UPSC NDA Exam के लिए कितने प्रतिशत चाहिए? 2024 | nda ke liye kitne percentage chahiye ?

nda ke liye kitne percentage chahiye? | NDA के लिए कितने प्रतिशत की आवश्यकता है? : हेलो दोस्त नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से nda ke liye kitne percentage chahiye इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.

nda ke liye kitne percentage chahiye ,
NDA के लिए कितने प्रतिशत की आवश्यकता है,
nda ke liye kitne percentage chahiye obc,
nda ke liye kitna padhna chahiye,
nda ke liye kitna paisa lagta hai,
nda ke liye kitne percentage chahiye,
nda में कितना खर्च आता है,
एनडीए के लिए 12 वीं में कितने मार्क्स चाहिए,
एनडीए के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए,
nda clear karne ke liye kitne marks chahiye,
nda karne ke liye kitna paisa lagta hai,

एनडीए यूपीएससी परीक्षा में पासिंग मार्क्स लाने के लिए आपको लिखित चरण में परीक्षा देनी होती है जिसमें आपको प्रत्येक विषय में लगभग 25 % अंक यानि कि 355 अंक प्राप्त करने होते हैं इसके अलावा एनडीए में पास होना आपकी चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं आपका इंटरव्यू के आयोजन पर आधारित होता है.

हालांकि एनडीए कट ऑफ 2024 के आधार पर 719 अंक अंतिम अंक थे आइय अब हम आपको बताते हैं कि एनडीए कट ऑफ यूपीएससी पास करने के लिए किन-किन चरणों को पास करना होता है. हालांकि इसके लिए आपको हमारा या पूरा लेख पढ़ने होगा इसी में आपको यूपीएससी एनडीए में कितने पर्सेंट चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई है.

NDA क्या है?

NDA एक प्रकार की परीक्षा है जिसका फुल फॉर्म National Defence Academy (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) है.यह Indian Armed Forces को ज्वाइन करने के लिए की जाती है यह एक प्रकार का सर्विस ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट है अगर कोई विद्यार्थी थलसेना, नौसेना एवं वायु सेवा का उम्मीदवार बनना चाहता है तो एनडीए के माध्यम से बहुत ही आसानी से ट्रेनिंग को पास करके इन तीनों क्षेत्र में विजय हासिल कर सकता है.

upsc-nda-exam

यह पूर्ण रूप से यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से एनडीए के लिए सिलेक्शन होता है आज तक की सभी लिखित परीक्षा में लगभग 3 लाख से भी ज्यादा आवेदन परीक्षाएं दी जाती हैं लेकिन आमतौर पर 10 हजार छात्र ही साक्षात्कार तक पहुंच पाते हैं.

nda ke liye kitne percentage chahiye? | NDA के लिए कितने प्रतिशत की आवश्यकता है?

हमारे उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जो कि एनडीए कर रहे हैं या फिर एनडीए करना चाहते हैं उन सभी विद्यार्थियों का यह सवाल है कि आखिर एनडीए पास करने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए होते हैं जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक पेपर में काम से कम 25% अंक प्राप्त करने होते हैं.

हालांकि एनडीए कट ऑफ एवं न्यूनतम अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने पर सब साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाता है उसके बाद लिखित टेस्ट एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है और उसी के आधार पर अंतिम एनडीए कट ऑफ अंक जो 800 की सीमा के रूप में होने चाहिए तभी उम्मीदवार को उपलब्धि हासिल होगी.

श्रेणीएनडीए कट ऑफ
परीक्षा का नामएनडीए 2024 परीक्षा
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थासंघ लोक सेवा आयोग
चयन प्रक्रिया
  • “लिखित परीक्षा
  • मेडिकल परीक्षा
  • अंतिम मेरिट सूची”
  • एसएसबी साक्षात्कार
एनडीए 1 परिणाम 2024 स्थितिजारी किया जाएगा
Official Website

एनडीए कट ऑफ 2024 कैसे चेक करें?

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी एनडीए कट ऑफ 2024 कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी एनडीए कट ऑफ को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जाता है जिसके लिए आपके ऊपर दी गई यूपीएससी गवर्नमेंट लिंक को सीधा डाउनलोड करना है.

nda

उसके पश्चात यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनडीए परीक्षा के कट ऑफ अंक देखना है उन्हें अंकों के आधार पर पद के लिए अंतिम रूप से नियुक्त किया जाएगा नीचे दिए गए चरणों का उल्लंघन न करें.

  1. एनडीए कट ऑफ चेक करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर एनडीए 1 या फिर एनडीए 2 कट ऑफ पर क्लिक करें.
  3. एनडीए का कट ऑफ आपके डेस्कटॉप या फिर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  4. इसके बाद आपको उसे कट को अपने फोन में या फिर डेस्कटॉप में डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट आउट भी निकलवा लेना है ताकि भविष्य में आपको कभी भी काम आ सके.

एनडीए कट ऑफ 2024 को प्रभावित करने वाले कारक

एनडीए की परीक्षा हर साल कुछ अलग तरीके का अनुभव देकर जाती है उसी प्रकार एनडीए कट ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए कई प्रकार की जिम्मेदारी मानी जाती है क्योंकि एनडीए परीक्षा हर साल बदलती रहती है जिसमें आपको निम्न प्रकार के बिंदुओं का ध्यान रखना है.

  • परीक्षार्थियों की संख्या
  • रिक्तियाँ
  • श्रेणी
  • कठिनाई का स्तर
  • परीक्षा में प्राप्त अंक

एनडीए परीक्षा से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी  यानी कि एनडीए में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को एक विशेष शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होती है इसलिए हम आपको बताएंगे कि एनडीए के लिए आवश्यक प्रतिशत की आवश्यकता क्या है? और इसे कैसे पूरा किया जा सकता है.

eligibility

1. NDA परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता

NDA में प्रवेश के लिए आवेदकों को निम्नलिखित शैक्षिक मानदंडों को पूरा करना होता है:

  • 12वीं कक्षा पास: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (या समकक्ष) पास करनी होती है।
  • भारतीय सेना के लिए, स्ट्रीम में वाणिज्य या कला विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र भी योग्य होते हैं।
  • हालांकि, भारतीय नौसेना और वायुसेना के लिए, छात्रों को विज्ञान (फिजिक्स और गणित) के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होती है।

2. न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता

NDA के लिए कोई विशिष्ट न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होने की आवश्यकता होती है, और लगभग 50% से अधिक अंक होना सहायक होता है। चयन प्रक्रिया में अन्य कारक जैसे कि NDA प्रवेश परीक्षा और SSB साक्षात्कार में प्रदर्शन महत्वपूर्ण होते हैं।

Age Limit, Marital Status & Gender, नागरिकता, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, Physical/ Medical क्वालीफिकेशन शामिल है.

3. NDA प्रवेश परीक्षा

NDA प्रवेश परीक्षा में दो प्रमुख चरण होते हैं:

  1. लिखित परीक्षा: इसमें गणित और सामान्य अध्ययन के प्रश्न होते हैं। छात्रों को इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
  2. SSB साक्षात्कार: लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद, उम्मीदवारों को SSB साक्षात्कार और शारीरिक दक्षता परीक्षण का सामना करना होता है। यहां पर व्यक्तिगत और शारीरिक योग्यता की जांच की जाती है।

4. प्रवेश की चयन प्रक्रिया

NDA के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, SSB साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण शामिल होते हैं। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन और साक्षात्कार में उचित चयन के बाद, उम्मीदवार को NDA में प्रवेश मिल सकता है।

FAQ : nda ke liye kitne percentage chahiye ?

यूपीएससी एनडीए कट ऑफ 2024 कैसे चेक करें?

 एनडीए कट ऑफ अंक क्या हैं?

एनडीए कटऑफ अंक छात्र द्वार प्राप्त किये गये अंक को न्यूनतम अंक कहते है। जोकि परीक्षा में योग्य घोषित होने के लिए आवश्यक होते है.

क्या एनडीए में 700 अंक अच्छा स्कोर है?

एनडीए में 700 अंक प्राप्त करना अच्छा है लेकिन एनडीए की अंतिम मेरिट लिस्ट में देखते हुए उम्मीदवार को कम से कम 700 से 745 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से nda ke liye kitne percentage chahiye ?इस विषय की संपूर्ण जानकारी दी तुमने एनडीए में प्रवेश प्राप्त करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत लाना आपके लिए अनिवार्य होता है इसलिए शैक्षिक योग्यता एवं एनडीए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना महत्वपूर्ण है उसके पश्चात SSB साक्षात्कार यानी कि इंटरव्यू में भी आपको पास होना होगा.

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी अगर आप हमारे द्वारा दिए गए लेख में आपको एनडीए के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

Leave a Comment