B.H.U. Admission Marks एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | bhu me admission ke liye kitne marks chahiye

बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | bhu me admission ke liye kitne marks chahiye ? : आज के समय में पढ़ाई करने के लिए और किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला लेने के लिए अच्छे नंबर का होना अनिवार्य है उसी प्रकार देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी bhu यानी की Banaras Hindu University में दाखिला लेने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होगी.

बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | BHU me admission ke liye kitne marks chahiye ?

इस विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से bhu me admission ke liye kitne marks chahiye इसके बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों 12वीं पास करने के बाद सामान्य तौर पर विद्यार्थी अपने मनपसंद क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसके लिए वह उसी से संबंधित अलग-अलग under ग्रेजुएशन कोर्स के लिए जाते हैं।

और उन्हें सब विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों का सपना देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का होता है हमारे भारत में ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटी है जिनका नाम पूरे देश में फैला हुआ है जिसमें से एक यूनिवर्सिटी का नाम bhu यानी कि Banaras Hindu University भी है।

हर साल Banaras Hindu University में दाखिला लेने के लिए बहुत से विद्यार्थी प्रयास करते हैं वह इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए परीक्षा में भी बैठते हैं bhu में दाखिला एंट्रेस एग्जाम के जरिए किया जाता है इस दौरान बहुत से विद्यार्थियों के मन में ऐसा सवाल रहता है कि Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए हमारे 12वीं कक्षा में कितने अंक चाहिए होंगे।

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी को इस विषय की जानकारी संपूर्ण रूप से चाहता है तो वह हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े तभी उसे अपने सपने को पूरा करने का मौका प्राप्त होगा क्योंकि इस लेख के माध्यम से bhu me admission ke liye kitne marks chahiye इस विषय की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

Banaras Hindu University में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा में ले जाने वाले नंबर कितने होने चाहिए?

bhu का फुल फॉर्म क्या है ? | BHU ka full form kya hai ?

किसी भी बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले कुछ विद्यालय के सभी चीजों के बारे में पहले ही पता कर ले जैसे की भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित यह BHU यानी कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है.

BHU

BHU ka full form बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | BHU me admission ke liye kitne marks chahiye ?

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहा है तो आज आपका सपना अवश्य पूरा होगा हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो भी bhu यानी कि Banaras Hindu University में एडमिशन लेना चाहते हैं.

Banaras

लेकिन एडमिशन लेने से पहले उनके मन में ऐसा सवाल रहता है कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कितने नंबर का होना अनिवार्य है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि bhu यानी कि Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए हर एक उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में लगभग 60 से 70% अंक प्राप्त करने होंगे।

हो सकता है अब आपके मन में ऐसा सवाल हो कि यह कौन सी परीक्षा है जिसमें हमें इतने अंक प्राप्त करने होंगे तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह 12वीं कक्षा पूर्ण करने के पश्चात जब आप किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर दाखिला होने से पहले एंटेंस एग्जाम होते हैं जिसमें आपको 60 से 70% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है तभी आप इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करवा पाएंगे।

UR श्रेणी के लोगों के लिए352 नंबर
OBC श्रेणी के लोगों के लिए 352 नंबर
ST/SC श्रेणी के लोगों के लिए209/265 नंबर

CUET में इतने नंबर होना अनिवार्य है.

सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल %35% मार्क्स
SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा में25% अंक
  1. अगर आप में से कोई भी व्यक्ति Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए entrance test B.Sc, B.A, LLB के लिए 450 अंकों का पेपर आता है।
  2. B.ED में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 300 अंकों का होता है।
  3. Banaras Hindu University में अलग-अलग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा में पूरे अंकों में अंतर होता है।
  4. भारत के सभी विद्यार्थियों का ऐसा सपना है कि वह Banaras Hindu University में एडमिशन ले तो उन्हें एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में लगभग 60 से 70% अंक प्राप्त करने होंगे.
  5. वैसे Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से OBC, General SC, ST, EWS cut off किया जाता है.
General Category80 से 85% अंक
SC, ST CategoryB.A जैसे कोर्स के लिए 150 अंकों होना अनिवार्य है

Banaras Hindu University में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ? | Banaras Hindu University mein kaun kaun se course Hote Hai ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी Banaras Hindu University में अलग-अलग प्रकार के कोर्स करना चाहता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Banaras Hindu University में लगभग 5 कोर्स होते हैं जैसे ;

1. Post graduation (PG)
2. undergraduate (UG)
3. Special course (UG) & PG diploma
4. Research program

आदि जैसी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं इन सभी कोर्स के अंदर बीएससी , बीकॉम, बीए, एलएलबी आदि जैसे कोर्स शामिल होते हैं। इन सभी कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको national testing agency (NTA) द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

सभी उम्मीदवारों को अंडर graduation UG and PG कोर्स में एडमिशन के लिए bhu, UET और bhu PET entrance test देना पड़ता है।

BHU में admission के लिए 12वीं के अंक भी अच्छे होने चाहिए ? | BHU me admission ke liye 12vi ke anka ke ache hone chahiye?

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Banaras Hindu University में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर होना तो अनिवार्य ही है लेकिन उसी के साथ bhu में प्रवेश करने के लिए 12वीं कक्षा में आपके नंबर अच्छे होना भी अनिवार्य है।

क्योंकि 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा होती है जिसका प्रमाण पत्र आगे की हर एक डिग्री प्राप्त करने के लिए किया जाता है इसीलिए 12वीं कक्षा में आपके अंक अच्छे होना जरूरी है।

academic

अब इस बात पर आप यह मत सोचने लगा कि 12वीं कक्षा में हमारे नंबर अच्छे नहीं होंगे तो हम Banaras Hindu University में प्रवेश के लिए नहीं बैठ पाएंगे क्योंकि आधिकारिक निर्धारित सीमा नहीं है कि 12वीं कक्षा में आपका नंबर अच्छे हो तभी आप Banaras Hindu University की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं.

12वीं कक्षा में ज्यादा अच्छे नंबर ना लाने पर भी आप Banaras Hindu University की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं लेकिन अगर 12वीं कक्षा में आपका नंबर अच्छे हैं तो ज्यादातर उम्मीद है कि आप Banaras Hindu University में दाखिला ले पाएंगे।

बीएचयू में एडमिशन के लिए चुने Course कैसे होता है ? | BHU me Admission ke liye chune Course Kaise Hota Hai ?

हमारे भारत के ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनका सपना बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का होता है बहुत से विद्यार्थी अपना सपना पूरा करने के लिए की जान लगा देते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके मन में ऐसे हजारों सवाल उठाते रहते हैं कि आखिर बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कैसे क्या करना पड़ेगा।

या फिर बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होगी तो इस विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए सही जगह पर आए हैं क्योंकि मैं आपको बताऊंगी की Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए या फिर किसी भी बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या करना होगा।

देश की टॉप यूनिवर्सिटी में प्रतिष्ठित यह Banaras Hindu University में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के द्वारा एडमिशन होता है Banaras Hindu University के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं उसे परीक्षा के अंक के अनुसार आपका दाखिला निश्चित होता है हालांकि विभिन्न कोर्स में अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती हैं जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

Course Entrance Exam 
स्नातक स्तरीय कोर्स (Undergraduate Course) के लिए BHU UETBanaras Hindu University Undergraduate Entrance Test
 स्नातकोत्तर कोर्स (Post Graduation Course) हेतु BHU PETBanaras Hindu University Postgraduate Entrance Test
इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech) हेतु JEEjoint entrance test
Engineering Course (M.Tech) के लिए GATEGraduate Aptitude Test in Engineering
मेडिकल कोर्स (MBBS) हेतु NEETNational Eligibility-cum-Entrance Test
मैनेजमेंट कोर्स (MBA) हेतु CATCommon Admission Test

बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस | BHU Entrance exam syllabus

book

1.Mental ability
2.Reasoning
3.Basic mathematics
4.Current affair
5.general knowledge
Language (भाषा)अपने अनुसार चयनित
समय 2 घंटे
अंक480
प्रश्नो की संख्या120
प्रश्नों का माध्यमoptional

बीएचयू कृषि पाठ्यक्रम | BHU agriculture syllabus

1.Mental ability (मानसिक क्षमता)
2.Chemistry (रसायन शास्त्र)
3.Physics (भौतिकी शास्त्र)
4.Mathematics ( गणित)
5.Biology (जीव विज्ञान)
6.Agriculture (कृषि)
समय2 घंटे
अंक300
प्रश्नों की संख्या200
प्रश्नो का माध्यमoptional

बीएचयू में एडमिशन कैसे लें ? | BHU me Admission Kaise Le?

Bhu में एडमिशन देने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का प्रयोग करें। पूरा होगा विद्यार्थी का सपना बड़े से बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्रक्रिया हो गई है चालू देश की टॉप यूनिवर्सिटी Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए हर विद्यार्थी को BHU Entrance Exam में पास होना होगा।

Banaras

  1. Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए entrance exam का नोटिफिकेशन निकाला जाता है तब जाकर आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  2. उसके पश्चात Banaras Hindu University में परीक्षा आवेदन करें।
  3. Banaras Hindu University हर कोर्स (BHU UET/PET) में एडमिशन लेने के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना पत्र जारी करती है।
  4. उसके पश्चात हर विद्यार्थी को Banaras Hindu University में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी B.A आर्ट में टोटल सीट | Banaras Hindu University BA art Mein total seat

अगर बात की जाए कि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में B.A आर्ट पढ़ने के लिए कुल कितनी सिम निकलती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि BHU मैं कला साहित्य के लिए लगभग 65 सीट समेत संबद्ध महाविद्यालयों में लगभग 350 सीटें उपलब्ध कराई जाती है.

उसी प्रकार अगर समाज विज्ञान की बात की जाए तो उसमें लगभग 98 सिम निकलती है अगर टोटल सीटों की बात की जाए तो 450 सिम उपलब्ध होती हैं.

बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम की फीस कितनी है ? | BHU entrance exam ki fees kitni hai ?

BHU मैं एंट्रेंस एग्जाम की फीस की बात की जाए तो इसमें प्रवेश लेने के लिए प्रवेश शुल्क जरनल कैटेगरी के लिए ₹600 दिया गया है और अगर SC, ST Category के लोगों के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क की बात की जाए तो उनके लिए ₹300 चार्ज लगता है.

अगर इस जगह पर फार्म में किसी अन्य कोर्स की बात की जाए कि अगर कोई अन्य कोर्स किया जाए तो उसकी फॉर्म फीस क्या होगी तो प्रत्येक कोर्स पर 200 अलग से चार्ज किए जाते हैं।

बीएचयू प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करे ? | BHU Entrance Exam ke Liye Apply Kaise Kare ?

Banaras

  1. यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी Banaras Hindu University के Entrance Exam के लिए Apply करना चाहता है तो उसके लिए आपको अंडर ग्रेजुएट टेस्ट के लिए ऑफिशल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर form apply करना होगा।
  2. अगर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक चाहते हैं तो हमने आपको नीचे टेबल में इसकी ऑफिशियल लिंक भी दी है जिसको ओपन करते ही Banaras Hindu University अंडरग्रैजुएट टेस्ट (BHU UET Application Form) मिलेगा।
  3. उसे लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उसे फॉर्म में अपनी पूरी डिटेल की जानकारी अच्छे से भरे।
  4. उसे फॉर्म में आपका नाम , पिता और माता का नाम एड्रेस एवं जन्म तिथि पूछेंगे फार्म में यह सभी जानकारी डालने के पश्चात अच्छे से उसे फॉर्म को एक बारी चेक करें कि सारी जानकारी सही है या गलत उसके बाद captcha code को डाले।
  5. उसके पश्चात आपको नीचे एक सबमिट बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पत्र सबमिट हो जाएगा बाद में अगर आप इसकी विषय की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन नंबर नोट कर ले उसी के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं।

बीएचयू प्रवेश परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं ? | BHU Pravesh Pariksha mein kaun se prashn Puche Jaate Hai ?

