B.Sc बायोलॉजी सब्जेक्ट List in Hindi – संपूर्ण सिलेबस, योग्यता, टॉप कॉलेज और सैलरी | b sc biology me kitne subject hote hai

बीएससी बायोलॉजी में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | BSc Biology mein kitne subject Hote Hain ? : बीएससी बायोलॉजी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस इन बायोलॉजी है यह तीन वर्ष की अवधि वाला फुल टाइम कोर्स है बीएससी बीएससी की पढ़ाई करके उम्मीदवार अपने आगामी भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.

लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि बीएससी में कितने विषय होते हैं जानकारी के लिए हम आप लोगों को बताना चाहेंगे कि बीएससी के सब्जेक्ट की लिस्ट बहुत लंबी है इस वजह से आप प्रत्येक विषय में पारंगत नहीं हो सकते हैं.BSc Biology mein kitne subject Hote Hain,बीएससी बायोलॉजी में कितने सब्जेक्ट होते हैं,BSc ka full form,बीएससी के लिए अनिवार्य सब्जेक्ट

बल्कि किसी एक विषय को लेकर ही आगे बढ़ सकते हैं आप में से जो भी व्यक्ति को बीएससी की पढ़ाई बायोलॉजी से करके अपना बेहतरीन कैरियर बनाना हैं. उनके लिए b sc biology me kitne subject hote hai ? यह जानना बेहद अनिवार्य है आज हम आप लोगों को इस लेख में बीएससी बायोलॉजी में कितने सब्जेक्ट होते हैं.

उनकी संपूर्ण लिस्ट देंगे बीएससी बायोलॉजी के समस्त सब्जेक्ट एवं बीएससी से संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

बीएससी का फुल फॉर्म | BSc ka full form

बीएससी एक अंडरग्रैजुएट 3 से 4 वर्षीय डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस है बीएससी करने के बाद छात्र-छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपने सफल करियर की शुरुआत कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को बीएससी कोर्स के विषय की जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

Admission method
Based on merit and entrance examination
full formBachelor of Science
Ability
The candidate must have passed 10+2 from Science stream.
course levelUndergraduate/Bachelors
CourseBSc
Duration3 – 4 साल
BSc specializationBSc Physics (बीएससी फिजिक्स)
BSc Chemistry (बीएससी रसायन विज्ञान)
BSc Biology  (बीएससी जीव विज्ञान)
BSc Mathematics (बीएससी गणित)
BSc IT (Information Technology) (बीएससी आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी)
BSc Computer Science (बीएससी कंप्यूटर साइंस)
BSc Microbiology (बीएससी माइक्रोबायोलॉजी)
BSc Biotechnology (बीएससी बायोटेक्नोलॉजी)
BSc Biochemistry (बीएससी बायोकैमिस्ट्री)
BSc Botany (बीएससी वनस्पति विज्ञान)

बीएससी बायोलॉजी में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | BSc Biology mein kitne subject Hote Hain ?

यदि आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जो जीव विज्ञान में रुचि रखते हैं और बीएससी की पढ़ाई बायोलॉजी से कंप्लीट करना चाह रहे हैं लेकिन आपको बीएससी बायोलॉजी में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके विषय की जानकारी नहीं है.PhD Kaise Kare

तो आज हम आप लोगों को यहां पर b sc biology me kitne subject hote hai ? की लिस्ट दे रहे हैं इस लिस्ट में से देखकर आप अपने मनपसंद बायोलॉजी के सब्जेक्ट को लेकर निरंतर आगे बढ़ सकते हैं.

क्रम संख्याबायोलॉजी विषय नाम
1.
जन्तुविज्ञान (Zoology)
2.
वनस्पति विज्ञान (Botany)
3.
मानव शरीर विज्ञान (Human Anatomy and Physiology)
4.
संवेदनाशीला विज्ञान (Ecology)
5.
जैव रसायन विज्ञान (Biochemistry)
6.
जैव प्रौद्योगिक (Biotechnology)
7.
जैव इंजीनियरिंग (Bioengineering)
8.
जैव विज्ञान के आधार (Fundamentals of Biology)

बीएससी बायोलॉजी के विभिन्न सब्जेक्ट | BSc Biology ke vibhinn subject

ऊपर हमने आप लोगों को बायोलॉजी से संबंधित प्रमुख सब्जेक्ट की लिस्ट दी है अब हम आप लोगों को बायोलॉजी विषय से संबंधित अन्य सब्जेक्ट के विषय में भी जानकारी देंगे.

क्रम संख्याबायोलॉजी सब्जेक्ट नेम
1.B.Sc in Physiotherapy
2.B.Sc in Physical science
3.B.Sc in Optometry
4.B.Sc in Occupational Therapy
5.B.sc in Nursing
6.B.Sc in Medical Lab Technology
7.B.Sc in Immunology
8.B.Sc in Horticulture
9B.Sc in Home Science
10.B.Sc in Geology
11.B.Sc in Genetics
12.B.Sc in Forensic Science
13.B.Sc in Food Technology
14.B.Sc in Fisheries Science
15.B.Sc in Environmental Science
16.B.Sc in Botany
27.B.Sc in Biotechnology
18.B.Sc in Biomedical science
19.B.Sc in Biology
21.B.Sc in Biological science
22.B.Sc in Anthropology
23.B.Sc in AH- Veterinary Science
24.B.Sc in Agriculture and Dairy science
25.B.Sc in Zoology

बीएससी के लिए अनिवार्य सब्जेक्ट | BSc ke liye anivarya subject

बीएससी के लिए कुछ सब्जेक्ट अनिवार्य होते हैं जिनका अध्ययन अध्यापन प्रत्येक विद्यार्थी को करना पड़ता है इसके अलावा अगर विद्यार्थी किसी एक विषय में पारंगत होना चाहते हैं.M.A kya hai

तो वह बीएससी में उस सब्जेक्ट का व्यापक रूप से अध्ययन कर आगे भी हाई एजुकेशन उसी सब्जेक्ट से कर सकते हैं.

क्रम संख्या (serial number)अनिवार्य  सब्जेक्ट
1.Physics (भौतिकी)
2.Chemistry (रसायन शास्त्र)
3.Mathematics (गणित)
4.Zoology (जंतु शास्त्र)
5.Botany (वनस्पति विज्ञान)
6..English (अंग्रेजी)

बीएससी बायोलॉजी का संपूर्ण सिलेबस | BSc Biology ka sampurn syllabus

बीएससी 3 से 4 वर्ष की अवधि का डिग्री कोर्स होता है बीएससी के पाठ्यक्रम को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है यहां पर हम आप लोगों को बीएससी के बायोलॉजी के संपूर्ण सिलेबस की जानकारी तालिका के माध्यम से देने जा रहे हैं.

Semester I
Chemistry (Theory)Chemistry (Practical)
Light and Life (Theory)Light and Life (Practical)
General Elective I (Theory)General Elective I (Practical)
Semester II
General Elective II (Theory)General Elective II (Practical)
Biophysics (Theory)Biophysics (Practical)
Biodiversity (Theory)Biodiversity (Practical)
Semester III
Protein and Enzymes (Theory)
Protein and Enzymes (Practical)
Medical BotanyBio-fertilizers
Ecology (Theory)Ecology (Practical)
Cell Biology (Theory)Cell Biology (Practical)

Graduation kya hota hai

Semester IV
Systems Physiology (Theory)Systems Physiology (Practical)
Molecular Biology (Theory)Molecular Biology (Practical)
Metabolism and Integration (Theory)
Metabolism and Integration (Practical)
Public Health and ManagementBiochemical Techniques
Recombinant DNA Technology
Semester V
Growth and Reproduction (Theory)
Growth and Reproduction (Practical)
Genetics (Theory)Genetics (Practical)
Natural Resource Management (Theory)
Natural Resource Management (Practical)
Analytical Techniques in Plant Sciences (Theory)
Analytical Techniques in Plant Sciences (Practical)
Stress Biology (Theory)Stress Biology (Practical)
Semester VI
Plant Biochemistry (Theory)Plant Biochemistry (Practical)
Microbiology (Theory)Microbiology (Practical)
Endocrinology (Theory)Endocrinology (Practical)
Biomaterials (Theory)Biomaterials (Practical)
Animal Behaviour and Chronobiology (Theory)
Animal Behaviour and Chronobiology (Practical)

बीएससी प्रत्येक सेमेस्टर का सिलेबस | BSc pratyek semester ka syllabus

यहां पर हम आप लोगों को बीएससी के प्रत्येक सेमेस्टर के Syllabus की लिस्ट देने जा रहे हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को बीएससी syllabus subject के विषय में जानकारी नहीं है वह हमारे द्वारा दी गई लिस्ट को ध्यान पूर्वक देख सकता है.group study

1. पहला सेमेस्टर

Serial numberSemester 1 Syllabus 
1.Applied Physiology
2.Introduction to Organic Chemistry
3.Communication
4.Moral and Value Education
5.Basic Chemistry
6.Real Analysis I

2. दूसरा सेमेस्टर

Serial numberSemester 2 Syllabus 
1.Research Methodology
2.Real Analysis II
3.General Properties of Matter
4.Fundamental Programming
5.Chemistry Bonding
6.Applied Biochemistry

3. तीसरा सेमेस्टर

Serial numberSemester 3 Syllabus 
1.Specialisation Elective I
2.Web technology
3.Statistics
4.Research Methodology II
5.Real Analysis III
6.Thermodynamics and Solutions
7.Cell Biology

4. चौथा सेमेस्टरbooks

Serial numberSemester 4 Syllabus 
1.Specialisation Elective II
2.Specialisation Elective III
3.Sample Survey and Techniques
4.Professional Ethics
5.Probability
6.Dynamics
7.Applied Sciences

5. पांचवा सेमेस्टर

Serial numberSemester 5 Syllabus 
1.Communication and Networking
2.Design Experiment
3.Advanced Analysis
4.Statistics II
5.Quantum Mechanics
6.Computer Application
7.Java Programming

6.  छठवां सेमेस्टर

Serial numberSemester 6 Syllabus 
1.Specialisation Elective V
2.Specialisation Elective IV
3.Viva Voce
4.Project
5.Professional Ethics II
6.Internship
7.Dissertation

बीएससी के लिए योग्यता | BSc ke liye yogyata

बीएससी करने के बाद छात्र-छात्रा स्वयं की इच्छा अनुसार किसी एक पसंदीदा सब्जेक्ट को लेकर आगे बढ़ सकते हैं इसके अलावा अगर वह बीएससी करने के बाद पुलिस, आर्मी, सरकारी शिक्षक, प्रोफेसर, एवं सिविल सर्विसेज के विभिन्न पोस्ट की जॉब के लिए प्रयत्न कर सकते हैं.

लेकिन उसके लिए उन्हें बीएससी के साथ प्रत्येक पोस्ट के लिए निर्धारित योग्यताएं अर्जित भी करनी होगी यहां पर हम आप लोगों को बीएससी करने के लिए उम्मीदवारों के पास कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए उनकी लिस्ट दे रहे हैं.academic

  1. बीएससी करने के लिए छात्र-छात्राओं का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना बेहद अनिवार्य है.
  2. बीएससी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के न्यूनतम मार्क्स 50% से ऊपर होने चाहिए.
  3. इसके अलावा अगर विद्यालय द्वारा अन्य योग्यताएं भी एडमिशन के लिए मांगी जा रही है तो आपको उन सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा तभी आप बीएससी में एडमिशन ले पाएंगे

बीएससी बायोलॉजी की फीस कितनी है ? | BSc biology ki fees kitni hai ?

भारत देश में बीएससी बायोलॉजी के लिए लिया जाने वाला शुल्क 90,000 और 3,00,000 रुपए तक है बीएससी बायोलॉजी के लिए निर्धारित की गई फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है. क्योंकि जहां तक हम जानते हैं प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में शिक्षा शुल्क सदैव कम होता है इसलिए आप अपनी इच्छा अनुसार सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज से बीएससी बायोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं.

बीएससी बायोलॉजी के लिए टॉप कॉलेज | BSc Biology ke liye top college

यहां पर हम आप लोगों को बीएससी बायोलॉजी की पढ़ाई करने के लिए उन फेमस विश्वविद्यालय की लिस्ट दे रहे हैं जहां पर बीएससी बायोलॉजी से संबंधित समस्त कोर्स की डिग्रियां उपलब्ध है.

क्रम संख्या (serial number)टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम (Names of top universities)
1.श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी
2.पुणे यूनिवर्सिटी
3.मुंबई यूनिवर्सिटी
4.मिरांडा हाउस (दिल्ली)
5.मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
6.लखनऊ यूनिवर्सिटी
7.लोयोला कॉलेज चेन्नई
8.हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
9.गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
10.दिल्ली यूनिवर्सिटी
11.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
12.अन्ना यूनिवर्सिटी
13.इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
14.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

बीएससी के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी | BSc ke bad job profile AVN salary

इंटर के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने का मेंन उद्देश्य किसी अच्छे से पोस्ट पर नौकरी करने का होता है बीएसई को बैचलर ऑफ़ साइंस के नाम से जानते हैं यदि आपके पास बीएससी की सफल डिग्री है तो आप रोजगार के विभिन्न अवसर हैं जहां पर कार्यरत होकर अच्छी खासी इनकम पैदा कर सकते हैं.

क्रम संख्या (serial number)रोजगार के अवसर (employment opportunities)औसत सालाना सैलरी (INR)
1.आईटी प्रोफेशनल (IT professional)6-10 लाख
2.माइक्रोबायोलॉजिस्ट (microbiologist)4.5-8 लाख
3.बॉटनिस्ट (botanist)3.5-7 लाख
4.एनालिटिकल केमिस्ट (analytical chemist)3-6 लाख
5.टॉक्सिकोलॉजिस्ट (Toxicologist)3-6 लाख
6.फिजिसिस्ट (physicist)3-6 लाख
7.मैथेमैटिशियन (Mathematician)3-6 लाख
8.फोरेंसिक वैज्ञानिक (forensic scientist)3-5 लाख
9.साइंटिस्ट लैब-टेक्नीशियन (Scientist Lab-Technician)3-5 लाख
10.कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist)2-7 लाख
11.विज्ञान लेखक (science writer)2-5 लाख
12.क्लिनिकल साइंटिस्ट (clinical scientist)2-5 लाख
13.नर्स (Nurse)2-5 लाख
14.रिसर्च साइंटिस्ट (Research Scientist)2-4 लाख
15. मनोविज्ञानी (psychologist)2-4 लाख

FAQ: b sc biology me kitne subject hote hai

बीएससी फर्स्ट ईयर का सिलेबस क्या है ?

बीएससी फर्स्ट ईयर के सिलेबस में गणित, प्राणीशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, पोषण, वानिकी, कंप्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, कृषि आदि विषय शामिल हैं.

बीएससी करने का फायदा क्या है ?

साइंस एवं तकनीक से जुड़े फील्ड में योग्यता बीएससी मांगी जाती है अगर आप बीएससी की पढ़ाई कंप्लीट कर लेते हैं तो आप साइंस एवं तकनीक से जुड़े फील्ड में जॉब कर सकते हैं.

बीएससी कितने प्रकार की होती है ?

बीएससी को आमतौर पर दो भागों में विभाजित किया गया है बीएससी ऑनर्स कोर्स एवं बीएससी जनरल कोर्स इन दोनों कोर्स में से बीएससी ऑनर्स कोर्स की मार्केटिंग वैल्यू ज्यादा है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज जी लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को b sc biology me kitne subject hote hai ? इसके विषय में विधिवत जानकारी दी है.

इसके अलावा बीएससी करने वाले छात्रों के लिए कंपलसरी सब्जेक्ट तथा बीएससी सिलेबस एवं बीएससी के बाद जॉब प्रोफाइल जुड़ी जानकारी भी इस लेख में हमने आप लोगों को प्रदान की है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा.

तो आप लोगों को बीएससी बायोलॉजी से संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित किए हुई हैं.

Leave a Comment