बी फार्मा सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा? – एडमिशन ,दस्तावेज़ ,फीस और योग्यता | b pharma sarkari college kaise milega

यदि आप मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेडिकल लाइन से जुड़े कोर्स करने होते हैं जैसे कि डी फार्मा और बी फार्मा लेकिन यह जो मेडिकल लाइन से जुड़े कोर्स होते हैं उनकी फीस लाखों में होती है इसीलिए अधिकतर विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी कार्य होता है.

क्योंकि कॉलेज की फीस कम होने के कारण हर साल लाखों विद्यार्थी एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं और सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी लिए जाते हैं यदि आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तभी आपको सरकारी कॉलेज मिलता है आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बी फार्मा सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा ? एंट्रेंस एग्जाम कौन-कौन से होते हैं

बी फार्मा सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा , बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा , बी फार्मा सरकारी कॉलेज फीस , बी फार्मा सरकारी कॉलेज , b pharma ke liye sarkari college kaise milega , b pharma sarkari college fees , बी फार्मा की सरकारी फीस कितनी है , बी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस , बी फार्मा फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज , b pharma sarkari college ,

इसकी फीस कितनी होती है योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हैं आज के लेखक प्रारंभ करते हैं.

बी फार्मा सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा ?

दोस्तों यदि आप बी फार्मा करने के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से कम से कम 50 से 60% अंक लेकर पास करना होगा उसके बाद बी फार्मा के लिए जब भी वैकेंसी निकले तो आवेदन कर देना है और जो भी कॉलेज द्वारा एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है उसे पास कर लेना है.

तथा सरकारी कॉलेज प्राप्त करने के लिए आपको अच्छे नंबरों से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना है तभी आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है क्योंकि हर साल लाखों विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं और उनमें से कुछ परसेंट विद्यार्थी ही पास होते हैं

COLLEGE

Uttar Pradesh में बी फार्मा एडमिशन के लिए डेट

ProgramDates (probable)
Starting date of application processJune 2024
Last date of application processJuly 2024
Application Form Correction FacilityJuly 2024
date of issue of admit cardAugust 2024
UPCET (UPSEE) 2024 Entrance Exam DateSeptember 2024
Answer key release dateOctober 2024
result release dateOctober 2024
UPCET (UPSEE) Counseling Starting DateNovember 2024

बी फार्मा में एडमिशन के लिए चयन कैसे होता है ?

बी फार्मा में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कक्षा 12 उत्तीर्ण करने होती है उसके बाद यूपीएसईई  के प्रवेश के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है उसके बाद उम्मीदवारों के स्कोर और योग्यता परीक्षा में अंक प्राप्त होते हैं उनके आधार पर उन्हें तैयार किया जाता है और काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के बाद उनका एडमिशन किया जाता है.

सरकारी कॉलेज से बी फार्मा करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

परीक्षा का नाममहत्वपूर्ण तारीखें
WBJEEअप्रैल, 2024
UPCET (UPSEE)मई, 2024
TS EAMCETमई, 2024
OJEEमई, 2024
MHT-CETमई, 2024
KEAMमई, 2024
KCETमई, 2024
Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)अप्रैल, 2024
CG PPHTजून, 2024
BITSATमई-जून, 2024
AP EAMCETमई, 2024

बी फार्मा की फीस कितनी होती है ?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की बी फार्मा की फीस कितनी है तो प्राइवेट कॉलेज में भी फार्मा की फीस ₹60000 से ₹100000 होती है और यही फीस सरकारी कॉलेज में ₹15000 से 40000 रुपए सालाना होती है प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थानों में फीस कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है.

money

बी फार्मा के लिए योग्यता

  1. बी फार्मा का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12 फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से पास होना चाहिए
  2. कक्षा 12 में उम्मीदवार के काम से कम 50 से 55% अंक अवश्य आए हो
  3. बी फार्मा के कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसीलिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा

बी फार्मेसी क्या है ?

बी फार्मेसी एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो 4 साल का कोर्स है इसमें आपको डॉक्टरी लाइन से जुड़ा ज्ञान दिया जाता है इसका पूरा नाम बैचलर आफ फार्मेसी होता है इसे आप मेडिकल का ग्रेजुएट भी बोल सकते हैं 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी लेने वाले अधिकतर विद्यार्थी बी फार्मा का कोर्स करना पसंद करते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है और आप उस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल नौकरी प्राप्त करने के लिए या फिर स्वयं का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए भी कर सकते हैं

बी फार्मा के लिए आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों यदि आप बी फार्मा का कोर्स करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे यूपीएसईई का आवेदन पत्र भरना होगा और इसकी जो भी डिटेल्स है वह नीचे दी गई है

  1. सबसे पहले आपको एकेटीयू की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  2. ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर State Entrance Test for UG/PG (UPSEE 2024) पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद दी गई जानकारी को अच्छे तरीके से पढ़ने के बाद नया कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  4. क्लिक करने के बाद आपको आवेदन करने के लिए एक पासवर्ड बना लेना है
  5. यह सब कुछ करने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां भर देनी है और एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भरना है
  6. आपसे जो ईमेल आईडी मांगी जाए उसे सही से भरे क्योंकि एडमिशन से जुड़ी जानकारियां आपको इमेज द्वारा ही भेजी जाएगी
  7. जैसे ही आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देंगे उसके बाद आपका एक एप्लीकेशन नंबर बनाया जाता है
  8. इसके बाद आपको अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर तथा अंगूठे के निशान को अपलोड कर देना है
  9. इतना करने के बाद आपको दी गई जानकारी को सेव कर देना है
  10. इसके बाद को भुगतान की जॉब प्रक्रिया होती है उसे भी पूरा कर लेना है

तो दोस्तों इस तरीके से आप बी फार्मा का आवेदन पत्र भर सकते हैं

बी फार्मा की काउंसलिंग कैसे होती है ?

दोस्तों यदि आप भी फार्मा के काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति आपको प्राप्त होती है.

इसके बाद आपको आवेदन संख्या और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है और जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे जाए उन्हें आपको ऑनलाइन मोड में ही अपलोड कर देना है दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको आवेदन पत्र जमा कर देना है इसके बाद आप काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के योग्य हो जाते हैं

बी फार्मा का आवेदन शुल्क कितना है ?

श्रेणीआवेदन शुल्क
पुरुष / सामान्य / ओबीसी श्रेणी1200/- रुपये
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग / अन्य उम्मीदवार600/- रुपये

बी फार्मा करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

दोस्तों बी फार्मा में एडमिशन के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज होते हैं उनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है

  1. Transfer Certificate
  2. passport size photo
  3. migration certificate
  4. date of birth certificate
  5. Class 12th Marksheet and Certificate
  6. Class 10th Marksheet and Certificate
  7. category certificate

बी फार्मा के बाद नौकरी

1Technical Pharmacy
2Teaching
3Research officer
4Professor and teacher
5Professor
6Medicine Company
7Medical transcriptionist
8Medical Transcription
9Medical Store
10Health Pharmacy
11Health Centre
12Drug therapists
13Drug technician
14Drug Technician
15Drug inspector
16Analytical chemist

बी फार्मा करने के बाद सैलरी

बी फार्मा का कोर्स करने के बाद शुरुआती समय में आपको जो सैलरी दी जाती है वह 25000 रुपए से ₹40000 होती है लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है जो आगे चलकर ₹3 लाख रुपए से ₹5 लाख सालाना हो जाती है.

doctor

भारत में बी फार्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

1साइंस चंडीगढ़
2यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल
3यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल
4मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस
5प्रौद्योगिकी मुंबई
6पीएसजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी कोयंबटूर
7दिल्ली विश्वविद्यालय
8दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च
9जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी
10जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय
11गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
12गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी बैंगलोर
13अल अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी बैंगलोर

बी फार्मा करने के फायदें

  1. बी फार्मा का कोर्स करने के बाद आपको बी फार्मा का सर्टिफिकेट मिल जाता है जिसका उपयोग आप स्वयं का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कर सकते हैं
  2. इस कोर्स को करने के बाद सरकारी तथा प्राइवेट दोनों विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
  3. बी फार्मा करने के बाद आप विदेश में भी अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
  4. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में फार्मासिस्ट की जॉब कर सकते हैं
  5. इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टरी लाइन से जुड़ा ज्ञान हो जाता है

FAQ: बी फार्मा सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा ?

बी फार्मा में एडमिशन कैसे करें?

बी फार्मा में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम से पास करना होगा उसके बाद बी फार्मा के लिए आवेदन करना होगा कक्षा 12 आपको बायोलॉजी से पढ़ना है तथा उसमें कम से कम 50 से 60% अंक अवश्य प्राप्त करने हैं।

बी फार्मा सरकारी कॉलेज से कैसे करें?

अगर आप सरकारी कॉलेज से बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कक्षा 12 बायोलॉजी से पास करके एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा तभी आपको सरकारी कॉलेज मिलेगा।

भारत में कितने बी फार्मा के सरकारी कॉलेज हैं?

भारत में लगभग 92 फार्मेसी के कॉलेज हैं जिनमें से 57 कॉलेज प्राइवेट कॉलेज है और बाकी के 34 सरकारी कॉलेज हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बी फार्मा सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा इसके बारे में जानकारी दी है इसके अलावा सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं कितनी फीस है योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और सैलरी के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद

Leave a Comment