10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत – ग्रेजुएशन और इंटरव्यू मार्क्स | 10th and 12th ke liye IAS percentage

भारत की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होना कई युवाओं का सपना होता है हालांकि यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है आईएएस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी होती है.

लेकिन क्या आईएएस की परीक्षा देने के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 में प्रतिशत की मांग होती है और अगर हां होती है तो वह कितने प्रतिशत है ताकि हम पूर्ण प्रतिशत को प्राप्त करके आईएएस की परीक्षा देने के लिए योग्य बन सके आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे.

10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत, 10 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत, ias करने के लिए 10 में कितने परसेंट चाहिए, ias ke liye 10th me kitne percentage chahiye, 10 वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने, 10 ke baad ias ki taiyari kaise kare, upsc करने के लिए 10 में कितने परसेंट चाहिए, 12 वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने,

तो यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं कि 10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत क्या है तो आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा तभी आप इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।

10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत

जिन विद्यार्थियों का सपना आईएएस की परीक्षा देना होता है उनके मन में कक्षा 10 से ही यह सवाल उठने लगता है कि आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए कक्षा 10 कक्षा 12 में कितने प्रतिशत अंक चाहिए क्योंकि देश की लगभग सभी परीक्षाओं में कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रतिशत को मांगा जाता है.

लेकिन दोस्तों आईएएस की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसमें आपको कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रतिशत की मांग नहीं की जा सकती है बस अपने कक्षा 10 और कक्षा 12 की पढ़ाई की हो और आपके पास उसकी मार्कशीट हो इतना काफी है हालांकि यदि आप अच्छी तैयारी करते हैं तो आईएएस की परीक्षा में यह आपकी बहुत ही मदद करती हैं.

दसवीं के लिए आईएएस प्रतिशत

दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होता है कि आईएएस बनने के लिए कक्षा 10 में कितने प्रतिशत मार्क्स चाहिए ताकि हम आईएएस की परीक्षा में बैठ सके तो हम उन विद्यार्थियों को बताना चाहते हैं कि आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए यानी कि यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए कक्षा 10 में अंकों की मांग नहीं की गई है.

बस अपने कक्षा 10 के पढ़ाई की हो और उसमें आप पास हो इतना ही काफी है किसी खास अंकन की मांग कक्षा दसवीं में नहीं होती है।

academic

12वीं के लिए आईएएस प्रतिशत

जब विद्यार्थियों को पता चलता है कि कक्षा 10 में किसी खास अंकों की मांग नहीं है तो उनके मन में दूसरा सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि तो फिर कक्षा 12 में तो अंकों की मांग होगी अगर है तो वह कितने प्रतिशत है? तो दोस्तों कक्षा 12 में भी आपको सिर्फ पास होने की आवश्यकता है.

आपके अंक 33%, 39%, 50% कितने भी हो इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता है बस आपके अंदर नॉलेज होनी चाहिए और कक्षा 12 का सारा सिलेबस आपको आना चाहिए क्योंकि जब आप आईएएस के परीक्षा देंगे तो कक्षा 12 और कक्षा 10 का सिलेबस उसमें बहुत ही अधिक आता है इसीलिए आपको अंकों के लिए नहीं बल्कि नॉलेज के लिए कक्षा 12 में पढ़ाई करनी है।

आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन के मार्क्स

क्या आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए ग्रेजुएशन में किसी खास प्रकार के अंकों की मांग होती है तो ऐसा नहीं है कक्षा 10 और कक्षा 12 की तरह ग्रेजुएशन में भी कोई खास अंकों की मांग नहीं होती है और यह भी नहीं कि आपने कक्षा 12 की पढ़ाई या फिर ग्रेजुएशन की पढ़ाई किस सब्जेक्ट से की है.

इसका भी कोई फर्क नहीं पड़ता है बस आप जो भी विषय पढ़े आपको उसके बारे में नॉलेज होना चाहिए क्योंकि जब आप आईएएस का इंटरव्यू देने जाएंगे तो वहां पर आपको आपके सब्जेक्ट से जुड़े सवालों को पूछा जा सकता है इसीलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और अंकों के पीछे भागना छोड़ दे।

book

आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू मार्क्स

दोस्तों आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और यह परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। इंटरव्यू अंतिम चरण होता है जिसमें विद्यार्थी को अपने सारे नॉलेज का निचोड़ देना होता है इंटरव्यू में उम्मीदवार के सामने पांच बड़े-बड़े आईएएस के ऑफिसर बैठे होते हैं.

जो उम्मीदवार से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछते हैं और उम्मीदवार को उन विषयों पर जवाब देना होता है इंटरव्यू 275 अंकों का होता है और इसमें पास होने के लिए 65% से 75% अंक प्राप्त करने बहुत ही जरूरी होते हैं आईएएस के इंटरव्यू में एक प्रतिशत ही विद्यार्थी पास होते हैं इसलिए इंटरव्यू से पहले आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि इंटरव्यू में आपसे कोई भी सवाल पूछा जा सकता है।

पिछले साल की यूपीएससी कट ऑफ

जहां पर नीचे हमने आपको पिछले साल के यूपीएससी की कट ऑफ लिस्ट प्रदान की है।

1. UPSC CSE Cut Off 2023

श्रेणी
IAS कटऑफ 2023
ST75-81
SC82-89
PwBD-557-67
PwBD-357-67
PwBD-242-62
PwBD-152-62
OBC91-95
General92-96
EWS90-14

2. यूपीएससी आईएएस 2022 कट ऑफ प्रीलिम्स

ExamGeneralEWSOBCSCSTPwBD-1PwBD-2PwBD-3PwBD-5
UPSC CSE prelims8882.838874695058.5940.441.76

3. मेन्स के लिए यूपीएससी आईएएस कटऑफ 2022

ExamGeneralEWSOBCSCSTPwBD-1PwBD-2PwBD-3PwBD-5
UPSC IAS mains748715714699706677706351419

4. यूपीएससी आईएएस कट ऑफ 2022 फाइनल

ExamGeneralEWSOBCSCSTPwBD-1PwBD-2PwBD-3PwBD-5
UPSC CSE (Final)960926923893900879913632590

5. 10 वर्षों के यूपीएससी प्रीलिम्स कट ऑफ

YearCut-Off Marks (out of 450)Percent
201024855.11%
201119849.50%
201220952.25%
201324160.25%
201420551.25%
201510753.67%
201611658.00%
201710552.67%
20189849.00%
20199849.00%
202092.546.61%
20218843.77%

FAQ: 10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत

आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू के मार्क्स कितने होने चाहिए.

रायबरेली बनाने के लिए इंटरव्यू में 65 से 75% अंक प्राप्त करने बहुत ही जरूरी होते हैं इंटरव्यू टोटल 275 अंकों का होता है जो एक पैनल द्वारा लिया जाता ह।

IAS का कार्य क्या है?

एक आईएएस अधिकारी का कार्य सरकार की नीतियों को लागू करना नागरिकों की सेवा करना तथा विकास के नए नियम लागू करना होता है।

आईएएस परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं में न्यूनतम अंक क्या हैं?

आईएएस परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं में न्यूनतम अंक 60% हैं। हालांकि यदि आप 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो आपको आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि दसवीं और बारहवीं के लिए इस प्रतिशत कितने हैं जैसा कि लेख में हमने आपको बताया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 में आईएएस बनने के लिए प्रतिशत की मांग नहीं होती है बस आप पास होने चाहिए और ग्रेजुएशन में भी खास अंकों की मांग नहीं होती है.

लेकिन इंटरव्यू में 65 से 75% अंकों की मांग की जाती है यदि आपके इतने हैं तभी आप इस परीक्षा में पास हो सकते हैं यदि आपने हमारे आज के इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया या लेखक के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।

2 thoughts on “10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत – ग्रेजुएशन और इंटरव्यू मार्क्स | 10th and 12th ke liye IAS percentage”

Leave a Comment