10 वीं के बाद ias – योग्यता ,कोचिंग ,पेपर और सैलरी संपूर्ण जानकारी | 10 ke baad IAS

10 वीं के बाद ias | 10 ke baad IAS : बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो सिविल सर्विसेज ज्वाइन करना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता होता है कि आखिर सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने के लिए हम लोगों का क्या करना होगा कुछ विद्यार्थी 10th के बाद से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगते हैं.

10 वीं के बाद ias

लेकिन वहीं पर कुछ लोग ट्वेल्थ या ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का मन बनाते हैं. जब कोई विद्यार्थी 10 वीं के बाद ias बनने के बारे में सोच रहा है तो उसको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए वैसे तो हर साल यूपीएससी के पेपर होते हैं जिसमें से आप फॉर्म भर के पेपर को दे सकते हैं.

लेकिन यूपीएससी को सभी पेपरों की अपेक्षा बहुत कठिन पेपर माना जाता है. यूपीएससी में तीन प्रकार के पेपर होते हैं पहले प्रीलिम्स, मेंस और अंत में इंटरव्यू होता है. अगर आप इन तीनों चरणों को पास कर ले जाते हैं तो उसके बाद आपको आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं लेकिन आईएएस बनने के लिए आपकी रैंकिंग 100 के अंदर जरुर होनी चाहिए.

IAS का फुल फॉर्म

बहुत सारे विद्यार्थियों को यह नहीं पता होता है कि इस का फुल फॉर्म क्या होता है तो इस का फुल फॉर्म Indian Administrative Service होता है तथा इसको हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा होता हैं.

10 वीं के बाद ias | 10 ke baad IAS

क्या आप लोग 10th के बाद आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आखिर 10th के बाद IAS कैसे बन सकते हैं, सबसे पहले आपको 2 साल तक 11th और 12th पास करना है और उसके बाद आपको 3 साल की ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी है जब आप ग्रेजुएशन के डिग्री प्राप्त कर लेते हैं, तो आप उसके बाद यूपीएससी के फॉर्म भरने की योग्य हो जाते हैं.

फिर आप यूपीएससी का फॉर्म भर सकते हैं यदि आप 12th के बाद यूपीएससी का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप यूपीएससी का फॉर्म नहीं भर पाएंगे. क्योंकि यूपीएससी में ग्रेजुएशन की डिग्री होती है जो की एक कंपलसरी डिग्री होती है फिर चाहे आप किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री की है.

आईएएस के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें 10 वीं में ?

वैसे तो किसी सरकारी फील्ड में जाने की बात आती है तो सबसे पहले हर युवा यही सोचता है कि मैं आईएएस आईपीएस बनकर देश की सेवा करूं यदि आपका भी सपना IAS में जाने का. लेकिन आपको या नहीं पता है कि इस बनने के लिए तो 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले ?

वैसे तो हम आपको बता दें कि आईएएस बनने के लिए आप किसी भी फील्ड से साइंस या आर्ट से 12th पास करने के बाद भी आप यूपीएससी का फॉर्म भर सकते हैं ऐसे में यदि आप 10th से ही यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को यह बताएंगे कि आप 11th से कौन से सब्जेक्ट ले जिससे कि आगे चलकर आपको यूपीएससी का पेपर थोड़ा आसान हो जाए.

  1. राजनीति विज्ञान
  2. लोक प्रशासन
  3. इतिहास
  4. भूगोल
  5. समाजशास्त्र
  6. अर्थशास्त्र

दसवीं के बाद IAS की तैयारी कैसे करें ?

आई अब हम आप लोगों को यह बताते हैं कि आखिर 10 के बाद इस की तैयारी कैसे की जाती है ऐसे में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो 10th क्लास के बाद से ही इस बने का सपना देखने लगते हैं ऐसे में यदि आप 10th के बाद से ही आईएएस बनने का सपना देखते हैं तो इसको पूरा करना चाहते हैं तो इस समय आपके पास 5 साल का वक्त होता है.

MAN

ऐसे में यदि आप अभी से तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप उनको फॉलो करके आसानी से इस की परीक्षा को पास कर सकते हैं :

  1. सबसे पहले आपको एग्जाम की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.
  2. पढ़ाई करने के साथ-साथ आपको लिखने की प्रैक्टिस भी करनी है.
  3. न्यूज़ पेपर और मैग्जीन को रोजाना पढ़ते रहे.
  4. रणनीति और अध्ययन करने की चीजों को एकत्रित करें.
  5. मन लगाकर पढ़ाई करें.
  6. पेपर में आने वाले सिलेब्स को ध्यानपूर्वक समझे.
  7. मॉक टेस्ट बार-बार देते रहे.

आईएएस के लिए योग्यता

आईएएस के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है :

  1. आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
  2. अधिकतम आयु जरनल वर्ग 32 वर्ष, OBC 35 वर्ष, ST/SC 37 वर्ष होती हैं.
  3. 12th के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करे.
  4. ग्रेजुएशन के बाद आप UPSC का फॉर्म भर सकते हैं.

आईएस बनने की उम्र क्या हैं ?

academic

क्या आप आईएएस बनना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए तो हम आपको बता दें कि अगर आप की उम्र 21 वर्ष है तो आप इस का पेपर देने के लिए योग्य है अगर यही पर आपकी उम्र सीमा 32 वर्ष है या इससे अधिक हो जाती है तो आप इस का पेपर देने योग्य नहीं रह पाएंगे.

आईएस के पेपर कैसे होते है ?

आईएएस बनने के लिए आपको तीन चरण के पेपर देने होंगे. पहले चरण में आपको प्रीलिम्स, दूसरे चरण में मेन्स और अंत में इंटरव्यू देना होगा.

1. प्रीलिम्स

प्रीलिम्स में दो प्रकार के पेपर होते हैं, GS और CSAT.

पेपर 1 GS

इसमें आपको 100 क्वेश्चन के जवाब देना रहता हैं, पेपर 200 नंबर का होता है. प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता हैं :

  1. आर्थिक और सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि
  2. पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे
  3. भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल
  4. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  5. भारतीय राज्यतंत्र और शासन- संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोकनीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे इत्यादि
  6. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ
  7. सामान्य विज्ञान
कुल प्रश्न100
कुल मार्क्स200
एग्जाम टाइम2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग1/3
एग्जाम टाइपऑब्जेक्टिव टाइप

पेपर 2 CSAT

ये वाला पेपर भी 200 नंबर का होता हैं. लेकिन इसमें आपको 80 प्रश्न के जवाब देना रहता हैं :

lawyer

  1. इंटर पर्सनल स्किल्स इन्क्लूडिंग कम्युनिकेशन स्किल्स
  2. कम्प्रेहेंसिबिलिटी
  3. जनरल मेन्टल एबिलिटी
  4. डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
  5. बेसिक नंबर्स, इंटरप्रिटेशन ऑफ़ डाटा (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आँकड़ों की पर्याप्तता आदि) (10th क्लास का लेवल)
  6. लॉजिकल स्किल्स एंड एनालिटिकल एबिलिटी
प्रश्न संख्या80
कुल मार्क्स200
एग्जाम टाइम2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग1/3
एग्जाम टाइपऑब्जेक्टिव टाइप

2. मेन्स

इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होते है और प्रत्येक पेपर को देना अनिवार्य हैं :

book

पेपरविषयअंक पेपर का समय
Aअनिवार्य भारतीय भाषा3003 घंटे
Bअंग्रेजी3003 घंटे
1लेख2503 घंटे
2सामान्य अध्ययन I – भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल2503 घंटे
3सामान्य अध्ययन II – शासन, संविधान, कल्याण पहल, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध2503 घंटे
4सामान्य अध्ययन III – प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, कृषि, जैव विविधता, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन2503 घंटे
5सामान्य अध्ययन IV – नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता2503 घंटे
6वैकल्पिक विषय – पेपर I2503 घंटे
7वैकल्पिक विषय – पेपर II2503 घंटे

3. इंटरव्यू

इसमें आपसे सवाल पूछे जायेंगे जिनका जवाब आपको देना रहता है, इसको साक्षात्कार भी कहा जाता हैं. इसमें आपसे टोटल 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनका जवाब आपको 30 मिनट में देना रहता हैं और साक्षात्कार टोटल 275 नंबर का होता हैं.

आईएस की सैलरी कितनी होती है ?

PhD Kaise Kare

अगर बात की जाए कि एक आईएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं, तो एक आईएस ऑफिसर की सैलरी शुरुआत के समय में 56,000 प्रति माह होती हैं और आगे चलकर के यह प्रति माह 2.5 लाख रुपये होती हैं.

IAS की टॉप कोचिंग

नीचे हम आप लोगों को कुछ टॉप कोचिंग के साथ उनकी फीस के बारे में बता रहे हैं :

कोचिंग का नामकोचिंग की फीस
Byju’s IAS1,70,000
Drishti IAS1,00,000 – 1,45,000
Insights IAS1,25,000
Rau’s IAS1,75,000
Shankar IAS Academy1,20,000
IASBaba93,000 – 1,14,000
Vision IAS1,90,000
ForumIAS1,45,000
ClearIASMxm 50,000
Vajiram and Ravi1,75,000

FAQ : 10 वीं के बाद ias

आईएएस बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?

आईएएस बनने के लिए कम से कम आपकी उम्र 21 साल हुआ अधिकतम 32 साल होनी चाहिए.

आईएएस बनने के लिए कितना खर्च लगता है ?

आईएएस बनने के लिए अगर आप किसी भी कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेंगे तो उसमें 50000 से 250000 रुपए तक की फीस पड़ती है.

आईएएस बनने के लिए कितनी रैंक होनी चाहिए ?

आईएएस बनने के लिए कितनी रैंक होनी चाहिए या सीटों पर आधारित होता है लेकिन यदि आप 100 के अंदर रैंक लाते हैं तो आप निश्चित ही आईएएस ऑफिसर बन जाएंगे.

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आप लोगों को यह बताया है कि दसवीं के बाद आप IAS कैसे बन सकते हैं, साथ ही आप इस बनने के लिए कौन-कौन से पेपर आपको देने पड़ेंगे तथा आपकी उम्र क्या होनी चाहिए.

इसके बारे में भी जानकारी दी है, तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक ही साबित हुई होगी. यदि आपका कोई दोस्त या कोई जाने वाला दसवीं के बाद आईएएस बनने के बारे में सोच रहा है तो आप उसके साथ यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं.

Leave a Comment