Government और Private ITI College fees – गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस | Government ITI College fees

दोस्तों हमारे देश में अलग-अलग तरह के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया जा रहे हैं. उन्हीं के अंतर्गत आईटीआई भी शामिल है आईटीआई में आपको 100 से भी अधिक कोर्स मिलेंगे जिसमें से आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी मनपसंद कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में ITI कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की है.गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस ,Government ITI College fees, प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की फीस ,Private college mein ITI ki fees,

आईटीआई कोर्स की न्यूनतम फीस  ₹5000 से लेकर अधिकतम 50000 से भी ऊपर है आईटीआई कोर्स की फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आप आईटीआई के लिए किस ट्रेड का चुनाव कर रहे हैं.

प्रत्येक विद्यालय में आईटीआई कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है यहां पर हम आप लोगों को गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस के विषय में जानकारी देंगे. आईटीआई गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस के विषय में व्यापक अध्ययन करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस | Government ITI College fees

आईटीआई की फुलफॉर्म Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है वर्तमान समय में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हो रही है. (Industrial Training Institute) उम्मीदवारों को नए-नए रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं लेकिन दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं कि इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं.bsc ka full farm

अगर आप लोगों का जवाब ना है तो हम आप लोगों को बता दें गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस प्राइवेट आईटीआई संस्थाओं से कम होती है आधुनिक समय में यदि आप किसी गवर्नमेंट औद्योगिक संस्थान से आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए न्यूनतम ₹5000 से लेकर अधिकतम ₹10000 तक खर्च करना पड़ सकता है यह फीस आईटीआई ट्रेड के हिसाब से कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है.

प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की फीस | Private college mein ITI ki fees

जैसा कि आप लोगों को पता है गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में फीस का लेवल हाई होता है भारत देश में ऐसे कई प्राइवेट कॉलेज है जो की आईटीआई से संबंधित समस्त ट्रेड की डिग्रियां प्रदान करते हैं. आईटीआई कोर्स की फीस प्रत्येक राज्य के यूनिवर्सिटी कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है जानकारी के मुताबिकप्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की फीस 15000 से लेकर 80 हजार तक हो सकती है.

यूपी में आईटीआई की फीस | UP mein ITI ki fees

यूपी में लगभग 32 आईटीआई कॉलेज है जो आईटीआई से संबंधित समस्त कोर्स की डिग्रियां प्रदान करते हैं अगर आप up में बिलॉन्ग करते हैं तब आप बहुत ही कम पैसे में आईटीआई कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज में आईटीआई की न्यूनतम फीस ₹5000 से लेकर 15000 से भी अधिक हो सकती है आईटीआई कोर्स की पढ़ाई करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवारों को फॉर्म भरना पड़ता है.

प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं आईटीआई कोर्स के लिए मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं आपने आईटीआई कोर्स की पढ़ाई करने के लिए जिस ट्रेड का चुनाव किया है आपकी फीस भी उसी हिसाब से निश्चित होगी.

आईटीआई कोर्स की लिस्ट | ITI course ki list

आईटीआई कोर्स विभिन्न प्रकार के होते हैं प्रत्येक व्यक्ति अपने इंटरेस्ट को देखते हुए आईटीआई कोर्स का चुनाव कर सकता है यहां पर आईटीआई के प्रमुख कोर्स की लिस्ट दी गई है.books

क्रम संख्याआईटीआई कोर्स का नाम
1.मशीनिंस्ट
2.ड्राफ्टस्मन मैकेनिकल
3.मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
4.मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव
5.पेंटर जनरल
6.उन्नत उपकरण और डाई बनाना
7.टर्नर
8.वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक
9.मोल्डर
10.उपकरण और डाई मेकर
11.शीट मेटल वर्कर
12.उन्नत वेल्डिंग
13.मेसन बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर
14.पैटर्न निर्माता
15.प्लंबर
16.बुक बाइंडर
17.फाउंड्री मैन
18.बढ़ई
19.फिटर
20.इलेक्ट्रीशियन
21.मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर
22.मैकेनिक वॉच एंड क्लॉक
23.मैकेनिक मोटर वाहन
24.मशीन उपकरण रखरखाव
25.मैकेनिक रेडियो और टेलीविजन
26.मैकेनिक डीजल
27.साधन मैकेनिक
28.साधन मैकेनिक केमिकल प्लांट
29.वास्तुकला के ड्राफ्ट्समैन जहाज
30..मैट्रोलोजी एंड इंजीनियरिंग इंस्पेक्शन
31.विद्युत रखरखाव
32.इलेक्ट्रोप्लाटर
33.कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
34.उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स
35.नेटवर्क तकनीशियन
36.पूर्व प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधन सहायक
37..प्रिंसिपल्स ऑफ़ टीचिंग
38.सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
49.बेकर और हलवाई
40.काटना और सिलाई
41.बाल और त्वचा की देख
42.स्टेनोग्राफी अंग्रेजी
43.CAD CAM
44.डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
45.आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग
46..हीट इंजन ऑटोमोबाइल
47.चालक सह मैकेनिक लाइट मोटर वाहन
48.सर्वेयर

आईटीआई ट्रेड के नाम | ITI trade ke naam

ITI full form in hindi में आईटीआई की कुछ प्रमुख ट्रेड की लिस्ट नीचे दी गई है आईटीआई कोर्स की फीस उनके ट्रेड के हिसाब से निश्चित होती है आईटीआई में जितने भी ट्रेड हैं उनके लिए प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग फीस होती है.book

क्रम संख्याआईटीआई ट्रेड के नाम
1.मल्टीमीडिया एनीमेशन और विशेष प्रभाव.
2.इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
3.विद्युतीय
4.फिटर
5.वेल्डर
6.प्लंबर
7.बिजली मिस्त्री
8.आशुलिपि
9.कंप्यूटर ऑपरेटिंग एवं प्रोग्रामिंग सहायक
10.मैकेनिक मोटर वाहन (एमएमवी)
11.बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
12.मानव संसाधन कार्यकारी
13.चमड़े का सामान बनाने वाली कंपनी
14.लिथो ऑफसेट मशीन माइंडरहेल्थ सुरक्षा और पर्यावरण
15.स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक
16.बागवानी
17.अस्पताल हाउसकीपिंग
18.विपणन कार्यकारी

आईटीआई के लिए योग्यता क्या है ? | ITI ke liye yogyata kya hai ?

आईटीआई के कोर्सेज अलग-अलग होते हैं यहां पर आईटीआई के लिए जरूरी योग्यताओं की जानकारी दी गई है.

  1. कैंडिडेट्स के लिए 10वीं पास होना चाहिए.
  2. हालांकि बहुत से कोर्स आईटीआई में ऐसे भी हैं जिन्हें कैंडीडेट्स आठवीं उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं.
  3. इसके अलावा आईटीआई के उच्च कोर्स के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  4. आईटीआई करने के लिए न्यूनतम उम्र 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
  5. आईटीआई सरकारी कॉलेजों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है.

आईटीआई में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम | ITI mein admission ke liye entrance exam

भारत देश के प्रत्येक आईटीआई कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है यहां पर हम आप लोगों को उन एंट्रेंस एग्जाम के नाम बता रहे हैं जिनकी परीक्षा आपको आईटीआई में एडमिशन पाने के लिए देनी होगी.PhD Kaise Kare

1.NID Entrance Exam
2.Symbiosis Entrance Exam for Design
3.Pearl Academy Entrance Exam
4.NIIFT Entrance Exam
5.IIAD Entrance Exam

आईटीआई के लिए भारती कॉलेज के नाम | ITI ke liye Bhartiya college ke naam

यहां पर हम आप लोगों को आईटीआई के लिए भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट दे रहे हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को आईटीआई करना है वह अपने नजदीकी एवं अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकता है.Kanpur university

क्रम संख्याभारती यूनिवर्सिटी कॉलेज
1.आईआईटी बीएचयू
2.आईआईटी इंदौर
3.आईआईटी धनबाद
4.आईआईटी दिल्ली
5.आईआईटी हैदराबाद
6.आईआईटी गुवाहाटी
7.आईआईटी रुड़की
8.आईआईटी मद्रास
9.आईआईटी बॉम्बे

आईटीआई के लिए टॉप विदेशी विश्वविद्यालय | ITI ke liye top videshi University

नीचे आईटीआई कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विदेश की उन सभी टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज की लिस्ट दे रहे हैं जहां पर आप आईटीआई से संबंधित किसी भी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

क्रम संख्या विदेशी विश्वविद्यालय
1.फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क
2.लंदन कॉलेज ऑफ फैशन, इंग्लैंड
3.वेस्टफाल कॉलेज ऑफ मीडिया आर्ट एंड डिज़ाइन, फ़िलेडैल्फ़िया
4.स्कूल ऑफ आर्ट्स, डिज़ाइन एंड आर्किटेक्चर- आल्टो यूनिवर्सिटी, फ़िनलैंड
5.सेंट्रल सेंट मार्टिंस, इंग्लैंड
6.पार्सन्स स्कूल ऑफ डिज़ाइन, न्यूयॉर्क
7.इस्टीटूटो मारंगोनी इंटरनेशनल, इटली
8.बुनका फैशन कॉलेज, टोक्यो, जापान
9.द सेवन्नाह कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन, जॉर्जिया
10.रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, यूके
11.यूनिवर्सिटी फॉर द क्रिएटिव आर्ट्स, यूके
12.इस्टीटूटो मारंगोनी, मिलान

आईटीआई के लिए आवश्यक दस्तावेज | ITI ke liye avashyak dastavej

आईटीआई में एडमिशन पाने के लिए निम्न दस्तावेज का होना बेहद अनिवार्य बताया गया है.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

क्रम संख्याआवश्यक दस्तावेज
1.बैंक स्टेटमेंट्स
2.प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
3.पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
4.निबंध (यदि आवश्यक हो)
5.एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
6.आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
7.अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
8.SOP
9.IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
10.स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी

आईटीआई फैशन डिजाइनर के बाद विभिन्न कार्य क्षेत्र | ITI fashion designer ke bad vibhinn Karya Kshetra

अगर आपने आईटीआई कोर्स की पढ़ाई फैशन डिजाइनर से कंप्लीट की है तो आप इसके बाद विभिन्न रिक्रूटर्स में काम कर सकते हैं.

क्रम संख्याटॉप रिक्रूटर्स
1फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड मुंबई/महाराष्ट्र
2जेनेसिस लक्ज़री फैशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव/गुरुग्राम/हरियाणा
3जेनेसिस कलर्स लिमिटेड (आरआईएल) गुड़गांव/गुरुग्राम/हरियाणा
4किमाया फैशन प्राइवेट लिमिटेड
5कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
6अबू संदीप फैशन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई/महाराष्ट्र
7अनीता डोंगरे लिमिटेड का घर
8मनीष मल्होत्रा डिजाइन स्टूडियो

आईटीआई के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी | ITI ke bad job profile evm salary

यहां पर आईटीआई के बाद के जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी की जानकारी तालिका के माध्यम से दर्शाई गई है.banne ke liye konsa subject lena padta hai, lawyer banne ke liye konsa subject lena padta hai in english, actor banne ke liye konsa subject lena padta hai, ips banne ke liye konsa subject lena padta hai, ias banne ke liye konsa subject lena padta hai, पुलिस बनने के लिए विषय लेना पड़ता है, पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय लेना पड़ता है, पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय पढ़ना पड़ता है, judge banne ke liye konsa subject lena padta hai, software engineer banne ke liye konsa subject lena padta hai, air hostess banne ke liye konsa subject lena padta hai, ,

Job RoleAverage Annual Salary
ElectricianRs. 1.1 lakhs
Refrigeration EngineerRs. 2 lakhs
PlumberRs. 2 lakhs
StenographerRs. 2.6 lakhs
Computer Operator & Programming AssistantRs 1.7 lakhs to Rs 2.4 lakhs

FAQ: गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस

आईटीआई करने से क्या फायदा होता है ?

आईटीआई करने के बाद आप रेलवे पुलिस जैसे विभिन्न जॉब आसानी से खोज सकते हैं काफी हद तक आईटीआई कर लेने से लोगों के पास रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं जिससे कि बेरोजगारी की समस्या का निवारण होता है.आईटीआई करने के बाद आप इच्छा अनुसार सरकारी गैर सरकारी या फिर स्वयं का भी बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं.

आईटीआई का फुल फॉर्म बताइए ?

आईटीआई की फुल फाॅर्म (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट), इंग्लिश में ITI की फुल फाॅर्म (Industrial Training Institute) होती है

आईटीआई कितने वर्ष का होता है ?

आईटीआई कोर्स मुख्य रूप से 1 से 2 वर्ष का होता है कुछ कोर्स ऐसे होते हैं जो 1 वर्ष के अंतराल में ही पूरे हो जाते हैं किंतु बहुत से ऐसे भी कोर्स आईटीआई में उपलब्ध है जिन्हें पूरा होने में 2 वर्ष की अवधि का समय लगता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस के विषय में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी दी है इसके अलावा आईटीआई से जुड़ी अन्य प्रमुख बातें भी साझा की है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा.

तो आप लोगों को गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज की फीस के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment