NEET Syllabus in hindi – नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं? पैटर्न, किताबे | – neet me kitne subject hote hai?

दोस्तों अपने नीट का नाम तो अवश्य ही सुना होगा क्योंकि इसकी पढ़ाई स्नातकोत्तर डिग्री में प्रवेश के लिए अनिवार्य होती है नीट का फुल फॉर्म(NEET full form in hindi) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) है. जिसे साधारण भाषा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहा जाता है नीट परीक्षा पास करने के बाद आप MBBS जैसे हाई डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? ,Neet me kitne subject hote hai , नीट एग्जाम में शामिल प्रमुख विषयों का सिलेबस,

नीट प्रवेश परीक्षा एमबीबीएस बीडीएस एवं डिप्लोमा बी फार्मा जैसे कोर्स के लिए आयोजित की जाती है जो कि अधिक खर्चीले होते हैं लेकिन इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को सालाना 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक सैलरी भी मिल सकती है. नीट एग्जाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होता है इसके अंतर्गत विभिन्न विषय शामिल किए गए हैं आज हम आप लोगों को इस लेख में neet me kitne subject hote hai ? इसके बारे में बताएंगे.

आप में से जिस भी व्यक्ति को एमबीबीएस एवं बीडीएस कोर्स की पढ़ाई करना है उसे आज हमारे इस लेख में बेहद उपयोगी जानकारी मिलने वाली है नीट में कितने विषय होते हैं ? एवं संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | Neet me kitne subject hote hai ?

नीट का फुल फॉर्म (NEET full form in hindi) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) है NEET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. NEET परीक्षा के माध्यम से हर वर्ष एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीवीएससी और एएच कोर्स में सीटों के लिए प्रवेश आयोजन किया जाता है.

नीट में एग्जाम में प्रमुख तौर पर  फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु निर्धारित की गई है.books

इसके लिए उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक 50 फ़ीसदी से ऊपर होने चाहिए आप में से जिस भी व्यक्ति को नीट एग्जाम पास करके एमबीबीएस,बीडीएस एवं बीवीएससी जैसे कोर्स में प्रवेश पाना है. उनके लिए 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ से पास होना अनिवार्य है नीचे neet me kitne subject hote hai ? उनके विषय के बारे में बताया जा रहा है.

1Chemistry
2BIOLOGY
3Physics

नीट एग्जाम में शामिल प्रमुख विषयों का सिलेबस

ऊपर हमने आप लोगों को नीट परीक्षा में शामिल होने वाले प्रमुख विषयों के बारे में बता दिया है अब हम आप लोगों को इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिन भी लोगों को नीट एग्जाम देना है वह हमारे एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस के अनुसार नीट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.

1. Physics syllabus

Physics syllabus of class 11th
Physics syllabus of Class 12th
1. Oscillations and Waves (दोलन, तरंग)
1. Electronic Devices (अर्ध्दचालक इलेक्ट्रॉनिकी :पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ) – P-N संधि डायोड, संधि ट्रांजिस्टर, गेट
2. Behavior of Perfect Gas and Kinetic
Theory (अणुगति सिद्धांत)
2. Atoms and Nuclei (परमाणु नाभिक) – द्रव्यमान-ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा, रेडियोएक्टिवता
3. Thermodynamics (ऊष्मागतिकी )
3. Dual Nature of Matter and Radiation (विकिरण तथा पदार्थ की द्वैत प्रकृति)
4. Gravitation (गुरुत्वाकर्षण) -केप्लर के ग्रह का नियम, पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण, गुरुत्वीय क्षेत्र ,विभव एवं ऊर्जा, उपग्रह गति,पलायन वेग कक्षीय वेग।
5. Properties of Bulk Matter ( ठोसों में यांत्रिक गुण,
द्रवों के यांत्रिक गुण, पदार्थ का तापीय गुण)
4. Electromagnetic Waves (विद्युत -चुंबकीय तरंगे)
5. Optics (किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशीय उपकरण, तरंग प्रकाशिकी) -समतल ,गोलीय दर्पण ,परावर्तन और पूर्ण-आंतरिक परावर्तन, लेंस ,प्रिज्म और प्रकाशिक यंत्र ,यंग का ध्दि-झिरी प्रयोग ,विवर्तन ,ध्रुवण ।
6.Work, Energy and Power (कार्य,ऊर्जा तथा शक्ति, संघट्ट) – द्रव्यमान केंद्र, बल-आघूर्ण, जड़त्व-आघूर्ण , कोणीय संवेग
5 Motion of System of Particles and Rigid Body (कणों के निकाय तथा घूर्णन) – लोटनिय गति,
6. Electromagnetic Induction and
Alternating Currents (विद्युत-चुंबकीय प्रेरण, विद्युत -चुंबकीय तरंगे,प्रत्यावर्ती -धारा) – वोल्टेज और शक्ति ,प्र.धारा परिपथ ,LCR परिपथ।,शक्ति गुणांक ,ट्रांसफॉर्मर।
7. Laws of Motion (गति का नियम)
7. Magnetic Effects of Current एंड Magnetism ( गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व, चुंबकत्व तथा पदार्थ)
8. Kinematics( सरल रेखा में गति,
समतल में गति) –
8. Current Electricity (विद्युत-धारा) -ओम का नियम ,प्रतिरोध एवं प्रतिरोधकता ,किरचॉप का नियम,व्हीटस्टोन सेतु।
9. Physical world and measurement
(भौतिक जगत, मात्रक तथा मापन ) -SI मात्रक ,विमाएँ ,त्रुटि
9. Electrostatics (विद्युत आवेश तथा क्षेत्र
,स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता,) – कूलॉम नियम, द्वि -ध्रुव, गॉस नियम। सम-विभव पृष्ट, संधारित्र, धारिता।

