B.Sc कितने साल का होता है? बीएससी क्या है और कैसे करे – आवेदन प्रक्रिया | bsc kitne saal ka hota hai – b.sc kitne saal ka hota hai

bsc kitne saal ka hota hai ? | बीएससी कितने साल का होता है ? :  दोस्तों यदि आप में से कोई भी व्यक्ति BSc के बारे में जानकारी चाहता है या फिर यह जानना चाहता है कि BSc कितने साल का होता है तो यह लेख आप लोगों के लिए ही है वैसे तो ज्यादातर विद्यार्थी 12th पास करने के बाद BSc या फिर B.a. या अन्य डिग्री प्राप्त करते हैं.

लेकिन जिन विद्यार्थियों ने Science subjects से 12th पास किया है वह विज्ञान से संबंधित course में अपनी रुचि रखते हैं जिसकी वजह से लोग BSc या Nursing course करते हैं.

bsc kitne saal ka hota hai ,बीएससी कितने साल का होता है, बीएससी क्या है ?, बीएससी करने के क्या फायदे हैं , BSc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ,

यदि आप भी BSc की पढ़ाई करना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता है कि BSc course कितने साल का है तो हम आपको बता दें कि यह 3 से 4 साल का एक undergraduate course है जिसमें कई अलग-अलग subject होते हैं आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं और इसकी full form bachelor of science है.

आप BSc की डिग्री हासिल करने के लिए Government college या  private college में Admission ले सकते हैं लेकिन हो सकता है कि आपको Government college में प्रवेश लेने के लिए पहले entrance exam या Net exam पास करना पड़े.

तभी आप सरकारी कॉलेज में BSc करने के लिए Admission ले सकते हैं और यही private college की बात करें तो private college में आप 12वीं पास करने के बाद अच्छे marks के साथ direct admission ले सकते हैं.

तो चलिए हम आप लोगों को BSc से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करते हैं और इसके साथ-साथ यह भी जानते हैं कि bsc kitne saal ka hota hai.

बीएससी कितने साल का होता है ? | bsc kitne saal ka hota hai ?

क्या आप लोग BSc करना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है कि यह course कितने साल का होता है वैसे देखा जाए तो BSc वही लोग कर पाते हैं जिन्होंने science की पढ़ाई की हो यानी उसको science stream का अच्छा Knowledge प्राप्त हो क्योंकि 12th पास करने के बाद science के मामले में BSc ही एक ऐसा course है जिसे उच्च शिक्षा के तौर पर माना जाता है.

एक और अच्छी बात यह है कि यदि आप BSc के बाद MSc course complete कर लेते हैं तो आप एक उच्च पद पर पहुंच जाते हैं BSc की पढाई वही विद्यार्थी करते हैं जिन्होंने 12th class में विज्ञानं स्नातक की डिग्री हासिल की हो क्योकि BSc की पढ़ाई करना कोई आम बात नहीं है इसकी पढ़ाई करने के लिए आपको पहले विज्ञान फील्ड की सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी तभी आप BSc में अच्छे percentage के साथ पास हो सकते हैं.

PhD Kaise Kare

अब हम बात करते हैं bsc kitne saal ka hota hai तो BSc एक undergraduate course है जिसे सामान्य रूप से Bachelor of Science कहा जाता है यह लगभग 3 , 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है वैसे देखा जाए तो यह 3 साल का ही कोर्स है लेकिन कई विद्यालयों में अब यह 4 साल का हो गया है.

तो यदि आप BSc की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 3 से 4 साल का टाइम देना पड़ेगा और इसमें अलग-अलग subject भी होते हैं जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे दिए गए लेख में बता दी है यदि आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ेंगे तो आपको BSc से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाएंगी.

बीएससी क्या है ? | What is BSc ?

BSc एक science level का course है और इसे आमतौर पर bachelor of science कहा जाता है यह 3 से 4 साल का कोर्स होता है विज्ञान से संबंधित छात्रों के लिए 12th पास करने के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स BSc होता है हमारे भारत देश में लगभग प्रत्येक वर्ष 40 से 50 लाख विद्यार्थी 12th की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद BSc में admission लेते हैं.

books kitab

लेकिन BSc में विद्यार्थी को admission, merit के आधार पर दिया जाता है BSc करने के लिए आपको 10th और 12th class विज्ञान विषय से पास करना होगा इसके अलावा हमने यहाँ नीचे लेख में टेबल के माध्यम से BSc से जुडी कुछ बाते शेयर की है आप लोग पढ़ सकते है.

Course NameBSc
Full form of bscBachelor of Science
BSc Duration 3 – 4 साल
B.Sc course levelUndergraduate/Bachelors
Admission methodBased on merit and entrance examination
Abilityउम्मीदवार ने साइंस स्ट्रीम से 10+2 उत्तीर्ण की हो।
BSc विशेषज्ञता
  • BSc IT (Information Technology)
  • BSc Computer Science
  • BSc Physics
  • BSc ChemistryBSc Biotechnology
  • BSc Biochemistry
  • BSc Biology
  • BSc Mathematics
  • BSc Microbiology
BSc के बाद  job
  1. research scientist
  2. forensic scientist
  3. analytical chemist
  4. science writer
  5. toxicologist
  6. clinical scientist
Top university of india
  1. Delhi University
  2. Lucknow University
  3. Mumbai University
  4. Hindu College (Delhi University)
  5. Banaras Hindu University

बीएससी करने के लिए महत्वपूर्ण योग्यताएं | BSc karne ke liye important abilities

BSc करने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण योग्यताओं का होना अनिवार्य है अगर आपके पास आवश्यक योग्यताएं उपलब्ध नहीं है तो आप BSc में Admission नहीं ले पाएंगे इसलिए अपनी सभी महत्वपूर्ण योग्यताओं को एकत्रित करके ही आप BSc के लिए किसी college या university से BSc कोर्स के लिए Admission ले सकते हैं.

Graduation kya hota hai

तो हम यहां पर आपको महत्वपूर्ण योग्यताओं के बारे में बताते हैं जैसे-

  1. BSc करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना होता है जिस college में मान्यता प्राप्त हो.
  2. छात्र को BSc की पढ़ाई करने के लिए science stream से 12th पास करना अनिवार्य है.
  3. अगर आप BSc करना चाहते हैं तो आपको 12वीं class में कम से कम 50% marks लाना मुख्य रूप से अनिवार्य हैं लेकिन आप इससे ज्यादा marks लाने की कोशिश करें ताकि आपको BSc में Admission लेने के लिए आसानी हो सके.
  4. BSc करने के लिए उम्र भी निर्धारित होती है यदि आप 18 से 25 वर्ष के हैं तभी आप BSc course कर सकते हैं.
  5. छात्रों को BSc course करने के लिए पहले entrance exam या state level की परीक्षाओं को पास करना होता है.
  6. BSc करने के लिए छात्रों को english subject में बेहतर होना चाहिए.

बीएससी के लिए लोकप्रिय कोर्स | Popular courses for B.Sc

हमने यहां पर BSc करने वाले छात्रों के लिए कुछ BSc की popular course के बारे में बताया है आप हमारे बताए गए कोर्सों में से किसी भी subject से BSc की पढ़ाई कर सकते हैं जो आपको पढ़ने और समझने में आसान लगती है.

1.BSc Biology
2.BSc Computer Science
3.BSc Mathematics
4.BSc Mathematics
5.BSc Agriculture
6.BSc Chemistry
7.BSc Microbiology
8.BSc Biochemistry
9.BSc Economics
10.BSc Nursing
11.BSc Biotechnology
12.BSc Zoology
13.BSc IT (Information Technology)
14.BSc Fashion Designing

बीएससी की फीस कितनी होती है ? | BSc ki fees kitni hoti hai ?

अगर BSc की फीस के बारे में बात करें तो या College और University के ऊपर निर्भर करता है यदि आप सरकारी कॉलेज में BSc करते हैं तो आपको कम फीस लगेगी और यदि आप प्राइवेट कॉलेज में BSc करते हैं तो government College की अपेक्षा private college की fees अत्यधिक महंगी होती है तो आप पर depend करता है कि आप किस कॉलेज से BSc करते हैं.

note

हम आप लोगों को बता दें अगर आप government college में BSc के लिए admission लेना चाहते हैं तो आपको 3 साल में 6000 से 50000 लग जाती है और यही अगर आप private college में admission लेते हैं तो आपको 3 साल में 60000 से 4 लाख तक फीस लग सकती है सभी कॉलेजों में BSc की अलग-अलग फीस होती है.

Government College in fees6000 से 50000
Private College in fees 60000 से 4 लाख

BSc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | BSc karne ke liye Required Documents

  1. कक्षा 10 की मार्कशीट जिसमें 55% से 60% अंक प्राप्त हो.
  2. 12th class की मार्कशीट जिसमें न्यूनतम 50% से 60% अंक प्राप्त हो और आपने विज्ञान विषय से पढ़ाई की हो.
  3. एक या दो पासपोर्ट साइज फोटो.
  4. प्रमाण पत्र.
  5. एंट्रेंस एग्जाम का सर्टिफिकेट.

बीएससी में एडमिशन कैसे ले ? | BSc me admission Kaise le ?

अगर आपको किया नहीं पता है कि BSc में admission लेने के लिए हमें क्या करना चाहिए और आप BSc में admission कैसे ले सकते हैं तो हम यहां पर आपको बता दें कि यदि आप आप BSc की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 10th और 12th class में science stream से अच्छी marks लाना बेहद अनिवार्य है तथा entrance exam भी पास करना होता है.

 

BSc  में एडमिशन तभी दिया जाता है जब आपके 12th क्लास में अच्छे percentage बनेंगे क्योंकि 12th क्लास के percentage के हिसाब से ही BSc में एडमिशन मिलता है इसलिए आपको 12th class की परीक्षा अच्छे से देनी होती है.

अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं और आपने 12th क्लास में 55% से 60% अंक लाए हैं तो आपको BSc में एडमिशन लेने के लिए आसानी हो सकती है क्योंकि BSc में admission merit के आधार पर दिया जाता है.

इसके अलावा यदि आप 12th पास करने के बाद entrance exam भी पास कर लेते हैं तभी आपको BSc में एडमिशन 12th class की ही marksheet के आधार पर मिलता है और 12th क्लास से ही संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं.

मान्यता के अनुसार छात्र को BSc में admission लेने के लिए पहले से ही सभी योग्यताओं को इकट्ठा कर लेना अनिवार्य होता है यदि आपके पास संपूर्ण योग्यताएं उपलब्ध नहीं है तो आप BSc में एडमिशन नहीं ले पाएंगे.

BSc में admissionAdmission ले 

बीएससी करने के फायदे  | BSc karne ke fayde

हमने यहां पर आप लोगों को BSc करने के बाद क्या फायदे हो सकते हैं उनके बारे में जानकारी दी है आप लोग नीचे दिए जानकारी को पढ़ ले.

business ladki

  1. BSc करने के बाद आप कोई भी अच्छी खासी नौकरी कर सकते हैं.
  2. बहुत सी ऐसी नौकरी होती है जिसमें graduation मांगा जाता है तो आप ऐसे नौकरी के लिए भी योग्य हो चुके होते हैं.
  3. BSc करने का एक फायदा यह होता है कि आपकी graduation complete हो चुकी होती है.
  4. BSc करने से आपको विज्ञान विषय का अच्छा knowledge प्राप्त होता है और आप विज्ञान से जुड़ी विषयों को पढ़ने में ही रुचि रखते हैं.
  5. यदि आप आप कोई competition की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको BSc  करने से इसका भी फायदा हो सकता है.
  6. BSc करने के लिए आपको कॉलेज में अच्छी खासी scholarship भी मिल जाती है जिससे में आपको B.Sc course की फीस भी कम देनी पड़ती है.
  7. BSc करने वाले छात्रों को BA या BCom वाले छात्रों की तुलना में अधिक महत्व दिया जाता है.
  8. BSc कर लेने से आप रेलवे, बैंक से संबंधित कोई भी सरकारी नौकरी कर सकते हैं.
  9. BSc करने से या फिर फायदा होता है कि आप किसी research field में अपना career बना सकते हैं.
  10. BSc कोर्स करने से आप कोई भी नौकरी करेंगे तो आपको उसमें अच्छी खासी सैलरी मिलेगी.

BSc के बाद जॉब तथा सैलरी | BSc ke bad job and salary

यदि आप B.Sc course Bachelor of Science complete कर लेते हैं तो यह एक बहुत अच्छी बात है क्योंकि बहुत कम लोग बीएससी की पढ़ाई करते हैं B.Sc पढ़ना इतना आसान नहीं है इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन अगर आप BSc कर लेते हैं तो इसके बाद एक अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी मिलने के chance रहते है.

तो हम यहां पर आपको BSc करने के बाद मिलने वाली job तथा salary के बारे में टेबल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर दी है जिसको जानने के बाद आपके अंदर भी हो सकता है कि बीएससी करने का जुनून आ जाए और आप भी एक अच्छी खासी job कर सके.

Job after bscSalary
Science Writer 2-5 Lakh
Mathematician3-6 lakhs
Nurse2-5 Lakh
Research Scientist2-4 Lakh
Botanist 3.5-7 lakh
Clinical Scientist 2-5 Lakh
Scientist Lab-Technician 3-5 Lakh
Psychologist2-4 lakhs
Agricultural Scientist 2-7 Lakh
IT Professional 6-10 Lakh
Analytical Chemist 3-6 Lakh
Microbiologist4.5-8 Lakh
Toxicologist3-6 lakhs
Forensic Scientist 3-5 Lakh
Physicist 3-6 lakhs

बीएससी के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ 10 यूनिवर्सिटीज | India ki best 10 universities for BSc

यदि आप लोग BSc की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि हमें कौन सी University से BSc करना चाहिए अर्थात हम किस University से BSc  की पढाई complete करें जिसकी वजह से हमें अच्छे marks मिले और अच्छी पढ़ाई होती हो.

तो हमने यहां पर आप लोगों को BSc course करने के लिए india की top 10 Universities के बारे में जानकारी दी है आप लोग नीचे दी गई जानकारी को पढें.

1.Delhi University
2.Lucknow University
3.Mumbai University
4.Hindu College (Delhi University)
5.Banaras Hindu University
6.Aligarh Muslim University
7.Pune University
8.Allahabad University
9.Anna University
10.Loyola College Chennai

FAQ: bsc kitne saal ka hota hai

बीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

बीएससी की फुल फॉर्म Bachelor of Science होती है जिसे अंडर ग्रेजुएट कोर्स कहा जाता है.

बीएससी कोर्स कितने साल का होता है?

बीएससी कोर्स करने के लिए आपको 3 से 4 साल का समय लगता है क्योंकि यह कई कॉलेजों में 3 साल का है और कई कॉलेजों में 4 साल का भी हो गया है.

बीएससी कोर्स को कितने सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है?

ज्यादातर बीएससी कोर्स को 3 साल में 6 सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है.

बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

बीएससी करने के बाद आपको कई अच्छी खासी नौकरी करने के chance रहते हैं जिसमें आप रेलवे या बैंक से संबंधित या नर्सिंग कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यहां पर आप लोगों को BSc से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऊपर दिए गए लेख में बता दी हैं और सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि bsc kitne saal ka hota hai इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कर दी है.

आप लोग हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तो आपको BSc से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी और यदि आप BSc course complete कर लेते हैं तो आप एक अच्छी खासी job के लिए भी apply कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छी खासी salary भी मिलेगी.

इसके अलावा अगर आप BSc के बाद MSc भी complete कर लेते हैं तो आप बेहतर से बेहतर पद पर जा सकते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारा यह लेख पसंद आया होगा और महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment