बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? एग्जाम पैटर्न ,फायदे ,डॉक्यूमेंट | BSTC mein kaun kaun se subject Hote Hai ?

राजस्थान में जिन बच्चों का सपना एक टीचर बना होता है उन्हें बीएसटीसी का कोर्स करना ही होता है क्योंकि यदि आप एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ना चाहते हैं तो बीएसटीसी का कोर्स करना बहुत ही जरूरी माना जाता है इस कोर्स को हम d.el.ed के नाम से भी जानते हैं जो विद्यार्थी बीएसटीसी का कोर्स करते हैं.

बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं , BSTC mein kaun kaun se subject Hote Hain , What is the full form of BSTC, बीएसटीसी कोर्स क्या है, bcst ka exam pattern, बीएसटीसी करने के फायदे, Documents to fill BSTC form, bstc में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं, बीएसटीसी फर्स्ट ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, बीएसटीसी में कौन कौन से विषय होते हैं,

उनके मन में हमेशा यही सवाल होता है कि बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं एग्जाम पैटर्न क्या होता है यह कोर्स क्या है आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से आपको आज के इस लेख में देखने को मिलेगी तो लेख में अंत तक बने रहे.

बीएसटीसी का फुल फॉर्म क्या है ?

बीएसटीसी का फुल फॉर्म बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट होता है इसे लोग राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट के नाम से जानते हैं जिसे हिंदी में बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र कहते हैं.

BSTC Full Form
Basic School Teaching Certificate
BSTC Full Form in Hindi
बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र

बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

यदि आप बीएसटीसी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए आपको चार विषयों का अध्ययन करना होता है क्योंकि प्रवेश परीक्षा में केवल चार विषयों से रिलेटेड ही प्रश्न पूछे जाते हैं इन चार विषयों में एक लैंग्वेज का विषय होता है लैंग्वेज में आप अपने अनुसार हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत आदि का चयन कर सकते हैं वह चार विषय निम्न प्रकार हैं.

1
Teaching Aptitude
2Mental Ability
3
Language : Hindi, English, Sanskrit
4
General Awareness of Rajasthan

1. Teaching Aptitude

1
Teaching Learning
2
Social Sensitivity
3
Professional Attitude
4
Leadership Quality
5Creativity
6
Continuous and comprehensive Evaluation
7
Communication skill

2. Mental Ability

1Relationship
2Reasoning
3
Logical Thinking
4Discrimination
5Analysis
6Analogy

3. Language : Hindi, English, Sanskrit

Graduation kya hota hai

क्रम संख्याHindi
1समास
2संधि
3
शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि और वाक्य शुद्धि)
4शब्द युग्म
5
शब्द ज्ञान – प्रयायवाची शब्द
6विलोम शब्द
7
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
8वाक्य विचार
9
मुहावरें और कहावतें
10प्रत्यय
11उपसर्ग
क्रम संख्याEnglish
1Vocabulary
2Tense
3Synonyms
4Spotting Errors
5Spelling Errors
6
Sentence completion
7Prepositions
8
One World Substitution
9Narration
10
Kinds of sentences
11etc.
12
Correction of sentences
13Connectives
14
Comprehension
15Articles
16Antonyms
क्रम संख्याSanskrit
1स्वर
2
समास (तत्पुरुष, द्विगु, एवं, कर्मधारय)
3
संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग)
4
शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुसकलिंग)
5व्यंजन
6
विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान
7लिंग और वचन
8
धातुरूप (लट्लकार, लोट्लकार, लंगलकार, विधिलिंगलकार)
9
उपसर्ग और प्रत्यय
10उच्चारण स्थान

4. General Awareness of Rajasthan

1
Tourism Aspect
2
Rajasthan के Historical Aspect
3
Political Aspect
4
Geographical Aspect
5
Folklife, Social Aspect
6etc.
7
Economic Aspect
8
Art, Culture and Literature Aspect,

बीएसटीसी कोर्स क्या है ?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि बीएसटीसी का कोर्स आखिर होता क्या है तो यह एक खास तौर पर राजस्थान का कोर्स है जिसे वर्तमान समय में हम d.el.ed कहते हैं इसका फुल फॉर्म बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट होता है इसमें उम्मीदवार को क्लास एक से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है यह एक दो साल का कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी प्राइमरी टीचर बन सकते हैं.

हालांकि प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपको REET का भी कोर्स करना पड़ता है लेकिन बीएसटीसी का कोर्स भी बहुत ही जरूरी होता है इस कोर्स को अक्सर 12वीं पास विद्यार्थी करते हैं इस कोर्स को साइंस, कॉमर्स, आर्ट या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी बहुत ही आसानी से कर सकता है.

इसे करने के लिए हर साल सरकार द्वारा इंटरेस्ट एग्जाम आयोजित कर जाते हैं आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है और एग्जाम देना होता है एग्जाम देने के बाद आपको मेरिट लिस्ट निकालने का इंतजार करना होता है एक बार जब आपकी मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है तो आपको कॉलेज मिल जाता है इसके लिए अप्लाई आप नीचे दी गई वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

name of the board
Preliminary Education Department, Bikaner
course name
Rajasthan Basic School Teaching Courses
(BSTC)
official website

बीएसटीसी का एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में मानसिक क्षमता की परीक्षा में150 अंक के 50 प्रश्न रहते हैं वहीं पर राजस्थान की सामान्य जागरूकता के 150 अंक के 50 प्रश्न रहते हैं और फिर शैक्षिक योग्यता के भी 150 अंक के 50 प्रश्न रहते हैं और यदि बात हम लैंग्वेज या फिर भाषा की करें तो अंग्रेजी की लैंग्वेज में 60 अंक के कुल 20 प्रश्न रहते हैं और वहीं पर संस्कृत या हिंदी की लैंग्वेज में 90 अंक के टोटल 30 प्रश्न आते हैं.यह परीक्षा टोटल 600 अंकों की होती है.

General Awareness of Rajasthan
50 Question 150 अंक
Mental Ability
50 Questions 150 अंक
Teaching Aptitude
50 Question 150 अंक
Language
English या Hindi/Sanskrit

PhD Kaise Kare

विषयप्रश्नअंक
हिंदी विकल्प30150
संस्कृत विकल्प30150
शिक्षण अभिक्षमता50150
राजस्थान की जानकारी50150
मानसिक योग्यता50150
अंगेजी20150

बीएसटीसी करने के फायदे

  1. इस कोर्स को करने के बाद आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं और ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed का कोर्स भी कर सकते हैं
  2. बीएसटीसी का कोर्स करने के बाद आपको शिक्षक बनने के लिए सरकारी सर्टिफिकेट मिल जाता है.
  3. सरकारी स्कूलों में आपको प्राइमरी शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है.
  4. इस कोर्सको करने के बाद प्राइवेट कॉलेज में आपको शिक्षक की जॉब बहुत आसानी से प्राप्त हो जाती है.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट

1Voter ID Card
2PAN card
3mobile number
4email id
5
Color photo and sign
6
caste certificate
7Address proof
8Aadhar card
9
12th mark sheet
10
10th mark sheet

FAQ: बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

बीएसटीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीएसटीसी में टोटल चार सब्जेक्ट होते हैं सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता, मानसिक योग्यता और भाषा योग्यता. इन्हीं के आधार पर इसके प्रश्न भी एग्जाम में पूछे जाते हैं.

बीएसटीसी का पेपर कैसे किया जाता है?

बीएसटीसी का पेपर ऑफलाइन मोड में होती है यह परीक्षा 3 घंटे की होती है परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और 600 अंकों के होते हैं.

बीएसटीसी में कितने नंबर लाने पर सिलेक्शन हो जाता है?

जिन विद्यार्थियों ने बीएसटीसी के एग्जाम में 400 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार कॉलेज प्राप्त हो जाता है और जिन विद्यार्थियों के काम नंबर होते हैं उनका नाम दूसरी या तीसरी वेटिंग लिस्ट में आता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं उसके बारे में जानकारी दी है उसके साथ-साथ जैसा कि बीएसटीसी में Teaching Aptitude , Mental Ability, Language (इसमें Hindi, English और Sanskrit) और General Awareness of Rajasthan के सब्जेक्ट होते हैं.

राजस्थान इसलिए क्योंकि यह राजस्थान का ही कोर्स है और इसके साथ-साथ एक्जाम पेटर्न में कौन सा क्वेश्चन कितने अंको का होता है तथा कितने प्रश्न होते हैं और यह कोर्स क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment