I.A.S. बनने के लिए 10वीं में कितने अंक चाहिए? – 12वीं, ग्रेजुएशन और UPSC | ias banne ke liye 10th me kitne marks chahiye

ias banne ke liye 10th me kitne marks chahiye ? | आईएएस बनने के लिए 10वीं में कितने अंक चाहिए : भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है या परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाती है.

कहा जाता है कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है और इसे पास करने के लिए विद्यार्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है एक आईएएस अधिकारी देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य करता है कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं.

आईएएस बनने के लिए 10वीं में कितने अंक चाहिए, आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंट चाहिए, आईएएस बनने के लिए कितने नंबर चाहिए, आईएएस बनने के लिए कितने नंबर लाने पड़ते हैं, ias करने के लिए 10 में कितने परसेंट चाहिए, ias banne ke liye 10 me kitne marks chahiye, IAS banane ke liye 12 me kitne marks chahiye, IAS banane ke liye graduation me kitne marks chahiye, Pichhle sal ki UPSC cut off, IAS banne ke liye kitne marks chahiye,

जिन्हें यह जानने में दिलचस्पी होती है कि IAS बनाने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए और दसवीं में कितने प्रतिशत अंक चाहिए तो आज के इस लेख में हम आपको आईएएस बनने के लिए दसवीं में कितने प्रतिशत अंक चाहिए और 12वीं में कितने प्रतिशत अंक चाहिए, ग्रेजुएशन और यूपीएससी की परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक चाहिए.

इन सभी विषयों के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।

आईएएस बनने के लिए 10वीं में कितने अंक चाहिए ? | ias banne ke liye 10th me kitne marks chahiye ?

दोस्तों जिन छात्रों को यह जानने में बहुत ही अधिक दिलचस्पी होती है कि दसवीं में आईएएस बनने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए तो उन्हें यह जानकर हैरानी होगी कि IAS बनाने के लिए कक्षा 10 के अंकों का निर्धारण नहीं हुआ है यानी की कक्षा 10 में आपको मात्र पासिंग मार्क्स ही काफी होते हैं.

इसके अलावा अन्य अंकों की कोई भी मांग नहीं होती है लेकिन यदि आप कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो यह आगे चलकर IAS की परीक्षा में आपकी बहुत ही अधिक मदद करेंगे कक्षा 10 के अच्छे मार्क्स को आपको आत्मविश्वासी बनाते हैं और IAS की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के जवाब ढूंढने में आपकी बहुत ही मदद करते हैं।

आईएएस बनने के लिए 12 में कितने मार्क्स चाहिए ? | IAS banane ke liye 12 me kitne marks chahiye ?

आईएएस बनने के लिए कक्षा 12 में भी अंकों की कोई मांग नहीं है यानी कि आप सिर्फ कक्षा 12 पास होने चाहिए ताकि आप ग्रेजुएशन कर सके लेकिन जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया है कि यदि आप कक्षा 10 और कक्षा 12 में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो यह आपको आत्मविश्वासी बनाते हैं और आने वाली IAS की परीक्षा में आपकी बहुत ही अधिक मदद करते हैं।

MAN LADKA

आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स चाहिए ? | IAS banane ke liye graduation me kitne marks chahiye ?

आईएएस बनने के लिए या फिर IAS की परीक्षा में बैठने के लिए ग्रेजुएशन में भी किसी निश्चित मार्क्स की मांग नहीं की गई है आप सिर्फ ग्रेजुएशन पास होने चाहिए और आपने ग्रेजुएशन कला, विज्ञान आदि किसी भी विषय से किया हो इसका भी कोई मतलब नहीं होता है.

IAS की परीक्षा से लेकिन यदि आप मानविकी विषयों का चयन ग्रेजुएशन करने के लिए करते हैं तो यह आने वाली IAS की परीक्षा में आपकी बहुत ही अधिक मदद करती हैं क्योंकि IAS की परीक्षा में इन्हीं सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

पिछले साल की यूपीएससी कट ऑफ | Pichle sal ki UPSC cut off

दोस्तों यहां पर हमने आपको पिछले साल का यूपीएससी कट ऑफ की लिस्ट प्रदान की है ताकि आप जान सके कि पिछले साल यूपीएससी का कट ऑफ क्या था और इससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिल सकती है।

1. पिछले 5 वर्षों में यूपीएससी प्रीलिम्स कट ऑफ

Category2,0222021202020192018
ST6970.7168.7177.3483.34
SC7475.4174.848284
PWD 44245.842.8661.3445.34
PWD 34043.0940.8261.3440
PWD 25967.3363.9444.6653.34
PWD 15068.0270.0653.3473.34
OBC8889.1289.1295.3496.66
General8887.5492.519898
EWS8380.1477.5590—-

2. पिछले 5 वर्षों के लिए यूपीएससी मेन्स कट ऑफ

Category20222021202020192018
ST706700682699719
SC699700680706719
PWD 4419560300561460
PWD 3351388425374520
PWD 2706712699698696
PWD 1677688648663711
OBC714707698718732
GENERAL748745736751774
EWS715713687696—-

3. पिछले 5 वर्षों के लिए यूपीएससी अंतिम कट ऑफ

Category20222021202020192018
ST900883876893912
SC893886875898912
PWD 4590701465708718
PWD 3632689675653754
PWD 2913932910890908
PWD 1879892867861899
OBC923910907925938
General960953944961982
EWS926916894909——

आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ? | IAS banne ke liye kitne marks chahiye ?

यदि आप जानना चाहते हैं कि IAS की परीक्षा में आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स की आवश्यकता होती है तो IAS की प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों में से आपको कम से कम 120 अंक प्राप्त करने होते हैं तभी आप मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होते हैं और मुख्य परीक्षा टोटल 2000 अंकों की होती है.

PhD Kaise Kare

जिसमें आपको 900 या 950 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं यदि आप 900 से अधिक अंक प्राप्त करते हैं तब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू पूरे 275 अंकों का होता है जिसमें आपको 65% अंक प्राप्त करने ही होते हैं जो विद्यार्थी इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और 65% अंक प्राप्त कर लेते हैं उन्हें ही आईएएस अधिकारी बनने के योग्य घोषित किया जाता है

एग्जामजनरलEWSOBCSCSTPwBD-1PwBD-2PwBD-3PwBD-5
CS (Prelims)92.5177.5589.1274.8468.7170.0663.9440.8242.86
CS (Main)736687698680682684699425300
CS (Final)944894907875876867910675465

आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू के मार्क्स | IAS banne ke liye interview ke marks

IAS का इंटरव्यू पूरे 275 अंक का होता है जिसमें आपको 65% अंक प्राप्त करने होते हैं यदि आप 65% अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू में पास कर दिया जाता है लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इंटरव्यू में अंक प्राप्त करना ही आईएएस बनने के योग्य साबित नहीं हो जाता इसमें आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है यदि आप 65% प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपको आईएएस बनने के योग्य घोषित कर दिया जाता है।

PhD Kaise Kare

आईएएस की परीक्षा के लिए विषय | IAS ki Pariksha ke liye subject

दोस्तों यहां पर हमने आपको इस की परीक्षा में जो भी विषय Important होते हैं और जिन भी विषयों को पढ़ना चाहिए उन सभी विषयों की एक लिस्ट प्रदान की है आप इस सब्जेक्ट लिस्ट को देखकर किताबें मंगवा सकते हैं और IAS की तैयारी कर सकते हैं।

1.
अंतर्राष्ट्रीय संबंध
2.अर्थशास्त्र
3.इतिहास
4.कानून
5.गणित
6दर्शनशास्त्र
7.
पर्यावरणीय विज्ञान
8.भूगोल
9.मनोविज्ञान
10.मानवशास्त्र
11.
राजनीति विज्ञान
12लोक प्रशासन
13.समाजशास्त्र
14.सांख्यिकी

FAQ: ias banne ke liye 10th me kitne marks chahiye ?

आईएएस बनने के लिए दसवीं में कितने मार्क्स चाहिए?

आईएएस अधिकारी बनने के लिए दसवीं में किसी भी प्रतिशत की मांग नहीं की गई है आपको बस कक्षा दसवीं पास होना चाहिए।

आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू में कितने मार्क्स चाहिए?

आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार को 275 में से 65% अंक प्राप्त करने चाहिए तभी वह आईएएस बनने के योग्य साबित होता है।

आईएएस की परीक्षा कितने चरणों में होती है?

आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू तीनों परीक्षा में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बन पाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आईएएस बनने के लिए कक्षा 10 में कितने मार्क्स चाहिए इसके साथ-साथ हमने आपको कक्षा 12 में कितने मार्क्स चाहिए कक्षा और ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स चाहिए इन विषयों के बारे में जानकारी दी है तथा IAS की परीक्षा में इंटरव्यू में कितने मार्क्स चाहिए.

इन सभी विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।

Leave a Comment