bsc ke baad government job | बीएससी के बाद सरकारी नौकरी : बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस होता है इसे पूरा करने के बाद छात्रों के मन में सबसे पहले आगे के करियर को लेकर प्रश्न उठने लगते हैं आज के समय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के मन में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना उभरने लगता है.
क्योंकि सरकारी नौकरी में अच्छा वेतन, पेंशन, चिकित्सा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं और यह एक प्रतिष्ठित तथा सम्मानजनक नौकरी होती है इसलिए बीएससी करने वाले विद्यार्थी गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए उत्सुक रहते हैं.
तो आज के इस लेख में हम आपको bsc ke baad government job के बारे में जानकारी देंगे तो इस बारे में विस्तार से चर्चा प्राप्त करने के लिए हमारे लेख में अंत तक बने रहे.
bsc ke baad government job | बीएससी के बाद सरकारी नौकरी
बीएससी 1 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस है इसको कक्षा 12 में साइंस से पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी कर सकता है और इसमें किसी एक विषय से पढ़ाई की जाती है.
इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के जीवन में बहुत सारे करियर ऑप्शन यानी कि गवर्नमेंट जॉब के विकल्प आते हैं यहां पर नीचे कुछ टॉप bsc ke baad government job की लिस्ट प्रोवाइड की है.
Competitive Exams | Government Jobs List |
---|---|
UPSC | IAS, IPS, IFS, IRS, IAAS, ICAS, ICLS, etc. |
SSC CHSL | LDC – Lower Division Clerk, JSA – Junior Secretarial Assistant., Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA), Data Entry Operator (DEO), DEO (Grade A), etc. |
SSC CGL | Directorate of Enforcement, Ministry of External Affairs, Sub Inspector, CBDT, Central Bureau of Investigation, Department of Post, Income Tax Inspector, Intelligence Bureau, Ministry of Railway, etc. |
RRB Group-D | Pointsman, Assistant, Assistant Track machine, Assistant TRD, Track Maintainer, Assistant works, Hospital Assistant, Gateman, Helper, etc. |
RBI exam | Assistant Manager, Assistant General Manager, Deputy General Manager, General Manager, Chief General Manager etc. |
PCS | Deputy Collector, Deputy Superintendent of Police, Block Development Officer, Commercial Tax Officer, Assistant Regional Transport Officer, Assistant Sugar Commissioner, District Commandant Home Guards, Auditor Labor Department, District Programme Officer, etc. |
CSE | Indian Civil Accounts Service, Indian Corporate Law Service, Indian Defence Accounts Service, Indian Information Service, Indian Postal Service, Indian Revenue Service, Indian Trade Service, Indian Railway Protection Force Service, Indian Railway Management Service, etc. |
लिस्ट में हमने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम और उनके अंतर्गत आने वाली गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट प्रोवाइड की है. इसके अलावा आप नीचे दिए गए क्षेत्र में भी बीएससी करने के पश्चात सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- State department
- SSC
- Indian Railways
- Indian army Navy Air force
- Government banks/PSUs
- Civil services
यह भी पढ़े- बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – 1st Year से Third Year Subjects List | bsc me subject
bsc ke baad government job – सर्वश्रेष्ठ नौकरियां
यहां पर कुछ बीएससी करने के पश्चात सर्वश्रेष्ठ नौकरियों के बारे में बताया गया है.
1. Indian Air Force
भारतीय वायु सेवा जिसे इंडियन एयर फोर्स भी कहा जाता है यह भारत के सशस्त्र बलों की बाल सखा है इनका कार्य भारतीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा करना, हवाई जहाज उड़ना, विमान बनाए रखना और हवाई युद्ध करना होता है. भारत में इनका शुरुआती वेतन 56,000 प्रति माह होता है जो बढ़ते बढ़ते ₹2,00,000 प्रति माह तक पहुंच जाता है.
2. Forest Department- IFS Officer
IFS Officer भारतीय वन सेवा के अंतर्गत आते हैं इनका कार्य जंगलों की सुरक्षा करना, वन्य जीव की रक्षा करना आदि होता है एक IFS Officer बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता है.
उसके बाद उसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में लगभग 2 साल तक ट्रेनिंग लेनी होती है उसके पश्चात ही वह एक IFS Officer के रूप में कार्य कर सकता है.
3. Assistant Nurse
असिस्टेंट नर्स जिन्हें हम सर्टिफिकेट नर्सिंग असिस्टेंट के नाम से भी जानते हैं यह लोग सीनियर नर्स के नीचे कार्य करते हैं इनका कार्य मरीजों की बेसिक देखभाल करना होता है मरीज को नहाने, कपड़े पहनने, खाना खिलाने, दवाइयां देने, ब्लड प्रेशर चेक करने, डॉक्टर को मरीज की हालत के बारे में जानकारी देने का कार्य करते हैं.
यह भी पढ़े- नर्सिंग कोर्स कैसे करें? योग्यता ,कॉलेज ,एडमिशन और सैलरी | nursing course kaise kare?
4. Biochemist
बीएससी का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी बायोकेमिस्ट भी बन सकता है जिन्हें हम जीव रसायनज्ञ कहते हैं यह लोग जीवो में होने वाली रासायनिक प्रक्रियाओं की खोज करते हैं और उनका अध्ययन करते हैं. यदि हम एक बायोकेमिस्ट के वेतन की बात करें तो इनका वेतन भारत में ₹50,000 प्रति माह होता है.
5. Lab Technician
Lab Technician का क्षेत्र भी एक बेहतरीन क्षेत्र है जिन्हें हम चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन भी कह सकते हैं यह लोग थूक, मल, मूत्र, रक्त आदि की जांच करके बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं.
यह लोग अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला आदि में कार्य करते हैं लेकिन Lab Technician बनने के लिए विद्यार्थी को डिग्री या फिर डिप्लोमा का कोर्स करना होता है.
6. Clinical Research Specialist
बीएससी कोर्स करने के पश्चात विद्यार्थी क्लिनिकल रिसर्च साइंटिस्ट के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकता है क्लिनिकल रिसर्च साइंटिस्ट का कार्य दवाइयों की खोज करना होता है यह मुख्य रूप से दवाइयों और इलाजों को बेहतर बनाने का कार्य करते हैं .
7. Research Scientist
बीएससी करने के बाद उम्मीदवार रिसर्च साइंटिस्ट के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है यह वह लोग होते हैं जो हमारे आसपास की नई-नई चीजों की खोज करते हैं और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए कार्य करते हैं.
प्रयोगशालाओं में या फिर कंप्यूटरों का प्रयोग करके डाटा का विश्लेषण करना होता है उनके कार्य से हम नई दवाइयां और नई तकनीक को दुनिया के सामने ला सकते हैं.
FAQ: bsc ke baad government job
BSC में हम कौन सा विषय चुन सकते हैं?
बीएससी करके क्या बनते हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको bsc ke baad government job के बारे में जानकारी दी है बीएससी करने के पश्चात आप स्टेट डिपार्टमेंट, इंडियन रेलवे, इंडियन आर्मी नेवी एयरफोर्स, गवर्नमेंट बैंक्स, सिविल सर्विस आदि क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
लेख में कुछ टॉप नौकरियों के बारे में भी बताया है जिन्हें आप बीएससी करने के पश्चात कर सकते हैं उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.