IAS banne ke liye subject | आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट : दोस्तों क्या आप भी IAS बनना चाहते हैं और IAS बनकर अपने घर परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं और एक अच्छी लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं दोस्तों ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते हैं जो 12वीं के बाद IAS बनने का सपना देखते हैं और उसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं.
लेकिन बहुत कम विद्यार्थी ही आईएएस की परीक्षा में पास होकर IAS की कुर्सी पर बैठ जाते हैं ऐसा क्यों होता है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि IAS बनने का सपना तो हर विद्यार्थी देख सकता है लेकिन उसको पूरा करने के लिए जिस रास्ते पर चलना चाहिए अगर हमें वह रास्ता ही नहीं मालूम है तो हम मंजिल पर कैसे पहुंचेंगे.
इसीलिए मंजिल पर पहुंचने के लिए हमें रास्तों के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इसनए लेख बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ias banne ke liye subject कौन लेनी चाहिए.
तथा किस सब्जेक्ट से पढ़ाई करके हम आसानी से IAS की परीक्षा में पास हो सकते हैं और IAS बन सकते हैं तो अगर आपका भी सपना IAS बनना है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि इसी लेख में आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं.
कि ias banne ke liye subject कौन सी लेनी चाहिए.
आईएएस बनने के लिए विषय | IAS banne ke liye subject
बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें आईएएस बनने के लिए किस सब्जेक्ट से पढ़ाई करनी चाहिए और वह किस सब्जेक्ट से पढ़ाई करें जिसकी वजह से वह आईएएस की परीक्षा को बहुत आसानी से और पहली बार में ही पास कर सके तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा जिस भी सब्जेक्ट दी है.
आप उसी सब्जेक्ट से आईएएस की तैयारी शुरू कर सकते हैं आईएएस बनने के लिए किसी खास सब्जेक्ट की जरूरत नहीं होती है.
दोस्तों आईएएस की परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल किसी एक सब्जेक्ट से नहीं होते हैं इसके लिए आपको कई सब्जेक्ट की नॉलेज होना बहुत जरूरी है तो आइए हम उन सभी सब्जेक्ट के बारे में जानते हैं जिस सब्जेक्ट से IAS की परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं नीचे हमने आपको उन सभी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी है.
- इतिहास
- संविधान और राजनीति
- पर्यावरण
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- सामान्य हिंदी
- सामान्य विज्ञान
- जैव विविधता
- निबंध
- अंग्रेजी
- सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
- CSAT
- एथिक्स
- आंतरिक सुरक्षा
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
दोस्तों IAS बनने के लिए आपको इन सभी विषयों की अच्छी जानकारी होना जरूरी है और इसके साथ-साथ आपको किसी एक वैकल्पिक विषय का चुनाव करना अनिवार्य है नीचे हमने कुछ विषयों के बारे में बताया आप उन विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव कर सकते हैं.
- भूगोल
- समाज शास्त्र
- वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र
- राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध
- यांत्रिक अभियांत्रिकी
- वनस्पति विज्ञान
- भारतीय इतिहास
- विधि शास्त्र
- गुजराती
- मणिपुरी
- बंगाली
- कन्नड़
- तेलुगु
- सिंधी
- उर्दू
- मानवशास्त्र
- प्राणी विज्ञान
- कश्मीरी
- चिकित्सा विज्ञान
- कोंकणी
- अन्य ऑप्शनल
- कृषि विज्ञान
- पशुपालन और पशुचिकित्सा विज्ञान
- गणित
- जानपद अभियांत्रिकी
- भौतिकी
- रसायन शास्त्र
- भूविज्ञान
- अर्थशास्त्र
- लोक प्रशासन
- सांख्यिकी
- दर्शनशास्त्र
- उड़िया
- तमिल
- पंजाबी
- मलयालम
- मनोविज्ञान
- विद्युत अभियांत्रिकी
- मराठी
- संस्कृत
- हिंदी
- प्रबंधन शास्त्र
इन विषयों के पेपर दो भाग में लिए जाते हैं.
IAS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ? | IAS banane ke liye kaun sa subject lena chahiye ?
दोस्तों हमने आपको ऊपर ही बताया है कि आईएएस बनने के लिए कोई खास विषय नहीं होती है आप जिस भी विषय में अच्छे हैं आप उसी विषय का चुनाव करके आईएएस की परीक्षा में बैठकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं यदि आप आर्ट में अच्छे हैं तो आप आर्ट ले सकते हैं.
यदि आप कॉमर्स में अच्छे हैं तो कॉमर्स साइंस में अच्छे हैं तो साइंस आप किसी भी सब्जेक्ट से पढ़ाई करें यह मैटर नहीं करता है मैटर करती हैं तो आपकी पढ़ाई कि आप पढ़ाई में कितने तेज हैं और आपका दिमाग कितना आगे तक सोच सकता है.
दोस्तों हम IAS के लिए सब्जेक्ट बताने से पहले आपको यह बताना चाहते हैं कि आईएएस की परीक्षा में कोई रटे रटाये सवाल नहीं आते हैं वहां पर आपकी योग्यता का टेस्ट लिया जाता है.
दोस्तों यदि आप ग्रेजुएशन के बाद आईएएस की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भूगोल, सार्वजनिक प्रशासन आदि विषयों से ग्रेजुएशन करना चाहिए इन विषयों से पढ़ाई करने से आपको आईएएस की परीक्षा में काफी मदद मिलती है.
दोस्तों IAS की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है इसीलिए आपको दसवीं या 12वीं के बाद इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और पढ़ाई भी उन्हीं सब्जेक्ट से करनी चाहिए जो सब्जेक्ट IAS बनने में आपकी मदद करें और पढ़ाई के साथ-साथ आपको IAS की तैयारी भी करते रहना है.
क्योंकि आप 1 साल में पढ़ाई करके IAS की परीक्षा को क्रेक नहीं कर सकते हैं क्योंकि IAS की परीक्षा कोई छोटी-मोटी परीक्षा नहीं है इस परीक्षा लाखों विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं और उनमें से कुछ ही विद्यार्थी IAS बन पाते हैं.
इसलिए आपको स्वयं को एक महारथी ना मानकर धीरे-धीरे पढ़ाई करना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ आपको डेली कोई एक न्यूज़पेपर और करंट अफेयर भी पढ़ना चाहिए इससे आपको IAS के इंटरव्यू में काफी मदद मिलती है क्योंकि आईएएस के इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल करंट अफेयर से जुड़े होते हैं.
आईएएस का एग्जाम कैसे होता है ? | IAS ka exam kaise hota hai
आईएएस का एग्जाम कितने चरणों में होता है नीचे हमने आपको तीनों चरणों के बारे में जानकारी दी है.
1. प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam)
- दो पेपर होते हैं सामान्य अध्ययन 1 (GS 1) और सिविल सेवा आयोग प्रश्नपत्र (CSAT).
- प्रत्येक पेपर में 200 अंक होते हैं.
- GS 1 में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि CSAT में 80 प्रश्न होते हैं.
- CSAT क्वालिफाइंग प्रकृति का है, जिसमें 33% अंकों की आवश्यकता होती है.
- उम्मीदवार जीएस 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं.
2. मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam)
- यह परीक्षा नौ पेपरों में होती है जिनमें निबंध, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय शामिल होते हैं.
- दो पेपर भाषा पेपर होते हैं अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा.
- हर पेपर के लिए 300 अंक होते हैं जो क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं.
- जीएस 1, 2, 3 और 4 में सामान्य अध्ययन के चार पेपर होते हैं हर पेपर के लिए 250 अंक होते हैं.
- एक निबंध पेपर और दो वैकल्पिक पेपर होते हैं जिसमें उम्मीदवार एक विषय का चयन करते हैं.
- उम्मीदवारों को 48 विषयों में से एक विषय का चयन करना होता है जिसमें हिंदी साहित्य भी शामिल है.
3. साक्षात्कार (UPSC Interview)
- यह अंतिम चरण होता है और इसे व्यक्तित्व परीक्षा भी कहा जाता है.
- उम्मीदवारों की जीएस 1-4 निबंध और वैकल्पिक पेपरों में प्राप्त अंकों के आधार पर इंटरव्यू के लिए योग्यता प्राप्त की जाती है.
- आईएएस इंटरव्यू 275 अंकों का होता है.
- लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है और यह कुल 2025 अंकों का योग है जिसे आधार बनाकर अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है.
- आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) दिल्ली में यूपीएससी कार्यालय में आयोजित किया जाता है.
IAS Officer में ज्वाइन होने के लिए फॉर्म कब आते है?
आईएएस ऑफिसर की जॉइनिंग के लिए फॉर्म भारी और रिजल्ट देखें.
IAS Form | Every Year In February Month |
Mains Result | December |
Prelims का एग्जाम | May Month |
Mains एग्जाम | September |
Prelims का रिजल्ट | जुलाई Month |
IAS बनने के लिए उम्र | IAS banne ke liye Age
अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी आईएएस बनने का सपना देख रहा है तो उससे पहले आपको अपनी आगे का ख्याल कर लेना चाहिए आईएएस बनने के लिए निर्धारित उम्र लगभग जरनल कैटेगरी में कुछ इस प्रकार हमने आपको नीचे दी है हर जात के OBC या ST/SC लिए कुल उम्र दी गई है.
OBC | 21 से 40 वर्ष |
General Category | 21 से 37 वर्ष |
ST/SC | 21 से 42 वर्ष |
1. IAS जम्मू कश्मीर के अध्यापकों के लिए
OBC | 21 से 35 वर्ष |
General Category | 21 से 32 वर्ष |
ST/SC | No Age Limit. |
2. IAS Physical Handicap अध्यापकों के लिए
General Category | 21 से 42 वर्ष |
ST/SC | No Age Limit. |
OBC | 21 से 42 वर्ष |
FAQ: ias banne ke liye subject
आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है ?
क्या आर्ट सब्जेक्ट से आईएएस बन सकते हैं ?
आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंटेज होने चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको ias banne ke liye subject के बारे में बताया है यदि आपका भी सपना आईएस बनना है और आपको यह मालूम नहीं है कि हमें आईएएस बनने के लिए कौन से सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए तो हमने आपको ऊपर इस लेख में आपके इस सवाल का जवाब दिया है उम्मीद करते हैं.
कि इस लेख को पढ़कर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए तत्पर रहते हैं और यदि आपका कोई दोस्त IAS की तैयारी कर रहा है तो उसके साथ हमारे इस आर्टिकल को अवश्य शेयर करें.
ias banne ke liye subject को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.