प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है?- सिलेबस ,योग्यता ,फायदे और सैलरी | Private college mein GNM ki fees kitni hoti hai ?

क्या आप लोग जीएनएम का कोर्स कर रहे हैं या करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि कई सारे छात्र ऐसे होते हैं, जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है

जिसकी वजह से वह लोग 10वीं पास करने के बाद मेडिकल के कोर्स में जाने के लिए वह लोग साइंस साइड से कोर्स करने लगते हैं अगर कोई छात्र साइंस साइड से 12वीं की कक्षा पास करता है तो उसको जीएम का कोर्स करने में आसानी हो जाती है साथ ही जीएनएम का कोर्स बहुत ही अत्यधिक मात्रा में बढ़ रहा है साथ ही इस कोर्स को लड़कियों के साथ-साथ कई सारे लड़के भी करना पसंद करते हैं.

लेकिन सवाल यह आता है कि प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है साथ ही जीएनएम क्या है और इसका सिलेबस क्या होता है ? इसके बारे में प्रत्येक छात्र को पता होना अनिवार्य होता है. अगर आप लोग जीएनएम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद एडमिशन लेते हैं, तो आपको जीएनएम कोर्स निकालने में आसानी हो जाएगी, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है ?

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर आप लोग किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर आपको दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज अगर आपको कोई सरकारी कॉलेज मिल जाता है तो वहां पर आपको कम फीस देनी पड़ती है.

money

लेकिन वहीं पर अगर आपको कोई प्राइवेट कॉलेज मिलता है तो आपको ज्यादा फीस देने की जरूरत पड़ती है साथ ही वहां पर अन्य चीजों के भी पैसे देने पड़ते हैं, अगर प्राइवेट कॉलेज में नियम की फीस कितनी होती है इसके बारे में बात की जाए तो प्रत्येक कॉलेज में जेनम कोर्स की फीस अलग-अलग होती है इसलिए इसका अनुमान लगा पाना मुश्किल होता है.

अगर आप लोग प्राइवेट कॉलेज में GNM कोर्स की फीस कितनी होती है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ यूनिवर्सिटी के नाम और उनकी फीस के बारे में बताएंगे :

कॉलेज का नामकॉलेज की फीस
Banaras Hindu University40,000 रुपए
Bharati Vidyapeeth, Pune1,35,000 रुपए
Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada2,20,000 रुपए
Guru Nanak College of Nursing, Dhahan Kaleran1,51,000 रुपए
Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki1,62,000 रुपए
IIMT University, Meerut2,14,500 रुपए
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna1,38,000 रुपए
Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkata2,55,000 रुपए
Jamia Hamdard, New Delhi2,25,000 रुपए
Lord Krishna College of Nursing, Datia1,70,000 रुपए
Maharishi Markandeshwar University, Solan1,70,000 रुपए
Peoples University, Bhopal1,92,000 रुपए
Sharda University, Greater Noida2,50,000 रुपए
Shri Guru Ram Rai University, Dehradun2,53,000 रुपए
Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsar89,250 रुपए
Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai43,000 रुपए
YBN University, Ranchi3,03,500 रूपए

GNM क्या है ?

यदि आप लोग मेडिकल के पढ़ाई कर रहे हैं तो आप लोगों ने कहीं ना कहीं GNM में का नाम तो जरुर सुना होगा इसका पूरा नाम General Nursing And Midwifery होता है इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में आसानी से नौकरी कर सकते हैं यह कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स माना जाता है जिसको करने के बाद आप हॉस्पिटल या अन्य जगहों पर नस के रूप में नौकरी करने का मौका मिलता है.

यह कोर्स 3.5 साल का होता है इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को रोगियों के लिए बुनियादी देखभाल कैसे की जाती है इसके बारे में जानकारी दी जाती है इसके साथ ही महिला छात्र को गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे की जाती है इसके बारे में सिखाया जाता है. अपने भारत देश में ऐसे कई सारे कॉलेज हैं जहां पर General Nursing And Midwifery डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल और थ्योरी ट्रेनिंग कराई जाती है.

GNM कोर्स के सिलेबस

जैसे कि कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है की GNM कोर्स में कौन-कौन से सिलेबस होते हैं वैसे तो आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर आप किसी भी कोर्स को करने जाएंगे तो उसमें आपको सिलेबस का तैयार करना होता है अगर आप लोग GNM का कोर्स करने जा रहे हैं तो आपको सिलेबस के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करनी चाहिए.

Doctor

क्योंकि किसी भी कोर्स में सिलेबस एक अहम भूमिका निभाता है. अगर आप लोगों को उसे कोर्स के सिलेबस के बारे में जानकारी हो जाती है, तो आप आसानी से उसे कोर्स को कर पाएंगे तो लिए GNM कोर्स के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानते हैं :

First Year

1अंग्रेज़ी
2एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
3एप्लाइड साइंस
4कंप्यूटर शिक्षा
5नर्सिंग फाउंडेशन
6पर्यावरण स्वच्छता
7पर्यावरण स्वच्छता
8पोषण
9प्राथमिक चिकित्सा
10बायो साइंसेज
11बेसिक्स ऑफ़ नर्सिंग
12माइक्रोबायोलॉजी
13सह पाठ्यक्रम गतिविधियां
14साइकोलॉजी
15सामुदायिक नर्सिंग
16सिविक्स
17स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल

 Second Year

1बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
2मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
3मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
4सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

Third Year

1अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय
2दाई का काम और स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग
3नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
4नर्सिंग शिक्षा
5व्यावसायिक रुझान और समायोजन
6सह पाठ्यक्रम गतिविधियां
7सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक क्षेत्र
8सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

GNM कोर्स के लिए योग्यता

अगर आप लोग जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपका इंटरमीडिएट साइंस साइड से पास होना अनिवार्य होता है इसके साथ ही कुछ अन्य योग्यताएं जरूर होनी चाहिए, इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे बता रहे हैं :

  1. किसी के मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 50% से ज्यादा मार्क्स का होना अनिवार्य है.
  2. जीएनएम कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 17 से 35 साल की होनी चाहिए.
  3. कई सारे कॉलेज में जीएम का कोर्स करने से पहले आपको प्रवेश एग्जाम करते हैं, लेकिन वहीं पर कई सारे कॉलेज मेरिट बेस पर प्रवेश लेते हैं.
  4. जीएनएम का कोर्स करने के लिए आपका मेडिकली फिट होना अनिवार्य होता है और प्रत्येक कॉलेज में फिजिकल टेस्ट करने का नियम अलग-अलग होता है.

GNM करने के फायदे

GNM का कोर्स करने के वैसे तो कई सारे फायदे होते हैं नीचे हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

doctor

  1. GNM कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा क्या होता है कि आप इसके माध्यम से किसी भी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आसानी से काम कर सकते हैं.
  2. GNM का कोर्स करने के बाद आप अपने समाज में व लोगों से सम्मान और प्रशंसा आसानी से पा सकते हैं.
  3. GNM का कोर्स अपने भारत देश में काफी ज्यादा डिमांड में है अगर आप लोग GNM का कोर्स कर लेते हैं, तो आप अपना करियर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
  4. GNM का कोर्स करने के बाद आपको सैलरी के तौर पर पैसे भी अच्छे मिलते हैं इसके साथ ही आप लोगों को अन्य फायदे भी मिलते हैं.
  5. GNM  का कोर्स करने के बाद आप अन्य कई सारी स्किल को डेवलप कर सकते हैं जैसे की प्रोबलम सॉल्विंग क्रिटिकल थिंकिंग और कम्युनिकेशन आदि.

GNM करने के बाद सैलरी

जीएनएम का कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका अनुभव कैसा है यदि आपका अनुभव कम होगा, तो आपको कम सैलरी मिलेगी. लेकिन वहीं पर अगर आपका अनुभव ज्यादा है, तो आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी.

लेकिन एक औसत जीएनएम नर्स की सैलरी 15000 से 25000 रुपए प्रति माह होती है. लेकिन वहीं पर अगर आप लोग किसी छोटे शहर या सरकारी अस्पतालों में नौकरी करते हैं, तो आपकी सैलरी कम होगी. जीएनएम नर्स को सैलरी के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा व सेवानिवृत्ति का भी लाभ मिलता है. लेकिन कुछ जगहों पर जीएनएम नर्स को आवास के साथ-साथ परिवहन भत्ता भी सैलरी के तौर पर मिलता है.

GNM कोर्स के टॉप कॉलेज लिस्ट

क्या आप लोग GNM का कोर्स करना चाहते हैं और आप लोगों को GNM कोर्स करने के अच्छे कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे जिनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.

COLLEGE

अगर आप लोग किसी अच्छे कॉलेज में GNM का कोर्स करते हैं तो वहां पर आपको कई सारी सुविधाएं मिलने के साथ-साथ आपको अन्य चीज भी सीखने को मिलती हैं. इसलिए अगर आप लोग GNM का कोर्स करना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे कॉलेज में ही एडमिशन ले :

SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजीचेन्नई
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)नई दिल्ली
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेजपुणे
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थानपटना
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेजवेल्लोर
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पतालचंडीगढ़
राजीव गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंगबैंगलोर
राम मनोहर लोहिया अस्पतालनई दिल्ली
राष्ट्रीय नर्सिंग शिक्षा संस्थानचंडीगढ़
शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडाउत्तर प्रदेश
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवापुणे
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेजबैंगलोर
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर)चंडीगढ़

FAQ : प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है

नर्सिंग की फीस कितनी होती है ?

BSC नर्सिंग के प्रथम वर्ष की फीस 85 हजार रुपये होती हैं.

नर्सिंग करने की उम्र क्या होती हैं ?

नर्सिंग करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.

प्राइवेट नर्स की सैलरी कितनी होती है ?

एक प्राइवेट नर्स की सैलरी 25,000 के आस-पास होती हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग प्राइवेट कॉलेज में GNM की फीस कितनी होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को GNM क्या है, GNM कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए व GNM कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग GNM का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी का होना अति आवश्यक होता है. अगर आप लोग GNM का कोर्स कर लेते हैं तो आप अपने समाज में लोगों के सामने अच्छा सम्मान पा सकते हैं, साथ ही इसके माध्यम से आप आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बताना योगी चाहते हैं साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment