2024 एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे? – पात्रता ,आवेदन ,दस्तावेज और तारीख | ANM form online : ANM ke form kab bhare jayenge

एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे ? | anm ke form kab bhare jayenge : Auxiliary nursing midwifery एएनएम आपने इसका नाम तो सुना ही होगा यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है इसकी अवधि 2 साल की होती है इस कोर्स को वही विद्यार्थी करना पसंद करते हैं जो मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं कक्षा 12 पास होने के बाद ज्यादातर लड़कियां इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन कराती हैं.

इस कोर्स को करने के बाद महिलाओं और लड़कियों को अस्पतालों में नौकरी प्राप्त होती है और उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त होती है बहुत सी लड़कियां इस कोर्स को करना चाहती हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे और कभी-कभी ऐसा होता है कि फॉर्म भरने की तारीख निकल जाती है और लड़कियों का 1 साल कैसे बर्बाद हो जाता है.

एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे , एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2024, anm ke form kab bhare jaenge, anm nursing ke form kab bhare jaenge, anm gnm ke form kab bhare jaenge, एनम के फॉर्म कब भरे जाएंगे, ANM ki patrata mapdand, एएनएम एडमिशन तारीख, एएनएम के लिए आवेदन कैसे करें, एएनएम के लिए आवश्यक दस्तावेज,

ऐसे में उन्हें सटीक रूप से फॉर्म कब भरे जाएंगे उसकी तारीख पता होनी चाहिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे तो यदि आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे आज के इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए.

तभी आप उसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे

Anm form online : एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे ? | anm ke form kab bhare jayenge ?

एएनएम एक मेडिकल नर्सिंग कोर्स होता है जिसकी अवधि 2 साल की होती है और इस कोर्स में 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है इस कोर्स के जो भी फॉर्म भरे जाते हैं वह अधिकतर ऑनलाइन मोड पर ही भरे जाते हैं एएनएम का कोर्स मुख्य रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य और गर्भावस्था के दौरान बच्चों के देखभाल करने के लिए होता है.

जो विद्यार्थी कक्षा 12 पास कर लेते हैं और वह नर्सिंग या मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स को करने के लिए इच्छुक रहते हैं इस कोर्स में विद्यार्थियों को

  • सामुदायिक शिक्षा
  • सामाजिक विज्ञान
  • सामाजिक मानसिक स्वास्थ्य
  • संक्रमण नियंत्रण
  • बाल और प्रसूति देखभाल
  • बच्चों की देखभाल
  • प्राथमिक चिकित्सा
  • नर्सिंग देखभाल
  • दवाओं की जानकारी
  • जन्मसंबंधी ज्ञान
  • गर्भावस्था में देखभाल

आदि के बारे में जानकारी दी जाती है जो विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्हें स्वास्थ्य केंद्र, गर्भावस्था केंद्र, नर्सिंग होम, अस्पताल आदि जब प्राप्त हो जाती है यदि हम बात करें कि एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे तो एएनएम के फॉर्म भरने की तारीख अगस्त से सितंबर के महीनो के बीच में होती है और 2024 में भी यह तारीख इन्हीं महीनो के बीच में है सामान्यत एएनएम फॉर्म भरने की तारीख इन्ही महीनो के बीच में निकलती है.

Events
Dates
Result Date
July-August 2024
Entrance Exam (if any)
July-August 2024
Counselling Start
August-September 2024
anm Application Form 2024 StartMay 2024
anm Application Form 2024 End
June-July 2024

एएनएम की पात्रता मापदंड | anm ki patrata mapdand

  1. एएनएम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 10 और 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होना चाहिए.
  2. एएनएम के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 34 वर्ष है.
  3. अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान होती है.
  4. कक्षा 12 विद्यार्थियों ने भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान से पास किया हो.
  5. आर्ट, कॉमर्स आदि किसी भी stream के विद्यार्थी एएनएम में एडमिशन ले सकते हैं.
  6. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 40% अंक आने ही चाहिए.
  7. उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  8. Healthcare Science or Vocational Stream में 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं
  9. National Institute of Open School or State Open School से 12वीं क्लास पास करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के लिए योग्य होते हैं.

एएनएम के लिए आवेदन कैसे करें ? | anm ke liye aavedan kaise karen ?

book write

एएनएम के लिए आवेदन फार्म अधिकतर ऑनलाइन तरीकों से ही भरे जाते हैं फिर वह चाहे संस्था स्तर पर हो या फिर राज्य स्तर पर. नीचे हमने आपको एएनएम में आवेदन करने के तरीके के बारे में बताया है.

  1. एएनएम में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले उस संस्था के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिस संस्था में आप एडमिशन लेना चाहते हैं.
  2. यदि आप राज्य स्तर में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए भी आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  3. ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आप आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं.
  4. लेकिन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पंजीकरण करना होगा तभी आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  5. आवेदन फार्म को सही तरीके से भरने के बाद आपको अपनी रंगीन फोटो के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है.
  6. फोटो और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको शुल्क जमा कर देना है.
  7. दोस्तों यह तो था ऑनलाइन तरीका लेकिन यदि आप ऑफलाइन तरीके से फार्म जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉलेज की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और फिर फॉर्म भर के कॉलेज में जमा कर देना है.

एएनएम की आवेदन शुल्क | anm ki apply fees

प्रत्येक वर्ग के लिए एएनएम में एडमिशन के लिए जो भी शुल्क लिया जाता है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

जनरल कैटेगरी200
ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटेगरी100

एएनएम एडमिशन तारीख | anm admission date

doctor

2024 में एएनएम के एडमिशन की जो भी महत्वपूर्ण तारीख है उनकी लिस्ट नीचे प्रदान की गई है.

Events
Dates (probable)
result declaration
July-August 2024
Entrance Exam (if any)
July-August 2024
counseling starts
August-September 2024
anm Application Form 2024 Window CloseJune-July 2024
anm Application Form 2024 StartMay 2024

एएनएम के लिए आवश्यक दस्तावेज | anm ke liye avashyak document

एएनएम के कोर्स के एडमिशन के लिए जो भी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

क्र.सं.दस्तावेज
1
Transfer Certificate
2
school leaving Certificate
3
migration certificate
4
ID Proof- (Aadhar Card/Passport/Voter ID/PAN Card)
5
Family Income Proof (for EWS category students)
6
Extracurricular Certificate
7
Class 12th certificate and marksheet
8
Class 10th certificate and marksheet
9
character certificate
10
Caste certificate (if you belong to OBC/SC/ST category)
11Birth certificate
12
5 passport size photographs

एएनएम के टॉप कॉलेज में एडमिशन की तारीख | anm ke top college mein admission ki date

Rajasthan

कॉलेज का नामपंजीकरण तिथि (अस्थायी)प्रवेश प्रक्रिया
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालयजल्द ही घोषणा की जाएगी
योग्यता-आधार + व्यक्तिगत साक्षात्कार
राम विश्वविद्यालयजल्द ही घोषणा की जाएगीयोग्यता-आधार
पारुल विश्वविद्यालयजल्द ही घोषणा की जाएगीयोग्यता-आधार
मनसे प्रवेश परीक्षानवंबरप्रवेश परीक्षा
जेआईपीएमईआरमईप्रवेश परीक्षा
ISGCON मुंशीगंजजल्द ही घोषणा की जाएगी
योग्यता-आधार + व्यक्तिगत साक्षात्कार
बी.एच.यू यू.ई.टीफरवरीप्रवेश परीक्षा
ए.यू.ए.टीजल्द ही घोषणा की जाएगीप्रवेश परीक्षा
असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटीजल्द ही घोषणा की जाएगी
योग्यता-आधार + व्यक्तिगत साक्षात्कार
एम्स प्रवेश परीक्षाअप्रैलप्रवेश परीक्षा

एएनएम की चयन प्रक्रिया | anm ki Chayan prakriya

एएनएम में एडमिशन की जो प्रक्रिया होती है वह कॉलेज अपने अनुसार करती है कुछ कॉलेजों में 12वीं के अंकों के आधार पर ही विद्यार्थी का एडमिशन ले लिया जाता है लेकिन कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एएनएम में एडमिशन होता है एडमिशन के लिए आपको पहले परीक्षा देनी होती है.

उसके बाद काउंसलिंग में आपका नाम आने पर आपको बुलाया जाता है जो राज्य स्तर की काउंसलिंग होती है उसमें विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार उन्हें कॉलेज और सीट प्रदान की जाती है काउंसलिंग में जो विद्यार्थी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें उनके मुताबिक कॉलेज चुनने का मौका दिया जाता है लेकिन जो विद्यार्थी कम अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें बचे हुए कॉलेज में सीट प्रदान की जाती है.

एएनएम कोर्स एडमिशन सीट आरक्षण | anm course admission seat Aarakshan

doctor

  1. जो विद्यार्थी वैध जाति प्रमाण पत्र जमा करने पर एससी/एसटी के छात्रों को 5% की छूट दी जाती है.
  2. लोकोमोटर विकलांगता वाले लोगों को 3% विकलांगता आरक्षण दिया जाता है और जो निचले वर्ग के विद्यार्थी होते हैं उनको 40% से 50% छूट प्रदान है

राज्यों में एएनएम एडमिशन | Rajya Mein anm admission

किस राज्य में एएनएम के कोर्स के लिए कब एडमिशन हो रहे हैं इसकी लिस्ट आपको नीचे प्रदान की गई है.

RajasthanRajasthan University of Health SciencesJuly
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Professional Examination Board (PEB)July
BiharBihar Staff Selection CommissionJuly
JharkhandJharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board(JCECEB)July
GujaratMedical Vocational Education CoursesAugust
Uttar PradeshUttar Pradesh University of Medical SciencesJuly
AssamNational Rural Health Mission (NRHM)June

टॉप भारतीय एएनएम कॉलेज | Top Bhartiya anm college

दोस्तों यहां पर नीचे हमने आपको भारत के टॉप एएनएम के कॉलेज की लिस्ट तथा उनकी वार्षिक शुल्क की लिस्ट प्रदान की है इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एएनएम के कोर्स को करने में वार्षिक फीस कितनी लगती है.

doctor

क्र.सं.एएनएम कॉलेजवार्षिक शुल्क
1Mansarovar Group of Institutions30,000/- रुपये
2Bhagwant University40,750/- रुपये
3RP Indraprastha Institute of Technology60,000/- रुपये
4Parul University50,000/- रुपये
5GCRG Group of Institutions80,000/- रुपये
6Noida International University70,000/- रुपये
7Yamuna Group of Institutions68,000/- रुपये
8IIMT University74,000/- रुपये
9Sankalchand Patel University41,000/- रुपये
10Teerthanker Mahaveer University62,200/- रुपये

FAQ: एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे ?

एएनएम में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है?

एएनएम में एडमिशन के लिए विद्यार्थी को कक्षा 12 में कम से कम 45% अंकों से पास होना चाहिए तभी वह एएनएम में एडमिशन प्राप्त कर सकता है.

एएनएम का फुल फॉर्म क्या है?

एएनएम का पूरा नाम Auxiliary Nursing and Midwifery है.

एएनएम की सैलरी कितनी होती है?

प्रमोशन प्राप्त करने के बाद एक एएनएम कर्मी की सैलरी 37000 प्रति महीना के आसपास होती हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे इसके बारे में जानकारी भी है इसके साथ-साथ आवेदन कैसे करें, टॉप भारतीय एएनएम कॉलेज तथा एडमिशन की तारीख आदि के बारे में जानकारी दी है तथा आवेदन करने के समय जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है.

उनके बारे में वह बताया है यदि आपने हमारे आज के इस लेख को शुरुवात से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद

1 thought on “2024 एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे? – पात्रता ,आवेदन ,दस्तावेज और तारीख | ANM form online : ANM ke form kab bhare jayenge”

Leave a Comment