बीएससी नर्सिंग salary | BSC nursing salary : दोस्तों यहां पर हम आपको बीएससी नर्सिंग salary के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे बहुत सारे छात्र बीएससी करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि बाद में उन्हें सैलरी कितनी मिलेगी और वही लोग गूगल पर सर्च किया करते हैं कि बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है ?
तो यहां पर हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे हम यहां पर आप लोगों को बताएंगे कि नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है ? नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है ? बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब के चांस, बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ? बीएससी नर्सिंग के बाद प्राइवेट नौकरी तथा सरकारी नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ?
बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी आदि. यदि आप लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप लोग हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें तभी आप लोगों को बीएससी नर्सिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल पाएगी.
बीएससी नर्सिंग salary | BSC nursing salary
यदि बात की जाए बीएससी नर्सिंग सैलरी की तो आज के समय में बहुत सारे छात्र बीएससी की तैयारी करते हैं तथा छात्राएं भी बीएससी करके नर्सिंग की तैयारी करती हैं बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है आज के समय में शिक्षा को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है.
सभी छात्र तथा छात्राएं अपना-अपना करियर बनाना चाहते हैं यदि आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो कक्षा 12 में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान जरूर पढ़ें तथा इसमें यदि मार्क्स की बात की जाए तो 50% मार्क्स आवश्य होने चाहिए.
सभी विद्यार्थी मेडिकल लाइन में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करते हैं यदि इसमें आयु सीमा की बात की जाए तो आपकी उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए इस नौकरी में सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है. कोई भी छात्र या छात्र यदि नर्सिंग का कोर्स कर लेता है तो वह सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में, रिसर्च सेंटर्स में तथा क्लीनिक में कहीं भी जॉब पा सकता है यदि बात की जाए सैलरी की तो यहां शुरुआती समय में 7000 से 15000 तक सैलरी मिलती है.
नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है ? | Nursing course ki fees kitni hoti hai ?
यदि आप लोगों को नर्सिंग कोर्स की फीस के बारे में नहीं पता है तो हम आप लोगों को नीचे दी गई सारणी के माध्यम से नर्सिंग कोर्स की फीस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
नर्सिंग कोर्स के नाम | नर्सिंग कोर्स फीस |
Certificate course in Ayurvedic Nursing | 27,000 – 50,000 रुपए |
ANM | 15,000 – 75,000 रुपए |
GNM | 10,000 – 3,00,000 रुपए |
Certificate in Home Nursing | 7,500 – 30,000 रुपए |
Diploma in Nursing Administration | 10,800 – 30,000 रुपए |
Post Basic BSc Nursing | 20,000 – 1,00,000 रुपए |
Diploma in Home Nursing | 25,000 – 95,000 रुपए |
Diploma in Neuro Nursing | 70,000 – 90,000 रुपए |
BSc Nursing (Hons) | 3,000 – 5,00,000 रुपए |
नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है ? | Nursing course kitne saal ka hota hai ?
ज्यादातर सभी छात्र-छात्राएं नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे विद्यार्थियों को यह नहीं पता होता है कि नर्सिंग का कोर्स कितने साल का होता है तो यहां पर हम आप लोगों को नीचे दी गई सारणी के माध्यम से बताएंगे कि नर्सिंग का कोर्स कितने साल का होता है?
नर्सिंग कोर्स के नाम | नर्सिंग कोर्स की अवधि |
Post Basic BSc Nursing | 2 Years |
ANM | 2 Years |
Diploma in Neuro Nursing | 1 Year |
GNM | 2 Years |
Diploma in Nursing Administration | 1 Year |
BSc Nursing (Hons) | 4 Years |
Certificate course in Ayurvedic Nursing | 1 Year |
Diploma in Home Nursing | 1 Year |
Certificate in Home Nursing | 3 Years |
बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब के चांस | Nursing ke baad job ke chance
बीएससी नर्सिंग कोर्स कर रहे विद्यार्थी का जब यह कोर्स पूरा होता है तो उसे कोई ना कोई जॉब चाहिए होती है यदि देखा जाए तो मेडिकल लाइन में सरकारी और प्राइवेट सेवाएं उपलब्ध रहती हैं बहुत सारे ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है जैसे-
- स्वास्थ्य विभाग
- रक्षा सेवाएं
- अस्पताल
- रेलवे चिकित्सा विभाग
- सार्वजनिक क्षेत्र के शिक्षा विभाग
- नर्सिंग साइंस स्कूल
- औद्योगिक कारखाने में
- प्रशिक्षण संस्थान
- क्लीनिक
ऊपर दी गई जगहों पर बहुत सारे पद खाली रहते हैं और इन पदों में आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं यदि पद की बात करें तो वरिष्ठ नर्स, बाल चिकित्सा नर्स, विद्यार्थी नर्स, स्टाफ नर्स, नर्सिंग पर्यवेक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, रोगी देखभाल, समन्वयक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन आदि पदों पर आपकी नियुक्ति हो सकती है.
इसके अलावा भी कई सारे विकल्प उपलब्ध रहते हैं यदि आप चाहे तो इसके अलावा अन्य किसी पद पर भी नौकरी देख सकते हैं यदि आप चाहे तो मेडिकल कोडिंग भी सीख सकते हैं या फिर नर्सिंग मैनेजमेंट भी सीख सकते हैं यह भी अच्छी सैलरी का एक अच्छा ऑप्शन है.
बीएससी नर्सिंग के बाद प्राइवेट नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ? | BSC nursing ke baad private naukri me kitni salary milti hai ?
यदि आप लोग यह जानना चाहते हैं कि बीएससी नर्सिंग के बाद प्राइवेट नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है तो यहां पर हम आप लोगों को बताएंगे कि नर्स की प्राइवेट नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है यदि बात की जाए डॉक्टरों की तो आज के समय में डॉक्टर तथा नर्स की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
डॉक्टर की मांग बढ़ जाने के कारण ज्यादातर छात्र मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तथा वह बीएससी नर्सिंग का कोर्स कंप्लीट करते हैं उसके बाद छात्रों के पास मेडिकल लाइन में जाने के कई सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि कुछ ऑप्शन नीचे दिए गए हैं.
1. प्राइवेट सैलरी
Jobs | B.Sc. Nursing Salary |
Nursing Assistant | 1.7 लाख सालाना |
Nurse | 2.6 लाख सालाना |
Junior Psychiatric Nurse | 1.55 लाख सालाना |
Nurse (ICU)- Intensive Care Unit. | 2.97 लाख सालाना |
2. सरकारी सैलरी
Jobs | BSc Nursing Salary |
Military Nurse | 1.4 लाख सालाना |
Staff Nurse | 2.1 लाख सालाना |
Supervisor | 2.7 लाख सालाना |
बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ? | BSC nursing ke baad naukri me kitni salary milti hai ?
यदि बात की जाए की बीएससी नर्सिंग के बाद जब कोई नौकरी मिलती है तो उसमें सैलरी कितनी मिलती है तो बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो की बीएससी नर्सिंग का कोर्स करते हैं तथा उसके बाद उन्हें कोई नर्सिंग की जॉब मिल जाती है इसकी शुरुआती सैलरी 7000 से 15000 तक होती है.
जब कोई नया-नया नर्सिंग की जॉब ज्वाइन करता है तो उसे यह सैलरी बहुत कम लगती है लेकिन जिस हिसाब से आप उस काम में ट्रेंड होते जाएंगे उसी हिसाब से आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी यदि देखा जाए तो मेडिकल लाइन में काफी ज्यादा पैसे होते हैं.
नर्सिंग की जॉब के दो-तीन साल बाद आपकी सैलरी लगभग 20000 से 30000 तक हो जाती है यदि आपको नर्सिंग का अच्छे से अनुभव हो गया है तो आप किसी भी संस्थान में पूछे जा सकते हैं बहुत सारी ऐसी नर्स होती है जिनके अनुभव 5 साल से भी ज्यादा हो गया होता है तो उनकी सैलरी लगभग 50000 से 70000 तक होती है.
BSC Nursing Jobs | BSC Nursing Salary |
Professor | INR 8.00 लाख सालाना |
Nurse Educator | INR 5 लाख सालाना |
Nurse Executive | INR 3.00 लाख सालाना |
Homecare Nurse | INR 3.20 लाख सालाना |
Staff Nurse | INR 2.98 लाख सालाना |
Medical Representative | INR 5.96 लाख सालाना |
Department Supervisor | INR 3.56 लाख सालाना |
Psychiatric Nurse | INR 6.13 लाख सालाना |
Military Nurse | INR 1.4 लाख सालाना |
1. नर्सिंग सहयोगी की सैलरी
यह एक ऐसी जॉब है जिसमें आपके साथ एक नर्स होना जरूरी है जिस विद्यार्थी ने स्वास्थ्य देखभाल के प्रशिक्षण का काम पूरा कर लिया है और वह RN और LPN के लिए सहायता प्रदान करता है वह नर्सिंग सहयोगी का काम कर सकता है यदि इसकी सैलरी के बारे में बात की जाए तो ₹14000 से ₹200000 तक भी जा सकती है.
2. नर्सरी स्कूल में नर्सिंग की सैलरी
यदि बात की जाए की नर्सरी स्कूल में नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है तो यहां पर सबसे पहले जानना है कि स्कूल वाली नर्स का क्या मतलब होता है ? नर्सरी स्कूल में नर्सिंग का मतलब होता है की जो छोटे बच्चे होते हैं यानी कि जो 6 – 7 साल के बच्चे होते हैं.
उनकी देखभाल करना उन्हें शैक्षिक, सामाजिक और भावनात्मक बातें सिखाना, यदि नर्सरी स्कूल में नर्सिंग की सैलरी की बात की जाए तो आपकी सैलरी ₹10000 से ₹15000 तक हो सकती है.
3. ग्रह देखभाल नर्स की सैलरी
गृह देखभाल नर्स का मतलब होता है कि आप किसी भी मरीज की पर्सनल नर्स बन जाए तथा उसकी देखभाल करने के लिए उसी के घर पर रहे और उसकी अच्छे से देखभाल करें यही होता है गृह देखभाल नर्स यदि इसकी सैलरी की बात की जाए तो मरीज के हिसाब से आपको ₹20000 से ₹30000 प्रति माह सैलरी भी मिलेगी.
बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी | BSC nursing ke liye top university
आप लोगों को बीएससी नर्सिंग के लिए यूनिवर्सिटी के बारे में नहीं पता है तो यहां पर हम आप लोगों को नीचे साड़ी के माध्यम से बीएससी की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे.
1. | क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज |
2. | मद्रास मेडिकल कॉलेज |
3. | चंडीगढ़ विश्वविद्यालय |
4. | किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी |
5. | एनआईएमएस विश्वविद्यालय |
6. | कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज |
7. | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान |
8. | जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन |
9. | आचार्य स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान |
10. | सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज |
बीएससी नर्सिंग कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं ? | BSC nursing course me kaun-kaun se subject hote hai ?
यहां पर हम आप लोगों को बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में सारणी के माध्यम से बताएंगे.
1. | थ्योरी एंड प्रैक्टिकल |
2. | मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग |
3. | एनाटोमी |
4. | रिसर्च प्रोजेक्ट |
5. | सोशियोलॉजी |
6. | पैथोलॉजी और जेनेटिक्स |
7. | मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग |
8. | माइक्रोबायोलॉजी |
9. | मेन्टल हेल्थ नर्सिंग |
10. | फिजियोलॉजी |
11. | कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग |
12. | बायोकेमिस्ट्री |
13. | फार्माकोलॉजी |
14. | मैनेजमेंट ऑफ़ नर्सिंग सर्विसेज एंड एजुकेशन |
15. | न्यूट्रिशन |
16. | साइकोलॉजी |
17. | चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग |
बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता | BSC nursing ke liye yogyata
- बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को Entrance exam पास करना होता है तथा बहुत सारे अन्य लेवल के एग्जाम भी पास करने होते हैं.
- जो भी स्टूडेंट बीएससी करना चाहता है उसे साइंस, बायोलॉजी में 50% से 60% तक अंक लाने चाहिए.
- बहुत सारी यूनिवर्सिटी में आयु सीमा की भी मांग होती है तो बीएससी नर्सिंग करने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर ही होनी चाहिए.
- यदि आप किसी विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं तो आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए तभी आप विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ सकते हैं.
- यदि आप विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन करा रहे हैं तो SOP, LOR, CV पोर्टफोलियो भी अत्यंत आवश्यक है.
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें ? | BSC nursing me admission kaise le ?
बहुत सारे छात्र छात्राएं ऐसे होते हैं जिनको यह नहीं पता होता है कि बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे ले तो यहां पर हम आप लोगों को नीचे पॉइंट वाइज बताएंगे कि बीएससी में एडमिशन कैसे लिया जा सकता है ?
- आप लोगों ने जिस भी यूनिवर्सिटी को चुना है सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी में जाकर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करें.
- उसके बाद आप लोगों को आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा.
- उसके बाद आप लोग वेबसाइट में अपने चुने हुए कोर्स को डालें जो आप लोग करना चाहते हैं.
- अब अपने सभी दस्तावेज के साथ आवेदन फार्म भरे उसके बाद यह फॉर्म आप जमा कर सकते हैं और इसमें जो भी पैसे लगे वह जमा कर दें.
- यदि आपका एडमिशन ऐसे नहीं हो रहा है वह एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो आप लोगों को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप लोगों को काउंसलिंग का इंतजार करना होगा उसके बाद आपके अंकों के हिसाब से आपका चयन किया जाएगा.
बीएससी नर्सिंग में होने वाले कुछ एंट्रेंस एग्जाम | BSC nursing me hone wale kuch entrance exam
यदि आप बीएससी में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको नीचे दी गई सारणी के माध्यम से इसके एग्जाम के बारे में बताएंगे.
1. | SAAT |
2. | ITM NEST |
3. | NEET |
4. | SENTAC |
5. | BHU ENTRANCE EXAM |
बीएससी नर्सिंग के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज | BSC nursing ke liye kuchh avashyak dastavej
यदि आप लोगों को बीएससी नर्सिंग में आवश्यक दस्तावेज के बारे में नहीं पता है तो यहां पर हम आप लोगों को उन दस्तावेज के बारे में बताएंगे.
1. | एक पासपोर्ट और छात्र वीजा |
2. | निबंध |
3. | स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी |
4. | प्रोफेशनल / एकेडमिक LORs |
5. | SOP |
6. | अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूम |
7. | आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट |
8. | पोर्टफोलियो |
9. | IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर |
10. | बैंक विवरण |
FAQ: बीएससी नर्सिंग salary
बीएससी नर्सिंग करके क्या बनते हैं?
भारत में बीएससी नर्सिंग का मासिक वेतन कितना है?
1 साल का नर्सिंग कोर्स कौन सा है?
निष्कर्ष
दोस्तों यहां पर हमने आप लोगों को बीएससी नर्सिंग सैलेरी के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है मैं आशा करती हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और यह लेख पढ़ने के बाद अब आप लोगों को बीएससी नर्सिंग सैलेरी से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए अन्य कहीं नहीं जाना पड़ेगा.
हमने यहां पर आप लोगों को नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है ? नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है ? बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब के चांस, बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ? बीएससी नर्सिंग के बाद प्राइवेट नौकरी तथा सरकारी नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ? बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी आदि के बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करा दी है.