नीट भौतिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

पुस्तकलेखक
फंडामेंटल्‍स ऑफ फिजिक्‍सहालीडे, रे‍सनिक और वाकर
ऑब्‍जेक्टिव फिजिक्‍स (वॉल्यूम 1 और 2)डी सी पांडे
भौतिकी एमसीक्यूडी मुखर्जी
कांसेप्‍ट्स ऑफ फिजिक्‍स, भाग 1 और 2एचसी वर्मा
11वीं और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की भौतिकीडी मुखर्जी

2. BIOLOGY syllabus

Biology syllabus of class 11th
Biology syllabus of class 12th
इकाई एक जीव जगत में विविधता (Diversity in Living World)
जनन (Reproduction)
पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन (Structural Organization in Animals and Plants) –
अनुवांशिकी तथा विकास (Genetics and Evolution) –
1. वंशागति के आणविक आधार
2. वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
3. विकास –
कोशिका : संरचना एवं कार्य (Cell Structure and Function) –
मानव कल्याण में जीव विज्ञान (Biology and Human Welfare) –
पादप कार्यकीय( Plant Physiology) –
Biology and Human Welfare: –
1. जैव प्रौद्योगिकी-सिद्धांत व प्रक्रम
2. जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
मानव शरीर विज्ञान (Human physiology)
पारिस्थितिकी (Ecology and environment)

नीट जीव विज्ञान के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

पुस्तकलेखक
बायोलॉजी क्लासेस 11 और 12 (वॉल्यूम 1 और 2)प्रदीप पब्लिकेशन्स
ऑब्‍जेक्टिव बायोलॉजी (वॉल्यूम 1, 2, और 3 प्रैक्टिस पेपर्स के साथ)दिनेश पब्लिकेशन्स
ऑब्‍जेक्टिव बायोलॉजी (वॉल्यूम 1 और 2)ट्रूमैन
ऑब्‍जेक्टिव बायोलॉजी (वॉल्यूम 1 और 2)जीआर बाठला
ए क्लास बुक फॉर बॉटनीएसी दत्ता
एनसीईआरटी की XI और XII कक्षा की जीवविज्ञान की पाठ्यपुस्तकेंNA

 3. Chemistry syllabusbook

Chemistry syllabus of class 11th
Chemistry syllabus of class 12th
1 .Hydrogen
1. Coordination Compounds
2 .Redox Reactions ( रेडॉक्स) –
2. d and f Block Elements
3. Equilibrium( साम्यावस्था) -Kc व Kp इनका अनुप्रयोग।
3. p- Block Elements –
समूह N, O, हेलोजन
4 Thermodynamics (ऊष्मागतिकी) –
4 General Principles and Processes of
Isolation of Elements
5. States of Matter: Gases and Liquids (द्रव्य की अवस्थाएँ) – गैस का नियम, आदर्श गैस समीकरण।
5. Surface Chemistry –
6. Chemical Bonding and Molecular Structure (रासायनिक आबंध एवं आणविक सरचना)
6. Chemical Kinetics (गतिक रसायन)
7. Classification of Elements and Periodicity
in Properties (तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों में आवर्त) – आधुनिक आवर्त सरणी
7. Electrochemistry (विद्धुत रसायन) – विशिष्ट चालकत्व ,सेल एवं इलेक्ट्रोड विभव ,नेर्नस्ट समीकरण
8. Structure of Atom (परमाणु संरचना ) – परमाणु मॉडल, क्वांटम यांत्रिकी।
8. Solutions (विलियन) – मोलरता ,मोललता ,वाष्प दाब , विलयनों के नियम और आदर्श व अनादर्श विलयन , अनुसंख्य गुणधर्म और मोलर द्रव्यमान ।
9. Environmental Chemistry
9. Biomolecules
Polymers
Chemistry in Everyday Life
10. Hydrocarbons
10. Organic Compounds Containing
Nitrogen
11. Organic Chemistry- Some Basic
Principles and Techniques
11. Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
12. Some p-Block Elements
12. Alcohols, Phenols and Ethers
13. s-Block Element (Alkali and Alkaline
earth metals) –
13. Haloalkanes and Haloarenes
14. Some Basic Concepts of Chemistry ( मूल अवधारणाएँ-
प्रतिशत-संघटन, मुलानुपाती सूत्र.
14. Solid State ( टोस अवस्था ) – ठोस का क्रिस्टलीय सरचनाए ,
घन निकाय और ब्रैग का समीकरण,

नीट रसायन विज्ञान के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकेंbsc ka full farm

पुस्तकलेखक
ऑक्सफोर्ड्स ऑर्गनिक केमेस्ट्रीजोनाथन क्लैडेन, निक ग्रीव्स
कन्साइज इनऑर्गेनिक केमिस्‍ट्रीजे डी ली
फिजिकल केमिस्‍ट्रीओपी टंडन
मॉडर्न की 11वीं और 12वीं कक्षा की एबीसी ऑफ केमिस्‍ट्रीएसपी जौहर
ऑब्जेक्टिव एनसीईआरटी ऐट योर फिंगरटिप्सएमटीजी एडिटोरियल बोर्ड

नीट कोर्स के प्रकार

दोस्तों neet मुख्य रूप से दो प्रकार के हैं नीचे दोनों प्रकार का वर्णन किया गया है.

1neet-UG – National Eligibility Cum Test For Under Graduation
2neet-PG – National Eligibility Cum Test For Post Graduation

Neet के लिए योग्यता

नीट एग्जाम हाई एजुकेशन कोर्स के लिए निर्धारित किया गया है इसीलिए इस एग्जाम के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार आगे बढ़ सकते हैं. यहां पर नीचे नीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए उसके विषय में जानकारी दी जा रही है.

क्रम संख्यायोग्यता
1उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
212वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
3आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा और कक्षा 12 के अंकों में छूट है।

Neet परीक्षा देने के बाद के कोर्स

दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं की नीट एग्जाम किस डिग्री कोर्स के लिए निर्धारित किया गया है यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे प्रमुख कोर्स के विषय में बताएंगे जिनम प्रवेश नीट एग्जाम पास करने के बाद मिलता है.medical checkup, doctor

serial numberneet exam side courses
1B.Sc – Nursing
2MBBS
3BDS

कितने नीट एग्जाम में मिलने वाला समय

नीट एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का यह जानना बेहद आवश्यक है कि यह एग्जाम कितने समय अंतराल का होता है दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें नीट एग्जाम का समय 180 मिनट होता है. जिसमें विद्यार्थियों को 200 क्वेश्चन हल करने होते हैं इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.

नीट परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ?

नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन उसमें से आपको केवल 180 प्रश्नों के उत्तर ही देने होते (NEET Exam Questions Pattern) हैं. यदि आप नीट एग्जाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं तब आप एमबीबीएस बीडीएस जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको नीट एग्जाम देना पड़ेगा.

नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

यदि आप नीट एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं समझ में आ रहा कि हम किस प्रकार से इस परीक्षा के लिए तैयारी करें जिससे हमें सफलता मिले,group study

तो आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के माध्यम से नीट परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं अगर आप इस विधि को अपनाएंगे तो निश्चित है कि आपको इस परीक्षा में सफलता मिलेगी.

क्रम संख्यातैयारी के लिए जानकारी
1नीट 2024 सिलेबस (NEET 2024 syllabus in hindi) के टॉपिक्‍स को आसान, कठिन और फिलहाल पढ़ने के लिए बाकी खंडों में अलग-अलग विभाजित करें.
2एक कठिन टॉपिक के साथ आसान सीखें और नए टॉपिक्स सीखने के लिए समय अलग से रखें.
3टॉपिक अच्‍छे से तैयार करने के बाद इसके अंत में दिए गए प्रश्नों और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से इस टॉपिक के प्रश्नों को हल कर स्‍वयं को परखें.
4अगर आपसे कुछ छूट गया है या आपने अच्छी तरह से उत्तर नहीं दिया है, तो उसका दोबारा अध्‍ययन करें.
5नीट 2024 एग्जाम डेट (NEET 2024 exam date in hindi) के अनुसार पहले पढ़े गए टॉपिक्‍स में आत्‍मविश्‍वास हासिल कर, अगले टॉपिक को पढ़ें.

नीट परीक्षा कितने अंक की होती है ?

नीट परीक्षा अवधि के अनुसार नीट परीक्षा 720 अंक की होती है इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से उम्मीदवारों को केवल 180 प्रश्न के उत्तर देने होते हैं प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होता है. नीट परीक्षा में माइनस मार्किंग चलती है यदि आप एक प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तब आपका एक अंक और कट जाएगा इसीलिए यदि आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.

तो आपको इस परीक्षा में जिस प्रश्न का उत्तर सही-सही ज्ञात है उसिन पर टिक करें क्योंकि तुक्का लगाकर नीट एग्जाम पास करना बहुत कठिन है.

नीट एग्जाम का पैटर्न क्या होता है ?

दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को बताया नीट परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होता है उम्मीदवारों को केवल 180 प्रश्न करने होते हैं. बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है की नीट एग्जाम ऑनलाइन होता है या फिर ऑफलाइन इसीलिए दोस्तों हम आप लोगों को बताना ना चाहेंगे कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नीट एग्जाम ऑफलाइन होता है.academic

नीट एग्जाम के लिए सहभागी उम्मीदवारों को पेपर दिया जाता है और उनमें 200 प्रश्न होते हैं जिसमें से 180 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करना होता है आपको जो भी ऑप्शन सही लगता है उस गोले को कलर कर सकते हैं.

विषयविवरण
परीक्षा अवधि3 घंटे 20 मिनट
माध्यमऑफलाइन
प्रश्नों की संख्या200 जिसमें से उम्मीदवारों को 180 के उत्तर देने होंगे
उपलब्ध भाषा13
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न
अंक720
अंकन#ERROR!

नीट एग्जाम देने के लिए ट्वेल्थ में कितने नंबर चाहिए ?

एमबीबीएस या फिर बीडीएस जैसे कोर्स की पढ़ाई करना जिसका भी सपना है उसके लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है की नीट एग्जाम देने के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत नंबर चाहिए. नीट एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार का 12 वीं कक्षा 50 प्रतिशत से अधिक अंकों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ से करनी होगी.percent

17 वर्ष से ऊपर के समस्त उम्मीदवार नीट परीक्षा में भाग लेने के लिए स्वतंत्र है वह मनपसंद स्नातकोत्तर कोर्स के लिए निर्धारित नीट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं यदि वह परीक्षा में पास होते हैं तब उन्हें एमबीबीएस बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन मिल जाता है.

FAQ : neet me kitne subject hote hai ?

नीट कौन सी डिग्री है ?

नीट एग्जाम कोई भी डिग्री कोर्स नहीं है बल्कि यह चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है.

नीट के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?

यदि आप इंटर के पश्चात एमबीबीएस या फिर एचडी जैसे हाय कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके इंटर में 50% से ऊपर अंक होने चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को neet me kitne subject hote hai ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा नीट एग्जाम से संबंधित अन्य उपयोगी बातों के विषय में भी अवगत कराया है. तो यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति पढ़ा होगा तो आप लोगों को नीट एग्जाम से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी.

हमें उम्मीद हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment