Govt. और Private College – B.A. की फीस कितनी है? सब्जेक्ट और नौकरी | ba fees – ba ki fees kitni hai

बीए की फीस कितनी है ? | ba ki fees kitni hai ? : BA कला वर्ग से संबंधित स्नातक डिग्री कोर्स है जिसके पूरा होने की अवधि 3 वर्ष निर्धारित की गई है BA कोर्स के अंतर्गत अंग्रेज़ी ,समाज शास्त्र पत्रकारिता,जनसंचार,दर्शन,मनोविज्ञान, इतिहास,राजनीति विज्ञान, एवं शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों का मुख्य रूप से अध्ययन कराया जाता है.

BA कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद विद्यार्थी स्नातक कहलाते हैं स्टूडेंट्स बीए की पढ़ाई के बादसंबंधित विषय से पीजी की पढ़ाई कर सकते हैं.

बीए फीस | बाए की फीस कितनी है ,ba fees | ba ki fees kitni hai,बीए का फुल फॉर्म ,BA ful form,भारत के टॉप कॉलेज में BA कोर्स की फीस

तथा किसी एक विषय में निपुण होने के लिए वह लगातार उस विषय का अध्ययन अध्यापन करते हुए पीएचडी भी कर सकते हैं अन्य डिग्री कोर्स की तुलना में BA की फीस कम होती है. आज इस लेख में हम आप लोगों को BA की फीस कितनी है इसके विषय में बताएंगे इसी क्रम में सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज तथा भारत के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में BA कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कितने रुपए फीस निर्धारित की गई है.

उसके विषय में विस्तार से जानकारी देंगे BA कोर्स की फीस कितनी है इससे संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.
बीए का फुल फॉर्म | BA full form

BA का फुल फॉर्म बैचलर आफ आर्ट्स (Bachelor of Arts)होता है जानकारी के मुताबिक BA एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे आप इंटर की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात कर सकते हैं BA का कोर्स 3 वर्ष का होता है. जहां तक हम जानते हैं बीएससी एवं बीकॉम जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं क्लास में साइंस लेना अनिवार्य माना जाता है लेकिन BA कोर्स की पढ़ाई आप किसी भी स्ट्रीम के पश्चात् कर सकते हैं.

course nameB.A
full formBachelor of Arts
course duration3 years (6 semesters)
Ability12th with 40-50% marks
EntryMerit or entrance exam

बीए की फीस कितनी है ? | ba ki fees kitni hai ?

भारत देश में हजारों की संख्या में कॉलेज हैं जहां से पढ़कर स्टूडेंट BA की डिग्री ले सकते हैं लेकिन दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं प्रत्येक यूनिवर्सिटी कॉलेजो में BA कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है.

सरकारी कॉलेज में Bachelor of Arts कोर्स की फीस 25000  से लेकर 3000 एवं प्राइवेट कॉलेज में 20000 से 40000 के आसपास हो सकती है वर्तमान समय हम  जिस कॉलेज में अध्ययन अध्यापन कर रहे हैं वह लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबंधित है. जिसमें बीए कोर्स की सालाना फीस ₹7500 है बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री 3 से 4 वर्ष की होती है जिसे पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को ₹25000 तक फीस भुकतान करना पड़ता है.

PhD Kaise Kare

यहां पर हम आप लोगों को जानकारी के लिए ba fees इसके विषय में बताएंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए BA कोर्स की फीस के विषय में विस्तार से जानते हैं.

Famous BA Colleges First Year Fees 
St Xavier’s College, AhmedabadINR 7,385
Jai Hind College – [JHC], MumbaiINR 5,730
St. Xavier’s College – [SXC], KolkataINR 32,600
Presidency University, KolkataINR 2,000
Jesus and Mary College – [JMC], New DelhiINR 15,610
Ramjas College, New DelhiINR 13,495
Sri Venkateswara College – Delhi, New DelhiINR 12,405
Gargi College, New DelhiINR 12,295
Delhi College of Arts and Commerce – [DCAC], New DelhiINR 10,155
K J Somaiya College of Arts & Commerce – [KJSAC], MumbaiINR 8,795

भारत के टॉप कॉलेज में BA कोर्स की फीस | Bharat ke Top college me course ki fees

हमारे भारत देश में ऐसे कई टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां से पढ़ कर आप BA की एक सफल डिग्री ले सकते हैं इन यूनिवर्सिटी कॉलेज में BA के अलावा अन्य कोर्स की भी पढ़ाई की जा सकती है. यहां पर हम आप लोगों को भारत के टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज ba fees इसके विषय में तालिका के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

Top BA CollegesFirst Year Fee
St. Xavier’s College, MumbaiINR 5,537
Presidency College, ChennaiINR 1,250
Miranda House, New DelhiINR 14,160
Loyola College, ChennaiINR 11,900
Lady Shri Ram College for Women – [LSR], New DelhiINR 15,870
K J Somaiya College of Arts & Commerce – [KJSAC], MumbaiINR 8,795
Hindu College, New DelhiINR 17,560
Hansraj College – [HRC], New DelhiINR 20,945
Fergusson College, PuneINR 9,355
Christ University, BangaloreINR 95,000

सरकारी कॉलेज में BA कोर्स की फीस | Sarkari college mein BA course ki fees

इस बात से तो आप लोग अवगत ही होंगे की प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है यहां पर हम आप लोगों को भारत के सरकारी कॉलेज में BA की फीस कितनी है उसके विषय में बता रहे हैं.note

BA Government CollegesFirst Year Fees
Ramjas College, New DelhiINR 13,495
Presidency University, KolkataINR 2,000
Presidency College, ChennaiINR 1,250
Miranda House, New DelhiINR 14,160
Loyola College, ChennaiINR 11,900
Kishinchand Chellaram College – [KC College], MumbaiINR 10,815
Hindu College, New DelhiINR 17,560
Hansraj College – [HRC], New DelhiINR 20,945
Bethune College, KolkataINR 1,181
St Xavier’s College, AhmedabadINR 7,385

प्राइवेट कॉलेज में BA की फीस | Private college mein BA ki fees

हमने देखा है ज्यादातर संपन्न लोग सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज को ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन इन कॉलेज की फीस भी सरकारी कॉलेज से ज्यादा होती है जहां तक हम जानते हैं. कहीं ना कहीं सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की मार्केटिंग वैल्यू ज्यादा है यहां पर हम आप लोगों को प्राइवेट कॉलेज में BA कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कितने रुपए फीस निर्धारित की गई है उसकी तालिका प्रस्तुत कर रहे हैं.

  Private Colleges for BAFirst Year Fee
RNB Global University – [RNBGU], BikanerINR 45,000
Shri Shikshayatan College, KolkataINR 35,360
Patna Women’s College – [PWC], PatnaINR 31,150
NMKRV College for Women, BangaloreINR 1,20,000
Mody University, SikarINR 1,74,000
CMR University – [CMRU], BangaloreINR 75,000
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University – [CSJM], KanpurINR 57,143
Bennett University, Greater NoidaINR 5,45,000

BA कोर्स का सिलेबस | B.A course ka syllabus

BA के अंतर्गत मुख्य रूप से हिंदी ,अर्थशास्त्र, इतिहास ,भूगोल, नागरिक शास्त्र इंग्लिश ,गृह विज्ञान एवं चित्रकला आदि जैसे विषयों को प्रमुखता दी जाती है यहां हम आप लोगों को बीए का सम्पूर्ण स्लेबस दे रहें है.M.A kya hai

सब्जेक्ट्ससेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
हिस्ट्रीभारत का इतिहास-1 : रिकंस्ट्रक्शन ऑफ़ अन्सिएंट इंडियन हिस्ट्री, प्री हिस्टोरिक हंटर गेदरर्स, अडवेंट ऑफ़ फ़ूड प्रोडशन, हड़प्पा सभ्यता, सोशल स्ट्रैटिफिकेशन, पोलिटिकल एफिलिएशन, रिलिजन एंड फिलोसफी, आर्यन प्रॉब्लम
सोशल स्ट्रक्चर एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ़ द एन्सिएंट वर्ल्ड : एवोल्यूशन ऑफ़ मैनकाइंड, फ़ूड प्रोडक्ट्स, नोमेडिक ग्रुप्स इन सेंट्रल एंड वेस्ट एशिया, स्लेव सोसाइटी इन एन्सिएंट ग्रीस, ब्रोंज ऐज सिविलाईजेशन, पॉलिसीस इन एन्सिएंट ग्रीस
कॉनकर्रेंट एबिलिटी लैंग्वेज
भारत का इतिहास 2 : इकॉनमी एंड सोसाइटी (from 300 BC to AD 300), चेंजिंग पोलिटिकल पैटर्न्स (c. 300 BCE to c. 300 BCE), टुवर्ड्स अर्ली मेडिएवल इंडिया (from about CE 4th century CE to CE 750), रिलिजन, फिलोसफी एंड सोसाइटी (circa 300 BCE–750 CE), कल्चरल डेवलपमेंट्स (circa 300 BCE – CE 750)
सोशल फार्मेशन एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ़ द मेडिएवल वर्ल्ड : स्लेव सोसाइटी इन एन्सिएंट रोम, रिलिजन एंड कल्चर इन एन्सिएंट रोम, क्राइसिस ऑफ़ द रोमन एम्पायर, इकनोमिक डेवलपमेंट इन यूरोप फ्रॉम 7th टू 14th सेंचुरी, रिलिजन एंड कल्चर इन मेडिएवल यूरोप, सोसाइटी इन द सेंट्रल इस्लामिक लैंडकॉनकर्रेंट एबिलिटी लैंग्वेज
जियोग्राफीजिओमोरफोलॉजी: प्रोसेस एंड डेवलपमेंटकार्टोग्राफिक टेक्निक्स ( प्रैक्टिकल) जनरल इलेक्टिव सब्जेक्ट
ह्यूमन जियोग्राफी : पॉपुलेशन, स्पेस एंड सोसाइटी सेट्लमेंट्सथीमैटिक कार्टोग्राफी (प्रैक्टिकल)जनरल इलेक्टिव सब्जेक्ट
सोशिओलॉजीइंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी-I : नेचर एंड स्कोप ऑफ़ सोशियोलॉजी , सोशियोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, थेओरिटिकल ओरिएंटेशन
सोशियोलॉजी ऑफ़ इंडिया –I : इंट्रोडक्शन, सोशल इंस्टीट्यूशन, विसुअल प्रोग्राम
इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी-II: नेचर एंड स्कोप ऑफ़ सोशियोलॉजी- सोशियोलॉजी एंड इट्स रिलेशनशिप विद अदर सोशल साइंस, सोशियोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, थेओरिटिकल ओरिएंटेशन
सोशियोलॉजी ऑफ़ इंडिया –II : इंडिया एस एन ऑब्जेक्ट ऑफ़ नॉलेज, सोशल चेंज, कम्युनलिस्म, सेकुलरिज्म एंड नेशनलिस्म, कंटेम्पररी सोर्स ऑन इंडियन सोसाइटी
साइकोलॉजीइंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी: इंट्रोडक्शन, फीलिंग, लर्निंग एंड इंस्पिरेशन, मेमोरी
स्टैटिस्टिकल मेथड्स फॉर साइकोलॉजिकल रिसर्च-1: इंट्रोडक्शन, फ़्रीक्वेंसी डिस्ट्रीब्यूशन, पर्सेंटाइल और परसेंटाइल रैंक, ग्राफ़िक रिप्रजेंटेशन ऑफ़ डाटा, मेसर सेंट्रल टेन्डेन्सी, मेसर ऑफ़ वरिएबिलिटी, स्टैंडर्ड (जेड) स्कोर, नॉर्मल प्रोबैबिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन, कोरिलेशन, रैंडम सैंपलिंग एंड सैंपलिंग डिस्ट्रीब्यूशन, एनवायर्नमेंटल साइंस
बायोसाइकोलॉजी : इंट्रोडक्शन टू बायोसाइकोलॉजी, वर्किंग ब्रेन, आर्गेनाइजेशन ऑफ़ द नर्वस सिस्टम, न्यूरोएंडोक्राइन सिस्टम
साइकोलॉजी ऑफ़ इंडिविजुअल डिफरेंसेस : पेर्सोना, इंटेलिजेंस, इंडियन पर्सपेक्टिव, एन्हैंस इंडिविजुअल एबिलिटी, इंग्लिश कम्युनिकेशन
इकोनॉमिक्सइंट्रोडक्टरी माइक्रोइकोनॉमिक्स : एक्सप्लोरिंग द सब्जेक्ट्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स, मार्केट्स एंड वेलफेयर, फैमिली, फर्म एंड परफेक्ट, मार्केट स्ट्रक्चर, इमपरफेक्ट मार्केट स्ट्रक्चर, इनपुट मार्केट
मैथमेटिकल मेथड्स फॉर इकोनॉमिक्स- 1 : इनिशियल, फंक्शन ऑफ़ रियल वेरिएबल, सिंगल वेरिएबल ऑप्टिमाइजेशन, इंटीग्रेशन ऑफ़ फंक्शन, डिफरेंशियल एक्वेशन
कंपल्सरी कोर्स (AECC)-Iजनरल इलेक्टिव Course-I
इंट्रोडक्टरी मैक्रोइकॉनॉमिक्स : इंट्रोडक्शन टू मैक्रोइकॉनॉमिक्स एंड नेशनल इनकम एकाउंटिंग, वेल्थ, इन्फ्लेशन, क्लोज्ड इकॉनमी इन द शार्ट रन
मैथमेटिकल मेथड्स फॉर इकोनॉमिक्स- 2 : डिफरेंशियल एक्वेशन, लीनियर एल्जेब्रा, फंक्शन ऑफ़ सेवरल रियल वेरिएबल, मल्टी वेरिएबल ऑप्टिमाइजेशन,
कंपल्सरी कोर्स (AECC)-IIजनरल इलेक्टिव Course-II
पॉलिटिकल साइंसअंडरस्टैंडिंग पॉलिटिकल थ्योरी, कंस्टीट्यूशनल गवर्नमेंट एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया, इंग्लिश लैंग्वेज, एनवायर्नमेंटल साइंस
जनरल इलेक्टिव-I
पोलिटिकल थ्योरी – कॉन्सेप्ट्स एंड डिबेट, पॉलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया
जनरल इलेक्टिव-II
इंग्लिशAn introduction to literary studies : What is Literature?, Reading Poetry, Reading Prose,Reading Drama, Readings: Issues in Literature, Culture, and Criticism
European classical literature : Introduction to European Classical Literature, Homer, Sophocles, Discussion: Old Comedy, Roman Comedy, The Bible, Sappho, Prescribed selections
Indian classical literature : Introduction to Indian Classical Literature, The Mahabharata, Kalidasa, Sudraka, Introduction to Atikal, Deb Sen, ‘A Woman’s Retelling of the Rama Tale
British literature 1: from medieval to the renaissance : Introduction to early and late medieval literature, The Wife’s Lamen, Poetry, Introduction to Shakespeare, Reading

BA कोर्स के प्रकार | BA course ke Prakar

BA कोर्स को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है हालांकि दोनों कोर्स के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है लेकिन फिर भी बीए ऑनर्स कोर्स को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.PhD Kaise Kare

  1. बीए जनरल कोर्स
  2. बीए ऑनर्स कोर्स

BA के लिए योग्यता |BA ke liye yogyata

बीए करने के लिए भारत देश के प्रत्येक यूनिवर्सिटी कॉलेज में निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  • छात्र-छात्रा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • 12th में न्यूनतम 50 – 60% अंक होने चाहिए
  • ओबीसी और एमएससी वर्ग के छात्रों को 5 परसेंट की छूट भी दी जाती है.
  • बीए करने के लिए आप इंटर में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं.
  • वैसे तो प्रत्येक कॉलेज में बीए करने के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ती है लेकिन अगर आप देश के फेमस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहेंगे तब आपको वहां पर प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ सकती है.

बीए करने हेतु आवश्यक कागजात | BA karne hetu avashyak kagjat

BA की पढ़ाई कंप्लीट करने के लिए छात्र-छात्राओं के पास सफल अंक प्रमाण पत्र के अलावा कुछ आवश्यक कागजात भी होने चाहिए.

serial numberRequired Documents
1Scanned passport copy
2S.O.P.
3Professional/Academic LORs
4Portfolio (if required)
5official academic transcript
6IELTS or TOEFL, required test scores
7Essay (if required)
8bank details
9a passport and student visa
10Updated CV/Resume

BA के लिए आवेदन प्रक्रिया | Ba Ke Liye aavedan prakriya

BA की पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए BA की पढ़ाई कंप्लीट करनी होगी दोस्तों हमारे यहां बहुत से कॉलेज में आप फॉर्म भरकर डायरेक्ट ऐडमिशन ले सकते हैं.PhD Kaise Kare

लेकिन अगर आप किसी फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहेंगे तब आपको वहां पर एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  2. फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  3. रजिस्ट्रेशन करने पर आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.
  4. तत्पश्चात अंक प्रमाण पत्र जाति वर्ग आधार नंबर एवं व्यक्तिगत जानकारी को साझा करें.
  5. आवेदन शुल्क के साथ फार्म जमा करें.
  6. अब आप विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई समस्त शर्तों को पूरा कर एडमिशन ले सकते हैं.

BA के लिए टॉप यूनिवर्सिटी | BA ke liye top university

एक रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 9.34 मिलियन छात्र हर साल भारत में बीए कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं इसीलिए BA उच्चतम नामांकन वाला कोर्स बन गया है आप भारत के किसी भी विश्वविद्यालय कॉलेज से BA की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं. यहां पर हम आप लोगों को फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज के नाम दे रहे हैं जिसमें से आप अपने नजदीकी एवं पसंदीदा यूनिवर्सिटी को चुन सकते हैं.

serial numberTop universities for BA
1.Allahabad University
2.Delhi University
3.Guru Gobind Singh Indraprastha University
4.Aligarh Muslim University
5.Anna University
6.Lucknow University
7.Mumbai University
8.Pune University
9.Loyola College Chennai
10.Miranda House (Delhi)
11.Madras Christian College
12.Hindu College (Delhi University)
13.Sri Venkateswara College (University of Delhi)
14.Banaras Hindu University
15.Osmania University, Hyderabad.

बीए करने के बाद सरकारी नौकरी | BA karne ke bad sarkari Naukari

भारत देश में बहुत से लोग बैचलर ऑफ़ आर्ट्स को ज्यादा महत्त्व नहीं देते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं उन्हें ऐसा लगता है कि BA करने के बाद नौकरी के चांस कम रहते हैं इसीलिए दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

कि प्रत्येक डिग्री कोर्स की तरह बी.ए भी अपने आप में अलग महत्व रखता है यदि आप इस कोर्स की पढ़ाई उचित तरीके से करते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न पोस्ट पर सरकारी नौकरी कर सकते हैं हालांकि दोस्तों इन पोस्ट पर नौकरी करने के लिए आपको BA के बाद भी पढ़ाई करनी पड़ सकती है.

job profilesAverage annual salary (INR)
professor3-5 lakhs
primary school teacher5-6 lakhs
Research Analyst5-7 lakhs
data analyst3-4 lakhs
high school teacher2-4 lakhs
operations director8-10 lakhs
project Manager10-15 lakhs

बीए करने के बाद विभिन्न नौकरी के विकल्प | BA karne ke bad vibhinn Naukari ke Vikalp

Graduation कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवारों के पास सरकारी एवं प्राइवेट जॉब सहित विभिन्न नौकरी के विकल्प रहते हैं जिनके लिए वह योग्यता ग्रहण कर जॉब करने के लिए स्वतंत्र हैं यहां पर हम आप लोगों को बीए करने के बाद जॉब के विकल्प की लिस्ट दे रहे हैं जिनमें से आप किसी भी जॉब के लिए तैयार हो सकते हैं.

job profilespost 
1marketing manager
2Business Development Manager
3graphic designer
4content writer
5operations team leader
6Executive Assistant Operations Manager
7human resource manager

FAQ: ba ki fees kitni hai

BA कितने वर्ष का होता है ?

BA एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो 3 वर्ष का होता है BA कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है.

BA 1 साल की फीस कितनी है ?

BA कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमें विद्यार्थी को 1 साल पूरा करने के लिए₹8000 फीस देनी पड़ती है यह फीस प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग हो सकती है.

BA का दूसरा नाम बताइए ?

BA को बैचलर आफ आर्ट्स के नाम से भी जानते हैं जिसे हिंदी में कला में स्नातक भी कहा जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को बीए की फीस कितनी है ? | ba fees  के विषय में बताया है इसके अलावा सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में BA कोर्स की फीस तथा BA से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी भी दी है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा.

तो आप लोगों को BA की फीस कितनी है एवं BA से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment