कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते है? – 11th और 12th सब्जेक्ट लिस्ट और जॉब | commerce me kitne subject hote hai ?

commerce me kitne subject hote hai ? | कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते है :  बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिन लोगों को कॉमर्स लेना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि कॉमर्स लेना बहुत ही आसान होता है जबकि साइंस को पास करना इतना आसान नहीं माना जाता है.

11th class commerce mein kitne subject hote hainRemove term: 12th commerce me kitne subject hote hai 12th commerce me kitne subject hote haiRemove term: commerce kitne subject hote hai commerce kitne subject hote haiRemove term: commerce me kitne subject hote hai english commerce me kitne subject hote hai englishRemove term: commerce me kitne subject hote hai name commerce me kitne subject hote hai nameRemove term: commerce me kitne subject lene hote hai commerce me kitne subject lene hote haiRemove term: commerce mein kitne subject hote hai 11th mein commerce mein kitne subject hote hai 11th meinRemove term: main subjects in commerce main subjects in commerceRemove term: कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते है कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैRemove term: कॉमर्स में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं कॉमर्स में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं

यदि किसी भी स्टूडेंट को कॉमर्स लेना है तो उसको 10th क्लास में 60% मार्क लाना अनिवार्य है उसके बाद ही आप कॉमर्स में एडमिशन ले सकते हैं कॉमर्स लेने के बाद आप किसी भी फील्ड में आसानी से तरक्की व अपना भविष्य सही कर सकते हैं, ऐसे में यदि आप कॉमर्स लेना चाहते हैं.

लेकिन आपको यह नहीं पता है कि commerce me kitne subject hote hai, तो लेख के माध्यम से हम आप लोगों को कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं, इसके साथ ही सब्जेक्ट के बारे में डिटेल से जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही आप लोगों को 11 व 12 में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, इसके बारे में भी जानकारी बताएंगे आइए जानते हैं.

कॉमर्स क्या होता हैं ?

कॉमर्स करने का मुख्य उद्देश्य व्यापार या व्यवसाय के बारे जानना होता हैं. इसको लोग 10 के बाद ज्यादा चुनना पसंद करते हैं. यदि आप या आपके बच्चे व्यापार या व्यवसाय में रूचि रखते हैं, तो उनके लिए यह कैरियर काफी फायदेमंद हैं.

book

यदि किसी बच्चे की गणित में अच्छी पकड़ होती हैं, तो वह कॉमर्स को चुनकर के अपना कैरियर आसानी से बना सकता हैं, क्युकी इसमें आपको बैंकिंग के बारे में भी बताया जाता हैं.

Commerce me kitne subject hote hai ? | कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते है ?

क्या आप लोग कॉमर्स के सब्जेक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आप लोगों को कॉमर्स के सब्जेक्ट्स के बारे में बताएँगे. वैसे तो कॉमर्स को 10 पास करने के बाद ले सकते हैं. यदि आपके 10 में 60% मार्क्स आ जाते हैं, तो कॉमर्स को ले सकते हैं.

book

साइंस लेने के मुकाबले कॉमर्स लेना बहुत आसान होता हैं, साथ ही कॉमर्स करने के बाद कई सारे क्षेत्र में कैरियर बनाने का मौका मिलता हैं. जैसे : BBA, LLB, B.com आदि.

क्रम संख्याEnglish NameHindi Name
1.Accountancyलेखाकर्म
2.Entrepreneurshipएंटरप्रेन्योरशिप
3.Economicsअर्थशास्त्र
4.Business Studiesबिजनेस स्टडीज
5.Informatics Practicesसूचना विज्ञान अभ्यास
6.Physical Educationफिजिकल एजुकेशन
7.Mathematicsगणित
8.Englishअंग्रेजी

11 में कॉमर्स सब्जेक्ट्स लिस्ट

नीचे हम आप को 11 में कॉमर्स के मुख्य व ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं, तो आइये जानते हैं :

bsc ka full farm

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • English
  • Mathematics (Optional)
  • Physical education (Optional)
  • Computer science (Optional)
  • कला (Fine arts) (Optional)
  • Informatics practice (Optional)
  • Home science (Optional)

12 में कॉमर्स सब्जेक्ट्स लिस्ट

अब 12 में कॉमर्स के कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

business ladki

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • Informatics Practices (Optional)
  • Mathematics (Optional)

1. Accountancy (लेखाकर्म)

अकाउंटेंट का मुख्य उपयोग व्यापार में लाभ व हानि आर्थिक स्थिति को जानने के लिए होता है. यदि आप कोई व्यापार कर रहे हैं और आपको यह जानने की आवश्यकता है कि हमने इस साल कितना प्रॉफिट कमाया है या कितना नुकसान आया है.

lawyer

इसके साथ ही नुकसान कहां पर हो रहा है और इसको कैसे कम किया जाए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही इस विषय का आधार कराया जाता है जिससे आप अपना व्यापार आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं.

2. Entrepreneurship (एंटरप्रेन्योरशिप)

जैसा कि आप सभी लोगों ने यह कई सारे लोगों के मुंह से जरुर सुना होगा कि अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं या करना चाह रहे हैं किसी को ही एंटरप्रेन्योरशिप कहा जाता है कॉमर्स के अंदर यह विषय अपने एक अहम भूमिका निभाता है यह विषय बिजनेस स्टडी से अलग होता है जिसमें आपको एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कराई जाती है.

आज के समय में बहुत सारी टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण ऑनलाइन बिजनेस के बहुत सारे मौके निकलते जा रहे हैं. बस आपको उसके बारे में सही से जानकारी प्राप्त करके आगे बढ़ाने की जरूरत है.

3. Economics (अर्थशास्त्र)

कॉमर्स में इकोनॉमिक्स का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण विषय माना गया है क्योंकि इसमें आपको अपने भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ विदेश की अर्थव्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जाती है, साथ में भारत की अर्थव्यवस्था कैसे काम करती है अर्थव्यवस्था किसको कहा जाता है आज के समय में अर्थव्यवस्था में जीवन का एक अहम पहलू बन गया है.

Document

अर्थव्यवस्था एक सामाजिक विषय है जिसके बारे में हर युवा को पता होना अनिवार्य है इकोनॉमिक्स के अंदर कई सारी चीज आती है. असल में हम लोग 11th से 12th तक कॉमर्स के अंदर इकोनॉमिक्स का अध्ययन करते आ रहे हैं. यदि आप 12th के बाद ग्रेजुएशन प्राप्त करते हैं तो उसमें भी आपको इकोनॉमिक्स का अध्ययन करना पड़ेगा.

4. Business Studies (बिजनेस स्टडीज )

इसमें आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है जैसे की मार्केट में मार्केटिंग कैसी करनी है और अपने बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं के साथ ही मार्केट में मॉडल कैसे काम करते हैं अपने व्यापार को कैसे मैनेज करना है और भी कई सारी चीजों के बारे में बताया जाता है.

यदि आपके व्यापार करने की इच्छा है तो आप कॉमर्स के माध्यम से इस सब्जेक्ट का चयन करके आप बिजनेस से संबंधित जानकारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

5. Informatics Practices (सूचना विज्ञान अभ्यास)

यह एक ऐसा विषय है जो दुनिया में चल रही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान करता है इस सब्जेक्ट के माध्यम से आपको यह बताया जाएगा की एक सॉफ्टवेयर कैसे बनता है और उसका उसे कैसे किया जाता है साथ ही यह सभी चीज हमारे जीवन में क्या असर डाल सकती है आदि जैसी चीजों के बारे में जान सकते हैं.

अगर देखा जाए तो इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस कंप्यूटर और तकनीकी के क्षेत्र से संबंधित है.

6. Physical Education (फिजिकल एजुकेशन)

कॉमर्स में यह विषय कंपलसरी नहीं होता है. यदि आप शारीरिक शिक्षा में रुचि रखते हैं, तो आप इस विषय को ले सकते हैं अन्यथा आप छोड़ सकते हैं. यदि आप चाहे तो कॉमर्स के दूसरे सब्जेक्ट के साथ शारीरिक शिक्षा का सब्जेक्ट ले सकते हैं.

क्योंकि इसके माध्यम से आप 12th में नंबर की बढ़ोतरी कर सकते हैं, ऐसा नहीं होता है कि शारीरिक शिक्षा में कोई थ्योरी नहीं होती है. यदि आप इस विषय का चयन करते हैं तो आपको अन्य विषयों की तरह इसका भी पेपर देना होगा, साथ ही आप प्रेक्टिकल भी होता है.

7. Mathematics (गणित)

जब बात आती है, नंबरों से खेलने की तो सभी लोगों को मैथमेटिक्स के बारे में ख्याल आता है यदि आपको मैथमेटिक्स नहीं आती है तो आप बिना उसके नंबरों से खेल नहीं सकते हैं तो ऐसे मैं आपको इसके बारे में अध्ययन करना बहुत ही आवश्यक है.

book

अगर आपको मैथमेटिक्स नहीं आती है और व्यापार वाले फील्ड में जाते हैं तो आपको वहां पर नुकसान ही देखने को मिलेगा, कॉमर्स में आपको मैथमेटिक्सके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

8. English (अंग्रेजी)

इसमें आपको व्याकरण और अपनी बात को सही तरीके से दूसरे के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं आदि के बारे में सिखाया जाता है. अगर आप किसी भी फील्ड में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपकोइस सब्जेक्ट का चयन जरूर करना चाहिए.

आज के समय में हर विद्यार्थी को अंग्रेजी का विशेष ज्ञान होना अनिवार्य है. अगर आपको अच्छी तरह से इंग्लिश बोलना या लिखना नहीं आता है, तो आप कॉमर्स में इस सब्जेक्ट का चयन करके अपना करियर सही कर सकते हैं. क्योंकि अगर आप किसी भी फील्ड में काम करने जाएंगे तो उसमें आपको अंग्रेजी समझना व बोलना जरूर आना चाहिए.

यूपी बोर्ड कक्षा के तहत वैकल्पिक विषय 11

नीचे हम आप लोगों को यूपी बोर्ड में वैकल्पिक विषय के बारे में बता रहे हैं :

क्रम संख्याHindi NameEnglish Name
1.लेखा और लेखा परीक्षाaccounts and audit
2.मार्केटिंग और सेल्समैनशिपmarketing and salesmanship
3.बैंकिंगbanking
4.बीमा पॉलिसीinsurance policy
5.गणित और प्रारंभिक सांख्यिकीmathematics and elementary statistics
6.खेल और शारीरिक शिक्षाsports and physical education
7.औद्योगिकIndustrial
8.अर्थशास्त्र और वाणिज्यिक भूगोलeconomics and commercial geography

बिहार बोर्ड कक्षा के तहत वैकल्पिक विषय 11

नीचे हम आप लोगों को बिहार बोर्ड में वैकल्पिक विषय के बारे में बता रहे हैं :

क्रम संख्याEnglish NameHindi Name
1.Informaticsसूचना विज्ञान
2.applied mathematicsव्यावहारिक गणित
3.legal studiesविधिक अध्ययन
4.entrepreneurshipउद्यमिता

कॉमर्स के बाद जॉब्स

नीचे हम आप लोगों को कॉमर्स के बाद कौन सी जॉब्स मिलती है इसके बारे में बताएँगे :

  1. इन्वेस्टमेंट बैंकर
  2. एंटरप्रेन्योर
  3. कंपनी सेक्रेटरी
  4. कॉस्ट एकाउंटेंट
  5. चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए)
  6. चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट
  7. चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस(सीईओ)
  8. परस्नल फाइनेंशियल एडवाईज़र
  9. बिजनेस एकाउंटेंट और कराधान
  10. मार्केटिंग मैनेजर
  11. रिटेल मैनेजर
  12. रिसर्च एनालिस्ट
  13. सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (सीपीए)
  14. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर

FAQ : commerce me kitne subject hote hai ?

कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं ?

कॉमर्स को हिंदी में वाणिज्य कहा जाता हैं.

कॉमर्स के पिता कौन हैं ?

कॉमर्स के पिता पोसीडान (Poseidon) को कहा जाता हैं.

कॉमर्स लेने के लिए (10+2) में कितने अंक होने चाहिए ?

यदि आप कॉमर्स लेना चाहते हैं, तो आपके 10+2 में कम से कम 60%  अंक जरुर होने चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग commerce me kitne subject hote hai, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस लेख में हमने आप लोगों को कॉमर्स से रिलेटेड सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप कॉमर्स लेने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन आपको यह नहीं पता है कि कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, तो ऊपर बताए गए सब्जेक्ट के माध्यम से आप आसानी से चयन कर सकते हैं यदि आपका कोई दोस्त कॉमर्स लेना चाहता है तो उसके साथ इस लेख को जरुर शेयर करें ताकि उसको भी कॉमर्स से संबंधित सब्जेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

Leave a Comment