गवर्नमेंट टीचर कैसे बने?- आवश्यक योग्यताएं, तैयारी और आवेदन प्रक्रिया | government teacher kaise bane?

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने ? | government teacher kaise bane? : हमारी वेबसाइट gkgo.in जिसका उद्देश्य जनरल नॉलेज से जुड़ी हुई जानकारी देना इस वेबसाइट पर आज आप सभी का तहे दिल से स्वागत है आज हम इस लेख के अंदर बच्चों के फ्यूचर से जुड़ी हुई विषय पर चर्चा करने वाले हैं भारत में रह रहे अधिकतर विद्यार्थी जिनका बचपन से ही गवर्नमेंट टीचर बनने का सपना होता है लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती जिसकी वजह से उनका सपना टूट जाता है.

आज हम यहां पर गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? इस विषय पर चर्चा करने वाले हैं बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि सरकारी टीचर बनने के लिए हमें कौन सा एग्जाम पास करना होता है या फिर हमें 12वीं के बाद कौन सी सब्जेक्ट लेकर हमें गवर्नमेंट टीचर बनने की पढ़ाई शुरू करनी होती है.

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए,
12वीं के बाद टीचर कैसे बने,
गवर्नमेंट टीचर सैलरी,
टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए,
प्राइवेट टीचर कैसे बने,
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने ,
Government teacher kaise bane,
12th ke baad sarkari teacher kaise bane,
सरकारी टीचर की भर्ती प्रक्रिया,
शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/CTET) की तैयारी,
सरकारी शिक्षक बनने के फायदे,
सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है,

जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तरण करने के पश्चात ही गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हैं उनके लिए भी प्रक्रिया बताया गया है बाकी जो विद्यार्थी टीचिंग के क्षेत्र में बड़ी से बड़ी पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए भी जानकारी दी गई है.

गवर्नमेंट टीचर वह टीचर होते हैं जो केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं उनका कार्य सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना होता है इसीलिए सरकार द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दयाल शिक्षक ले जाते हैं.

जो की ज्यादा से ज्यादा गरीब बच्चों को शिक्षित कर सके अब अगर आप इस विषय की संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस लेखक को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े इसमें आपको गवर्नमेंट टीचर कैसे बने इसकी संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाएंगे.

गवर्नमेंट टीचर कैसे बने ? | Government teacher kaise bane?

गवर्नमेंट टीचर व टीचर होते हैं जो कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए नियुक्त किए जाते हैं गवर्नमेंट टीचर बनना एक प्रतिष्ठित विकल्प होता है यह न केवल समाज को शिक्षित बनाने का अवसर प्रदान करता है बल्कि सम्मानित एवं सुरक्षित का मार्गदर्शन भी दिखता है.

teacher

इसीलिए आपको गवर्नमेंट टीचर बनने की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज योग्यता एवं महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी यहां पर दी जाएगी इस जानकारी को प्राप्त करने के पश्चात बहुत ही आसानी से गवर्नमेंट टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

1. प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher – PRT)
  • अगर आप में से किसी भी व्यक्ति का सपना प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने का है तो उसके लिए आपको 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
  • उसी के साथ प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) या B.El.Ed (Bachelor of Elementary Education) की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • उसी के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए CTET or TET परीक्षा में भी भाग लेना होगा और कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे.
  • CTET or TET होने के पश्चात ही मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको प्राथमिक स्तर के शिक्षक को चुनने का मौका प्राप्त होगा.
2. टीजीटी (Trained Graduate Teacher – TGT)
  • जिनका भी सपना उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की शिक्षक बनने का है उनको Graduation यानी कि स्नातक डिग्री के साथ-साथ (Bachelor of Education) की डिग्री भी लेनी होगी.
  • उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बनने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास में 50 % अंक प्राप्त करने होंगे.
  • किसी उच्च संस्थान से आपको B.Ed की डिग्री प्राप्त करनी होगी उसके पश्चात ही आपको CTET or State TET परीक्षा देने को मिलेगा.
  • Trained Graduate Teacher की वैकेंसी निकलती है जिसमें आपको केंद्रीय या फिर राज्य सरकार स्कूल में आवेदन करना होगा.
  • उसे स्कूल में परीक्षा उत्तीर्ध करने के पश्चात ही आपको CTET परीक्षा पास करने के बाद केवाईसी एवं NVS जैसे बड़े विद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं.
  • TGT परीक्षा पास करने के पश्चात ही TGT शिक्षक बनने के लायक हो पाएंगे.
3. पीजीटी (Post Graduate Teacher – PGT)

उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए 12वीं कक्षा लगभग 50 % अंक से प्राप्त करनी होगी.
  • उसके पश्चात किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएट एवं B.Ed की डिग्री प्राप्त करनी होगी.
  • किसी अच्छी एवं मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी प्राप्त करनी होगी.
  • PGT वैकेंसी आने पर अप्लाई करें.
  • वैकेंसी में अप्लाई करने के पश्चात पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी उसमें आपके पास होना है.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
  • इंटरव्यू के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकल जाती है जिसमें आपको पता चलता है कि आप पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के टीचर बन पाए हैं या नहीं.

(a) शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/CTET)

गवर्नमेंट स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को TET (Teacher Eligibility Test) या CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास करना अनिवार्य है। यह परीक्षा राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है और इसमें उम्मीदवार की शिक्षण क्षमता का परीक्षण होता है।

B.Ed और D.El.Ed की पढ़ाई

शिक्षक बनने के लिए B.Ed (Bachelor of Education) और D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) जैसी डिग्रियाँ आवश्यक होती हैं। इन कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं:

Computer

  1. एंट्रेंस एग्जाम: B.Ed और D.El.Ed कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए अधिकतर संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है।
  2. इंटर्नशिप: इन कोर्सेज़ के दौरान आपको स्कूलों में इंटर्नशिप करनी पड़ती है, जिससे आपको शिक्षण के वास्तविक अनुभव प्राप्त होते हैं।

12th ke baad sarkari teacher kaise bane ?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति 12वीं के बाद सरकारी टीचर बनने के बारे में सोच रहा है तो यह सोच आपके लिए सच साबित होगी क्योंकि 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी टीचर बन जा सकता है.

student

  1. अगर आप 12वीं के बाद टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Diploma in Elementary Education एवं इससे जुड़ा हुआ कोई टीचिंग प्रोगाम ज्वाइन करना होगा.
  2. उसके पश्चात आपको CTET and State TET जैसी परीक्षाएं देनी होगी.
  3. अगर आप परीक्षाओं में अच्छा स्कोर लेकर पास होते हैं तो आपको वैकेंसी आने पर मेरिट लिस्ट में इसकी मार्किंग देखनी है उसी के आधार पर आपको जब मिलेगी.
  4. उसके पास किसी भी सरकारी स्कूल में एडमिशन ले और उसके बाद टीचर के पद के लिए आवेदन कर दें.

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/CTET) की तैयारी

CTET और TET परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए अच्छे से तैयारी करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए:

  • Syllabus को समझ कर परीक्षा पर ध्यान दें और उसके अनुसार तैयारी करें.
  • ऑनलाइन साधनों के साथ-साथ अच्छी से अच्छी किताबें खरीदें.
  • ऑनलाइन माध्यम से समय-समय पर अपना मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी करते रहें.
  • परीक्षा समय के अनुसार टेस्ट के समय अपना समय परीक्षा के अनुसार रखें ताकि आपको परीक्षा देते समय कोई भी कठिनाई न हो.

सरकारी टीचर की भर्ती प्रक्रिया

गवर्नमेंट विद्यालयों में शिक्षक के पद पर भारती के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय पर वैकेंसी निकलती भर्ती प्रक्रिया के अनुसार समय-समय पर अपना एप्लीकेशन जमा करते रहे ताकि मौका मिलने पर आपको परीक्षा एवं इंटरव्यू देने का मौका प्राप्त हो सके.

computer

  • उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
  • लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • Document Verification : अंतिम चयन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

सरकारी शिक्षक बनने के फायदे

अब अगर आप में से कोई भी व्यक्ति सरकारी टीचर बनने के फायदे क्या होते हैं इसके बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि सरकारी टीचर बनने के कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं जैसे कि;

  • सरकारी नौकरी मिल जाने पर आपकी नौकरी हमेशा के लिए सेफ हो जाती है.
  • सरकारी नौकरी में शिक्षक हो या फिर कोई और पद हो हर अच्छा वेतन एवं अन्य लाभ प्राप्त होते हैं.
  • सरकारी शिक्षक बनने पर समाज में प्रतिष्ठा एवं मन सम्मान बना रहता है.

सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

हमारे उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर को मिलने वाला वेतन grade pay 4200 के आधार पर मिलती है। जैसे ही उनकी पोस्ट अपडेट हो जाती है तो उनकी सैलरी लगभग 9300 से लेकर 34800 तक की होती है.अगर यही पर सरकारी शिक्षक के वेतन की बात की जाए तो उन्हें लगभग प्रति माह 43666 वेतन दिया जाता है.

money

PostSalary (INR) Annually
Special Teachers5 to 5.3 Lakhs
Senior Secondary School Teacher4.80 to 5 Lakhs
Secondary School Teacher3.50 to 4.70 Lakhs
Professors7 to 7.5 Lakhs
Primary School Teacher4 to 4.5 Lakhs

FAQ : गवर्नमेंट टीचर कैसे बने ?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

हमारे भारत में गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित प्रकार की होनी चाहिए
  • Basic Training Certificate (BTC),
  • Diploma in Education (D. Ed)
  • Teaching Training Certificate
 

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद टीचर बनना चाहता है तो उसके लिए आपको B.Ed/ D.El.Ed/ B.A. B.Ed/ 8th B.Sc. B.Ed Course के लिए एडमिशन लेना होगा.

12वीं के बाद b ED कर सकते हैं क्या?

12वीं के बाद आप बेशक (Bachelor of Elementary Education) कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं.

निष्कर्ष

गवर्नमेंट टीचर बनना एक सार्थक और स्थायी करियर विकल्प है। इसके लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, लेकिन एक बार सफलता प्राप्त हो जाने पर यह एक संतोषजनक और सम्मानजनक करियर हो सकता है। हमारे द्वारा बताए गए लेख के अनुसार अपनी तैयारी करें, और सही दिशा में प्रयास करें ताकि आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment