दोस्तों हमारे भारत देश में फैशन डिजाइनर एक लोकप्रिय पोस्ट है जिस पर कार्यरत होना बहुत से लोगों का सपना होता है लेकिन फैशन डिजाइनर बनने के लिए व्यक्ति को डिजाइन में स्नातक की डिग्री हासिल डिग्री हासिल करना होता है. फैशन डिज़ाइन कपड़ों और एक्सेसरीज् पर डिज़ाइन तथा सौंदर्य को साकार करने की कला है फैशन डिज़ाइन सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवहार से प्रभावित होते हैं एवं समय और जगह के साथ बदलते रहे हैं फैशन डिज़ाइनर कपड़े और उपसाधन डिज़ाइन करने में विभिन्न तरीकों से काम करते हैं.
फैशन डिजाइनर बनने की इच्छा रखने वाले बहुत से उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं की फैशन डिजाइनर सैलेरी कितनी होती है इसीलिए आज इस लेख में हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर सैलेरी एवं फैशन डिजाइनर पोस्ट से संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी क्रमबद्ध रूप में देंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.
शुरुआती स्टेज में फैशन डिजाइनर का औसतन वेतन 20 से 30 हजार रुपए के आसपास होता है फैशन डिजाइनर की सैलरी उसकी योग्यता पद एवं कौशल के ऊपर निर्भर करती है यदि एक फैशन डिजाइनर का स्वयं का स्टूडियो है.
तो वह अन्य फैशन डिजाइनर के मुताबिक ज्यादा पैसे कमा सकता है फैशन डिजाइनर की सैलरी प्रत्येक क्षेत्र राज्य एवं शहर में अलग-अलग है नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर की सैलरी के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दे रहे हैं फैशन डिजाइनर की सैलेरी के विषय में अधिक जानने के लिए हमारे से लेखक को पढ़ाते रहें.
1. एक फैशन डिजाइनर का वेतन कंपनी के अनुसार
कंपनी का नाम
औसत वार्षिक वेतन (INR)
एडिडास
7.47 लाख
ज़ारा
6.8 लाख
Levis
6.2 लाख
मार्क्स और स्पेंसर
6.11 लाख
हाईडिजाइन
5.8 लाख
लाख न सोलाख
5.6 लाख
रेमंड
5.5 लाख
जीवन शैलाख
5.2 लाख
पाजामा
4.8 लाख
2. एक फैशन डिजाइनर का वेतन कौशल के अनुसार
कौशल
औसत वार्षिक वेतन (INR)
डिजिटल डिजाइन
6.10 लाख
एडोब इलस्ट्रेटर
4.13 लाख
ग्राफ़िक डिज़ाइन
3.92 लाख
तकनीकी परिधान ज्ञान
3.91 लाख
उत्पाद विकास
3.74 लाख
बाजार अनुसंधान
3.11 लाख
3. एक फैशन डिजाइनर का वेतन योग्यता के अनुसार
योग्यता
औसत वार्षिक वेतन (INR)
स्नातक की डिग्री
4.26 लाख
डिप्लोमा की डिग्री
3.92 लाख
प्रमाणन पाठ्यक्रम
2.70 लाख
परास्नातक उपाधि
10.66 लाख
4. एक फैशन डिजाइनर का वेतन विशेषज्ञता के अनुसार
विशेषज्ञता
औसत वार्षिक वेतन (INR)
तकनीकी डिजाइनर
5.60L
विक्रेता
3.5L
परिधान सहयोगी
3.13 लाख
स्टाइलिस्ट
3.01 लाख
सहायक डिजाइनर
2.56 लाख
डिजाइनर
2.35L
5. एक फैशन डिजाइनर का वेतन अनुभव के अनुसार
अनुभव
औसत वार्षिक वेतन (INR)
6-10 वर्ष
8.26 लाख
0 – 5 वर्ष
6.12 लाख
20 वर्ष और उससे अधिक
22 लाख
16 – 20 वर्ष
14.50 लाख
11 – 15 वर्ष
12.77 लाख
6. एक फैशन डिजाइनर का वेतन शहर के अनुसार
शहरों
औसत वार्षिक वेतन (INR)
मुंबई
6.31 लाख
दिल्लाख
4.96 लाख
बैंगलोर
4.42 लाख
चेन्नई
4.29 लाख
जयपुर
3.56 लाख
कोलकाता
3.50 लाख
पुणे
3.11 लाख
7. एक फैशन डिजाइनर का वेतन देश के अनुसार
देश
औसत वार्षिक वेतन (INR)
यूएसए
62.31 लाख
ऑस्ट्रेलिया
57.24 लाख
जर्मनी
55.89 लाख
कनाडा
53.78 लाख
यूके
45.93 लाख
जापान
41.70 लाख
चीन
23.64 लाख
फैशन डिजाइनर बनने के लिए आवश्यक कौशल
दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं की फैशन डिजाइनर के अंदर कौन से कौशल होने चाहिए नीचे फैशन डिजाइनर के लिए अनिवार्य कौशल से जुड़ी जानकारी तालिका के माध्यम से दी जा रही है.
डिजाइनिंग का जुनून
कलात्मक क्षमता
रुझानों के साथ सिंक में डिज़ाइन बनाना
दृश्य कला में रुचि
विपणन डिजाइन
मॉडल फिटिंग के बारे में जागरूक रहना और आवश्यक परिवर्तन करना
रेखाचित्र बनाने की क्षमता
विस्तार पर ध्यान
रचनात्मक
भारत में फैशन डिजाइनर वेतन प्रति माह
भारत देश में फैशन डिजाइनर का वेतन उसकी पोस्ट एवं योग्यता के ऊपर निर्भर करता है जैसा कि हम जानते हैं भारत में फैशन डिजाइनर का वेतन ₹19,500 – ₹35,000 के बीच है. सीनियर तथा जूनियर फैशन डिजाइनर का वेतन भी एक दूसरे से भिन्न होता हैएक फैशन डिजाइनर का वेतन उसके काम के शहर और व्यक्ति के प्रोफाइल पर निर्भर करता है कि वह स्तर का फैशन डिजाइनर है.
भारत में फैशन डिजाइनरों के लिए सबसे अधिक भुगतान करने वाले शहर
भारत देश में कुछ ऐसे शहर है जहां पर फैशन डिजाइनर की सर्वाधिक मांग है एवं यह शहर फैशन डिजाइनर के ऊपर अधिक व्यय भी करते हैं नीचे भारत देश के शीर्ष फैशन डिजाइनर के लिए भुगतान करने वाले शहर के नाम तथा वह कितने रुपए पैसे भुगतान करते हैं उसके विषय में जानकारी दी गई है.
name of the city
Fashion Designer Salary in India in Indian Rupees (Best Paying Cities)
Mumbai
₹44,000
Delhi
₹36,250
Bengaluru
₹29,000
Gurgaon – Haryana
₹25,791
Pune
₹20,800
Noida (UP)
₹20,600
Kolkata
₹20,000
भारत में फैशन डिजाइनरों के वेतन को प्रभावित करने वाले कारक
फैशन डिजाइनर बनने वाले समस्त उम्मीदवारों का यह जानना भी बेहद जरूरी है की फैशन डिजाइनर के वेतन को कौन से कारक प्रभावित करते हैं नीचे हमने आप लोगों को उन प्रमुख कारको के विषय में जानकारी दी है जो फैशन डिजाइनर के वेतन को प्रभावित करते हैं.
1
अनुभव
2
शैक्षणिक योग्यता – (कुछ विदेश में उन्नत पाठ्यक्रमों का अध्ययन करते हैं और यहां तक कि कुछ महीनों के प्रशिक्षण से भी गुजरते हैं)
3
व्यक्तिगत कौशल और रचनात्मकता
4
रोजगार का शहर
5
संगठन – कुछ बहु-राष्ट्रीय संगठनों, मीडिया घरानों, परामर्श फर्मों के साथ-साथ फैब्रिक दिग्गजों के साथ कार्यरत हैं। ये कारक वेतन संरचना को भी प्रभावित करते हैं
फैशन डिज़ाइनर का क्या काम होता है ?
एक फैशन डिजाइनर के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां होती है जिन्हें वह अपनी देखरेख में पूरा करते हैं नीचे फैशन डिजाइनर के अनिवार्य कार्य के विषय में जानकारी दे रहे हैं फैशन डिजाइनर बनने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.
1
विशेष मांग वाले पैकेज की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए टेक्निकल टीम से तालमेल बनाना
2
विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के चित्र तैयार करना
3
मार्केट रिसर्च, चर्चित व फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिज़ाइन से प्रेरणा लेने की प्रक्रिया से जुड़ना
4
बाजार में मौजूद डिज़ाइन को और बेहतर बनाना व नए डिज़ाइन बनाना
5
प्रस्तुत करने से पहले उत्पाद या पैकेज को दोबारा जाँचना
6
डिज़ाइन के आधार पर सही कपड़ा चुनना व उसको काट ना
7
किसी प्रोग्राम या पैकेज की थीम , स्टोरी व सीज़न बोर्ड को ग्राहक को प्रस्तुत करना
8
अपनी कल्पनाओं में रचे डिज़ाइन को दिमाग से निकालकर असल जिंदगी में बनाना
फैशन डिजाइनर बनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
यदि आप फैशन डिजाइनर बनाकर अच्छी खासी सैलरी कमाना चाहते हैं तब आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए संपूर्ण स्टेप को अपने जीवन में साक्षात करना होगा तभी आप फैशन डिजाइनर बन पाएंगे.
फैशन डिजाइनर बनने के लिए व्यक्ति के अंदर अनिवार्य कौशल के अलावा अन्य भी अच्छाइयां होनी चाहिए जैसी उसकी शिक्षा बेहतर होनी चाहिए तथा उसे फैशन डिजाइनर के विषय का बेसिक ज्ञान अवश्य होना चाहिए. नीचे फैशन डिजाइनर बनने के लिए बेहद उपयोगी विवरण बताया गया है जिसके माध्यम से आप फैशन डिजाइनर के विषय में आज्ञान होकर भी अपनी मेहनत एवं परिश्रम के माध्यम से फैशन डिजाइनर बनने का सपना को साकार कर सकते हैं.
प्रथम चरण
फैशन डिजाइनर बनने के लिए व्यक्ति के अंदर निम्नलिखित प्रकार की स्किल होने चाहिए नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर के लिए अनिवार्य स्किल कौन-कौन सी है उनकी जानकारी दे रहे हैं.
1
समय का प्रबंधन
2
व्यापार की समझ
3
विजुअलाइजेशन
4
रचना व सौंदर्य की समझ
5
बारीक़ नज़र
6
बातचीत में निपुणता
7
बदलाव को स्वीकार करने का गुण
8
बदलते ट्रेंड के प्रति जागरुकता
9
नवीनता
10
डिज़ाइन बनाने की कला
11
झटपट समाधान निकालने का गुण
12
एक ही समय पर कई कार्यों को करने का कौशल
द्वितीय चरण
फैशन डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवारों का द्वितीय चरण ट्रेनिंग एवं फैशन डिजाइनर के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है यहां पर हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर के लिए अनिवार्य डिग्री कोर्स के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी पढ़ाई करने के बाद आप फैशन डिजाइनर बन सकते हैं.
1. अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम
1
Fashion Marketing with Management (BA)
2
Fashion Design BA (Hons)
3
Bachelor of Fashion Technology
4
Bachelor of Fashion (Merchandise Management)
5
Bachelor of Design in Fashion and Textile and Bachelor of Creative Intelligence and Innovation
6
Bachelor of Design in Fashion and Textile
7
Bachelor of Business/Bachelor of Design (Fashion)
8
Bachelor of Branded Fashion Design (Accelerated)
9
Bachelor of Arts in Fashion Design (Hons)
10
BA (Hons) Fashion Buying and Merchandise
11
BA (Hons) Fashion Business and Promotion
12
BA (Hons) Custom Design and Practice
2. पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम
1
Master of Fashion (Entrepreneurship)
2
Master of Design Fashion, Enterprise and Society MA
3
MA Menswear
4
MA Fashion Management
5
MA Fashion Design Technology (Womenswear)
6
MA Fashion Buying and Merchandise Management
7
MA Fashion and Lifestyle Promotion
8
Global Fashion Management MA
3. डॉक्टरेट प्रोग्राम
1
PHD Fashion and Craft
2
PhD in Fashion and Clothing
3
Doctor of Philosophy in Apparel Merchandise and Design
टॉप फैशन डिज़ाइनिंग यूनिवर्सिटीज
अगर आप एक अच्छे फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तब आपको इसके लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी कॉलेज का चयन करना होगा नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनर बनने के लिए भारत देश की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी के नाम बता रहे हैं जहां से प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति फैशन डिजाइनर के लिए पढ़ाई कर सकते हैं.
1
Cardiff Metropolitan University
2
Victoria University of Wellington
3
Queensland University of Technology
4
University of Technology Sydney
5
RMIT University
6
University of Westminster
7
University of Southampton
8
Billy Blue College of Design
9
Manchester Metropolitan University
10
Birmingham City University
11
griffith university
12
University of Leeds
13
University of the Arts, London
14
IOWA STATE UNIVERSITY
फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स में दाख़िला लेने के लिए आवश्यक योग्यता
फैशन डिजाइनर कोर्स में दाखिला लेने के लिए अनिवार्य योग्यताएं नीचे बताई जा रही है.
1
उम्मीदवारों का फैशन डिजाइनर बनने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना बेहद अनिवार्य है.
2
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फैशन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
3
इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है उम्मीदवारों को NID, AIEED, NIFT, CEED जैसी परीक्षाएं अच्छे अंकों से पास करनी होगी.
4
फैशन डिज़ाइनिंग में PG करने के लिए आपका ग्रैजुएट होना जरूरी है.
5
जैसा कि हम जानते हैं फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू पर आधारित होता है इसीलिए आपको वहां पर परीक्षा लेने के लिए परीक्षाएं एवं इंटरव्यू में भी सफल होना होगा.
FAQ: फैशन डिज़ाइनर सैलरी
फैशन डिजाइन का भविष्य क्या होता है ?
फैशन डिज़ाइन कपड़ों और एक्सेसरीज् पर डिज़ाइन तथा सौंदर्य को साकार करने की कला है फैशन डिज़ाइनर कपड़े और उपसाधन डिज़ाइन करने में विभिन्न तरीकों से काम करते हैं.
फैशन डिजाइनर कोर्स की फीस बताइए ?
फैशन डिजाइनर बनने के लिए डिजाइनिंग में डिप्लोमा अनिवार्य होता है इस कोर्स की सालाना फीस सालाना फीस 30000 के आसपास होती है.
फैशन डिजाइनर बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?
फैशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडीडेट के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज जी इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को फैशन डिज़ाइनर सैलरी से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है इसके अलावा फैशन डिजाइनर के विषय में अन्य उपयोगी तथ्य के विषय में भी बताया है.
यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को फैशन डिजाइनर की सैलरी एवं संबंधित उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.