नीट कोचिंग फीस कितनी है?- एग्जाम ,योग्यता और परीक्षा पैटर्न | NEET coaching fees

NEET नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट भारत में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली एक परीक्षा इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं और सफलता प्राप्त करने के लिए मन लगाकर दिन रात एक करके पढ़ाई करते हैं ‌इसीलिए ऐसे बहुत से छात्र हैं जो नीट की तैयारी के लिए कोचिंग करने का विचार अपने मन में लाते हैं.

क्योंकि कोचिंग में उन्हें अच्छे तरीके से तैयारी करने का अवसर प्राप्त होता है लेकिन उनके मन में पहले यह सवाल आता है कि नीट कोचिंग फीस कितनी है। क्योंकि दोस्तों नीट की तैयारी प्रत्येक वर्ग का उम्मीदवार करता है फिर वह चाहे गरीब हो चाहे अमीर हो इसीलिए कोचिंग की फीस उनके लिए एक चिंता का कारण होता है.

नीट कोचिंग फीस, नीट कोचिंग फीस प्रति वर्ष, neet coaching fees per month, neet coaching fees, neet coaching fees per year, neet coaching fees per month aakash, NEET एग्जाम देने के लिए आवेदन कैसे करे, विभिन्न श्रेणी के लिए नीट आवेदन शुल्क, NEET के लिए जरूरी योग्यता, नीट परीक्षा पैटर्न,

तो आज फिर इस लिस्ट में हम नीट कोचिंग फीस के विषय पर चर्चा करेंगे तो यदि आप इस विषय पर जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे।

नीट कोचिंग फीस

यदि हम बात नीट की कोचिंग की फीस की करें तो यह कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे यदि आप किसी प्रसिद्ध और अनुभवी संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो आपको वहां पर अधिक फीस देनी होती है और आपके कोर्स की अवधि के अनुसार फीस कम ज्यादा होती है तथा आपको क्लास में कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं.

इसके अलावा अन्य कई खर्चे होते हैं जो विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की फीस का कारक बनता है आप जिस संस्थान की कोचिंग की फीस जानना चाहते हैं उसका एक तरीका यह है कि आप उसकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर ले या फिर उस संस्थान के मालिक या फिर वहां पर पढ़ने वाले किसी विद्यार्थी से वहां की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

लेकिन अनुमान लगाए तो यदि आप ऑफलाइन कोचिंग करते हैं तो आपको ₹50,000 से ₹3,00,000 माह देना पड़ता है और ऑनलाइन कोचिंग में आपको ₹20,000 से ₹1,00,000 महीना देना होता है।

NEET एग्जाम देने के लिए आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों यदि आप NEET का एग्जाम देने के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं मालूम है कि आवेदन कैसे होता है तो यहां पर नीचे बताया गया है कि आप आवेदन कैसे कर सकते हैं।

  1. नीट के एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है और आवश्यक जानकारी को दर्ज करना है।
  3. उसके बाद आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देने हैं।
  4. जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे जाएं उन्हें अपलोड कर देना है।
  5. उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।

ध्यान दे की आवेदन पत्र भरते वक्त हमेशा सही जानकारी दर्ज करें और उन्हीं दस्तावेजों को अपलोड करें जो मांगे गए हो तथा आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार उसे जांच अवश्य लें।

computer

विभिन्न श्रेणी के लिए नीट आवेदन शुल्क कितना है ?

नीट की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है लेकिन प्रत्येक आवेदन पत्र की तरह नीट के आवेदन पत्र का शुल्क अभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग होता है यहां पर नीचे विभिन्न श्रेणियां के लिए नीट का आवेदन शुल्क कितना है इसके बारे में बताया गया है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
भारत से बाहर आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए9500
SC/ST/PwD/Third1000
General1700
General-EWS/ OBC-NCL1600

फॉर्म भरते समय जरुरी जानकारी क्या है ?

  1. नीट का आवेदन पत्र भरते वक्त यदि आप हिंदी भाषा का चयन करते हैं तो एग्जाम देते वक्त आपको हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों एग्जाम पेपर दिए जाते हैं।
  2. आप जिस भाषा में एग्जाम देना चाहते हैं उसी भाषा का चयन करें।
  3. जब भी नीट का आवेदन पत्र भर हमेशा उसे सावधानीपूर्वक भरे क्योंकि एक बार जानकारी भरने पर आप उसे दोबारा बदल नहीं सकते हैं।
  4. यदि आप क्षेत्रीय भाषा का चयन करते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा में भी पेपर देना होता है।

NEET के लिए जरूरी योग्यता क्या है ?

नीट की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक योग्यताएं पूरी करनी होती हैं वह योग्यताएं कौन सी है उनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  1. नीट का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  2. उम्मीदवार कक्षा 12 रसायन विज्ञान जीव विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान से किया हो
  3. कक्षा 12 में उम्मीदवार के काम से कम 50% अंक अवश्य आए हो।
  4. उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  5. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

नीट परीक्षा का पैटर्न क्या है ?

नीट की परीक्षा एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है जिसमें हर साल लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी होना जरूरी है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. नीट की परीक्षा हमेशा ऑफलाइन मोड में होती है।
  2. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है।
  3. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. टोटल 200 प्रश्न होते हैं जिनके 720 अंक होते हैं।
  5. परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में कराई जाती है।
  6. परीक्षा में रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न आते हैं।
  7. यदि आप परीक्षा में एक गलत जवाब देते हैं तो आपका एक अंक काट लिया जाता है।

सबसे अच्छी NEET कोचिंग कैसे चुनें ?

नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए छात्रों को तैयारी करना पड़ता है जिसके लिए वह अपने लिए एक कोचिंग संस्थान का चयन करते हैं लेकिन कोचिंग संस्थान का चयन कैसे करें यह कैसे पता हो उसके बारे में नीचे बताया गया है ताकि यदि आप कभी भविष्य में कोचिंग संस्थान का चयन करें तो नीचे दी गई खूबियां उस कोचिंग संस्थान में हो तभी वहां पर अपना या फिर अपने बच्चों का एडमिशन कराऐ।

  1. हमेशा एक ऐसी कोचिंग संस्थान का चयन करें जो नीट की तैयारी करने में अनुभवी हो और उसके बारे में बहुत अधिक लोग जानते हो।
  2. हमेशा ऐसे संस्थान का चयन करें जिसमें अनुभवी और योग्य शिक्षक पढ़ाते हो
  3. पढ़ाई करने के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करें जैसे की एनसीईआरटी की किताबें, नोटबुक, प्रश्न पत्र आदि उस कोचिंग संस्थान में नाम लिखाए
  4. हमेशा छोटी बैच वाली कोचिंग में ही ज्वाइन हो ताकि शिक्षक प्रत्येक छात्र पर ध्यान दे सके।
  5. आप अपने बजट के अनुसार नीट की कोचिंग का चयन करें।
  6. किसी भी कोचिंग केंद्र में शामिल होने से पहले वहां पर पढ़े छात्रों से बात करें और कोचिंग संस्थान के बारे में जानकारी हासिल करें

उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन NEET कोचिंग सेंटर की लिस्ट

STUDY

क्र.संकोचिंग का नामफ़ोन नंबरईमेल आईडीशुल्क
1नारायण011 4306 1644info@narayanagroup.comरु. 2,32,000
2विद्यामंदिर क्लासेज8100555444support@vidyamandir.comरु. 35000
3कैरियर लांचर22-9819914273, +91-9987763135kc@careerlauncher.com1,45,000 रु
4गूंज0744 2777777, 2777700hrd@resonance.ac.inरु. 104000
5कालराशुक्ला क्लासेस+91-022 2414 5273niranjana@kalrashukla.comरु. 1,48,000
6एलनटैब-3,557,330latur@allen.ac.inरु. 1,48,000
7आकाश डिजिटल8800012991aakashitutor@aesl.in1,35,000 रुपये
8ज्ञानज.कॉम8100555444info@gyanaj.comरु. 90,000
9विद्यालंकार क्लासेस(022)-42324232info@vidyalankar.orgरु. 1,00,000
10टॉपर एकेडमी1800 2099 199support@toppr.comरु. 36,000

उत्तर प्रदेश की ऑफ़लाइन NEET कोचिंग सेंटर की लिस्ट

क्र.संकोचिंग का नामजगहफ़ोन नंबरशुल्क
1सन एकेडमीजे-5ए, ऑप. जीआईपी, जे ब्लॉक, पॉकेट जे, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301919,599,850,686रु. 40,000
2विद्यामंदिर क्लासेजबी-3, दूसरी और तीसरी मंजिल, सेक्टर 4, नोएडा, नोएडा, उत्तर प्रदेश, 201301, आईएन8100555444रु. 35000
3पेस आईआईटी और मेडिकलदूसरी और तीसरी मंजिल, ब्लॉक ए, रोहित भवन, सप्रू मार्ग, उत्तर प्रदेश- 226001(0522) 6560783/4114099रु. 600,000
4गुरुकुल कक्षाएंमोहक अस्पताल के सामने, यूनियन बैंक के ऊपर, म्योराबाद तिराहा, स्टेनली रोड, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211002091405 90366रु. 80,000
5गंगवार संस्थानप्रताप भवन, लीला सिनेमा के पीछे पहली मंजिल, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश 226001084005 82582रु. 65000
6क्वांटम कोचिंग संस्थानहुस्ना प्लाजा, प्रथम तल, सेक्टर 8, विकास नगर, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश 226022073555 78512एक विषय के लिए 15,000 रुपये – एक वर्ष के लिए 40,000 रुपये
7एस-ऑर्बिट अकादमीएस-58, दूसरी मंजिल, क्लासिक चौराहे के पास, गोले मार्केट, महानगर, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश 226006919,305,287,910रु. 30,000
8एलन कैरियर इंस्टीट्यूट25, प्रथम तल, मेरठ कॉलेज कॉम्प्लेक्स, कचेरी पुल के पास दयानंद नर्सिंग हॉस्पिटल रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश 250001089799 62206रु. 128,000
9आकाश इंस्टीट्यूटबी-70/3, सेक्टर-बी, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, फीनिक्स मॉल के पास, उत्तर प्रदेश(0522)-2421961रु. 90,000
10अनुराग त्यागी क्लासेज169, सेक्टर 10 डी, वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 201011098187 77622रु. 30,000

NEET कोचिंग संस्थानों की शीर्ष टेस्ट श्रृंखला

group study

क्र.संसंस्थान का नामटेस्ट सीरीजशुल्क
1बंसल क्लासेसनीट ऑनलाइन टेस्ट सीरीज1500 रुपये
2फ़िटजी मेडिकल इंस्टीट्यूटनीट टेस्ट सीरीज3999 रुपये
3कैरियर की कक्षाएँएनईईटी टेस्ट सीरीज़ और मॉक टेस्ट10,000 रुपये
4एलन संस्थानएलन इंस्टीट्यूट की NEET टेस्ट सीरीज़2,800 रुपये
5आकाश इंस्टीट्यूटआकाश नीट बूस्टर टेस्ट सीरीज3,540 रुपये
अखिल भारतीय आकाश टेस्ट सीरीज (एआईएटीएस)7,500 रुपये

उत्तर प्रदेश में 5 NEET Crash कोर्स कोचिंग सेंटर की लिस्ट

1राव आईआईटी अकादमीक्रैश कोर्स लक्ष्य (एनईईटी + एम्स)रु. 75000
2नारायणफिनिशिंग एज (क्रैश कोर्स)रु. 296000
3एलननीट क्रैश कोर्सरु. 30000
4वेदांतुनीट क्रैश कोर्सरु. 14,850
5आकाश इंस्टीट्यूटनीट क्रैश कोर्स 2023रु. 32,804

NEET 2023 आरक्षित सीट प्रतिशत में

STUDY

श्रेणीआरक्षण सीट
ST7.5 %
SC15 %
PH या EWS5 , 10 %
OBC27 %

NEET कोचिंग में शामिल होने के लाभ क्या है ?

NEET की तैयारी करने के लिए जो विद्यार्थी कोचिंग में शामिल होते हैं उन्हें कई लाभ प्राप्त होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. नीट की कोचिंग संस्थान में छात्रों को परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी होती है और वह प्रत्येक विषय पर गहन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  2. नीट की कोचिंग संस्थानों में अनुभवी शिक्षक शिक्षा देते हैं जो छात्रों के लिए तैयारी में मदद करते है
  3. कोचिंग संस्थान वाले छात्रों को पढ़ाई करने के लिए आवश्यक किताबें उपलब्ध कराते हैं जैसे एनसीईआरटी की किताबें, प्रश्न पत्र, मॉडल पेपर आदि।
  4. कोचिंग में हमेशा विद्यार्थियों के मध्य एक प्रतियोगिकी माहौल बना रहता है जो तैयारी करने में छात्रों की बहुत ही अधिक मदद करता है।
  5. कोचिंग संस्थान वाले पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं और विद्यार्थियों की हर तरीके से मदद करते हैं।

FAQ: नीट कोचिंग फीस

NEET परीक्षा कब आयोजित की जाती है?

NEET परीक्षा आमतौर पर हर साल मई में आयोजित की जाती है।

NEET परीक्षा पैटर्न क्या है?

NEET परीक्षा एक ऑफ़लाइन परीक्षा है जो तीन घंटे की अवधि की होती है इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होता है नेट की परीक्षा तीन विषयों पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान पर होती है।

NEET क्या है?

NEET (National Eligibility cum Entrance Test) भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

NEET के लिए पात्रता क्या है?

NEET के परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए 12वीं में उसके 50% अंक होने चाहिए तथा कक्षा 12 उसने रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान से पास किया हो।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने नीट कोचिंग फीस के बारे में चर्चा की है जैसा कि लेख में हमने जाना की नीट कोचिंग फीस कई कारकों पर निर्भर करती है इसीलिए विद्यार्थियों को अपने बजट के अनुसार ही कोचिंग केंद्र का चयन करना चाहिए इसके अलावा लेख में नीट के लिए योग्यता क्या है.

परीक्षा का पैटर्न क्या है और नीट की परीक्षा देने के लाभ क्या है ऐसे कई विषयों पर हमने चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो धन्यवाद।

Leave a Comment