यूपीएससी के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले? – तैयारी ,पेपर ,पद और प्रक्रिया | upsc ke liye konsa subject le ?

Upsc ke liye konsa subject le ? | यूपीएससी  के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले : यदि आप upsc की तैयारी करने के लिए यूपीएससी से जुड़ी सब्जेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से upsc ke liye konsa subject le इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. upsc देश का बहुत ही कठिन एग्जाम होता है यह एग्जाम पास करना हर किसी की बात नहीं होती है इसलिए upsc की तैयारी करते समय और उसके पेपर देते समय बहुत से लोग दो से तीन बार इस एग्जाम में फेल हुए हैं .

परंतु अभी भी वह सोच रहे हैं कि हमें upsc ही करनी है तो इस लेख में आपको upsc कैसे करते हैं? इसके बारे में तथा upsc करने के लिए कहां से तैयारी कर सकते हैं ? इसके बारे में भी बताया जाएगा. जैसा कि आप लोगों को बताया गया है कि upsc एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है जिसमें कई सारे परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है यूपीएससी के अंतर्गत होने वाली परीक्षा में लगभग अभ्यर्थी प्रथम परीक्षा में ही फेल हो जाते हैं .

यूपीएससी

तथा बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली सभी परीक्षाओं को पूर्ण कर लेते हैं परंतु इंटरव्यू तक जाकर फेल हो जाते हैं तो उनके लिए यह बहुत कठिनाई पूर्ण समय होता है.

यूपीएससी की सभी परीक्षाओं में फेल होने और इंटरव्यू में फेल होने के बाद अभ्यर्थी पूरी तरह से टूट जाते हैं क्योंकि उन्हें परीक्षा के अंतर्गत आने वाले विषयों में से जो सवाल पूछे जाते हैं उन्हें वह तैयार नहीं कर पाते हैं. upsc एक बहुत ही बड़ा option होता है अपने करियर को सुधारने के लिए तथा इसके साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि upsc के अंतर्गत सबसे सर्वश्रेष्ठ पद कौन सा होता है .

इत्यादि जानकारी आपको इसलिए के माध्यम से प्रदान की जाएगी तथा आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक upsc ke liye konsa subject le इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी यूपीएससी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेके को अंत तक अवश्य पढ़े .

यूपीएससी क्या है ?

यूपीएससी क्या है? इसके बारे में आज हम विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे यूपीएससी का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है. इसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा इसके अलावा भारतीय राजस्व सेवा और अन्य 24 पद जो यूपीएससी के अंतर्गत आते हैं.

सिविल सर्विसेज के अंतर्गत एक अनिवार्य परीक्षा जिसे सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) कहा जाता है यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा ही आयोजित की जाती है. इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को हुई थी इस परीक्षा में लाखों छात्र परीक्षा देने के लिए बैठते हैं और उनमें से कुछ हजार छात्र अधिकारी के रूप में नियुक्त हो पाते हैं .

यूपीएससी केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप A और ग्रुप B में नियुक्त करता है यह भारत का सबसे कठिन परीक्षा में माना जाता है.

Upsc ke liye konsa subject le ? | यूपीएससी  के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले ?

UPSC का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है इसके अंतर्गत जो परीक्षा होती है वह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है upsc craik करने के बाद अभ्यर्थी को उच्च पद पर नियुक्त किया जाता है. क्योंकि इस परीक्षा को निकालना इतना ज्यादा कठिन है कि आप बिना पढ़ाई के इस परीक्षा को नहीं निकाल सकते हैं .

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होती है इसमें आपको छोटी सी छोटी चीजों को भी ध्यान पूर्वक पढ़ना होता है.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

इस exam को बहुत लोगों ने दिया है परंतु इसमें सफल नहीं हो पाए हैं लेकिन यदि आप अच्छे से तैयारी करते हैं तब upsc exam  आसानी से निकल जाएगा. upsc करने के लिए अक्सर लोगों का यही सवाल रहता है कि वह कौन सी सब्जेक्ट ले ? जिससे कि वह upsc में आसानी से प्रवेश कर पाए .

तो हम आपको बता दें कि upsc करने के लिए आपको कक्षा 6 से लेकर 12th क्लास तक किसी भी सब्जेक्ट को लेकर पढ़ सकते हैं क्योंकि 12th class तक आप किस विषय से पढ़ते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है. आप जिस भी विषय में रुचि रखते हैं उस विषय को पढ़ सकते हैं  परंतु जो लोग upsc करना चाहते हैं उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण विषय है. जो इस प्रकार है –

UPSC Exam StageSubjects 
PrelimsGS Paper 1
GS Paper 2 (CSAT)
Mains paperPaper A – Indian Language
Paper B – English
Paper 1 – Essay (निबंध)
Paper 2 – GS Paper 1
Paper 3 – GS Paper 2
Paper 4 – GS Paper 3
Paper 5 – GS Paper 4
Paper 6 – Optional 1
Paper 7 – Optional 2

इत्यादि सब्जेक्ट आपके upsc को पास करने में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होती है इन विषयों का अध्ययन करना upsc के लिए बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इन विषयों के अंतर्गत ही सभी सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं और आपको इनके बारे में जानने की आवश्यकता होती है .

तथा यूपीएससी की तैयारी के लिए कुछ ऑप्शनल विषयों की आवश्यकता होती है जो कि विद्यार्थी पहले से पिछली कक्षाओं में पढ़ते आ रहे हैं. परंतु यूपीएससी के अंतर्गत इन सभी विषयों का फिर से अध्ययन करना होता है और जानकारी प्राप्त करनी होती है कुछ ऑप्शनल विषय इस प्रकार हैं-

1.हिंदी
2.समाजशास्त्र
3.शिक्षा शास्त्र
4.भूगोल
5.नागरिक शास्त्र
6.गणित
7.इतिहास
8.इंग्लिश
9.अर्थशास्त्र

क्योंकि जब आप एक बड़े पद पर नियुक्त हो जाएंगे तब आपको इतनी जानकारी रखना एक मामूली बात होगी कि देश और विदेश में क्या चल रहा है ? क्या नहीं ? उसकी अर्थव्यवस्था और उसकी समाज व्यवस्था के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है.

bsc ka full farm

यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

upsc की तैयारी करने के लिए आपको ऊपर बताए गए सभी subject की book ले लेनी है और अच्छे से उनका अध्ययन करना है तथा एनसीईआरटी सवालों  को हल करना है. इन किताबों में से आपको छोटी-छोटी जानकारी एकत्रित करनी होगी क्योंकि upsc exam में छोटी से छोटी जानकारी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है .

जब आप हर विषय की किताब को खरीद लेंगे और उनका अध्ययन करेंगे तब आपको उनकी किताबों के अलग-अलग notes तैयार कर लेने हैं . notes बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं यदि आप notes बनाते हैं तो आपको यह भी याद रहेगा कि आपने notes बनाते वक्त किन-किन चीजों को अपने notes book में लिखा है.

इससे आपके दिमाग में पढ़ाई से संबंधित सवाल चलते रहेंगे अक्सर ऐसा होता है कि कभी-कभी छोटी-छोटी चीज बुक में नहीं मिलती है तो उसके लिए हम अपने notes का सहारा ले सकते हैं.

police

किताब और आध्यात्मिक अध्ययन करने के बाद आपको interview की तैयारी करनी चाहिए interview सबसे कठिन मंजिल होती है. upsc में जाने के लिए तो आपको इसके बारे में भी अच्छे से अनुभव होना चाहिए कि आपको interview में कैसे बोलना है और कैसे बैठना  है .

इसके लिए आपको स्वयं ही practis करनी होगी ताकि जब आप interview दे रहे हो तब आपको किसी भी चीज के लिए असुविधा न हो और आपका interview आसानी से निकल जाए तो यूपीएससी की तैयारी आपको कैसे करनी है .

इसके बारे में आपको पॉइंट वाइज नीचे बताया गया है इसके माध्यम से आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं.

  1. पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है।
  2. बार-बार मोक टेस्ट दें।
  3. रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  4. सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
  5. एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझें।
  6. रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें।
  7. एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
सामान्य अध्ययनसाहित्य विषयऑप्शनल सब्जेक्ट्सअनिवार्य विषय
सामान्य अध्ययन पेपर 1अंग्रेजी साहित्य पेपर 1अर्थशास्त्र का पेपर 1अंग्रेजी अनिवार्य
सामान्य अध्ययन पेपर 2हिंदी साहित्य पेपर 1भूगोल का पेपर 1अनिवार्य नहीं
सामान्य अध्ययन पेपर 3संस्कृत साहित्य पेपर 1लॉ पेपर 1संस्कृत अनिवार्य
सामान्य अध्ययन पेपर 4पंजाबी साहित्य पेपर 1मनोविज्ञान पेपर 1पंजाबी अनिवार्य

यूपीएससी प्रीलिम्स मे कितने पेपर होते हैं ?

यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली प्रीलिम्स एग्जाम में दो परीक्षाएं संचालित की जाती हैं सामान्य अध्ययन की 1 परीक्षा और सामान्य अध्ययन की 2 परीक्षा संचालित की जाती है . सामान्य अध्ययन की 1 परीक्षा – इस परीक्षा के अंतर्गत 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा को देने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं और यह पेपर कुल 200 अंक का होता है.

सामान्य अध्ययन की 2 परीक्षा CSAT –  सामान्य अध्ययन की इस दूसरी परीक्षा में भी वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं परंतु इसमें 80 प्रश्न ही पूछे जाते हैं . और इसका समय भी दो घंटा ही निर्धारित होता है 80 प्रश्न के इन सवालों के अंक 200 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (-⅓) अंक कटते हैं.

सामान्य अध्ययन की 1 पेपर  100 वैकल्पिक प्रश्न, 200 अंक , 2 घंटे का समय
सामान्य अध्ययन की 2 पेपर80 वैकल्पिक प्रश्न , 200 अंक , 2 घंटे का समय  ( गलत उत्तर के लिए (-⅓) अंक )

1. Comprehension

कंप्रीहेंशन का मतलब अंग्रेजी से जुड़ा होता है बल्कि यह अंग्रेजी से जुड़ा हुआ विषय ही होता है इसमें आपको आर्टिकल पढ़ कर उससे संबंधित अपनी उत्तर को भली भाति देना होता है . यूपीएससी के अंतर्गत होने वाली कंप्रीहेंशन परीक्षा में हाई लेवल के कंप्रीहेंशन होते हैं और इस हाई लेवल कंप्रीहेंशन को करने के लिए उम्मीदवार को पूर्ण रूप से नॉलेज होना चाहिए

2. Logical reasoning & Analytical ability

इस विषय के अंतर्गत रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा थ्योरिकल परीक्षा दी जाती है एनालिटिकल एबिलिटी जचने के लिए लॉजिकल रीजनिंग की विषय को रखा गया है ताकि विद्यार्थी के एनालिटिकल एबिलिटी पता चल सके.

3. Interpersonal Skills including communication skills

कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इसीलिए यूपीएससी के प्रीलिम्स में इस विषय को रखा गया है.

4. Basic numeracy  

इस विषय के अंदर आपको न्यूमेरिकल्स के सवाल पूछे जाते हैं बेसिक न्यूमेरिकल के प्रश्न किस तरह सॉल्व किए जाते हैं. इसके बारे में विद्यार्थी को अवश्य ही पता होना चाहिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिस पर विद्यार्थी को ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है.

5. General Mental ability 

जनरल मेंटल एबिलिटी के अंतर्गत बहुत ही घुमावदार और जटिल दिमाग को भ्रमित करने वाले प्रश्नों को पूछा जाता है इस विषय के अंतर्गत आपकी दिमाग की स्थिति और उससे जुड़े प्रश्नों को पूछा जाता है. यह प्रश्न लगभग रिजनिंग के प्रश्नों की जैसे ही होते हैं इन्हें आप आसानी से हल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले से प्रेक्टिस करने की आवश्यकता होती है.

6. Decision Making & Problem Solving 

इस विषय की तैयारी अभ्यर्थी को स्वयं ही करनी होती है यह विषय विद्यार्थियों के लिए चुनौती पूर्ण विषय होता है इसका हल विद्यार्थियों को स्वयं ही निकालना पड़ता है.

यूपीएससी मेंस में कितने पेपर होते हैं ?

civil service परीक्षा के लिए mains का एग्जाम होता है इस exam में जो विद्यार्थी अच्छे से तैयारी करता है वह आसानी से पास हो जाता है. क्योंकि यह बहुत ही कठिन exam होते हैं यह exam मुख्य रूप से 9 प्रकार के होते हैं इनमें से 7 परीक्षाएं आपको मूल्यांकन merit लिस्ट के लिए देना होता है.

तथा दो एग्जाम qualifying के लिए होते हैं इन परीक्षाओं में पास होना अनिवार्य रूप से बहुत जरूरी होता है union public service commission के द्वारा प्रत्येक वर्ष civil service exam , CSE को संचालित किया जाता है.

police

इसमें भर्ती लेने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है इसमें से सबसे पहले एक्जाम prelims exam होता है इसके बाद marks और interview आता है साथ ही इसमें parsnaility टेस्ट भी होता है . prelims exam देने के बाद जो अभ्यर्थी इस एग्जाम को पास कर लेता है वह मुख्य परीक्षा में आसानी से भाग ले लेता है.

इस प्रकार से परीक्षा देने के बाद आप interview तक आसानी से पहुंच जाएंगे इनमें से यूपीएससी के अंतर्गत  होने वाले 9 पेपर इस प्रकार है-

1.सामान्य अध्ययन पेपर 4  -(250  अंक )
2.सामान्य अध्ययन पेपर 3  – (250 अंक )
3.सामान्य अध्ययन पेपर 2  – (250 अंक )
4.सामान्य अध्ययन पेपर 1   – ( 250 अंक )
5.              वैकल्पिक पेपर 2  – ( 250 अंक )
6.   वैकल्पिक पेपर 1 – ( 250 अंक )
7. भारतीय भाषा का पेपर  – ( कुल अंक 300 )
8.          निबंध पेपर   -(250  अंक )
9.अंग्रेजी भाषा का पेपर  –  (  कुल अंक 300 )

इस प्रकार मुख्य परीक्षाएं upsc के अंतर्गत संचालित की जाती हैं जो परीक्षाओं में से 7 परीक्षाओं के लिए 250 अंक निर्धारित होते हैं. इसके अलावा दो पेपर हिंदी भाषा का पेपर और अंग्रेजी भाषा का पेपर 300 अंक का होता है. यूपीएससी मैंस एग्जाम का सिलेबस जो की मेंस परीक्षा के अंतर्गत होने वाले परीक्षाओं से संबंधित है-

1.Indian & World Geography- Physical, Social Economic Geography of India & World
2.General Science
3.History of India & Indian National Movements
4.Current events of national & International Important
5.Economic & Social Development – Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc.
6.General issues on Environmental ecology, Biodiversity & Climate change.
7.Indian Polity & Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Rights issues, Public Policy, etc.

1. General issues on Environmental ecology, Biodiversity & Climate change.

यह विषय यूपीएससी के अंतर्गत प्रमुख विषय होती है इस विषय के अंतर्गत हमारे भारत में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे तथा जानवरों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं . देश में किस तरह की आपदाएं आती हैं या बताएं प्राकृतिक हैं या नहीं या फिर प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी प्रदान करनी होती है.

2. History of India & Indian National Movements

यूपीएससी के प्रमुख विषयों में से इतिहास एक मुख्य विषय है इसके अंदर भारत का इतिहास और भारत में होने वाली ऐतिहासिक घटनाओं तथा आंदोलन के बारे में विस्तार पूर्व के पढ़ाया जाता है. जैसा कि हमारे भारत देश का इतिहास बहुत ही ज्यादा बड़ा और रोचक है इतिहास की विभिन्न घटनाएं जिनके बिना आज का भारत संभव नहीं होता .

इन्हीं घटनाओं और आंदोलन ने भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए युद्ध को आंदोलन को कब और किसके मध्य हुआ और उनके आंदोलन या युद्ध करने के उद्देश्य क्या थे यह सब इतिहास बताता है.

3. Current events of national & International Importance

करंट अफेयर्स यूपीएससी के सबसे मुख्य विषय में से आता है यदि आप यूपीएससी की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको पूर्ण रूप से करंट अफेयर्स आने की आवश्यकता होती है. और करंट अफेयर्स के बारे में प्रमुख जानकारी भी डिटेक्ट करनी होती है करंट अफेयर्स में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी जरूरी प्रश्नों को पूछा जाता है.

लिखित परीक्षा के साथ  इंटरव्यू के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है करंट अफेयर्स को पढ़ने के लिए आप प्रतिदिन नियमित रूप से अखबार को अवश्य ही पढ़ें .

4. General Science 

इस विषय के अंतर्गत जनरल साइंस यानी सामान्य विज्ञान और सामान्य नॉलेज आता है विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से इसमें सवाल पूछे जाते हैं इसकी पढ़ाई बहुत ही ध्यान पूर्वक करनी चाहिए और पहले से इसे पढ़ते रहना चाहिए. इस विषय के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा बायोलॉजी आदि विषयों के अलावा विज्ञान के दूसरे महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे गणित ,अंग्रेजी आदि विषयों में भी इसके सवाल देखने को मिलते हैं.

 5. Economic & Social Development – Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc.

इकोनॉमिक्स विषय देश की आर्थिक स्थिति और आर्थिक व्यवस्था को बताता है देश में किस प्रकार सोशल डेवलपमेंट हो रहा है या फिर देश के गरीबों के बारे में तथा सोशल सेक्टर कैसे किया जा रहे हैं. और उसका विकास कैसे हो रहा है इसके बारे में जानकारी प्रदान करता है इसलिए इस विषय को पढ़ना अनिवार्य रूप से बहुत जरूरी होता है

6. Indian Polity & Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Rights issues, Public Policy, etc.

भारत की प्रशासनिक सेवा यानी भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय से संबंधित कार्य राजनीति के द्वारा ही होते हैं. इसलिए इस परीक्षा में भारत की राजनीति व्यवस्था के बारे में तथा भारतीय संविधान इसके साथ में अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंध से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं.

इसके लिए आपको भारत के विदेशी और अंतरराष्ट्रीय मामलों की भली भांति जानकारी और पढ़ाई करनी होती है देश के संविधान में कौन सा काम के लिए कौन से कानून लागू होते हैं. यह भारतीय संविधान के द्वारा ही पता किया जा सकता है राजनीति शास्त्र की अच्छी तरह से पढ़ाई करके आप प्रशासनिक सेवा में नियुक्त किए हुए परीक्षाओं में इन सवालों का जवाब आसानी से दे पाएंगे.

7. Indian & World Geography- Physical, Social Economic Geography of India & World 

इतिहास विषय के अलावा भूगोल विषय भी एक प्रमुख विषय है इसमें आपको भारत की भौगोलिक संरचना तथा भारत के भूगोल से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है . भारत में कितनी नदियां हैं और कौन सी नदी किस राज्य से होकर गुजरती है आदि तथा इसके अलावा वन स्थल आकृतियों आदि के बारे में भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं .

भूगोल के अंतर्गत भारत के मौसम, जलवायु यह सभी भौगोलिक परिवर्तन भूगोल विषय के अंतर्गत पूछे जाते हैं.

यूपीएससी में कौन-कौन से पद होते हैं ?

upsc में कई सारे पदों पर उम्मीदवार की नियुक्ति की जाती है जो अभ्यर्थी upsc करना चाहता है वह upsc के अंतर्गत उपलब्ध पदों में अपना मनपसंद पद चुनकर आवेदन कर सकता है upsc में उपस्थित पद जैसे-

1.भारतीय विदेश सेवा (IFS)
2.भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
3.भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
4.इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए
5.इंडियन डिफेंस एस्टेट्स सर्विस, ग्रुप ए
6.इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए
7.इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस, ग्रुप ए
8.इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए

इत्यादि है आवेदन करने के बाद आपको परीक्षाओं के कुछ चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा उसके बाद आपको interview की तैयारी करनी होती है . जिसमे आपको बहुत ही अच्छे से अपने आपको इंटरव्यूवर के सामने अपने आप को पेश करना होता है ताकि जो लोग आपका interview ले रहे है वह आपको इसके अच्छे नंबर प्रदान करें .

यूपीएससी करने के लिए क्या योग्यताएं होती है?

upsc करने के लिए जो भी आवेदक है वह graduation की डिग्री के साथ upsc के form के लिए अप्लाई कर सकते हैं शैक्षिक योग्यता के आधार पर स्नातक की degree होने के आवश्यकता होती है . इसके अलावा यदि आपने किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन कर रखा है तो उस क्षेत्र की degree मौजूद होनी चाहिए क्योंकि बिना ग्रेजुएशन कंप्लीट के आप इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.

नीचे दी गई सारणी में आपको कुछ योग्यताएं बताई गई है इसकी मदद से आप यूपीएससी की योग्यताओं के बारे में जान सकते हैं और आवेदन पत्र को अप्लाई कर सकते हैं कुछ प्रमुख योग्यताएं इस प्रकार है-

upsc परीक्षा की आयु सीमा21 से 32 वर्ष
श्रेणी के अनुसार आयु21 वर्ष
upsc के लिए शैक्षिक योग्यतास्नातक
राष्ट्रीयताकेवल भारतीय नागरिक

यूपीएससी में कौन सा पद सबसे बड़ा होता है ?

अगर हम बात करें की upsc में कौन सा पद सबसे बड़ा होता है तो सिविल सेवा में उच्च स्तर पर जो पद होता है वह IAS का होता है इसका पूरा नाम indian administretiv service होता है . तथा हिंदी में इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के नाम से जाना जाता है यह पद सबसे बड़ा पद होता है upsc में सबसे बड़ी रैंक IAS को दी जाती है.

police

IAS के पद के अनुसार ही इसकी परीक्षा और इसका interview निर्धारित किया जाता है ताकि इस पद में जो भी अभ्यर्थी योग्य होता है वही इस पद पर बैठ सके क्योंकि IAS ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

upsc के अंतर्गत आने वाले कुछ पद इस प्रकार है –

1   Indian Administrative Service (IAS),
2Indian Police Service (IPS),
3 Indian Forest Service (IFoS),
4 Indian Foreign Service (IFS),
5 Indian Audit and Accounts Service (IA&AS),
6 Indian Civil Accounts Service (ICAS),
7 Indian Corporate Law Service (ICLS),
8 Indian Defence Accounts Service (IDAS),
9 Indian Defence Estates Service (IDES),
10 Indian Information Service (IIS),
11 Indian Ordnance Factories Service (IOFS),
12 Indian Communication Finance Services (ICFS),
13 Indian Postal Service (IPoS),
14 Indian Railway Accounts Service (IRAS),
15 Indian Railway Personnel Service (IRPS),
16 Indian Railway Traffic Service (IRTS),
17 Indian Revenue Service (IRS),
18Indian Trade Service (ITS),
19 Railway Protection Force (RPF)

IAS officer बनने की प्रक्रिया क्या है ?

  1. IAS के लिए हर साल civil service exam contact करता है जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएशन complete कर लेता है तब स्नातक की degree को प्राप्त करने के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस एक्जाम form का आवेदन कर सकता है .
  2. इस परीक्षा के लिए online registration भी किया जाता है जिसके लिए आप upsc official portal  के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
  3. इसमें जो एग्जाम होता है उसे upsc prelims कहा जाता है इस परीक्षा में पूछे गए सवाल multichoice के सवाल होते हैं .
  4. upsc prelims में सामान्य अध्ययन और CSAT से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं और प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित किए जाते हैं.
  5. परीक्षा के दौरान चल रहे इस राउंड को qualify करना होता है अथवा इसके नंबर merit में नहीं जुड़ते हैं .
  6. upsc mains exam वही candidate दे सकते हैं जिनका prelims clair हो गया हो .
  7. इस परीक्षा में 9 सब्जेक्ट को मिलाकर पेपर को तैयार किया जाता है तथा इसमें दो option उपलब्ध होते हैं .
  8. यह पेपर 1750 marks का उपलब्ध होता है की सूची में आप लोगों को एक ही सब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है .
  9. सिलेक्ट करने के बाद interview के लिए आपको अच्छे से parsnaility और communication स्किल के साथ तैयारी करनी होती है जो भी कैंडिडेट यह सभी प्रक्रियाओं को संपूर्ण कर लेता है .
  10. उन्हें एक प्रभावशाली और योग्य officer बनने के लिए लाल बहादुर शास्त्री national academy off administration में 2 साल की trening के लिए भेजा जाता है .
  11. देश की सेवा के लिए यह आपको आपकी योग्यता के मुताबिक trening देता है.

IAS बनने के लिए कोन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

आईएएस बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ आपको कौन से सब्जेक्ट लेनी चाहिए इसके बारे में आपको  संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जैसा कि आप सभी को पता है कि यह एक योग्य मान्य पद है .

study

यदि आपने इंजीनियरिंग या डॉक्टर की पढ़ाई की है और आपके पास डिग्री उपलब्ध है तो आप उसकी सहायता से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं.बात करते हैं कि – आईएएस बनने के लिए कौन सी सब्जेक्ट को पढ़ना चाहिए तो आईएएस बनने के लिए कुछ मुख्य सब्जेक्ट इस प्रकार हैं-

1.करेंट अफेर्स
2.जनरल नालेज (Gk)
3.जनरल साइंस (GS)
4.रीजनिंग
5.नागरिक शास्त्र
6.गणित
7.इतिहास
8.इंग्लिश
9.अर्थशास्त्र
10.हिंदी
11. समाजशास्त्र
12.शिक्षा शास्त्र
13. भूगोल

IPS ऑफिसर बनने की प्रक्रिया क्या होती है ?

  1. देश की प्रतिष्ठ आईटी सेवाओं में से UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर आप IPS के रूप में नियुक्त हो जाते हैं .
  2. IPS के 3 महीने की ट्रेनिंग मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में इस के साथ ही करवाई जाती है.
  3. इस foundation course भी कहा जाता है यहां प्रशासन, पुलिस, गवर्नर सहित हर क्षेत्र के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है.
  4. इसके साथ mental और physical activity के बारे में भी बताया जाता है.
  5. इसमें trakingऔर horse riding भी शामिल होती हैं तथा इतनी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद IPS ऑफिसर को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में स्थित है वहां पर भेज दिया जाता है.
  6. इस trening में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में स्थित है .
  7. यहां पर 1 साल की trening होती है और साथ ही यहां पर IPS की जो trening होती है वह दो तरह की होती है एक indoor और दूसरी outdoor होती है indoor में क्लासेस चलती है.
  8. जिसमें भारतीय पुलिस और कानून आंतरिक सुरक्षा व मानवधि आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है जबकि outdoor एक्टिविटी में ट जैसे एथलेटिक्स, भारत, कंट्री रेस, योगासन आदि चीज शामिल होती हैं.
  9. इसके अलावा map reading , counter ambush आदि चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है .
  10. इत्यादि trening के बाद IPS अधिकारियों को पहली नियुक्ति DSP के रूप में की जाती है जो एसीपी या सहायक पुलिस आयुक्त के समान पद पर होती है.
  11. ACP इसको एक जिले में कानून और व्यवस्था को पूर्ण रूप से बनाए रखने के लिए विभाग अधिकार अपने ही होते हैं.
  12. जब एक IPS अधिकारी राज्यों में प्रशिक्षण पूर्ण कर लेता है तो उसे डीएसपी के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.
  13. डीसीपी एसीपी या सहायक पुलिस साहित्य के समान होते हैं इनका काम अपराधों को नियंत्रण में रखना और पुलिस स्टेशनों में प्रशासन और मैनेजमेंट व्यवस्था की समय-समय पर जांच करना होता है.

IPS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

IPS बनने के लिए आपको कौन से सब्जेक्ट लेनी चाहिए ?  इसके बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की IPS बनने में राजनीति, अर्थव्यवस्था ,तथा इतिहास, भूगोल आदि प्रौद्योगिकी विज्ञान का कुछ विशेष महत्व रहता है.

एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

जिन्हें उम्मीदवारों को IPS बनने के लिए पढ़ना बहुत आवश्यक होता है कुछ ऐसे विषय है जो IPS बनने के लिए पढ़ना  जरूरी है जिन्हें आपको नीचे दी गई सारणी में बताया गया है. आईपीएस बनने के लिए जिन मुख्ता सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है वह कुछ इस प्रकार हैं-

1.भारतीय
2.राजनीति
3.भारतीय अर्थव्यवस्था
4.इतिहास
5.भूगोल
6.विज्ञान और प्रौद्योगिकी
7.करेंट अफेर्स
8.जनरल नालेज (Gk)
9.जनरल साइंस (GS)
10रीजनिंग

FAQ: upsc ke liye konsa subject le ?

यूपीएससी में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

यूपीएससी में सर्वश्रेष्ठ पद IAS का होता है जो भी अभ्यर्थी यूपीएससी की कठिन परीक्षा को पास कर लेता है वह IAS के पद पर नियुक्त हो जाता है इसलिए सिविल सर्विसेज के अंतर्गत सबसे सर्वश्रेष्ठ पद IAS का ही होता है.

यूपीएससी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

अगर हम यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली पोस्टों के बारे में बात करें तो उनमें से बहुत सारी पोस्ट हैं जिन पर आप नियुक्त हो सकते हैं परंतु सबसे अच्छी पोस्ट की बात करें तो वह कैबिनेट सेक्रेटरी की पोस्ट होती है जो सबसे अच्छी पोस्ट होती है.

IPS की पहली पोस्टिंग क्या होती है?

जब आईपीएस ऑफिसर अपनी ट्रेनिंग को पूर्ण करके आते हैं तब उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के रूप में होती है उसके कुछ समय पश्चात आईपीएस के रूप में नियुक्त हो जाते हैं.

निष्कर्ष

upsc ke liye konsa subject le इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है साथ ही आपको UPSC की तैयारी करने के लिए आपको किस विषय से पढ़ना है इसके बारे में भी बताया गया है . UPSC की तैयारी करने के लिए आपको स्वयं ही यूपीएससी की जानकारी को एकत्रित करना होगा जो कि हमारे द्वारा प्रस्तुत लेख में पूर्ण रूप से प्रदान की गई है.

साथ ही आपको यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली मुख्य परीक्षाओं के बारे में तथा उनके पदों के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई है जिससे कि आप अपनी UPSC की तैयारी आसानी से कर सके . आपको UPSC में सबसे सर्वश्रेष्ठ पद को भी बताया गया है और यह भी बताया गया है कि UPSC के अंतर्गत कितने पद नियुक्त होते हैं .

तो अगर आपने इस  लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ा होगा तो UPSC से जुड़ी जानकारी आपको इस लेख में अवश्य ही समझ में आ गई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment