप आकृति विज्ञान, पादप ऊतक, प्रकाश-संश्लेषण, पादप हार्मोन
कोशिका विज्ञानआनुवंशिकी
परिचयजीवों का वर्गीकरण
पादप रोगपारिस्थितिकी और पर्यावरण
प्रदूषणप्राणीविज्ञान: पशु का वर्गीकरण, पशु ऊतक, मानव रक्त, अंग और अंग प्रणाली, मानव रक्त और रक्त समूह
मानव आंखपोषक तत्व
मानव रोग

केमिस्ट्री

ईंधनधातुकर्म
दहनअम्ल, क्षार और लवण
पदार्थपरमाणु और अणु
परमाणु की संरचनारासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
रसायन विज्ञान के सामान्य तथ्य और खोज
रासायनिक संबंधऑक्सीकरण अवकरण
विद्युत-अपघटनकार्बन और उसके यौगिक
सिंथेटिक फाइबर और प्लास्टिकधातु और अधातु

फिजिक्स

Graduation kya hota hai

आविष्कारभौतिकी से संबंधित महत्वपूर्ण खोज
इकाई और मापबल और गति के नियम
ऊर्जा के स्रोत
कार्य, ऊर्जा और शक्तिगुरुत्वाकर्षण
घर्षणप्रकाश- परावर्तन और अपवर्तन
तरंगऊष्मा
दाबध्वनि
धारा बिजलीचुंबकत्व
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाववैज्ञानिक उपकरण

2. General Intelligence and Reasoning

AnalogiesAlphabetical and Number Series
Analytical ReasoningSimilarities and Differences
Classification
Conclusions and Decision-makingData Interpretation and Sufficiency
DirectionsStatement – Arguments and Assumptions
JumblingVenn Diagram
Mathematical operationsCoding and Decoding
SyllogismRelationships

3. General Awareness & Current Affairs

  1. अर्थशास्त्र
  2. खेल
  3. राजनीति और कोई अन्य महत्व का विषय
  4. विज्ञान और टेक्नोलॉजी में करंट अफेयर्स
  5. व्यक्तित्व
  6. संस्कृति

4. Gernal Math

रेलवे ग्रुप डी में आपसे जनरल मैथ के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें से आपको उनके जवाब देने रहते हैं नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में बता रहे की जनरल मैथ में क्या-क्या होता है ?

computer

हिंदी मेंअंग्रेजी में
BODMAS—-
HCF—-
LCM—-
SI- CI—-
अनुपात और अनुपातRatio & Proportion
आयु गणनाAge Calculations
कार्य समयTime & Work
कैलेंडर और घड़ीCalendar & Clock
क्षेत्रमितिMensuration
ज्यामिति और त्रिकोणमितिGeometry & Trigonometry
दशमलवDecimals
पाइप और सिस्टर्नPipes & Cisterns
प्रतिशतPercentage
प्राथमिक सांख्यिकीElementary Statistics
बीजगणितAlgebra
भिन्नFractions
लाभ हानिProfit & Loss
वर्गमूलSquare Root
संख्या प्रणालीNumber System
समय और दूरीTime & Distance

FAQ : रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए

रेलवे के लिए कितनी दौड़ मांगते हैं ?

रेलवे ग्रुप डी में 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती हैं.

रेलवे ग्रुप डी में कितने एग्जाम होते है ?

रेलवे ग्रुप डी में लिखित परीक्षा मुख्य दो प्रकार से होती हैं, सीबीटी-1 और सीबीटी-2

ग्रुप डी में सबसे सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है ?

रेलवे ग्रुप डी में सबसे अच्छी पोस्ट सहायक कार्यशाला (मैकेनिकल) और सहायक सी एंड डब्ल्यू (मैकेनिकल) की होती हैं.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढने के बाद आप लोग यह जरुर जान चुके होंगे कि रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए हमने आप लोगों को यह भी बताया है कि आखिर रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन से पद होते हैं वह सैलरी कितनी मिलती है अगर आप लोग रेलवे ग्रुप डी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप इसमें आवेदन जरूर करते हैं.

क्योंकि इसमें बाकी की सरकारी नौकरियों की अपेक्षा इसमें कम मेहनत करने की आवश्यकता होती है. रेलवे ग्रुप डी हर साल आवेदन निकलता रहता है ऐसे में आप इसमें आवेदन कर सकते हैं यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

2 thoughts on “रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए? – पोस्ट, हाइट, उम्र, ग्रुप डी सैलरी | Railway group D me height kitni chahiye – रेलवे ग्रुप डी फिजिकल हाइट”

Leave a Comment