PhD की पढ़ाई कैसे होती है ? Phd Course Details and syllabus in Hindi | phd ki padhai kaise hoti hai

PhD की पढ़ाई कैसे होती है ? | phd ki padhai kaise hoti hai : आजकल के समय में पढ़ाई से जुड़ा हुआ सपना बहुत ही कम लोग देखते हैं लेकिन उन्हीं 100% लोगों में से 20% लोग ऐसे होते हैं जो की पढ़ाई और रिसर्च में इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि वह अपनी रियल लाइफ भूल ही जाते हैं क्योंकि उनका सपना PhD कर कॉलेज प्रोफेसर बनना है PhD एक ऐसी पढ़ाई है जिसको करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एक प्रोफेसर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नमस्कार अगर आप phd ki padhai kaise hoti hai इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर PhD Me Admission Kaise Le , PhD के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है. PhD करने के बाद हमारा वेतन कितना मिलेगा और PhD के कितने प्रकार होते हैं अगर आप इन सभी सवालों का जवाब हमारे द्वारा लिखे गए लेख में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारा यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा.

phd

क्योंकि आप में से बहुत से स्टूडेंट है जो ग्रेजुएशन और स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं पढ़ाई करते दौरान काफी लोगों का सपना phd करने का होता है क्योंकि यह एक डॉक्टरेट की डिग्री है PhD की पढ़ाई करने के बाद अगर आप phd के सभी टेस्ट और पेपर में पास हो जाते हैं तो आपको किसी भी कॉलेज में एक प्रोफेसर की जॉब मिल जाएगी phd की एक सबसे बड़ी खूबी है जब भी आप PhD का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है।

कॉलेज प्रोफेसर की प्रोफाइल और उसकी सैलरी बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है एक प्रोफेसर का काम भी बहुत कम होता है इसीलिए हमारे भारत के ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो बड़े होकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं प्रोफेसर बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से PhD की डिग्री लेनी होगी और आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी विषय में PhD कर सकते हैं.

तो आइए आज हम आपके लिए यहां पर PhD से जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास करते हैं और उसी के साथ यह भी बताते हैं कि phd ki padhai kaise hoti hai .

PhD की फुल फॉर्म | PhD full form in Hindi

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि किसी भी लाइन में जाने से पहले आपको उसके विषय की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है इसीलिए PhD के लिए आपको PhD का फुल फॉर्म पता होना चाहिए और उसकी बेसिक जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिन लोगों को अभी तक PhD का फुल फॉर्म नहीं पता है आज हम उन्हें PhD का फुल बायोडाटा इस लेख में देंगे.

Graduation kya hota hai

PhD का फुल फॉर्म “Doctor of Philosophy” होता है हिंदी में भी PhD को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के नाम से जाना जाता है.

Ph.D. की फुल फॉर्म in Hindiडॉक्टर ऑफ फिलॉसफी
Ph.D. की फुल फॉर्मDoctor of Philosophy
Ph.D. का कुल समय4-6 साल
Ph.D. के लिए आवश्यकताकोर्सवर्क, प्रेज़ेंटेशन, प्रगति रिपोर्ट जमा, डिफेन्स ऑफ़ द थीसिस
Ph.D. में एडमिशनडायरेक्ट एडमिशन / एंट्रेंस परीक्षा

PhD की पढ़ाई कैसे होती है ? | Phd ki padhai kaise hoti hai ?

भारत के किसी भी स्टूडेंट ने अगर यह सपना देखा है कि उसे PhD की पढ़ाई करनी है और वह अभी स्कूल या फिर ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रहा है लेकिन उसे इस बात की जानकारी चाहिए की PhD की पढ़ाई कैसे होती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दो.

कि PhD करने के लिए आपको मास्टर डिग्री लेनी होगी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो Post Graduation (पोस्ट ग्रेजुएशन) करना होगा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री में आपको लगभग 60% के आसपास अंक प्राप्त करने होंगे तभी आप PhD की पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं.

PhD Kaise Kare

अब अगर आपको इस बात की जानकारी चाहिए की PhD की पढ़ाई कैसे होती है और इसमें कौन-कौन से कोर्स करने होते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में विस्तार से देंगे और उसी के साथ यह भी बताएंगे कि PhD की फीस कितनी होती है.

लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि PhD की पढ़ाई कैसे और क्यों की जाती है यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप PhD की पढ़ाई के लिए क्या-क्या अनिवार्य है और किस प्रकार आप PhD की पढ़ाई कर सकते हैं इसकी जानकारी संपूर्ण विषय के साथ देंगे.

  1. PhD की पढ़ाई करने वाले हर छात्र को ( कक्षा 1st -12th ) पास करना अनिवार्य है।
  2. PhD की पढ़ाई के लिए और उसमें सिलेक्शन पाने के लिए आपको मास्टर डिग्री में लगभग 50%-55% नंबर लाना अनिवार्य है मास्टर डिग्री पास होने पर आप PhD कर सकते हैं.
  3. PhD का कोर्स करने के लिए आपको UGC-NET, TIFR,JRF-GATE या स्टेट लेवल के सभी एग्जाम पास करने होंगे.
  4. PhD में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले इंटरव्यू देना होगा तभी जाकर आप PhD कोर्स के लिए सिलेक्ट हो सकते है अगर आप PhD के इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आपको PhD की पढ़ाई के लिए कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा.
  5. एग्जाम पास करने के बाद आप PhD में अपने मनपसंद कोर्स के अनुसार PhD फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं.
  6. वैसे तो अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि जब भी हम पढ़ाई की लाइन में कुछ करने की कोशिश करते हैं या फिर अपना भविष्य बनाने की सोचते हैं तो हमें एक ही विषय पर फोकस करना होता है इसलिए अगर आप PhD करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी एक विषय से बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी तभी जाकर आप PhD का कोर्स कर पाएंगे.

PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम | Entrance exam for PhD

अगर आप में से कोई भी PhD की पढ़ाई के लिए परीक्षा पैटर्न में जाना चाहता है तो यहां पर हमने आपको PhD की पढ़ाई के लिए परीक्षा पैटर्न की सूची दी है जिसके द्वारा आप PhD की पढ़ाई बहुत ही आराम से कर सकते हैं।

PhD Kaise Kare

1.AIIMS PhD Entrance Exam
2.BHU RET
3.CSIR – UGC NET
4.DUET
5.ICMR
6.IIT JAM
7.JNU Entrance Examination
8.TISS – RAT
9.UGC JRF
10.UGC NET

PhD पोस्ट के सब्जेक्ट | Best PhD course in Subject

अगर आप में से कोई भी छात्र PhD करना चाहता है और उसके लिए आपको कोर्स की जरूरत है तो आज हम आपके यहां पर PhD की पढ़ाई कैसे होती है इसकी जानकारी के साथ-साथ PhD पोस्ट के लिए सिलेबस क्या है इसकी जानकारी भी देंगे हमारे द्वारा दिए गए सिलेबस में से अगर आप PhD की पढ़ाई करते हैं तो आप PhD अवश्य पास कर ले जाएंगे.

Graduation kya hota hai

1.English
2.Hindi
3.History
4.agriculture
5.in psychology
6.chemistry
7.physics
8.bioscience
9.commercial management
10.business administration
11.PhD in Social Work
12.PhD in Law

1. Best PhD course in the Science stream

1.PhD in physics
2.PhD in Chemistry
3.PhD in Mathematics
4.PhD in Bioscience
5.PhD in Clinical Research
6.PhD in Biotechnology
7.PhD in zoology
8.PhD in Bioinformatics
9.PhD in Environmental Science and Engineering

2. Best PhD course in medical

Graduation kya hota hai

1.PhD in Radiology
2.PhD in Physiology
3.PhD in Pathology
4.PhD in Paramedical
5.PhD in Neuroscience
6.PhD in Medicine
7.PhD in Medical Physics
8.Doctorate of Medicine (Cardiology)
9.Doctor of Medicine in Homeopathy

3. Best PhD course in engineering

1.PhD in Information Technology
2.PhD in Engineering and Technology
3.PhD in Civil Engineering
4.PhD in Accounting and Financial Management

4. Best PhD Course in Business and Management

Graduation kya hota hai

1.PhD in Marketing/Brand Management
2.
PhD in Electronics and Communication Engineering
3.PhD in Business Administration
4.PhD Computer Science Engineering

5. Best PhD course in Humanities

1.PhD in social work
2.PhD in Public Policy
3.PhD in Psychology
4.PhD in Physiology
5.PhD in Humanity
6.PhD in Geography
7.PhD in English
8.PhD in Arts
9.PhD Economics

PhD के लिए योग्यता | PhD ke liye yogyata

PhD की पढ़ाई करने के लिए आपको निम्न प्रकार की योग्यता रखना आवश्यक है अगर आपके पास यह सभी योग्यताएं नहीं होगी तो आप PhD में एडमिशन नहीं ले पाएंगे मान्यता के अनुसार PhD करने के लिए हर यूनिवर्सिटी में निम्न प्रकार की योग्यताएं होना आवश्यक है।

PhD kaise kare

  1. अगर आप PhD की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मास्टर डिग्री में कम से कम 50 से 55% नंबर लाने होंगे।
  2. PhD कर रहे छात्र को एडमिशन लेने के लिए भारत में UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल की परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है।
  3. PhD की डिग्री प्राप्त करने के लिए हर छात्र को 10 + 2 में कम से कम 50% अंक लाने होंगे.
  4. हमारे भारत के किसी भी छात्र को PhD की डिग्री लेने में दिलचस्प है तो वह PhD की डिग्री लेने के लिए कुछ इंटरनेशनल परीक्षाएं दे अगर कोई भी विद्यार्थी इंटरनेशनल का है तो उसे PhD में एडमिशन लेने के लिए कुछ रिसर्च प्रपोज , मेथोडोलॉजी अवश्य आनी चाहिए।
  5. PhD कर रहे हर छात्र को इंग्लिश में बेहतर होना अनिवार्य है हर छात्र को इंग्लिश में एक कुशल IELTS/ TOEFL स्कोर महत्व रखता है।
  6. essay in english
  7. Letter of Recommendation or LORd
  8. Updated professional resume

