12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? – रणनीति ,सिलेबस ,एग्जाम पैटर्न | 12th ke baad UPSC ki taiyari kaise kare ?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) भारत की सबसे कठिन परीक्षा आयोजित करती है इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार IAS, IPS, IFS जैसे बड़े पदों पर नौकरी प्राप्त करते हैं जिन्हें बहुत सारी सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं इसे पास करने के बाद विद्यार्थी को सम्मान पैसा आदि वह सारी आवश्यक की वस्तु प्राप्त होती हैं जो एक व्यक्ति के लिए जरूरी होती है.

इसलिए आजकल लगभग हर विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहता है बिहार जैसा राज्यों में तो लगभग सभी विद्यार्थी इस और IAS, IPS, IFS बनना चाहते हैं अब ऐसे में विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठता है कि 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? यदि आप कक्षा 12 पास हो गए हैं या फिर कक्षा 12 पास होने वाले हैं और आप इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.

12th ke baad UPSC ki taiyari kaise kare, 12th ke baad upsc ki taiyari kaise karen, 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, 12 के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें, कक्षा 12 के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, 12 के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, 12th ke baad upsc kaise kare, class 12 ke baad ias ki taiyari kaise kare, kya 12 ke baad upsc ka exam de sakte hain,

आज के इस लेख में आपको जानकारी मिलेगी कि आप किस तरीके से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा का पैटर्न क्या है पाठ्यक्रम पुस्तक आदि सभी चीजों के बारे में विस्तार से उचित जानकारी प्राप्त होगी तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं.

12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

यूपीएससी भारत की सबसे कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा को पास करने का सपना लगभग हर तीसरा विद्यार्थी देखता है क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको एक उच्च पद पर नौकरी तथा बहुत सारी सरकारी सुविधा प्राप्त होती हैं जो आपके आगे के जीवन को सुख सुविधा से परिपूर्ण बना देती है.

लेकिन प्रत्येक विद्यार्थी यही सोचता है कि 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? यदि आप कक्षा 12 में है या फिर कक्षा 12 पास होने वाले हैं और आप यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ चरण बताए गए हैं जिन चरणों को अपनाकर आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं और यकीन मानिए यदि आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों को अपनाएंगे तो आप परीक्षा में सफलता भी प्राप्त करेंगे

1. रणनीति बनाएं

दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी एक रणनीति बना लेनी है क्योंकि बिना राजनीति के आप यूपीएससी की परीक्षा नहीं पास कर सकते हैं इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके पास कम से कम 2,3 वर्षों का समय अवश्य होना चाहिए और आवश्यक नहीं है कि आप पहले ही प्रयास में पास हो जाए इसलिए आपको दो से तीन बार परीक्षा भी देनी पड़ सकती हैं.

2. पुस्तके इकट्ठा करें

रणनीति बनाने के बाद आपको यूपीएससी की परीक्षा में जो भी पुस्तक आवश्यक होती हैं उन्हें खरीद लेना है और उन्हें अपने राजनीति में शामिल करके रोजाना पढ़ाई करनी है रोजाना पढ़ाई इसलिए जरूरी है क्योंकि दोस्तों कहा जाता है कि यदि आप एक दिन पढ़ाई नहीं करेंगे तो यूपीएससी की तैयारी करने वाले वह हजारों और लाखों विद्यार्थी आपसे एक दिन आगे चले जाएंगे इसलिए आपको रोजाना पढ़ाई अवश्य करनी है.

books

3. एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें

बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो शुरू शुरू में पूरे जोश के साथ पढ़ाई करते हैं लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद उनका जोश कम होने लगता है और पढ़ाई में भी उनका मन नहीं लगता है आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है ना ही पानी का बुलबुला बनना है आपको लगातार एकाग्रता के साथ और धैर्य के साथ पढ़ाई करते रहना है यही एकाग्रता और धैर्य यूपीएससी में आपके बहुत काम आएगा.

4. लिखने की आदत डालें

जैसा कि आपको पता है कि यूपीएससी की परीक्षा लिखित मोड में होती है इसीलिए आपको पढ़ाई करने के साथ-साथ लिखने की भी आदत डाल लेनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको कम समय में अधिक लिखना होता है आपको अपने पूरे जीवन का ज्ञान कुछ घंटे में देना होता है इसीलिए आपको अपने लिखने की स्पीड को तेज करना चाहिए अन्यथा परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पाएंगे.

5. दिल्ली जाना चाहिए या नहीं

दोस्तों कहा जाता है कि दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले एक से एक बेहतरीन कोचिंग सेंटर है जो दावा करते हैं कि वह आपको यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली कोई ना कोई जॉब अवश्य देना दिलाएंगे ऐसे में बहुत से विद्यार्थी सोचते हैं कि क्या दिल्ली जाना जरूरी है.

तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आपका बजट है तो आप दिल्ली जाएं अन्यथा आप घर पर रहकर भी सोशल मीडिया के मदद लेकर अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए घर भी काफी है और पढ़ाई न करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन कोचिंग सेंटर भी बेकार है.

बिना कोचिंग यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

यदि आप बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो यह काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि आप पूरी लगन और मेहनत से कार्य करेंगे तो इसमें अवश्य सफल होंगे यहां पर नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं उन टिप्स को अपनाकर आप बिना कोचिंग के भी यूपीएससी की तैयारी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने लक्ष्य का निर्धारण कीजिए जानिए कि आपको यूपीएससी की तैयारी क्यों करनी है।
  2. तत्पश्चात आप अपने सिलेबस का चयन कीजिए सिलेबस में उन्हें किताबों का चयन कीजिए जो आपके लिए उपयोगी हो।
  3. सिलेबस का चयन करने के बाद उसे समझ और जब भी उसका अध्ययन करें तब रट्टा ना मारे बल्कि समझकर पढ़ने का प्रयास करें।
  4. पढ़ाई करने के लिए एक उपयुक्त टाइम टेबल बनाएं टाइम टेबल उसी हिसाब से बनाएं जिसमें आप फिट बैठते हो।
  5. रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे पढ़ाई अवश्य करें और कोई भी दिन ऐसा ना जाए जिस दिन आप पढ़ाई ना करें।
  6. पिछले वर्ष के जो भी प्रश्न पत्र हो उन्हें ले आए और उन्हें समझाने का तथा हल करने का प्रयास करें इससे आप समझ पाएंगे कि एग्जाम में किस तरीके के प्रश्न आते हैं।
  7. हफ्ते भर या दिन में जितना भी पढ़े शाम को या फिर हफ्ते के अंत में उसका अध्ययन यानी कि रिवीजन अवश्य करें।
  8. पढ़ाई करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें यूट्यूब पर आपको एक से एक बेहतरीन टीचर मिल जाएंगे।

STUDY

घर पर रहकर यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप घर पर लेकर बिना कोचिंग किए यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही कठिन रास्ता हो सकता है लेकिन यदि आपके अंदर लगन और यूपीएससी में जब अपने की क्षमता है तो आप अवश्य कर सकते हैं आईए जानते हैं कि यह किस तरीके से संभव है.

  1. घर पर रहकर एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना है कि एग्जाम कैसे होता है तथा एग्जाम में कितने सिलेबस और क्या-क्या पढ़ना होता है.
  2. उसके बाद आप समझने का प्रयास करें कि एग्जाम में कौन-कौन सा सिलेबस आता है इसके लिए आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र भी उठा सकते हैं.
  3. उसके बाद आपको अपना एक टाइम टेबल बनाना है और सभी किताबें उस टाइम टेबल के अनुसार फिट करनी है.
  4. लगातार रोजाना पड़े और पढ़ने के साथ-साथ लिखने के भी आदत डालें क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा में लिखना अधिक होता है.
  5. आप जितना भी पढ़े उसका रिवीजन अवश्य करें और समय-समय पर मॉक टेस्ट भी लेना आवश्यक है इससे आप जान जाते हैं कि आपको कितना याद हुआ है और आप कितना भूले हैं.
  6. आपको रोजाना करंट अफेयर से अपडेट रहना चाहिए.

कक्षा 10 पास होने के बाद यूपीएससी की तैयारी

सबसे पहले आपको यह जाना ना आवश्यक है कि कक्षा 10 के बाद आप यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे सकते हैं इसके लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है लेकिन आप कक्षा 10 पास होने के पश्चात यूपीएससी की तैयारी अवश्य कर सकते हैं आईए जानते हैं कि आप तैयारी कैसे करेंगे।

  1. सबसे पहले यह समझने का प्रयास करें कि कक्षा 10 के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे होती है। और यूपीएससी का एग्जाम किस तरीके का होता है।
  2. उसके बाद एग्जाम में जो भी सिलेबस आता है उसे समझने का प्रयास करें।
  3. तत्पश्चात पढ़ने की एक रणनीति यानी कि टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें।
  4. तैयारी के लिए जो भी किताबें और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है उन्हें खरीदें।
  5. पढ़ाई करने के साथ-साथ लिखने की भी हैबिट डालें क्योंकि यूपीएससी के परीक्षा में कम समय में अधिक लिखना होता है।
  6. बार-बार मॉक टेस्ट लेते रहे और जितना भी पढ़ें उसका रिवीजन भी करें।
  7. करंट अफेयर के लिए न्यूज़ पेपर और मैंगनीज रोजाना पढ़ने की आदत डालें।

यदि आप इस तरीके से पढ़ाई करेंगे तो अवश्य ही आप यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर कर लेंगे और अपने सपने को साकार करेंगे।

group study

यूपीएससी पाठ्यक्रम

दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए कौन सा पाठ्यक्रम जरूरी होता है उसके बारे में नीचे बताया गया है

1. Prelims (General Studies – Paper 1)

  1. संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, जनवादी राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दा
  2. सतत विकास, गरीबी, समावेशन, चित्रलिपि, सामाजिक क्षेत्र का पहला
  3. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ
  4. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  5. भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल
  6. जैव विविधता, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दा सामान्य विज्ञान

2. Prelims (CSAT – Paper 2)

  1. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  2. संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  3. सामान्य मानसिक क्षमता
  4. निर्णय लेना और समस्या समाधान करना

3. mains syllabus

  1. Compulsory Indian Language – Paper A
  2. Paper B – English
  3. Essay
  4. General Studies I – Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society
  5. General Studies II – Governance, Constitution, Welfare Initiatives, Social Justice and International Relations
  6. General Studies III – Technology, Economic Development, Agriculture, Biodiversity, Security and Disaster Management
  7. General Studies IV – Ethics, Integrity and Competence
  8. Optional Subject – Paper I
  9. Optional Subject – Paper II

यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न में क्या है ?

कहां जाता है की यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा को वही विद्यार्थी पास कर सकते हैं जो यूपीएससी की परीक्षा देने के योग्य है नीचे हमने आपको इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न विधिवत बताई है पहले हम आपको बता दे कि इस परीक्षा में तीन पैटर्न होते हैं पहले पैटर्न से मैं आपकी प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे पैटर्न में मुख्य परीक्षा और तीसरे पैटर्न में आपका साक्षात्कार यानी कि इंटरव्यू लिया जाता है. चलिए इन तीनों पैटर्न को अच्छी तरीके से समझते हैं

1. प्रारंभिक परीक्षा

यूपीएससी का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर देने होते हैं पहला पेपर सामान्य अध्ययन एक होता है तथा दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन दो होता है या परीक्षा दोस्तों सभी परीक्षाओं की तरह ऑफलाइन मोड में भी कराई जाती है और किस समय अवधि लगभग 2 घंटे होती है.

यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तभी आप अगले चरणों यानी की मुख्य परीक्षा में प्रवेश ले सकते हैं इस पेपर में विद्यार्थी को 33% अंक प्राप्त करने ही होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर एक में प्रत्येक प्रश्न के दो अंक दिए जाते हैं.

PaperSubjectTypeDurationQuestionMarks
paper 1General Studies 1objective२ घंटे100200
paper 2General Studies 2 (CSAT)objective२ घंटे80200

PhD Kaise Kare

2. मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी है मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते हैं या परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा का दूसरा चरण होता है और इसमें लगभग 9 पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर की अवधि लगभग 3 घंटे होती है जो पेपर में दो पेपर क्वालीफाइंग नेचर के होते हैं चार पेपर सामान्य अध्ययन के और दो पेपर आपके वैकल्पिक विषय के लिए जाते हैं आप इस परीक्षा में वैकल्पिक विषय अपने अनुसार चुन सकते हैं.

PaperSubjectDurationmarks
paper aIndian language3 hours300(qualification)
paper bEnglish3 hours300(qualification)
paper 1Essay3 hours250
paper 2General Studies 13 hours250
paper 3General Studies 23 hours250
paper 4General Studies 33 hours250
paper 5General Studies 43 hours250
paper 6Optional Subject Paper 13 hours250
paper 7Optional Subject Paper 23 hours250

3. साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में पास विद्यार्थी ही आखिरी चरण साक्षात्कार में प्रवेश ले पाते हैं विद्यार्थियों से यूपीएससी के एक पैनल द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है इसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है यदि आप साक्षात्कार में सफल हो जाते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है इंटरव्यू में कुल 275 अंक होते हैं और कम से कम 60% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं.

यूपीएससी के लिए योग्यता

  1. यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  2. आरक्षित श्रेणियां के लिए यूपीएससी में आयु सीमा की छूट दी जाती है.
  3. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
  4. यूपीएससी में प्रत्येक उम्मीदवार 6 बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकता है
  5. शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय तक पास होना चाहिए

M.A kya hai

यूपीएससी जॉब प्रोफाइल्स

यदि आप यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको यूपीएससी के अंतर्गत 24 नौकरियां करने का मौका मिलता है जो इस प्रकार हैं.

1Indian Administrative Service (IAS)
2Indian Police Service (IPS)
3Indian Forest Service (IFoS)
4Indian Foreign Service (IFS)
5Indian Information Service (IIS)
6Indian Postal Service (IPoS)
7Indian Revenue Service (IRS)
8Indian Trade Service (ITS)
9Railway Protection Force (RPF)
10Pondicherry Civil Service (PCS)
11Pondicherry Police Service (PPS)
12Delhi, Andaman Nicobar Islands Civil Service (DANICS)
13Delhi, Andaman Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman Diu, Dadar Nagar Haveli Police Service (DANIPS)
14Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
15Indian Civil Accounts Service (ICAS)
16Indian Corporate Law Service (ICLS)
17Indian Defense Estate Service (IDES)
18Indian Defense Accounts Service (IDAS)
19Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
20Indian Communication Finance Service (ICFS)
21Indian Railway Accounts Service (IRAS)
22Indian Railway Personal Service (IRPS)
23Indian Railway Traffic Service (IRTS)
24Armed Forces Headquarters Civil Service (AFHCS).

FAQ: 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

यूपीएससी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को किस मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए और इस परीक्षा को देने के लिए कोई आवश्यक डिग्री या विषय की आवश्यकता नहीं होती है.

यूपीएससी कितने साल का कोर्स होता है?

यूपीएससी कोई कोर्स नहीं है यह एक परीक्षा है इस परीक्षा को कोई भी उम्मीदवार दो से तीन सालों की पढ़ाई करने के बाद पास कर सकता है इसको पास करने के लिए 12वीं पास और स्नातक पास होना अनिवार्य है.

इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

यूपीएससी का इंटरव्यू 275 अंकों का होता है इसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवार यूपीएससी के योग्य माना जाता है.

निष्कर्ष

में आपको दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें इसके बारे में बताया है इसके साथ-साथ बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी और घर पर यूपीएससी की तैयारी आप किस तरीके का कर सकते हैं तथा यूपीएससी का पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया है और योग्यता भी बताई है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद,

Leave a Comment