English Classes – जाने 20 दिन में मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे? | english padhna kaise sikhe in hindi

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे ? | english padhna kaise sikhe in hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे? इसके बारे में जानकारी देने वाले है. आज के समय में हर युवा के हाथ में स्मार्टफोन होता है जिसका इस्तेमाल मूवी देखने, यूट्यूब के शॉट देखने, टिकट बुक करने या फिर कब बुक करने के लिए किया जाता है.

ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो की स्मार्टफोन का प्रयोग अपनी पढ़ाई में भी करते हैं अगर आपने से कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो की अंग्रेजी सीखने की इच्छा रखता है लेकिन उसे स्कूल की अंग्रेजी या फिर ट्यूशन की अंग्रेजी समझ में नहीं आती तो आज हम आपके यहां पर स्मार्टफोन के जरिए अंग्रेजी सीखने का तरीका बताएंगे.

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे, मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे, मोबाइल से इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे, Mobile se english kaise sikhe, mobile se english bolna kaise sikhe, इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है, घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे app?, घर पर अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें?, मुझे अंग्रेजी नहीं आती तो मैं क्या करूं?, english bolna kaise sikhe ghar par,

हालांकि स्मार्टफोन के जरिए अंग्रेजी सीखने के लिए आपको रोजाना थोड़ा समय इन्वेस्ट करना होगा. मोबाइल फोन में फालतू शॉर्ट्स देखने से अच्छा है प्ले स्टोर पर जाकर हमारे द्वारा दिए गए अप खोजें और बेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज लर्निंग एप डाउनलोड करें और घर बैठे अंग्रेजी सीख सकते हैं.

प्ले स्टोर पर फ्री वर्जन दिया हुआ है जिसको डाउनलोड करके कुछ दिन उसे कर सकते हैं और फोन के जरिए अंग्रेजी सीख सकते हैं अगर आप भी मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमने आपक कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं.

तो आईए जानते हैं मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे?

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे ? | Mobile se english kaise sikhe?

अगर आप में से कोई भी छात्र अंग्रेजी पढ़ने में रुचि रखता है तो आज हम उसे मोबाइल से अंग्रेजी कैसे सीखें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं हालांकि जब से इंटरनेट का माध्यम या फिर मोबाइल फोन चालू हुआ है तब से अधिकतर बच्चे मोबाइल फोन में ज्यादा रुचि रखते हैं लेकिन उसे मोबाइल फोन को चलाने के लिए आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी आना अनिवार्य है.

student

हालांकि मोबाइल से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति हुई है खासकर भाषा सीखने में अब आप अपने मोबाइल का प्रयोग करके कहीं भी किसी भी वक्त अंग्रेजी सीख सकते हैं इसके कुछ प्रभावशाली तरीके हमने आपको नीचे पॉइंट टू पॉइंट बताए हैं इसे आप बहुत ही आसानी से मोबाइल का प्रयोग करके अंग्रेजी पढ़ना, समझना और लिखना सीख जाएंगे.

लेकिन इसके लिए आपको खुद के साथ सख्त होना होगा ताकि आप मोबाइल फोन का प्रयोग करके रोजाना एक से डेढ़ घंटे अंग्रेजी सीखने में समय बिता सकें अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन या फिर आईफोन है तो आप उनमें से किसी भी फोन में (English Language Learning Apps) को डाउनलोड करके अंग्रेजी आसानी से सीख सकते हैं.

1. एप्स का उपयोग करें

A. Duolingo

Duolingo जोकि गेमिंग फाइट तरीके से अंग्रेजी सीखना है यह एक लोकप्रिय भाषा सीखने वाला गेम APP है इसमें विभिन्न तरीके से पाठ्यक्रम होते हैं जो आपकी अंग्रेजी सुधारने और पढ़ने में मदद करते हैं.

Duolingo: Language Lessonsinstall now

B. Babbel

Babbel एक और प्रभावी ऐप है जो शब्दावली और व्याकरण पर ध्यान केंद्रित करता है। यह आपको विभिन्न स्तरों पर अंग्रेजी पढ़ने और समझने में मदद करता है।

Babbel – Learn Languagesinstall now

C. Memrise

Memrise एक इंटरैक्टिव ऐप है जो वीडियो और ऑडियो क्लिप के माध्यम से नए शब्दों और वाक्यांशों को सिखाता है।

Memrise: speak a new languageinstall now 

2. ऑडियोबुक्स और Podcasts सुनें

A. Audible

Audible एक ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म है जहां आप विभिन्न श्रेणियों की किताबें सुन सकते हैं। इससे आपकी सुनने और उच्चारण की क्षमता में सुधार होगा।

B. Podcasts

अंग्रेजी भाषा के Podcasts सुनें। ये न केवल मनोरंजक होते हैं बल्कि आपकी सुनने की क्षमता को भी सुधारते हैं। आप iTunes, Spotify, और Google Podcasts पर कई अंग्रेजी भाषा के Podcasts पा सकते हैं।

3. ई-बुक्स और ऑनलाइन लेख पढ़ें

A. Kindle

Kindle ऐप पर आप विभिन्न अंग्रेजी किताबें पढ़ सकते हैं। इसमें वर्ड लुकअप फीचर भी होता है जिससे आप किसी भी नए शब्द का अर्थ तुरंत जान सकते हैं।

B. News Websites

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट्स जैसे BBC, CNN, और The New York Times पढ़ें। यह आपको अंग्रेजी भाषा के विभिन्न रूपों से परिचित कराएगा और आपकी शब्दावली को भी बढ़ाएगा।

4. Flashcards का प्रयोग करें

A. Anki

Anki एक फ्लैशकार्ड ऐप है जो आपकी शब्दावली और महत्वपूर्ण वाक्यांशों को याद करने में मदद करता है। आप अपने स्वयं के फ्लैशकार्ड बना सकते हैं या पहले से बने सेट्स का उपयोग कर सकते हैं।

5. ऑनलाइन कोर्सेस

A. Coursera और edX

ये प्लेटफॉर्म्स उच्च गुणवत्ता वाले ऑनलाइन कोर्सेस प्रदान करते हैं जो अंग्रेजी पढ़ने और समझने में मदद करते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं।

6. सोशल मीडिया का प्रयोग करे.

A. YouTube

यूट्यूब पर कई चैनल हैं जो अंग्रेजी पढ़ाने पर केंद्रित हैं। इनके वीडियो देखकर आप अपनी पढ़ने और सुनने की क्षमता में सुधार कर सकते हैं।

YouTube

B. Instagram और Facebook

अंग्रेजी भाषा से संबंधित पेज और प्रोफाइल फॉलो करें। ये छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स साझा करते हैं जो आपकी अंग्रेजी सुधारने में मदद कर सकते हैं।

7. लैंग्वेज एक्सचेंज ऐप्स

A. HelloTalk

हैलो टॉक एक लैंग्वेज एक्सचेंज ऐप है जहां आप अंग्रेजी बोलने वालों से सीधे संवाद कर सकते हैं। यह आपकी पढ़ने और लिखने की क्षमताओं को सुधारने का एक शानदार तरीका है।

HelloTalk – Learn LanguagesDownload link

Zero से English padhna kaise sikhe?

जीरो से अंग्रेजी पढ़ना सीखने के लिए यूट्यूब की इस वीडियो का इस्तेमाल अवश्य करें.

english padhna kaise sikhe in hindi | अंग्रेजी पढ़ना कैसे सीखें ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी अच्छी से अच्छी अंग्रेजी पढ़ना सीखना चाहता है तो वह इन दोनों वीडियो को ध्यानपूर्वक अवश्य देखें और इसे ही अंग्रेजी पढ़ने का अभ्यास करें बहुत कोशिश करने के पश्चात हमने आपके लिए यह सभी वीडियो खोज कर निकली है तो आप इन्हें ध्यान पूर्वक देखें और इसका अभ्यास करें.

FAQ : मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे?

इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति अंग्रेजी सीखने में रुचि रखता है तो उसे Duolingo एप्प का इस्तेमाल करना चाहिए अंग्रेजी सीखने के लिए आज के समय में यह सबसे बेस्ट ऐप है.

घर पर अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें?

घर बैठे अंग्रेजी बोलने सीखने के लिए आपको यह तरीका जरूर अपने चाहिए.
  1. अंग्रेजी सीखने के लिए टीवी शो जैसी चीज देखें.
  2. यूट्यूब वीडियो देखें.
  3. ऑनलाइन क्लासेस ले.
  4. अंग्रेजी संगीत सुने.

10 दिन में इंग्लिश कैसे बोलते हैं?

अगर आप भी 10 दिन में अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी गाने सुने, अंग्रेजी किताबें पढ़े और अंग्रेजी मूवी , टीवी शो देखें और उसी के साथ 10 दिन तक लगातार इंग्लिश बोलने का अभ्यास करें.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे इसके बारे में जानकारी दी आप चाहे तो मोबाइल का प्रयोग करके बहुत ही आसानी से इंग्लिश सीखना सीख सकते हैं अगर आप इस उपकरण का प्रयोग करते हैं तो आपको अंग्रेजी पढ़ने की क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी.

लेकिन इसके लिए आपको नियमित अभ्यास और समर्पण से अपनी अंग्रेजी भाषा के कौशल में सुधार लाना होगा उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

आपकी सफलता की शुभकामनाएँ!

Leave a Comment