टैली कोर्स जॉब सैलरी – योग्यता, सैलरी, काम व तजुर्बा संपूर्ण जानकारी | Tally course job salary – tally course salary

आज इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को टैली कोर्स जॉब सैलरी के बारे में बताएंगे जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि आज के समय में टैली का कोर्स बहुत ही ज्यादा ट्रेडिंग में है. अगर आप लोग टैली का कोर्स कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से नौकरी पा सकते हैं. कई सारे छात्र होते हैं जो 12वीं एक अच्छा पास करने के बाद पहले का कोर्स करना शुरू कर देते हैं.

टैली कोर्स जॉब सैलरी

लेकिन वहीं पर कई सारे छात्र ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद टैली का कोर्स करने के बारे में सोचते हैं अगर आप लोग पहले से टैली का कोर्स करना शुरू कर देते हैं तो आपको बहुत ही जल्दी नौकरी मिलने के चांस हो जाते हैं. टैली का कोर्स एक सॉफ्टवेयर कोर्स होता है. जिसमें से आपको अकाउंटेंट से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती हैं और आप लोगों को अकाउंट कैसे मैनेज करना है, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान कराई जाती है.

अगर कोई भी छात्र टैली का कोर्स कर लेता है तो वह आसानी से किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है और शुरुआत में उसको 10000 की सैलरी मिलती है और इसके बाद यदि आपका अनुभव ज्यादा हो जाता है तो आपको अच्छी खासी सैलरी है मिलने लगती है तो आईए जानते हैं कि टैली कोर्स जॉब सैलेरी व टैली कोर्स क्या है ?

टैली क्या है ?

पहले के समय में यह होता था कि अगर आप लोग बिजनेस कर रहे हैं और उसमें किसी प्रकार का लेनदेन करते हैं तो उसका हिसाब आप लोग रजिस्टर में लिखित के रूप में रखते थे लेकिन जब से कंप्यूटर तब से सभी लोग अपने लेनदेन को टैली सॉफ्टवेयर में रखने का प्रयास करने लगे हैं.

computer

इसके साथ ही बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करती हैं जो की एक प्रकार का अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर होता है. आज के समय में पूरे विश्व में अकाउंटेंट से संबंधित सभी कार्यों को इस सॉफ्टवेयर में रखा ही जाता है. जिसको ऑपरेट करना काफी मुश्किल होता है अगर कोई भी युवा टैली का कोर्स करता है तो उसको इस तरह का सॉफ्टवेयर ऑपरेट करना काफी आसान हो जाता है.

जिसकी वजह से प्रत्येक कंपनी टैली का कोर्स करने वाले युवाओं को इस सॉफ्टवेयर को मैनेज करने के लिए नौकरी देती है. इसलिए आप टैली कोर्स करके अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं अगर आप लोग किसी बड़ी कंपनी में काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.

टैली कोर्स जॉब सैलरी

अगर आप लोग दिल्ली का कोर्स कर लेते हैं तो आप आसानी से प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में टैली का कोर्स बहुत ही ज्यादा डिमांड में है पहले का कोर्स करने वाले छात्र बेरोजगार नहीं रहते हैं क्योंकि इन लोगों को बहुत ही आसानी से नौकरी मिल जाती है.

अगर टैली का कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है तो अगर आप लोग पार्ट टाइम जॉब करते हैं तो आपको लगभग 6000 से ₹10000 सैलरी के तौर पर मिलेंगे लेकिन वहीं पर अगर आप लोग फुल टाइम नौकरी करते हैं तो आपको 10000 से ₹30000 प्रति माह सैलरी के तौर पर मिलेंगे, टैली का कोर्स करने वाले छात्रों को जॉब्स में प्राइवेट व सरकारी कंपनियां के क्षेत्र में लेन-देन की जानकारी को टैली सॉफ्टवेयर में रखना होता है.

टैली की फीस कितनी होती है ?

अगर बात की जाएगी टैली का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है तो प्रत्येक इंस्टिट्यूट में इसकी फीस अलग-अलग होती है अगर टैली की कोर्स की फीस की बात की जाए तो लगभग 3000 से ₹6000 तक होती है. किसी इंस्टिट्यूट में टैली कोर्स के फीस कम होती है और कई सारे इंस्टिट्यूट में इसके फीस अधिक ली जाती है.

money

ऊपर जो भी फीस बताई गयी हैं, वह एक निर्धारित फीस है कि आपको 3000 से 6000 के बीच में ही ली जाएगी. इसके साथ ही हम आप लोगों को यह भी बताना चाहेंगे कि आप टैली का कोर्स करें तो बहुत ही ध्यान पूर्वक जानकारी प्राप्त करें क्योंकि आगे चलकर आपको नौकरी करने में काफी मदद करेगी.

अगर आप लोग टैली का कोर्स करने के बाद नौकरी करते हैं तो आप प्रयास करें कि किसी CA ऑफिस के अंदर नौकरी करें क्योंकि अगर आप लोग 3 से 4 साल CA के साथ काम करते हैं, तो आपको काफी सारा अनुभव हो जाता है और इसकी वजह से आपको काफी अच्छे पैसे मिलेंगे.

टैली कितने प्रकार की होती है ?

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर टैली कितने प्रकार की होती हैं अगर आप लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको इसकी सबसे पहले इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए वैसे तो टैली दो प्रकार की होती हैं बेसिक और एडवांस लेवल. अगर आप लोग बेसिक पहले करते हैं तो आपको इसमें बेसिक चीज बताई जाती हैं.

लेकिन वहीं पर अगर आप लोग एडवांस लेवल की टैली कोर्स करते हैं तो आपको एडवांस लेवल की जानकारी बताई जाती है लेकिन वहीं पर कई सारे छात्रों के मन में यह भी सवाल रहता है कि आखिर टैली का कोर्स कितने समय का होता है तो अगर आप लोग बेसिक टैली का कोर्स करते हैं तो आपको 3 महीने का समय देना होता है लेकिन वहीं पर अगर आप लोग एडवांस लेवल का कोर्स करते हैं तो आपको 5 माह तक का समय देना होगा.

टैली करने के फायदे

अगर आप लोग टैली का कोर्स करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको टैली का कोर्स करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं इसके बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए. ताकि आपको यह पता चल सके कि जिस कोर्स को हम कर रहे हैं उसको करने के बाद हमको क्या फायदे मिल सकते हैं तो आइए टैली का कोर्स करने के फायदे क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं :

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

  1. अगर आप लोग पहले का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप किसी संस्थान या कंपनी में अकाउंट मैनेजमेंट की जॉब आसानी से पा सकते हैं.
  2. अगर आप लोग किसी प्राइवेट सेक्टर में पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं.
  3. बड़ी-बड़ी कंपनी में लेनदेन से संबंधित जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए टैली सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है. अगर आप टैली का कोर्स कर लेते हैं तो इन कंपनियों में आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  4. इसके अलावा आप अन्य क्षेत्र में भी नौकरी के लिए आवेदन आसानी से कर सकते हैं.

टैली के कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?

टैली कोर्स करने वाले छात्रों को शुरुआत में बेसिक जानकारी दी जाती है और उसके बाद छात्र को एडवांस लेवल की जानकारी प्राप्त हो जाती है. इसमें आपको अनेकों प्रकार की जानकारी दी जाती है जिसमें से आप उन सभी चीजों को आसानी से टैली का कोर्स करके किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

computer

लेकिन कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल उठता रहता है कि आखिर टैली का कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट व क्या-क्या पढ़ाया जाता है ? अगर आप लोग इसके बारे में बिल्कुल भी अनजान है, तो नीचे हम आप लोगों को टैली के कोर्स में क्या सिखाया जाता है, उसके बारे में टेबल के माध्यम से बताएंगे :

1Accounting day to day transaction
2Accounting of TDS other than salary
3Administration of complete order processing cycle
4Allocated and tracking of expensive and income
5Banking and Payments
6Data Management
7Data management and technical aspects
8Fundamentals of Accounting
9Generating MIS Report
10Getting started with GST , goods
11Getting started with GST , services
12Introduction to GST
13Inventory Management
14Maintain in GST complaints Records Using Tally
15Order processing
16Principle of Accounting
17Receivables and Payables Management
18Statutory and taxation GST and TDS
19Storage and Classification of Inventory

टैली कोर्स में कैरियर के ऑप्शन

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि टैली कोर्स करने के बाद हम लोगों को करियर में जॉब करने के लिए कौन-कौन से नौकरियां मिलेंगी ? वैसे तो टैली कोर्स को एक कंप्यूटर की डिग्री माना जाता है अगर आप लोग टैली कोर्स कर लेते हैं तो भविष्य में चल के आपको कई सारी नौकरियां देखने को मिल सकती हैं.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

नीचे हम आप लोगों को टैली कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब इसके बारे में विस्तार से बताएंगे तो आइए जानते हैं :

1Account Maintain
2Administrator
3Data Entry
4Seles Pos
5Teacher
6Account Manager
7Accountant
8Accounts Executive
9Accounts Payable/Receivable Clerk
10Audit Assistant
11Business Analyst
12Commercial Executive
13Cost Accountant
14Finance Manager
15Financial Analyst
16GST Practitioner
17Inventory Manager
18MIS Executive
19Payroll Executive
20Tax Consultant

FAQ : टैली कोर्स जॉब सैलरी

बेसिक टैली कोर्स कितने महीने का होता है ?

बेसिक टैली कोर्स करने के लिए आपको 3 महीने का समय देना होता है.

टैली सॉफ्टवेयर के मालिक कौन है ?

टैली सॉफ्टवेयर के मालिक श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भरत गोयनका हैं.

टैली कितने प्रकार की होती है ?

टैली के दो भाग होते हैं, बेसिक टैली और एडवांस टैली.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग टैली कोर्स जॉब सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को टैली क्या है व टैली करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग टैली का कोर्स करने जाते हैं तो आप लोग बहुत ही ध्यान पूर्वक जानकारी प्राप्त करें. क्योंकि आगे चलकर आपको नौकरी करने में काफी मदद मिलेगी. क्योंकि अगर आप लोग टैली का कोर्स करते समय सही से जानकारी प्राप्त नहीं करेंगे तो आपको नौकरी करते समय काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Comment