PhD के लिए आवश्यक दस्तावेज | PhD ke liye avashyak dastavej

  1. Letter of Recommendation or LORd
  2. PhD की डिग्री प्राप्त करने के लिए शैक्षिक रिकार्ड में आपको मास्टर डिग्री ,बैचलर डिग्री ,और 12वीं पास करना अनिवार्य है.
  3. PhD कर रहे हर छात्र को Statement of Purpose पूरा करना होता है यह एक प्रकार का लिखित स्टेटमेंट है जो कि व्यक्ति को दर्शाता है.
  4. essay in English
  5. Updated professional resume
  6. PhD कर रहे हर छात्र के पास इंग्लिश पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. (IELTS/ TOEFL स्कोर)

PhD की फीस कितनी होती है ? | PhD ki fees kitni hoti hae

वैसे तो PhD की फीस कॉलेज पर या फिर कॉलेज के फैक्टर पर निर्भर करती है लेकिन सरकारी कॉलेज में PhD की फीस कुछ 20,000 से लेकर 60,000 तक की होती है अगर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो वहां पर PhD करने के लिए आपको 30,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की फीस देनी होती है।

PhD Kaise Kare

IIT Bombay (IIT B)around ₹60,000
IIT Delhiaround ₹45,000
IIT Kanpuraround ₹65,000
University of Delhiaround ₹10,000
IIT Madrasaround ₹20,000

PhD के बाद करियर और सैलरी | PhD ke liye carrier aur salary

PostAnnual Salary GBPAnnual Salary
writer27,9712,00,000 – 13,00,000 INR
researcher40,4323,00,000 – 12,00,000 INR
professor7511510,00,000 – 14,00,000 INR
manager54,4884,00,000 – 12,00,000 INR
lawyer70,3212,00,000 – 13,00,000 INR
Engineer40,5833,00,000 – 15,00,000 INR
bank investor48,8172,00,000 – 8,00,000 INR
assistant professor59,199 4,00,000 – 11,00,000 INR

PhD में अप्लाई कैसे करें ? | PhD me apply

PhD अप्लाई के लिए हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े.

collage

 

PhD me apply करने के लिए लेख पढ़ेApply करे

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ PhD | Top Bharti University PhD

हमारे भारत की टॉप यूनिवर्सिटी जहां से आप बहुत ही आसानी से PhD कर सकते हैं.

1.Delhi University
2.JNU, Delhi
3.Banaras Hindu University
4.Maharishi Dayanand University
5.Annamalai University
6.Adams University
7.Allahabad State University
8.Banasthali Vidyapeeth
9.Dr. B.R.Ambedkar University of Social Sciences
10.Jain University
11.Guru Ghasidas University
12.Arunachal University of Studies

PhD के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ | PhD ke liye duniya ki top University

अगर आप में से कोई भी छात्र PhD करने की सोच रहा है लेकिन उसे इस बात की जानकारी चाहिए कि दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी जिसमें हम PhD कर सके उसकी जानकारी चाहिए तो मैं आपको यहां पर दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दे रही हूं जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि हमारी पूरी दुनिया में कितनी यूनिवर्सिटी ऐसी है जहां पर जाकर हम PhD कर सकते हैं.

Graduation kya hota hai

UniversityQS World Ranking
Harvard University5
Stanford University3
Yale University14
University College of London16
University of Chicago10
University of Pennsylvania13
University of Toronto26
University of California, Berkeley7
University of California30
University of Cambridge3
University of Oxford2
Massachusetts Institute of Technology (MIT)1
Princeton University20
Duke University52
John Hopkins University25
columbia university19
Cornell University19
California Institute of Technology6
Imperial College London7
ETH Zurich14

FAQ : phd ki padhai kaise hoti hai

पीएचडी कौन से स्टूडेंट कर सकते हैं?

पीएचडी की डिग्री सभी विषयों से उपलब्ध है लेकिन जो स्टूडेंट शैक्षिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं वही पीएचडी की डिग्री करते हैं हालांकि एचडी की डिग्री मास्टर डिग्री प्राप्त करने का एक जरिया है लेकिन इसके लिए Post Graduation मैं लगभग 60% लाना अनिवार्य है.

पीएचडी करने में कितना खर्च आता है?

पीएचडी की डिग्री करने के लिए आपको लगभग ₹15000- ₹500000 प्रति साल फीस देनी होती है और साथ-साथ आपका समय लगभग 3 से 6 साल तक का जाता है तब जाकर आप पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर पाते हैं. 

पीएचडी के लिए कितना पढ़ना चाहिए?

एचडी मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको लगभग अवधि 4 से 6 साल देनी होगी. 

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आप सभी ने हमारे इस लेखक को अच्छे से पढ़ा होगा यहां पर हमने आपको PhD की पढ़ाई कैसे होती है इसकी जानकारी दी है और इसी के साथ PhD का फुल फॉर्म क्या है PhD कोर्स और PhD में कितनी सैलरी लगती है इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको PhD की पढ़ाई करें इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment