गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स – प्रकार ,कोर्स ,कॉलेज और स्किल | Government fashion designing institute

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं जिसकी वजह से वह लोग अक्सर इंटरनेट पर गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स के बारे में सर्च करते रहते हैं कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जो 12वीं की कक्षा पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बारे में सोचते हैं.

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स, फैशन डिजाइनिंग कोर्स सिलेबस, government fashion designing course fees

लेकिन वहीं पर कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जो ग्रेजुएशन की डिग्री की डिग्री प्राप्त करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बारे में सोचते हैं पैसे तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स ज्यादातर लड़कियां करती है लेकिन आज के समय में बहुत सारे ऐसे छात्र लड़के हैं जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बारे में सोचते हैं.

इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स केवल लड़कियां ही करती हैं. अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फैशन डिजाइनिंग क्या होता है वह गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट कहां पर है व फैशन डिजाइनिंग की फीस कितनी होती है ?

इसके बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्योंकि अगर आप लोग बिना जाने फैशन डिजाइनिंग में प्रवेश ले लेते हैं तो बाद में आपको सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तो आइए गवर्नमेंट गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं :

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स

आइए हम आप लोगों को गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के बारे में विस्तार से बताते हैं, साथ ही हम आप लोगों को गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फीस कितनी होती है ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए किसी भी कॉलेज में आप अपनी इच्छा अनुसार प्रवेश ले सकते हैं :

FDDI Hyderabad – Footwear Design and Development InstituteRs. 816,500
FDDI Noida – Footwear Design and Development InstituteRs. 826,500
Footwear Design and Development Institute, PatnaRs. 623,100
Government MH College of Home Science and Science for Women, JabalpurRs. 21,661
NIFT Delhi – National Institute of Fashion TechnologyRs. 1,109,000
Ranchi Women’s College, RanchiRs. 6,800
RTMNU Nagpur – Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University
Sir Vithaldas Thackersey College of Home Science, Santa cruzRs. 49,500
State University of Performing and Visual Arts, RohtakRs. 174,000
Utkal University of Culture, Bhubaneswar

फैशन डिजाइनिंग क्या है ?

फैशन डिजाइनिंग के एक विशेषता होती है, जो कपड़े, शैलियों, रंगों और प्रवृत्तियों के विस्तृत को स्पेक्ट्रम रूप से काम करता है, जो विशेष सुख के फैशन डिजाइनिंग को परिभाषित करता हैं, यह कोर्स सिर्फ कपड़ों और प्रवृत्तियों तक ही नहीं सीमित होता है. बल्कि इसमें उपयोग होने वाले उपकरण और हैंडबैग, जूते भी शामिल होते हैं इन सभी पहलुओं का अध्ययन करने को ही फैशन डिजाइनिंग कोर्स कहा जाता है.

प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स

कई बार यह होता है कि अगर हम लोग किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों को दो ऑप्शन मिलते हैं सरकारी और प्राइवेट अगर सरकारी कॉलेज में सीट फुल हो जाती है तो हम लोगों को प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ता है जिसकी वजह से ज्यादा फीस देनी पड़ती है.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए साथी अगर आप लोग किसी अच्छे स्कूल से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करेंगे तो आपको उसमें कई सारी चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाएगा, साथ ही अगर आप लोग समय से फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में प्रवेश ले लेते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज मिलता है.

अगर आप लोगों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलता है, तो आपको प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ता है और प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा होती है नीचे हम आप लोगों को प्राइवेट कॉलेज के नाम व उनकी फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी देंगे :

World University of Design, SonipatRs. 980,000
UID Ahmedabad – Unitedworld Institute of DesignRs. 900,000
Srishti Manipal Institute of Art, Design and Technology, BangaloreRs. 2,447,100
SID Pune – Symbiosis Institute of DesignRs. 1,680,000
MSRUAS Bangalore – MS Ramaiah University of Applied SciencesRs. 801,000
MIT Institute of Design, PuneRs. 1,426,000
LPU Jalandhar – Lovely Professional UniversityRs. 672,000
ITM Institute of Design and Media, Andheri Campus, Mumbai
INSD PUNE – International School of DesignRs. 400,000
INIFD Deccan, Pune

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स

अगर आप लोग कोई भी कोर्स करने जाते हैं तो उसमें आपको यह जरूर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि इसके अंदर कौन-कौन से कोर्स होते हैं उसी प्रकार फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कौन-कौन से होते हैं ? फैशन डिजाइनिंग के कई सारे कोर्स होते हैं इसके बारे में प्रत्येक छात्र को पता होना अनिवार्य होता है अगर वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा है.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

अगर आप लोग भी फैशन डिजाइनिंग के क्या कोर्स होते हैं इसके बारे में नहीं पता है, तो नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग के कुछ टॉप कोर्स के बारे में बता रहे हैं :

1Master in Fashion Technology (M.F.Tech)
2Master in Fashion Management (MFM)
3Master in Fashion Design (M.Des)
4Diploma in Fashion Design
5Bachelor of Fashion Technology (B.F.Tech)
6Bachelor of Arts (B.A.)
7Bachelor in Fashion Design (B.Des)

फैशन डिजाइनिंग के लिए जरुरी स्किल

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं की फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपके अंदर कुछ ना कुछ क्वालिटी जरूर होनी चाहिए अगर आपके अंदर कोई भी क्वालिटी नहीं है तो आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स नहीं कर पाएंगे.

group study

इसलिए कई सारे छात्र यह जानने की इच्छा करते हैं की फैशन डिजाइनिंग के लिए कौन सी स्किल जरूरी होती है तो नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्किल के बारे में बताएंगे जो इस प्रकार हैं :

1Artistic Thinking
2Competitiveness
3Creativity
4Good Communication Skills
5Good Drawing Skills
6Innovative Skills
7Observation skills to look for Detailing

फैशन डिजाइनिंग डिग्री के प्रकार

जैसा कि अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं तो आपको फैशन डिजाइनिंग की डिग्रियां कितने प्रकार के होते हैं व कौन सी डिग्री में क्या-क्या होता है इसके बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग के डिग्री कौन-कौन सी होती है इसके बारे में नहीं पता होता है तो आप यह नहीं जान पाएंगे कि हम लोगों को कौन सी डिग्री प्राप्त करनी चाहिए ?

english

अगर आप लोग भी फैशन डिजाइनिंग की डिग्री कितने प्रकार की होती है इसके बारे में नहीं पता है तो हम आपको बता दें की फैशन डिजाइनिंग की डिग्री तीन प्रकार की होती हैं लेकिन उन डिग्रियों के अंदर बहुत सारी चीज होती हैं इसके बारे में हम आप लोगों को टेबल के माध्यम से नीचे बता रहे हैं जो इस प्रकार है :

कोर्स का प्रकारविशेषज्ञता
Masters DegreeCommunication Design
Fashion Design
Textile Management
Fashion Design and Business Management
Fashion Merchandising and Retail Management
Diploma Courses
  • Fashion Accessories
  • Fashion Marketing
  • Fashion Communication
  • Fashion Illustration
  • Fashion Design
  • Fashion Management
Bachelor’s DegreeCommunication Design
Leather Design
Fashion Design
Jewellery Design
Fashion Styling and Image Designing

फैशन डिजाइनिंग के टॉप कॉलेज लिस्ट

आप लोग चाहे कोई भी कोर्स करें अगर आप लोग किसी अच्छे कॉलेज से कोर्स करते हैं तो आपको अच्छी चीजों के बारे में जानकारी पता चलती है वैसे तो अपने भारत देश में फैशन डिजाइनिंग के कई सारे कॉलेज उपलब्ध है जिनमें से आप अपने नर्सरी के किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेकर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आसानी से कर सकते हैं.

girl लड़की

लेकिन कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर सबसे अच्छा फैशन डिजाइनिंग का कौन सा कॉलेज है तो नीचे हम आप लोगों को टेबल के माध्यम से कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे जिनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आसानी से कर सकते हैं.

कॉलेज का नामराज्य, शहर
Amritsar Group of Colleges (AGC)अमृतसर – पंजाब
Apeejay Institute of Design (AID)नई दिल्ली, दिल्ली
Arch Academy of Designजयपुर, राजस्थान
Indian Institute of Art & Design (IIAD)दिल्ली
Inter National Institute of Fashion Design (INIFD)पटियाला, पंजाब
Jagannath Community College (JCC)रोहिणी, दिल्ली
Karnavati University (KU)गांधीनगर, गुजरात
LISAA School of Design (LISAA)बैंगलोर, कर्नाटक
Lovely Professional University (LPU)जालंधर, पंजाब
NSAM Academy of Fashion & Interior Designनवी मुंबई, महाराष्ट्र
NSHM Knowledge Campusकोलकाता, पश्चिम बंगाल
Parul Universityवडोदरा, गुजरात
Pearl Academyनोएडा, उत्तर प्रदेश
Unitedworld Institute of Design (UID)गांधीनगर, गुजरात
Vogue Institute of Fashion Technology (VIFT)बैंगलोर, कर्नाटक
Whistling Woods Internationalमुंबई, महाराष्ट्र
Amity University Manesarगुरुग्राम, हरियाणा
Fashion Design CollegesDelhi
Fashion Design CollegesGujarat
Fashion Design CollegesHaryana
Fashion Design CollegesKarnataka
Fashion Design CollegesMadhya Pradesh
Fashion Design CollegesMaharashtra
Fashion Design CollegesPunjab
Fashion Design CollegesRajasthan
Fashion Design CollegesTamil Nadu
Fashion Design CollegesUttar Pradesh

FAQ : गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स

फैशन डिजाइनिंग की कितनी फीस होती है ?

फैशन डिजाइनिंग की फीस 15,000 से 60,000 रुपये तक होती है.

फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है ?

एक फैशन डिजाइनर की सैलरी 20,000 से 30,000 के पास होती हैं.

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कितने साल का होता है ?

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स 1 से 4 साल का होता हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा करने के बाद आप लोग गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग क्या होता है वह फैशन डिजाइनिंग करने के लिए आपके अंदर कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है ?

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से फैशन डिजाइन का कोर्स कर सकते हैं, फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपको अपना करियर बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे.

जिसमें से आप किसी भी क्षेत्र में जाकर के अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं, साथ ही इसके बदले आपको काफी अच्छे पैसे मिलेंगे. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद व सहायक साबित हुई होगी.

Leave a Comment