टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ? संपूर्ण जानकारी, कोर्स और योग्यता | Teacher banne ke liye 12th ke baad kya kare

बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका बचपन से ही टीचर बनना सपना होता है इसी क्रम में वह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई तो किसी भी मनपसंद स्ट्रीम से कर लेते है लेकिन अब उनके मन में यह प्रश्न उठता है. की टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ?और वह इस बात को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूजन में रहते हैं ऐसे में उन्हें उचित निर्देश एवं परामर्श की आवश्यकता होती है.  टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें , Teacher banne ke liye 12 mahine ke bad Kya Karen, 12वीं ke bad teacher banne ke liye Pramukh course, Teacher ke Prakar, टीचर कौन होते हैं , Teacher Kaun Hote Hain , Teacher banne ke liye 12वीं ke bad Kya Karen mahatvapurn, टीचर बनने के लिए योग्यता, Teacher banne ke liye anivarya scheme, 12वीं ke bad teacher banne ke liye avashyak Pravesh pariksha,

इसीलिए आज हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन जानकारी लेकर आए हैं जो 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद अपना करियर टीचर के रूप में बनाना चाहते हैं इस लेख में नीचे हम 12वीं के बाद टीचर बनने के लिए क्या करें ? एवं उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाएगी बेहतर जानकारी प्राप्त कर शिक्षक के रूप में अपने आगामी भविष्य का निर्माण करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

टीचर कौन होते हैं ? | Teacher Kaun Hote Hain ?

जन्म देने वाले माता-पिता होते हैं लेकिन शिक्षक वह व्यक्ति होते हैं जिनके माध्यम से एक जैविक प्राणी सामाजिक प्राणी बन जाता है टीचर ज्ञान एवं शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करते हैं. इसीलिए शिक्षक का भगवान से भी ऊंचा स्थान बताया गया है यहां पर हम आप लोगों को शिक्षक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी तालिका के माध्यम से देने वाले हैं जो कि आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी.

profileteacher
Areaeducation
AbilityGraduation+ B.Ed+ Essential Teacher Eligibility Test
skillsCritical thinking skills, patience, organizational skills etc.
required coursesB.Ed, D.El.Ed, BA B.Ed Integrated Course etc.
Top RecruitersSemester
Teacher Eligibility TestTET, STET, NET etc.
job profileTeacher, Primary Teacher, Career Counselor etc.
Salary in India after BA B.Ed Integrated CourseINR 2-6 Lakh

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ? | Teacher banne ke liye 12 mahine ke bad Kya Karen ?

जिन उम्मीदवारों का 12वीं के बाद टीचर बनना सपना है उनके लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ? इसका एक सिंपल फार्मूला है 12वीं के बाद यदि आप टीचर बनना चाहते हैं. तो आपको टीचर के लिए अनिवार्य कोर्स की पढ़ाई करनी होगी क्योंकि आप टीचर के लिए निर्धारित डिग्री कोर्स की पढ़ाई जब तक नहीं करेंगे तब तक आप किसी शिक्षण संस्थान में टीचर के रूप में कार्यरत नहीं हो सकते हैं.STUDY

टीचर बनने के लिए बी.एड ,बी.पी.एड,डी.एल.एड जैसे कोर्स बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं यदि आप बीएड की पढ़ाई पूरा कर लेते हैं तब आप भारत देश के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में टीचर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं.

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए कुछ प्रमुख कोर्सेज़ | 12वीं ke bad teacher banne ke liye Pramukh course

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए आपको टीचिंग से संबंधित बीएड  बीटीसी जैसे कोर्स की पढ़ाई करनी होगी यहां पर नीचे हम आप लोगों को उन प्रमुख कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं. जिनकी पढ़ाई करने के पश्चात आप टीचर के रूप में जॉब कर सकते हैं तो देर किस बात की है 12वीं पास करने के तुरंत बाद टीचर के लिए निर्धारित डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर शिक्षक के रूप में अपने जीवन की शुरुआत करें.

क्रम संख्याडिग्री कोर्स
1.BEd (Bachelor of Education)
2.BTC (Basic Training Certificate)
3.PTC (Primary Teachers Certificate)
4.ETE (Elementary Teacher Education)
5.NTT (Nursery Teacher Training)
6.DEd (Diploma in Education)
7.TTC (Teachers Training Certificate)
8.JBT (Junior Basic Training)

1. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

क्रम संख्याTGT
110+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें.
2अब आपको अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण करनी होगी.
3ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद BEd का कोर्स करना होता हैं.

 2. पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)lawyer

क्रम संख्याPGT
1कैंडिडेट्स को सबसे पहले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर ली है.
2एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री लेनी होगी.
3आप PGT की परीक्षा में बैठ सकते हैं, और पास करने पर पीजीटी टीचर बन सकते हैं.
4इसके बाद आपको निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा.
5पीजीटी के बाद कैंडिडेट्स 12वीं क्लास से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं.

12वीं के बाद टीचर कैसे बने ? | 12वीं ke bad teacher Kaise bane ?

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए इच्छुक समस्त उम्मीदवार हमारे द्वारा बताई गई गाइडलाइन को फॉलो कर सकते हैं यहां पर हमने बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है जो की बारहवीं के बाद टीचर बनने में आपकी सच्चे और अच्छे शिक्षक की भांति मदद करेगी.

क्रम संख्याआवश्यक जानकारी
1.प्राइमरी टीचर (PRT)
2.प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
3.पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)

संबंधित जानकारी

सब्जेक्ट्सTRTTGTPGT
योग्यता12वीं और BTC या
NTT या BLED
ग्रेजुएट औरBEdपोस्ट ग्रेजुएशन और BEd
एजुकेशन लेवल1 से 5वें स्तर6 से 10वीं तक का स्तर11वीं और12वीं स्तर
सर्टिफिकेटCTET या STETCTET या STET
सैलरीपे बैंड:9300- 34800/-
प्लस 4200/-ग्रेड पे
पे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4600/- ग्रेड पे
पे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4800/- ग्रेड पे।

टीचर के प्रकार | Teacher ke Prakar

टीचर प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते हैं नीचे टीचर के प्रमुख प्रकार से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

क्रम संख्याटीचर के प्रकार
1प्राइमरी टीचर (Primary Teacher)
2ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
3पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)

1. प्राइमरी टीचर बनने के लिए गाइडलाइनteacher

क्रम संख्या  आवश्यक जानकारी
1जब आप 10वीं क्लास में आएं तो अपनी रूचि के अनुसार अपनी स्ट्रीम चुन लें.
2आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस इनमें से को भी स्ट्रीम चुन सकते हैं.
312 वीं पास करने के बाद आपको टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करना होगा.
4आप BSTC, D.EL.ED कोर्स कर सकते हैं.
5इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको Pre BSTC या Pre D.el.ed का एग्ज़ाम देना होगा.
6इस एग्ज़ाम में पास होने के बाद आपका एडमिशन BSTC, D.EL.ED में होगा.
7ये कोर्स करने के बाद आपको CTET एग्ज़ाम या राज्यों द्वारा आयोजित TET एग्ज़ाम क्वालीफाई करना होगा.
8इसके बाद प्राइमरी टीचर की जो भी भर्ती निकलेगी आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं.
9उस भर्ती के लिए भी आपको एग्ज़ाम देना होगा.

 2. टेंट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए गाइडलाइन

क्रम संख्या  आवश्यक जानकारी
1ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
2इसके बाद आपको B.Ed कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
3B.Ed में एडमिशन के लिए आपको एग्ज़ाम देना होगा.
4B.Ed भी आप दो प्रकार से कर सकते हैं.
5पहला- आपको ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करना होगा.
6दूसरा- आप इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन ले लें.
7इंटीग्रेटेड कोर्स 4 साल में होते हैं वहीं ग्रेजुएशन के बाद B.Ed 2 साल की होती है.
8इंटीग्रेटेड कोर्स हैं- (BA+B.ED, BSc+B.ed या B.Com+B.ed)
9B.Ed करने के बाद आपको TET या CTET एग्जाम पास करना होगा.
10सीटेट क्वालीफाई करने के बाद आप TGT टीचर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

4. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए गाइडलाइनGraduation kya hota hai

क्रम संख्या  आवश्यक जानकारी
1पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का मास्टर डिग्री कोर्स करना होगा.
2आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। (MA, MSc या MCom)
3इसके बाद आपको बीएड करना होगा.
4बीएड करने के बाद आप PGT टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
5post graduate teacher 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाते हैं.

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें महत्वपूर्ण निर्देश | Teacher banne ke liye 12वीं ke bad Kya Karen mahatvapurn nirdesh

जीवन के प्रत्येक मोड पर उचित परामर्श एवं निर्देश का मिलना बेहद अनिवार्य होता है 12वीं के पश्चात टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को अपने बड़े एवं गुरुजनों से निर्देश एवं परामर्श अवश्य लेना चाहिए. यहां पर हम आप लोगों को 12वीं के बाद टीचर बनने के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन बताएंगे जिसे आप टीचर बनने के लिए फॉलो कर सकते हैं.

क्रम संख्याउपयोगी गाइडलाइन
112वीं पास करें
2ग्रेजुएशन की पूरी पढ़ाई करें
3B.Ed कोर्स के लिए आवेदन करें
4CTET या TET योग्यता

टीचर बनने के लिए योग्यता | Teacher banne ke liye yogyata

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दी गई समस्त योग्यताएं होनी चाहिए.Kanpur university

1UP में प्राइमरी टीचर(primary teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए.
2किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए 50% मार्क्स के साथ
3भारत में टीचर बनने के लिए बीएड कोर्स अनिवार्य है इच्छुक उम्मीदवारों के पास बीएड का सफल डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए.

टीचर बनने के लिए अनिवार्य स्किल | Teacher banne ke liye anivarya scheme

टीचर बनने के लिए अनिवार्य स्किल से जुड़ी जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दी जा रही है.

आर्गेनाइजेशनल स्किल्ससहानुभूति की भावना
क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्सटीम वर्क की क्षमता
धैर्यटाइम मैनेजमेंट
क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्सकम्युनिकेशन स्किल्स

 टीचिंग कोर्सेज के लिए भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ |Teaching courses ke liye Bharat ki best university

हमारे भारत देश में एक से बढ़कर एक फेमस विश्वविद्यालय हैं जिनमें टीचिंग से संबद्ध डिग्री कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के फेमस विश्वविद्यालय के नाम बताने जा रहे हैं. आप स्वयं की इच्छा अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय से टीचिंग कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं.

क्रम संख्याविश्वविद्यालय कॉलेज
1सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
2वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय, छतरपुर
3मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा
4भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेरठ
5पेस्टल वीड कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, देहरादून
6पन्नाधाय महाविद्यालय, टोंक
7जीएचजी खालसा कॉलेज, लुधियाना
8ग्रामीण महिला महाविद्यालय, सीकर
9खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर
10केशव प्रसाद राली पीजी कॉलेज, भदोही

12वीं के बाद टीचर के लिए आवश्यक दस्तावेज | 12वीं ke bad teacher ke liye avashyak dastavej

टीचर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं उनकी लिस्ट नीचे तालिका के माध्यम से दी जा रही है जिस भी व्यक्ति का सपना टीचर बनना है उनके पास यह डॉक्यूमेंट होना बेहद अनिवार्य है.University Gujarat

serial numberRequired Documents
1official academic transcripts
2Scanned passport copy
3IELTS or TOEFL, required test scores
4Professional/Academic LORs
5S.O.P.
6Essay (if required)
7Portfolio (if required)
8Updated CV/Resume
9a passport and student visa
10bank details

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं | 12वीं ke bad teacher banne ke liye avashyak Pravesh pariksha

टीचर बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए उम्मीदवार को तमाम तरह के परीक्षाएं देनी पड़ती हैं यहां पर हम आप लोगों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के विषय में बताएंगे जिन्हें पास करने के पश्चात ही उम्मीदवार टीचर बन सकते हैं.

क्रम संख्याप्रवेश परीक्षा
1सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET)
2टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET)
3स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET)
4नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) UGC-NET

12वीं के बाद टीचर जॉब प्रोफाइल | 12वीं ke bad teacher job profile

टीचर के भी अलग-अलग पोस्ट होते हैं प्रत्येक टीचर को उनकी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलती है यहां पर हम आप लोगों को 12वीं के बाद टीचर बनने के पश्चात जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.collage

एम्प्लॉयमेंट एरियाजवेतन (INR)/वर्ष
हेड टीचर3-6 लाख
हाई स्कूल2-4 लाख
प्राइमरी स्कूल2-4 लाख
करियर काउंसलर1-3 लाख

ITEP Course क्या है ? |ITEP Course kya hai ?

इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम बुनियादी एवं होनहार उम्मीदवारों को बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरणों में टीचिंग के लिए तैयार करता है. ITEP Course कोर्स का में उद्देश्य यह होता है कि टीचर के लिए उन उम्मीदवारों का चयन हो जो वाकई में उस जॉब के लायक हैं इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी को भारतीय मूल्यों, भाषाओं, ज्ञान, लोकाचार, आदिवासी परंपरा की समझ होनी चाहिए.

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ITEP Course में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम एवं प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है.

FAQ: टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ?

गवर्नमेंट स्कूल में टीचर कैसे बने ?

किसी भी सरकारी विद्यालय में टीचर की जॉब करने के लिए उम्मीदवारों के पास अन्यत्र स्नातक की डिग्री होनी चाहिए जो कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की जा सकती है.

टीचर के लिए कौन सा कोर्स अनिवार्य है ?

हमारे भारत देश में सरकारी एवं प्राइवेट टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास सर्वप्रथम Bef कोर्स की सफल डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा उन्हें टीजीटी पीजीटी जैसे कोर्स भी करने पड़ेंगे.

प्राइमरी टीचर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

किसी भी उम्मीदवार को प्राइमरी टीचर बनने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष चाहिए.

साइंस स्ट्रीम से टीचर बनने के लिए क्या करें ?

यदि आप साइंस स्ट्रीम से टीचर बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इंटर में भी साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होगी इसके अलावा आप साइंस के टीचर बनने के लिए बीएससी, एमएससी, डिप्लोमा एवं बी फार्मा जैसे कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं.

हाई स्कूल के टीचर बनने के लिए अनिवार्य डिग्री कोर्स कौन सा है ?

भारत में टीचर बनने के लिए बी एड होना जरूरी है अपनी योग्यता में वृद्धि करने के लिए आप एम एड भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है साथ ही टीचर के लिए अन्य उपयोगी महत्वपूर्ण बातें कौन सी हैं. उनके विषय में भी बताया है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ?

के विषय की समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कारगर भी साबित हो जाएगी.

Leave a Comment