10वीं और 12 वीं के बाद टॉप डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट – फीस और फायदे | Diploma course list

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट | Diploma course list : वर्तमान समय में शिक्षा का विकास भिन्न-भिन्न रूपों में होता होता दिखाई दे रहा है इस प्रकार डिप्लोमा कोर्स भी है जो की काफी चर्चित कोर्स होते हैं जिससे विद्यार्थी अपने करियर को बना सकते हैं. यह शिक्षा एक ऐसी प्रेरणा का स्रोत होती है जिसे कोई भी आसानी से पढ़कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता हैं डिप्लोमा एक ऐसा क्षेत्र है जहां आप आसानी से डिप्लोमा करने के बाद किसी भी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट , डिप्लोमा कोर्स लिस्ट in hindi, डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (medical), डिप्लोमा कोर्स लिस्ट in english, डिप्लोमा कोर्स list, diploma courses list, diploma courses list after 10th, diploma courses list after 12th,

विद्यार्थियों के मन में अक्सर यह सवाल चलता रहता है कि वह कक्षा 10 तथा कक्षा 12 पास करने के बाद क्या करें? तो उन्हें सबसे अच्छा सुझाव और विकल्प यही मिलता है. कि क्यों ना डिप्लोमा कोर्स कर लिया जाए तो यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया जाएगा साथ ही आपको डिप्लोमा कोर्स लिस्ट भी प्रदान की जाएगी जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी प्रकार के डिप्लोमा को पूर्ण कर सकते हैं.

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट | Diploma course list

डिप्लोमा कोर्स करने के लिए ज्यादातर लोग कक्षा 12 पास करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेते हैं लेकिन उन्हें या नहीं पता होता है कि वह ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं . इससे आपको एक बेहतर ज्ञान की प्राप्ति होती है और उसमें बेहतर क्षेत्र मिलता है आपको अच्छी जॉब मिल सकती है क्योंकि डिप्लोमा कोर्स में ऐसे बहुत सारे क्षेत्र हैं .

teacher

जहां पर विशेष प्रकार की प्राथमिकता प्राप्त होती है डिप्लोमा कोर्स कक्षा 10 तथा कक्षा 12 पास करने के बाद उसमें 50% से उतरन भी होना चाहिए . डिप्लोमा कोर्स को कक्षा 12 और कक्षा 10 दोनों पास करने के बाद किया जा सकता है यदि आपने कक्षा 12 में साइंस और मैथ से अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं .

तो आपको सेकंड ईयर में डायरेक्ट ही एडमिशन दे दिया जाता है यहां पर आपको नीचे डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है जो इस प्रकार है-

1.डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
2.डिप्लोमा इन प्रोडक्शन
3.डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
4.डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
5.डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
6.डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
7.डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
8.डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
9.डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
10.डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
11.डिप्लोमा इन एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग
12.डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
13.डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
14.डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
15.डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
16.डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
17.टीचिंग डिप्लोमा
18.डिप्लोमा इन मेडिकल लैब
19.डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
20.जर्नलिज्म में डिप्लोमा
21.डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
22.डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
23.डिप्लोमा इन अपेरल डिजाइन

डिप्लोमा कोर्स किसे कहते हैं ?

डिप्लोमा कोर्स को आसान भाषा में समझने का प्रयास करें तो डिप्लोमा कोर्स उन कोर्सों को कहते हैं जिनकी समय प्रणाली कम समय की होती है . इन कोर्सों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों तथा युवाओं  में कौशल तथा विवेक और विकास करने का कार्य करता है डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करने के बाद एक प्रमाणित प्रमाण पत्र भी दिया जाता है .

computer

जो आगे चलकर नौकरी करने के लिए किसी भी फील्ड में सहायक प्रदान करता है वर्तमान समय के अनुसार बहुत सारी डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हो गए हैं.

इन कोर्सों को करने के बाद युवाओं को नौकरियां आसानी से प्रदान हो जाती है साथ ही यह कोर्स बहुत ही लोकप्रिय कोर्स होते हैं जिन्हें युवाओं को अवश्य ही करना चाहिए .

  • D – Development
  • I – Improvement
  • P -preparation
  • L- Leadership
  • O- Organization
  • M – Management A – Achievement
1.पैरामेडिकल कोर्स
2.मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
3.डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
4.योग में डिप्लोमा
5.इंजीनियरिंग डिप्लोमा
6.एयर होस्टेस / स्टीवर्ड डिप्लोमा

1. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस यह एक ऐसा कोर्स है जो कंप्यूटर के शिक्षा के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज JAVA, HTML, .net, C , C++, PHP के बारे में जानकारी देता है . और डिप्लोमा कोर्स कंप्यूटर साइंस में डेटाबेस तथा डाटा माइनिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, और वेयरहाउस डाटा, नेटवर्किंग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करता है यह डिप्लोमा बहुत ही महत्वपूर्ण डिप्लोमा होता है.

2. डिप्लोमा इन टीचिंग

यह एक ऐसा कोर्स है जो डिप्लोमा के कोर्स की श्रेणी में आता है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत हो सकते हैं और रोजगार कर सकते हैं . आप एलिमेंट्री टीचर में एजुकेशन दे सकते हैं साथ ही नर्सरी टीचर ट्रेनिंग आदि कर सकते हैं.

3. डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट

डिप्लोमा बिजनेस मैनेजमेंट यह भी एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स नहीं होता है जो कि आपको ऑर्गेनाइजिंग, प्लानिंग ,एग्जीक्यूशन, और डायरेक्शन के बारे में अध्ययन करता है.

lawyer

यह कोर्स आपको बिजनेस को शुरू करने में मदद करता है और साथ ही बिजनेस को कैसे चलना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है. यदि आप खुद का बिजनेस नहीं भी करना चाहते हैं तो आपको दूसरी कंपनियों में इस कोर्स के मदद से नौकरी आसानी से प्राप्त हो जाएगी.

4. डिप्लोमा इन नर्सिंग

डिप्लोमा जो की नर्सिंग कोर्स प्रदान करता है यह एक ऐसा बेहतर विकल्प होता है जो प्रत्येक विद्यार्थी के करियर को सेट कर देता है. इस कोर्स के माध्यम से आपको मेडिकल से संबंधित बहुत सारी चीजों का अध्ययन करना होता है और उसकी जानकारी प्राप्त करनी होती है इसके बहुत सारे फायदे होते हैं.

डिप्लोमा नर्सिंग करने से आप एक नर्स स्टाफ पीड़ितों का उपचार कर सकते हैं और डॉक्टर की मदद भी कर सकते हैं.

Doctor

5. डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया

वर्तमान समय के चलते कुछ कोर्स ऐसे हैं जो बहुत ही प्रचलित हो चुके हैं उन्हें में से एक कोर्स डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया का कोर्स है जो क्रिएटिव फील्ड से संबंध रखता है. इस कोर्स को करने से आपको बेहतर विकल्प प्रधान होते हैं जैसे आप वीडियो में एडिटिंग, एनीमेशन का प्रयोग करके कंटेंट को अच्छा लिख सकते हैं बना सकते हैं.

6. डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज

फॉरेन लैंग्वेज यह हमारे विचारों को एक दूसरे से साझा करती है यह कोर्स विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होता है इस कोर्स को पढ़ने से आप एक अच्छी जॉब के लायक बन सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार की भाषाओं से जब आप परिचित हो जाएंगे. तब आपको विभिन्न क्षेत्रों में जॉब करने का अवसर प्रदान होगा और लोगों के आचार विचार के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा.

7. डिप्लोमा इन होटल मैनजमेंट

डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट जो की एक सर्विस प्रोविजनिंग फील्ड के अंतर्गत माना जाता है या हाउसकीपिंग से लेकर होटल के प्रबंधन करने तक का अध्ययन करता है और कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान करता है. इस कोर्स में आपको फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट बेसिक ,फूड प्रोडक्शन तथा फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन और एनवायरनमेंट स्टडी के बारे में जानकारी साझा करता है.

COLLEGE

8. डिप्लोमा इन जर्नलिज्म

इस पत्रकारिता के रूप में जाना जाता है और लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक का रूप कहा जाता है यह एक बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण जॉब होती है. जो लोगों को आवाज उठाने का अवसर प्रदान करती है इस कोर्स को करने के उपरांत आप न्यूज़पेपर, डेली विजन, इंटरनेट, टीवी में कार्यरत हो सकते हैं.

9. डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग 

इंटीरियर डिजाइनिंग जो की घर बनाने में प्रयोग में लाई जाती है घर बनाना एक कलाकारी होती है इस कलाकारी को सीखने और उसका ज्ञान प्राप्त करने के लिए डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइनिंग युवाओं को बहुत अच्छा विकल्प प्रस्तुत करता है. यह बड़ी से बड़ी इमारत को सजाने और उपयोगी चीजों को अद्भुत तथा सुंदर बनाने में कार्य करता है.

इस कोर्स को करने से आपकी क्रिएटिविटी, समस्याओं को सुलझाना और विभिन्न प्रकार के विचारों के बारे में और कुछ अलग सोचने की क्षमता को और कला को प्रस्तुत करता है.

डिप्लोमा कोर्सेज के प्रकार

जहां पर आप लोगों को डिप्लोमा कोर्स से संबंधित कुछ और भी कोर्सेज बताई जा रहे हैं जिन्हें आप कक्षा 10 पास करने के बाद या फिर कक्षा 12 पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं. यह सभी डिप्लोमा कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स होते हैं इन कोर्सों को पढ़ने से आपका जीवन काफी ज्यादा बेहतर और उज्जवल हो जाता है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

वर्तमान समय में बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स उपस्थित है तथा प्रत्येक विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा डिप्लोमा कोर्स ही करना पसंद करते हैं. क्योंकि वह अपने करियर को लेकर बहुत ही उत्सुक होते हैं और एक बेहतर विकल्प का चयन करते हैं तो यहां पर आपको कुछ डिप्लोमा कोर्स के प्रकार दिए जा रहे हैं जो इस प्रकार है-

1.बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा
2.नर्सिंग में डिप्लोमा
3.डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
4.समुद्री संबंधित डिप्लोमा कोर्स
5.होटल प्रबंधन
6.एनीमेशन और मल्टीमीडिया

अन्य डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

यहां पर आपको विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जो भी इच्छुक उम्मीदवार डिप्लोमा करना चाहता है. वह इस लेख के माध्यम से डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसे डिप्लोमा कोर्स को आसानी से कर सकता है .

कुछ अन्य डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट नीचे दी जा रही है जिसकी मदद से आप डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं.

1.फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
2.एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
3.रेडियोग्राफी में डिप्लोमा
4.एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
5.नेत्र विज्ञान में डिप्लोमा
6.डिप्लोमा इन हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच
7.आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा
8.स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा
9.ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा
10.ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा
11.डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
12.नर्सिंग देखभाल सहायक में डिप्लोमा
13.डेंटल हाइजीनिस्ट में डिप्लोमा
14.वीजे, आरजे और एंकरिंग में डिप्लोमा
15.फोटोग्राफी में डिप्लोमा
16.विजुअल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा
17.ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
18.मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते हैं जो पहले से ही अपने मन में सोच कर रखते हैं कि वह कक्षा 10 पास करने के बाद क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं . तो बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है कि कक्षा 10 पास करने के उपरांत वह किसी डिप्लोमा कोर्स को करें इसलिए वह हाई स्कूल से ही जानना चाहते हैं .

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

कि ऐसे कौन-कौन से कोर्स हैं जो हाई स्कूल के बाद कर सकते हैं तो कक्षा 10 पास करने के बाद ऐसे बहुत सारे डिप्लोमा कोर्सेज है .

जो विद्यार्थी आसानी से कर सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं-

1.Diploma in Apparel Design
2.Diploma in Cyber ​​Security
3.diploma in Electronics and Communication Engineering
4.Diploma in Aeronautical Engineering
5.Diploma in Electrical and Telecommunication Engineering
6.Diploma in Software Engineering
7.Diploma in Mechanical Engineering
8.Diploma in Civil Engineering
9.Diploma in Petroleum Engineering
10.Diploma in Chemical Engineering
11.Diploma in Civil Engineering
12.Diploma in Biomedical Engineering
13.Diploma in Garment Technology
14.Diploma in Environmental Engineering
15.Diploma in Fire Engineering
16.Diploma in Leather Technology
17.Diploma in Printing Technology
18.Diploma in Automobile Engineering
19.Diploma in Mining Engineering
20.Diploma in Textile Technology
21.Diploma in Production
22.Diploma in Marine Engineering
23.Diploma in Instrumentation Technology
24.Diploma in Biotechnology
25.Diploma in Agricultural Engineering
26.Diploma in Beauty Culture
27.Diploma in Architecture
28.Diploma in Fashion Design
29.Diploma in Plastic Technology
30.Diploma in Library and Information Science
31.Diploma in Medical Lab

डिप्लोमा कोर्स फीस

यदि हम डिप्लोमा कोर्स करने की फीस के बारे में बात करें तो विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स होने की वजह से उनकी फीस निश्चित नहीं होती है . यह विभिन्न प्रकार की यूनिवर्सिटी और उनके शहर पर निर्भर करता है कि वह अपने यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कितनी फीस लेते हैं .

money

परंतु डिप्लोमा कोर्स करने की लगभग फीस 10000 से 5 लाख के आसपास होती है परंतु यहां डिप्लोमा कोर्स करने वाली कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है.

डिप्लोमा करने के फायदे

डिप्लोमा कोर्स करने के बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थी अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें डिप्लोमा करने से कितने लाभ प्राप्त हुए हैं.

परंतु जींद विद्यार्थियों को डिप्लोमा करने के फायदे नहीं पता है वह डिप्लोमा करने के फायदे नीचे लेख के माध्यम से देख सकते हैं-

  1. डिप्लोमा बहुत ही लोकप्रिय कोर्स होते हैं इसको करने के लिए विद्यार्थी हर क्षेत्र में इच्छुक होते हैं और वह चाहते हैं कि वह किसी न किसी क्षेत्र में डिप्लोमा करें.
  2. इस कोर्स को करने से आपको प्रैक्टिकल के बारे में पता चल जाता है साथ ही इसमें ज्ञान की प्राप्ति के लिए थ्योरी का भी उपयोग किया जाता है.
  3. प्रैक्टिकल करने के दौरान विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है जिससे आगे आने वाले समय में विद्यार्थी को इसके लाभ प्राप्त हो.
  4. डिप्लोमा कोर्स अन्य कोर्स के मुताबिक बहुत ही कम समय का होता है इसको विद्यार्थी आसानी से कम समय में पूर्ण कर सकते हैं और जिस क्षेत्र में वह कार्य करना चाहते हैं उसे क्षेत्र में या कोर्स कर सकते हैं .
  5. डिप्लोमा करने पर बहुत सारी कॉरपोरेट कंपनी तथा सरकारी स्कूलों में नौकरी मिल जाती है जिससे बेरोजगारी की संभावना समाप्त हो जाती है.

FAQ: डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

डिप्लोमा में टोटल कितने कोर्स होते हैं?

डिप्लोमा में यदि टोटल कितने कोर्स होते हैं इसके बारे में बात करें तो डिप्लोमा में विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित बहुत सारे क्षेत्र होते हैं जो विद्यार्थियों के करियर को बेहतर बना सकते हैं डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 2 साल की अवधि के अंतराल में होता है तथा विद्यार्थी से कक्षा 10 या कक्षा 12 पास करने के उपरांत कर सकते हैं.

डिप्लोमा का हिंदी में क्या कहते हैं?

यदि आप जानना चाहते हैं कि डिप्लोमा को हिंदी में क्या कहते हैं तो डिप्लोमा का हिंदी में अर्थ होता है कि किसी भी क्षेत्र में कार्य करने का प्रमाण पत्र जिस क्षेत्र के मुताबिक आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं इस क्षेत्र का आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जो आपकी नौकरी के लिए सहायक प्रदान होता है.

डिप्लोमा करने में कितना खर्च आता है?

डिप्लोमा कोर्स करने में खर्च की बात करें तो डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करने के दौरान 50000 से 1 लाख के आसपास का खर्च आ जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप लोगों को डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर दी गई है साथ ही आपको एक से अधिक डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया गया है. और कौन से डिप्लोमा कोर्स किस क्षेत्र में क्या कार्य करते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी गई है जो भी इच्छुक विद्यार्थी है जो अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं.

तो उनके लिए यह विकल्प बहुत ही उचित होगा साथ ही आप लोगों को यह भी बताया गया है कि डिप्लोमा कौन से कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है और डिप्लोमा करने के विशेष प्रकार से कौन-कौन से फायदे होते हैं. संपूर्ण जानकारी आपको डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताई गई है यदि आपने इस जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ा होगा तो आपके यहां अवश्य ही समझ में आ गई होगी.

Leave a Comment