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए कुछ ऐसे सब्जेक्ट हैं जिनमें से प्रश्न पूछे जाते हैं और उन प्रश्न का सही आंसर देने पर आप बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसमें बिना परीक्षा दिए एडमिशन नहीं ले सकते है.

1.general awareness
2.mental capacity
3.numerical ability
4.wide capacity
5.Environment and its pollution
6human body and health
7.common diseases
8.population explosion
9.production of food and raw materials
10.Solar system
11.Climate and weather
12.natural resources
13.History
14.Indian cultural and heritage
15.literature and art
16.political Science
17.Psychology
18.Economics

बीएचयू की सैलरी कितनी है ? | BHU ki salary kitni hai ?

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से अपना कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात अगर आप प्रोफेसर पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको लगभग  144,200 से लेकर 2,18,200 रुपये तक की सैलरी प्राप्त होती है लेकिन अगर आप उसी जगह पर एसोसिएट प्रोफेसर की जॉब के लिए चुने जाते हैं.

money

तो आपको वहां पर 1,31,000 से 2,17,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है और अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुने जाते हैं तो आपको लगभग 57,000 से 1,82,000 रुपये तक की सैलरी दी जाती है.

professor144,200 से लेकर 2,18,200 रुपये तक की सैलरी
associate professor1,31,000 से 2,17,000 रुपये तक की सैलरी
assistant professor57,000 से 1,82,000 रुपये तक की सैलरी

FAQ : bhu me admission ke liye kitne marks chahiye ?

10th के बाद BHU में एडमिशन कैसे लें?

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए इस एग्जाम के साथ-साथ 12वीं और 10वीं के अंक भी मायने रखते हैं क्योंकि इसमें भी एक मेरिट लिस्ट होती है जिसके जरिए आपका एडमिशन टाइम होता है दसवीं के बाद bhu करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।

बीएचयू में कितनी सीटें हैं?

बीएचयू यानी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लगभग 70000 से लेकर 52 00 सीटें निकलती है और वही देखा जाए तो अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी में लगभग 17000 सीटें निकलते हैं।

बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी इस विषय की जानकारी चाहता है कि bhu मैं दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में लगभग 60% से 70% अंक प्राप्त करने होंगे तभी जाकर आप देश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको अलग-अलग वर्ग के हिसाब से अपने अंक प्राप्त करने होंगे जैसे की ;
  1. General
  2. EWS
  3. OBC
  4. SC
  5. ST
इन सभी वर्ग के अनुसार cut off अलग-अलग होते हैं वैसे तो सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 80 ,85 परसेंट अंक लाना अनिवार्य है बाकी लोगों के लिए मेरिट पर निर्भर करता है।

निस्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताया कि bhu me admission ke liye kitne marks chahiye अगर आपने हमारे इस लेखक को अच्छे से पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा कि Banaras Hindu University में दाखिला लेने के लिए परीक्षा देनी होती है.

इस परीक्षा नंबर के अनुसार यूनिवर्सिटी में आपका दाखिला होता है क्योंकि बहुत से विद्यार्थियों का सपना है देश के टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का तो उसमें दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है जिसकी जानकारी हमने आपके ऊपर दी है.

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिए गए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी क्योंकि हमने bhu me admission ke liye kitne marks chahiye इस लेख में हमने इसकी चर्चा विस्तार से की है।

Leave a Comment