नीट का पेपर कैसा होता है? कैसे प्रश्न पूछे जाते है? NEET Exam Pattern in Hindi| NEET ka paper kaisa hota hai

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि नीट का पेपर कैसा होता है ? तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की जाएगी नीट का पेपर देने वाले उम्मीदवारों को यह जानकारी नहीं होती है कि नीट का पेपर कैसा होता है ? पेपर का कौन सा मोड में होता है? नीट एक प्रवेश परीक्षा होती है जो काफी कठिन होती है नीट प्रवेश परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है तथा इसमें पूछे जाने वाले जो प्रश्न होते हैं .

 नीट का पेपर कैसा होता है ? , नीट का पेपर कैसा होता है दिखाइए, नीट का पेपर कैसा होता है, neet paper kaisa hota hai, net ka paper kaisa hota hai, neet ka paper kaisa hota hai pdf, नीट का पेपर कैसे होता है, neet ka paper kaisa hota hai, neet ka paper kaisa hota h,

वह कक्षा 11 तथा कक्षा 12 के पाठ्यक्रम से लिए जाते हैं इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न जैसे सवालों को पूछा जाता है प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प प्रस्तुत रहते हैं उनमें से आपको सही उत्तर का जवाब देना होता है. कृपया परीक्षा टोटल 200 प्रश्न की होती है जिसमें से उम्मीदवार को 180 प्रश्न अनिवार्य रूप से करने की आवश्यकता होती है नीट का पेपर कैसा होता है ?

इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आप हमारे इस लेखक को अंत तक अवश्य ही पढ़े इसमें आपको नीट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है.

नीट का पेपर कैसा होता है ? | NEET ka paper kaisa hota hai ?

नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों को दो करो में विभाजित किया जाता है खंड A और खंड B तथा खंड A में 35 प्रश्न निर्धारित रहेंगे और खंड B 15 प्रश्न होते हैं. 15 प्रश्नों में से अभ्यर्थी को 10 में प्रश्न देना अनिवार्य होता है जो अभ्यर्थी एमबीबीएस या फिर बीडीएस या अन्य किसी मेडिकल कोर्स को करने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें अपनी अपनी तैयारी के साथ नीट के परीक्षा पैटर्न को जानने की आवश्यकता होती है.

Graduation kya hota hai

नीट परीक्षा पैटर्न पेपर के प्रकार और पेपर की भाषा, परीक्षा अवधि, प्रश्न प्रकार, तथा अंकन योजना के बारे में विवरण प्रदान करता है.

NEET – UG  परीक्षा तिथि – 2024
NEET पेपर कुल नंबर-720 नंबर का
NEET में प्रश्नो की संख्या –200 (जिसमें से 180 करना होते है)
NEET परीक्षा की अवधि-3 घंटा 20 मिनट (2 बजे से 5:20 तक)
NEET में मुख्य विषय –बायोलॉजी ( जूलॉजी, बॉटनिय), केमेस्ट्री, फिजिक्स।
NEET पेपर का भाषा –अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, कन्नड़ पंजाबी, मलयालम और उर्दू। (किसी भाषा में दे सकते हो)

नीट परीक्षा विवरण (ओवरव्यू ) | NEET pariksha  vivran (overvyoo)

नीट पेपर पेटर्न को बिना जाने क्रैक करना बहुत ही मुश्किल का कार्य है नीट पेपर को क्रैक करने के लिए सबसे पहले नीट पेपर परीक्षा पैटर्न 2024 को जानना बहुत ज्यादा आवश्यक है. क्योंकि पिछले साल हुए पेपर में 2024 के पेपर से काफी अंतर हो सकता है नीट की परीक्षा पेपर पेन, पेपर पर आधारित होगी तथा परीक्षा देने का पूर्ण समय 3 घंटे 20 मिनट होगा.

जहां पर प्रत्येक अभ्यर्थी को नीट के पाठ्यक्रम से पढ़ा हुआ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान इन तीनों विषयों में से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य रूप से जरूरी है यह प्रश्न पत्र कक्षा 11 और कक्षा 12 के आधार पर होता है  .

book

नीट पेपर की आधारित अंकन योजना के हिसाब सेसही उत्तर के लिए चार अंक निर्धारित किए गए हैं परंतु यदि आपके प्रश्न का उत्तर गलत है तो उसके लिए एक अंक काटा जाएगा.

नीट परीक्षा पैटर्न को जान लेने से और उसकी जानकारी एकत्रित करने से पेपर देने में आसानी होती है क्योंकि उम्मीदवार को पहले से ही पता होता है कि कौन से सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे और उन्हें हल करने में तथा उनके उत्तर देने में न्यूनतम कितना समय लगेगा नीट परीक्षा पैटर्न 2024 किस प्रकार है-

एग्जाम पैटर्न से जुड़े फैक्टर्स

विवरण

एनटीए नीट 2024 परीक्षा की तारीख (NTA NEET 2024 exam date)

सूचित किया जाएगा

परीक्षा का मोड

पेन और पेपर आधारित (ऑफलाइन). उम्मीदवारों को एक काले या नीले रंग के बॉल प्वाइंट पेन के साथ उत्तरों को चिह्नित करने के लिए एक ओएमआर शीट दी जाती है।

परीक्षा अवधि

3 घंटे 20 मिनट

भाषा/माध्यम

अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, कन्नड़ पंजाबी, मलयालम और उर्दू

प्रश्नों के प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्नों की कुल संख्या

कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमे से उम्मीदवारों को केवल 180 प्रश्न के उत्तर देने हैं।

पूर्णांक

720 अंक

मार्किंग स्कीम

हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे;

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा;

अनुत्तरित प्रश्न के लिए न कोई अंक दिया जाएगा और न ही काटा जाएगा

एनटीए नीट पेपर पैटर्न 2024 और परीक्षा के खंड और कुल अंक | NTA NEET paper pattern 2024 aur pariksha ke khand aur kul ank

एनटीए नीट पेपर में कुल अंक के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी के अनुसार देख सकते हैं सारणी में प्रश्नों की संख्या और उनके अंकों के बारे में बताया गया है. NEET यूजी 2024 परीक्षा पैटर्न में प्रश्न के प्रकार तथा अंक योजना समान होगी जो कि इस प्रकार आप सारणी में देख सकते हैं-

विषय

खंड

प्रश्नों की संख्या

खंड वर अंक

भौतिकी

खंड A

35

140

खंड B

15

40

रसायन विज्ञान

खंड A

35

140

खंड B

15

40

वनस्पति विज्ञान

खंड A

35

140

खंड B

15

40

प्राणि विज्ञान

खंड A

35

140

खंड B

15

40

कुल अंक

720

नीट परीक्षा पैटर्न 2024 प्रश्न पत्र के बारे में जानें | NEET pariksha paitern 2024 prashan patra ke baare me jane

नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार नीट परीक्षा में 200 अंक बहुविकल्पीय निर्धारित होते हैं तथा उम्मीदवारों को 180 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होता है अतः प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

जिसे नेगेटिव मार्किंग कहते हैं इसीलिए उम्मीदवार प्रश्न पत्र को हल करते समय सावधानी पूर्वक ही प्रश्न पत्र को हल करें नीट के प्रश्न पत्र में कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाया गया पाठ्यक्रम ही दिया जाता है.

book

जिसमें से कुछ विषय जैसे विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान जैसे विषयों के प्रश्न शामिल होते हैं नीट का प्रश्न पत्र 11 भाषावों जैसे हिंदी, अंग्रेजी , असमिया, गुजराती, बंगाली, मलयालम, उड़िया, मराठी, तेलुगू, पंजाबी तथा उर्दू आती है.

उम्मीदवार को आवेदन पत्र बनते समय हिंदी भाषा का चयन करना होता है तथा नीट परीक्षा भाषा का चुनाव नीट परीक्षा केंद्र के आधार पर किया जाता है जो कि इस प्रकार सारणी में दर्शाया गया है-

माध्यम

नीट परीक्षा केंद्र

अंग्रेजीसभी परीक्षा शहरों और केंद्रों पर

अंग्रेजी और हिंदी

सभी परीक्षा शहरों और केंद्रों पर

अंग्रेजी और उर्दू

सभी परीक्षा शहरों और केंद्रों पर

अंग्रेजी और असमिया

केवल असम के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध

अंग्रेजी और बंगाली

केवल पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध

अंग्रेजी और गुजराती

केवल गुजरात, दमन, दादरा और नगर हवेली के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध

अंग्रेजी और मराठी

केवल महाराष्ट्र के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध

अंग्रेजी और तमिल

केवल तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप, पुडुचेरी के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध है

अंग्रेजी और तेलुगु

केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध है

अंग्रेजी और ओड़िया

केवल ओडिशा के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध

अंग्रेजी और कन्नड़

केवल कर्नाटक के परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध

अंग्रेजी और पंजाबीकेवल पंजाब, चंडीगढ़, नई दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध है
अंग्रेजी और मलयालमकेवल केरल और लक्षद्वीप के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध

भाषा चुनने के लिए दिशा निर्देश | Bhasha chunne ke liye disha nirdesh

यहां पर आपको नीट की परीक्षा में भाषा चुनने के लिए कुछ दिशा निर्देश बताए गए हैं जो उम्मीदवार नीट के परीक्षा देने के लिए इच्छुक हैं और वह नीट का पेपर देना चाहते हैं तो उनके लिए यह दिशा निर्देश जानना बहुत ही आवश्यक है.

  1. नीट परीक्षा का आवेदन करते समय आपको जिस भाषा में प्रश्न पत्र चाहिए उसे भाषा के विकल्प का चयन करना होगा.
  2. यदि आप एक बार भाषा का चुनाव कर लेते हैं तो वह दोबारा बदला नहीं जा सकता.
  3. जो उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा का चयन करते हैं उनका नीट का पेपर अंग्रेजी में टेस्ट बुकलेट प्रदान किया जाता है.
  4. जो अपना थी हिंदी भाषा का चुनाव करते हैं उन उम्मीदवारों को हिंदी भाषा का प्रश्न पत्र दिया जाता है.
  5. क्षेत्रीय भाषाओं का चुनाव करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनकी चयनित क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी भाषा में बुकलेट दिया जाता है.
  6. प्रश्न पत्र के अनुवाद में किसी का स्पष्ट के मामले में कक्षा neet प्रश्न पत्र के अंग्रेजी संस्करण में लिखे शब्दों का अंतिम माना जाता है.

नीट एग्जाम पैटर्न 2024 अंकन योजना | NEET exam pattern 2024 ankan yojna

नीट परीक्षा के समाप्त होने के बाद नीट अधिकारियों द्वारा अंक कैसे आवंटित किए जाएंगे इसको जानने के लिए उम्मीदवार को नित 2024 अंकन योजना देख सकते हैं.

  1. नीट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्रदान किए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक को काटा जाता है.
  2. नीट परीक्षा को को OMR सीट पर देनी होती है जिसमें उत्तर देने के बाद इसे सही नहीं किया जा सकता है.
  3. अभ्ययों को सलाह दी जाती है कि नीट परीक्षा देते समय एक से अधिक प्रश्नों को एक साथ हल करने की कोशिश ना करें इसमें उम्मीदवार के नंबर कम होने की संभावना होती है.

book

नीट परीक्षा पैटर्न 2024 ओ एम आर शीट भरने के निर्देश | NEET pariksha pattern 2024 omr sheet bharne ke nirdesh

परीक्षा में असुविधा से बचने के लिए ओएमआर सीट भरने के महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए इससे ओएमआर शीट भरने में आसानी होती है और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती है.

  1. एनटीए   के निर्देशानुसार नीट के सभी उत्तरों को देने के लिए बॉल पॉइंट पेन का प्रयोग करना चाहिए.
  2. नित 2024 परीक्षा हॉल के अंदर अधिकारियों के द्वारा बाल पॉइंट पेन प्रदान किया जाएगा जिससे जो भी उम्मीदवार नीट की परीक्षा दे रहे हो इस पेन से उसका उत्तर दे सके.
  3. ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों को बुकलेट कोड को चिन्हित करना होता है इसमें विफल होने परउम्मीदवारों को समस्याओं का सामना करना होता है.
  4. परीक्षा के दौरान रफ कार्य करने के लिए बुकलेट में एक स्थान पर ही रफ कार्य किया जाना चाहिए.
  5. नीट की परीक्षा के दौरान यदि एक बार अपने प्रश्नों का उत्तर ओएम आर सीट में दे दिया है तो उसे दोबारा से पुनः मिटाया नहीं जा सकता है.
  6. नीट पंजीकरण – भाषा वार

नीट परीक्षा के पंजीकरण के लिए 2024 सत्र के लिए एनटीए द्वारा निर्दिष्ट नहीं कराया जाएगा इसलिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में पिछले साल का भाषा वर नीट पंजीकरण विवरण देख सकते हैं.

भाषा

उम्मीदवारों की संख्या

अंग्रेजी

1476024

हिंदी

258827

असमिया

4063

बांग्ला

42663

गुजराती

49638

कन्नड़

1193

मराठी

2368

मलयालम

1510

उड़िया

822

पंजाबी

96

तमिला

31965

तेलुगू

1264

उर्दू

1910

अंग्रेजी और हिंदी

1734851

क्षेत्रीय भाषा

137492

नीट 2020 में भाषा के अनुसार पंजीकरण  | NEET 2020 me bhasha ke anusaar panjikarn

नीट 2020 में भाषा के अनुसार पंजीकरण आप नीचे दी गई साड़ी में देख सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

भाषा 

पंजीकृत

उम्मीदवारों का प्रतिशत

अंग्रेजी

12,63,273

79.08

हिंदी

2,04,399

12.8

तेलुगू

1,624

0.1

असमिया

5,328

0.33

गुजराती

59,055

3.7

मराठी

6,258

0.39

तमिल

17,101

1.07

बांग्ला

36,593

2.29

कन्नड़

1,005

0.06

उड़िया

822

0.05

उर्दू

1,977

0.12

अंग्रेजी और हिंदी

14,67,672

91.88

क्षेत्रीय भाषा

1,29,763

8.12

नीट 2019 में भाषा के अनुसार पंजीकरण | NEET 2019 me bhasha ke anusaar panjikarn

भाषा

पंजीकृत

उम्मीदवारों का %

अंग्रेजी

1204968

79.31

हिंदी

179857

11.84

तेलुगू

1796

0.12

असमिया

4750

0.31

गुजराती

59395

3.91

मराठी

2305

0.15

तमिल

31239

2.06

बांग्ला

31490

2.07

कन्नड़

1017

0.07

उड़िया

700

0.05

उर्दू

1858

0.12

अंग्रेजी और हिंदी

1384825

91.14

क्षेत्रीय भाषा

134550

8.86

नीट परीक्षा पैटर्न 2024 पेपर विश्लेषण | NNET pariksha  pattern 2024 paper vishleshan

प्रवेश परीक्षा मेडिकल के संपन्न हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए प्रश्नो बारे में जानने तथा परीक्षा पैटर्न को जानने और नीट परीक्षा में अपने आप को पूरी तरह से तैयार करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को नीट पेपर एनालिसिस महत्वपूर्ण होता है.

FAQ: नीट का पेपर कैसा होता है ?

नीट का पेपर कितने घंटे का होता है?

नीट का पेपर का जो समय होता है वह 3 घंटे 20 मिनट का होता है या पेपर 720 अंकों के लिए निर्धारित होता है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं प्रश्नों की संख्या 200 होती है तथा उम्मीदवार को 180 प्रश्न को हल करने की आवश्यकता होती है.

नीट में कुल कितने नंबर होते हैं?

नीट की परीक्षा में जो अंक होते हैं वह कुल 720 अंक होते हैं जिसमें से बायोलॉजी विज्ञान में 360 मार्क्स तथा फिजिक्स में 180 मार्क्स और केमिस्ट्री में 180 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.

नीट एग्जाम में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

नीट के पेपर में कुल 180 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन जिन्हें बहुविकल्पीय प्रश्न कहते हैं यह पूछे जाते हैं या प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से जुड़े होते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप लोगों को नीट का पेपर कैसा होता है ? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर दी गई है साथ ही आपको विस्तार पूर्वक सारणी दे दी गई है. जिसमें आपको नीट के परीक्षा कैसे होती है उसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है साथ ही कुछ परीक्षा पैटर्न भी दे दिए गए हैं 2024 आने वाले परीक्षा पैटर्न में तथा उससे पहले जो हो चुके हैं .

2020 तथा 2019 और 2022 के परीक्षा पैटर्न को विस्तार पूर्वक से बता दिया गया है इसकी मदद से आपको नीट की परीक्षा देने में बहुत ज्यादा आसानी होगी साथ ही आपको सुविधा के लिए परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं . तो अगर आपने इसलिए को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको नीट का पेपर कैसा होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान हो गई होगी.

Leave a Comment