दोस्तों आज इस लेख में हम आपको tally kaise sikhe? के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे क्योंकि वर्तमान समय में सभी कार्य इंटरनेट की सहायता से हो रहे हैं आपने देखा होगा कि अधिकतर सभी कंपनियां अपने एकाउंटिंग से संबंधित हिसाब – किताब करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है फिर वह चाहे छोटी कंपनी हो या बड़ी.
जिसमें से एक टैली सॉफ्टवेयर भी है जो विद्यार्थी टैली कोर्स का अध्ययन करते हैं उन विद्यार्थियों के लिए government या private sector में नौकरी करने के कई सारे विकल्प रहते हैं जिसमें विद्यार्थी अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं.
अगर आप भी टैली कोर्स सीखना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि टैली कैसे सीखे और यह कैसे सीखा जा सकता है? तो आपको इस लेख में टैली से संबंधित जानकारी मिलने वाली है.
जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और फायदेमंद साबित हो सकता है तो चलिए हम आप लोगों को tally kaise sikhe और टैली क्या है? के विषय में संपूर्ण जानकारी देते हैं लेकिन इसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें.
tally kaise sikhe ?
कुछ ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत टैली कोर्स करके अच्छा करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि टैली कैसे सीखे? क्योंकि अधिकतर विद्यार्थियों के मन में जब किसी चीज को सीखना होता है. तो उनके मन में एक प्रश्न रहता है कि यह कैसे सीखा जा सकता है? तो उसी प्रकार से टैली कैसे सीखे? तो हम यहां पर आपको बता दें टैली कोर्स आप Platform, YouTube तथा Offline classes या फिर Institute के माध्यम से टैली कोर्स सीख सकते हैं.
हालांकि अगर आप टैली कोर्स ऑफलाइन माध्यम से करते हैं तो वहां पर आपको टैली कोर्स के बारे में पूरे गहराई से अध्ययन कराया जाता है और हर एक topic अच्छे से समझाया जाता है जिससे विद्यार्थियों को सही और सटीक जानकारी मिलती है.
तो हम यहां पर आपको टैली सीखने के तीन तरीके बताएंगे जिनके माध्यम से आप टैली कोर्स सीखकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
1. Youtube के माध्यम से
टैली सीखने के लिए आप इंटरनेट का सहारा लेकर YouTube की मदद से प्रतिदिन वीडियो देखकर टैली कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं जिसमें आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा और आपको टैली कोर्स के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी.
YouTube एक ऐसा platform है जिसमें आप कोई भी चीज के बारे में जानकारी ले सकते हैं और उसमें अपनी skills को मजबूत कर सकते हैं तो आप Tally कोर्स सीखने के लिए यूट्यूब पर Live video के माध्यम से टैली कोर्स के अंतर्गत होने वाले सभी टॉपिक को समझ सकते हैं.
2. Offline classes के माध्यम से
यदि आप टैली कोर्स के बारे में सटीक जानकारी या अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि आप offline classes करें आप अपने आसपास computer coaching centre के माध्यम से offline अध्ययन कर सकते हैं. जहां पर आपको विस्तार पूर्वक सभी टॉपिक कवर कराए जाएंगे.
जिससे आपको अधिक ज्ञान और जानकारी प्राप्त होगी. क्योंकि ऑफलाइन क्लासेस में अध्यापक बच्चों को बहुत ही अच्छे से पढ़ाता और समझाता है जिससे विद्यार्थी बहुत ही अच्छे तरीके से समझ जाते हैं फिर उसके बाद आप दोबारा से उसे revision कर सकते हैं जिससे आपकी skill और भी अधिक बढ़ जाती है.
3. संस्थानों के माध्यम से
टैली कोर्स को आप संस्थान के माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसे प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ठ संस्थान है जिनमें प्रवेश लेकर आप टैली कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं जैसे –
- Madras Christian College, Chennai
- Sant Gadge Baba Amravati University, Amravati
- St. Teresa’s College, Kerala
- Bhopal School of Social Science, Bhopal
- Chennai YMCA Institute of Office Management, New Delhi etc.
हालांकि आप प्रयास करें कि अपने आस-पास के ही संस्थान में tally course करे जिससे आपको आने-जाने में भी कोई दिक्कत ना हों और आपका फीस के अलावा अन्य खर्चा भी न हो.
Tally क्या है ?
Tally एक प्रकार से गणना करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग व्यापार के मामले में रिकॉर्ड्स तैयार करने तथा आवश्यक डाटा को सुरक्षित करने और पैसों का लेनदेन करने के लिए हिसाब – किताब के काम के लिए किया जाता है वैसे देखा जाए तो कई सारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन उन सॉफ्टवेर में से tally software का उपयोग करना काफी आसान है.
क्योंकि इसमें कई सारे features मिलते हैं जिनसे लोगों को बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है जिन विद्यार्थियों ने 12th class में कॉमर्स विषय से पढ़ाई की है उनके लिए टैली कोर्स बहुत ही बेहतर है जिसे सीखना भी काफी आसान है टैली का पूरा नाम Transactions Allowed in a Linear Line Yards होता है.
टैली कोर्स 3 से 6 महीने का कोर्स होता है यदि आप इसे 3 महीने में कंप्लीट करते हैं तो इसकी फीस ₹4000 है और यदि आप 3 महीने से अधिक कोर्स सीखना चाहते हैं तो इसके आपको advance fees देनी पड़ेगी तथा advance course करने के लिए इसकी फीस लगभग ₹8000 पड़ती है.
वैसे तो टैली कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है आप अपने नजदीकी संस्थान पर जाकर टैली कोर्स के बारे में जानकारी कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें- टैली कोर्स क्या है? – कैसे करे? योग्यता, अवधि, फीस और पाठ्यक्रम | tally course in hindi
Course | Tally Computer Course (Tally) |
---|---|
Full Name | Transactions Allowed in a Linear Line Yards |
course level | Certificate and/or Diploma |
Course Type | Offline and Online Courses |
Duration | Diploma: 1-2 years, Certification: 2-4 months |
Eligibility | 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम के साथ न्यूनतम 50% अंक |
Eligibility Criteria | Master’s degree in relevant field with marks prescribed by the University + Entrance Exam |
course fee | INR 3,000 to INR 10,000 |
Job Profile Available | Inventory Manager, Bookkeeper, Billing Manager, Accountant, Tally Freelancer |
employment sector | Banking, MNCs, Corporate etc. |
average salary | INR 5-10 lakh annually (in India) |
टैली के जनक कौन है ?
टैली के जनक श्याम सुंदर गोयनका और उनके पुत्र भारत गोयनका के द्वारा 1986 में टैली को स्थापित किया गया था और यह दोनों विद्वान भारत के नागरिक हैं तथा टैली का head quarter भारत के बेंगलुरु कर्नाटक में है.
Tally के वर्जन के विषय में जानकारी
यहां पर कुछ मार्केट में आने वाले टैली से संबंधित नए वर्जन के बारे में जानकारी दी गई है हालांकि मार्केट में सबसे पहला वर्जन टैली के जनक श्याम सुंदर गोयनका के बेटे भारत गोयनका के द्वारा 1990 ई में Tally 4.5 जारी किया गया जो MS-DOS application के रूप में कार्य करता था उसके बाद जो भी नए वजन मार्केट में लॉन्च किए गए उसके बारे में नीचे सूची में बताया गया है.
Version | Year | New Features |
4.5 | 1990 | MS-DOS based |
5.4 | 1996 | Graphic Interface |
6.3 | 2001 | Windows Based, VAT, Print |
7.2 | 2005 | Statutory Complimentary, VAT |
8.1 | 2005 | Payroll, POS, Data Structure |
9 | 2006 | TDS, FBT, Payroll, E-TDS |
ERP 9 | 2009 | GST, Best ever version |
2.0 | 2022 | Tally Prime |
टैली कोर्स के अंतर्गत क्या-क्या सिखाया जाता है ?
टैली कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों के बारे में विद्यार्थियों को सिखाया और समझाया जाता है जिसमें से अकाउंट मेंटेन करना, एकाउंटिंग फंडामेंटल, बिल मैनेज करना, हिसाब किताब का लेनदेन करना, आदि कार्यों के विषय में विद्यार्थियों को गहन अध्ययन कराया जाता है हालांकि टैली कोर्स के अंतर्गत चार मुख्य टॉपिक हैं जिनके विषय में नीचे जानकारी दी गई है.
1. टैली के विषय में मूल बातें
टैली कोर्स में विद्यार्थियों को सबसे पहले कुछ बेसिक जानकारी सिखाई जाती हैं जिसमें अकाउंटिंग से संबंधित जानकारी के बारे में बताया जाता है जैसे – debit and credit , double entry accounting, account आदि चीजों का अध्ययन कराया जाता है.
2. अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर
अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के अंतर्गत विद्यार्थी को विभिन्न तरह की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर के बारे में गहराई से पूरा ज्ञान प्राप्त हो सके इसमें विद्यार्थी को सॉफ्टवेयर का interface और report के बारे में बताया जाता है अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर विद्यार्थियों को वित्तीय जानकारी को पढ़ने और समझने के तरीके से परिचित कराता है.
3. व्यवसाय विश्लेषण की जानकारी
टैली कोर्स के अंदर business analysis का एक भाग होता है जिसे विद्यार्थियों को व्यापक रूप से सिखाया और बताया जाता है यह विद्यार्थियों को अपने व्यापार को बेहतर तरीके से समझने में सहायता प्रदान करता है तथा कुछ व्यावसायिक विश्लेषण तकनीक से भी विद्यार्थियों को परिचित कराता है जैसे – Forecasting, break-even analysis and cost estimation etc.
4. अकाउंटिंग सिस्टमस
टैली कोर्स में होने वाले accounting system के अंतर्गत GST और TDS जैसी लेखा प्रणालियां शामिल है जिसमें इस बात को बताया गया है कि भारतीय रेखा मानकों का प्रयोग करके भारत देश में उनकी गणना कैसे की जाती है इस बात पर विस्तृत तरीके से चर्चा की गई है जिसका विद्यार्थियों को व्यापक रूप से गहन अध्ययन कराया जाता है.
टैली कोर्स का Syllabus (पाठ्यक्रम)
जो विद्यार्थी टैली कोर्स करके एक बेहतर करियर बनाना चाहते हैं उन विद्यार्थियों को टैली कोर्स के सिलेबस के बारे में जानकारी होना जरूरी है इसलिए हमने यहां पर टैली कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में सूची के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर दी है जो नीचे दी गई है :
Sr. No. | Tally Course Syllabus In English | Tally Course Syllabus In Hindi |
---|---|---|
1 | Storage and Classification of Inventory | इन्वेंटरी का भंडारण और वर्गीकरण |
2 | Statutory and Taxation GST and TDS | प्रतिमा और कराधान जीएसटी और टीडीएस |
3 | Recording Advanced and Adjustment Entries | उन्नत और समायोजन प्रविष्टियाँ रिकॉर्ड करना |
4 | Receivables and Payables Management | प्राप्य और देय प्रबंधन |
5 | Principles of Accounting | लेखा के सिद्धांत |
6 | Order Processing | आदेश प्रसंस्करण |
7 | Maintain in GST Complaints Records using Tally | टैली का उपयोग करके जीएसटी अनुपालन रिकॉर्ड बनाए रखें |
8 | Inventory Management | सूची प्रबंधन |
9 | Introduction to GST | जीएसटी का परिचय |
10 | Getting Started with GST, Goods | जीएसटी, माल के साथ शुरुआत करना |
11 | Getting Started with GST Services | जीएसटी सेवाओं के साथ शुरुआत करना |
12 | Generating IMS Reports | आईएमएस रिपोर्ट तैयार करना |
13 | Generating GST Report | जीएसटी रिपोर्ट तैयार करना |
14 | Fundamentals of Accounting | लेखांकन के मूल सिद्धांत |
15 | E-Way Bill | ई-वे बिल |
16 | Data Management and Technical Aspects | डेटा प्रबंधन और तकनीकी पहलू |
17 | Data Management | डेटा प्रबंधन |
18 | Banking and Payments | बैंकिंग और भुगतान |
19 | Allocating and Tracking Expensive and Income | महँगे और आय का आवंटन और ट्रैकिंग |
20 | Administration of Complete Order Processing Cycle | पूर्ण ऑर्डर प्रोसेसिंग चक्र का प्रशासन |
21 | Accounting of TDS Other than Salary | वेतन के अलावा टीडीएस का लेखा-जोखा |
22 | Accounting Day-to-Day Transactions | दिन-प्रतिदिन के लेन-देन का लेखा-जोखा |
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें :टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – सिलेबस ,योग्यता और सैलरी | tally computer course syllabus
टैली कोर्स करने के लिए योग्यता
टैली कोर्स करने के लिए अगर देखा जाए तो किसी भी विशेष प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है जिसे कोई भी उम्मीदवार कर सकता है लेकिन हमने यहां पर आप लोगों को कुछ आवश्यक योग्यताओं के बारे में नीचे बिंदुओं के माध्यम से बता दिया है जो टैली कोर्स करने के लिए महत्वपूर्ण है.
- उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा का certificate होना चाहिए.
- उम्मीदवार को English language में expert और अंग्रेजी समझना आना चाहिए क्योंकि कंप्यूटर पर ही आपको Tally software का कार्य करना है.
- उम्मीदवार 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय से पढ़ा हुआ चाहिए लेकिन अगर commerce subject के बजाय अन्य विषय से 12th की परीक्षा पास की है तब भी टैली कोर्स कर सकते हैं हालांकि ऐसे उम्मीदवारों के लिए टैली कोर्स सीखने में अधिक समय लगेगा.
टैली कोर्स करने के फायदे
उम्मीदवार को Tally course करने से कई सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ फायदे के बारे में नीचे बताया गया है.
- टैली कोर्स करने से उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेहतर ज्ञान प्राप्त हो जाता है.
- टैली कोर्स करने से उम्मीदवार किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं.
- उम्मीदवार टैली कोर्स करके Technology व कंप्यूटर की दुनिया में अपना करियर बना सकते हैं.
- टैली कोर्स सीख लेने से उम्मीदवार अपने व्यापार के financial अपने आप से manage कर सकते हैं.
- टैली कोर्स करने से उम्मीदवार को अच्छी नौकरी और अच्छा वेतन मिलता है.
FAQ: tally kaise sikhe ?
टैली करने से कौन सी जॉब मिलती है?
- accountant
- tally operator
- Tally Accounts Manager
- tally junior accountant
- tax accountant
- accounting executive
- tally support engineer
- tally instructor etc.
टैली कोर्स कितने महीने का होता है?
टैली का फुल फॉर्म क्या होता है ?
टैली कोर्स की फीस कितनी होती है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से टैली कैसे सीखे तथा टैली क्या है? के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और फायदेमंद होगा यदि आप लोग हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पूरा पढ़ा होगा.
तो हमारे द्वारा tally से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी और आप समझ गए होंगे कि टैली कोर्स कैसे सीखा जा सकता है? हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!