12वीं के बाद टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? | Teacher banne ke liye kaun si degree chahie ?

शिक्षक आकर्षक पाठ योजनाएँ बनाते हैं जो छात्रों को शिक्षित करने और उनके अंदर शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करती हैं प्रत्येक शिक्षक  विभिन्न विषयों और विभिन्न शिक्षण स्तरों पर निर्देश दे सकते हैं. जन्म के वक्त प्रत्येक व्यक्ति एक जैविक प्राणी होता है उसे सांसारिकता का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं रहता है शिक्षक ही वह व्यक्ति होते हैं जो एक जैविक प्राणी को इस संसार से अवगत कराते हैं.टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ,Teacher banne ke liye kaun si degree chahie,टीचर कौन होते हैं , Teacher Kaun Hote Hain ,

शिक्षक व्यक्ति को सन्मार्ग पर ले जाते हैं यही वजह है कि शिक्षक को भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया जाता है दोस्तों लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री लेनी चाहिए.

बहुत से लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं होगी इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को टीचर के रूप में अपने आगामी भविष्य को बनाना है.

उसके लिए हमारा यह लेख बेहद उपयोगी साबित होने वाला है टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री अनिवार्य है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

टीचर कौन होते हैं ? 

अध्यापक की वह व्यक्ति होते हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है जहां तक हम जानते हैं कभी भी शिक्षक व्यक्ति को गलत मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं वह एक ऐसे व्यक्ति होते हैं. जो विद्यार्थियों को अपने से ऊंचा उठने देखना चाहते हैं इसके लिए वह अपने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम रुचिकर बनाकर अध्ययन करते हैं जिससे कि विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन का कार्य भार स्वरूप ना लगे.

प्रोफाइलटीचर
क्षेत्रएजुकेशन
योग्यताग्रेजुएशन+ बीएड+ आवश्यक शिक्षक पात्रता परीक्षा
स्किल्सक्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स, धैर्य, आर्गेनाइजेशनल स्किल्स आदि.
आवश्यक कोर्सेज़बीएड, डीएलएड, बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स आदि.
टॉप रिक्रूटर्ससेमेस्टर
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्टTET, STET, NET आदि.
जॉब प्रोफाइलटीचर, प्राइमरी टीचर, करियर काउंसलर आदि.
बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद भारत में वेतनINR 2-6 लाख

टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

टीचर कई प्रकार के होते हैं प्राइमरी से लेकर प्रोफेसर तक प्रत्येक टीचर के लिए अलग डिग्री कोर्स निर्धारित किया गया है आप कौन से शिक्षक बनना चाहते हैं आपको उसके हिसाब से डिग्री कोर्स का चुनाव करना होगा.STUDY

यहां पर हम आप लोगों को टीचर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए उसकी लिस्ट दे रहे हैं आप टीचर के लिए निर्धारित की गई डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के पश्चात समस्त योग्यताओं को पूरा कर किसी भी स्कूल कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हो सकते हैं.

क्रम संख्याडिग्री कोर्स
1.BEd (Bachelor of Education)
2.BTC (Basic Training Certificate)
3.PTC (Primary Teachers Certificate)
4.ETE (Elementary Teacher Education)
5.NTT (Nursery Teacher Training)
6.DEd (Diploma in Education)
7.TTC (Teachers Training Certificate)
8.JBT (Junior Basic Training)

टीचर बनने के लिए स्किल्स

टीचर के रूप में अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए उम्मीदवारों के पास डिग्री कोर्स के अलावा कुछ स्किल भी होनी चाहिए यहां पर हम आप लोगों को टीचर बनने के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स कौन सी हैं उनके विषय में जानकारी दे रहे हैं.

धैर्यटाइम मैनेजमेंट
क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्सटीम वर्क की क्षमता
क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्सकम्युनिकेशन स्किल्स
आर्गेनाइजेशनल स्किल्ससहानुभूति की भावना

टीचर कैसे बनें ?

करियर बनाने के लिए टीचर कि जॉब बेहतर विकल्प है यहां पर हम आप लोगों को टीचर कैसे बने ? उससे संबंधित जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.book

क्रम संख्याप्राइमरी टीचर के लिए पात्रता
1.10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें.
2.उम्मीदवार की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए.
3.ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा .
4.एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी इंस्टीटूशन में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं.

1. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) KORS 

(TGT) ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर हायर प्रायमरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर कैसे बने उसके विषय की जानकारी तालिका के रूप में दी जा रही है.

क्रम संख्याTGT
1.10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें.
2.अब आपको अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण करनी होगी.
3.ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद BEd का कोर्स करना होता हैं.

2. पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)

PGT (Post Graduate Teacher) टीचर 12वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाते हैं इसके लिए कैंडिडेट के पास M.A. की डिग्री और B. ED होनी अनिवार्य है.

क्रम संख्याPGT
1.कैंडिडेट्स को सबसे पहले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर ली है.
2.एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री लेनी होगी.
3.आप PGT की परीक्षा में बैठ सकते हैं, और पास करने पर पीजीटी टीचर बन सकते हैं.
4.इसके बाद आपको निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा.
5.पीजीटी के बाद कैंडिडेट्स 12वीं क्लास से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं.

सरकारी टीचर कैसे बनें ?

वर्तमान समय में शिक्षक की नौकरी लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह नौकरी अपार प्रतिष्ठा से परिपूर्ण है जिसकी वजह से बहुत से उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना देखते हैं.group study

यहां पर हम आप लोगों को कौन से लेवल के टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के पास कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए एवं टीचर की जॉब  से संबंधित अन्य जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

क्रम संख्याआवश्यक जानकारी
1.प्राइमरी टीचर (PRT)
2.प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
3.पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)

संबंधित जानकारी

सब्जेक्ट्सTRTTGTPGT
योग्यता12वीं और BTC या
NTT या BLED
ग्रेजुएट औरBEdपोस्ट ग्रेजुएशन और BEd
एजुकेशन लेवल1 से 5वें स्तर6 से 10वीं तक का स्तर11वीं और12वीं स्तर
सर्टिफिकेटCTET या STETCTET या STET
सैलरीपे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4200/-ग्रेड पे
पे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4600/- ग्रेड पे
पे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4800/- ग्रेड पे।

टीचर बनने के लिए योग्यता 

यहां पर हम आप लोगों को टीचर बनने के लिए कौन सी योग्यताओं का होना बेहद अनिवार्य है उनके विषय में जानकारी दे रहे हैं वैसे दोस्तों आप लोग जानते होंगे टीचर में भी अलग-अलग विभाग होते हैं. जिसमें से हायर लेवल के टीचर के लिए योग्यता भी हायर लेवल की होती हैं यहां पर हम आप लोगों को टीचर के लिए निम्नलिखित योग्यताओ को तालिका के माध्यम से दर्शा रहे हैं.

1. Primary  teacher

क्रम संख्यायोग्यता
1.UP में प्राइमरी टीचर(primary teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए).
2.किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए).
3.D.El.Ed यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में पास होना चाहिए.
4.कैंडिडेट्स को UPTET(primary) का पास होना आव्श्यक है.

2. Upper primary  teacher

क्रम संख्यायोग्यता
1.UP में प्राइमरी टीचर(primary teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए).
2.किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए).
3.ग्रेजुएशन के साथ B.Ed होना आवश्यक है या इसक अलावा 12वीं के बाद B.El.Ed यानी बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए।
4.कैंडिडेट्स को UPTET(junior) का पास होना आव्श्यक है.

टीचिंग कोर्सेज के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज़

भारत सहित विश्व के अन्य देशों में भी टीचिंग के लिए अनेकों प्रसिद्ध विश्वविद्यालय हैं जहां से आप अपने मनपसंद विषय से टीचिंग की कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को उन सभी फेमस विश्वविद्यालय के नाम बता रहे हैं जो कि उस देश में टीचिंग कोर्स के लिए बेहद विख्यात हैं.teacher

क्रम संख्यायूनिवर्सिटी कॉलेज
1.हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
2.स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
3.यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
4.यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न
5.यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, बर्कले
6.यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज
7.पेकिंग यूनिवर्सिटी
8.कोलंबिया यूनिवर्सिटी
9.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
10.उट्रेच यूनिवर्सिटी

टीचिंग के लिए टॉप भारतीय विश्वविद्यालय

हमारे भारत देश में टीचिंग के लिए कई फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां से आप टीचर बनने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को प्रमुख टीचिंग विश्वविद्यालय के नाम बता रहे हैं.

क्रम संख्याटॉप भारतीय विश्वविद्यालय
1.ग्रामीण महिला महाविद्यालय, सीकर
2.वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय, छतरपुर
3पेस्टल वीड कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, देहरादून
4.जीएचजी खालसा कॉलेज, लुधियाना
5.केशव प्रसाद राली पीजी कॉलेज, भदोही
6.मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा
7.खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर
8.भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेरठ
9.पन्नाधाय महाविद्यालय, टोंक
10.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं

टीचर बनने के लिए व्यक्ति को कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं देना पड़ता है अगर वह प्रवेश परीक्षा में खरा उतरता है तभी उसे टीचिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है टीचिंग के लिए निर्धारित किए गए प्रवेश परीक्षा की लिस्ट नीचे दी गई है.teacher

क्रम संख्याप्रवेश परीक्षाएं
1.टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET)
2.सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET)
3.स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET)
4.नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) UGC-NET

टीचर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

टीचर बनने के लिए निम्न दस्तावेज बेहद आवश्यक होते हैं इनके अभाव में आप टीचर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाएंगे.

क्रम संख्याआवश्यक दस्तावेज
1.स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
2.बैंक विवरण
3.प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
4.पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
5.निबंध (यदि आवश्यक हो)
6.एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
7.आधिकारिक शैक्षणिक टेप
8.अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
9.SOP
10.IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया

अगर आप टीचिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भारत के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा एडमिशन लेने के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया है.teacher

जिसका पालन करना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए बेहद अनिवार्य है यहां पर भारतीय यूनिवर्सिटी कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के विषय की जानकारी दी जा रही है.

क्रम संख्याआवेदन प्रक्रिया
1.सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
2.यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
3.यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी.
4.फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं.
5.इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें.

टीचर जॉब प्रोफाइल और वेतन 

अगर आप टीचर के लिए निर्धारित किए गए डिग्री कोर्स की पढ़ाई भली भांति कर टीचर की जॉब प्राप्त कर लेते हैं तब आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को टीचर की जॉब प्रोफाइल एवं वेतन के विषय में बता रहे हैं.

एम्प्लॉयमेंट एरियाजवेतन (INR)/वर्ष
प्राइमरी स्कूल2-4 लाख
हाई स्कूल2-4 लाख
हेड टीचर3-6 लाख
करियर काउंसलर1-3 लाख

टीचिंग कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स

अगर आप ग्रेजुएट हो चुके हैं और अपने टीचर के लिए निर्धारित डिग्री कोर्स की पढ़ाई भी कर ली है तो आप निम्न कार्य क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं.

क्रम संख्याटॉप रिक्रूटर्स
1.प्राइवेट स्कूल
2.सरकारी स्कूल
3.नर्सरी
4.छोटे स्कूल

सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है ? 

अगर आप अपनी लगन एवं मेहनत के बल पर अपने टीचर बनने का सपना पूरा कर लेते हैं तब आप सामाजिक प्रतिष्ठा से परिपूर्ण जिंदगी व्यतीत कर सकते हैं यहां पर सरकारी टीचर की पोस्ट एवं सैलरी के विषय में जानकारी दी जा रही है.job

एम्प्लॉयमेंट एरियाजवेतन (INR)/वर्ष
प्राइमरी स्कूल2-4 लाख
हाई स्कूल2-4 लाख
हेड टीचर3-6 लाख
करियर काउंसलर1-3 लाख

FAQ: टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री अनिवार्य है ?

जहां तक हम जानते हैं भारत देश में टीजीटी के लिए ग्रेजुएट और बीएड होना जरूरी है.

प्रिंसिपल बनने के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए ?

स्कूल प्रिंसिपल बनने के लिए बीएड की डिग्री ज़रूरी होती है इंटीग्रेटेड बीए कोर्स की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी प्रिंसिपल बनने के लिए पात्र होते हैं.

बीएड कितने साल का होता है ?

B.Ed कोर्स में 4 वर्षीय स्नातक और पीजी की डिग्री हासिल करने विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं वर्तमान समय में बीएड कोर्स की अवधि 2 से 3 वर्ष निश्चित की गई है.

टीचर की सबसे अच्छी सरकारी नौकरी कौन सी होती है ?

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, उच्च विद्यालय के शिक्षक और सहायक प्रोफेसर को सर्वश्रेष्ठ सरकारी टीचर की नौकरी माना जाता है.

डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल की सैलरी कितनी होती है ?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार एक कॉलेज प्राचार्य काे हर माह 1.25 से 1.50 लाख रुपए हर माह वेतन देना होता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? इसके विषय में बताया है इसके अलावा टीचर बनने योग्य अन्य महत्वपूर्ण तथ्य के विषय में भी जानकारी दी है. तो यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को टीचर बनने डिग्री चाहिए? इससे संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी.

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment