गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन दिल्ली – कोर्स पात्रता, पाठ्यक्रम, फीस | government fashion designing colleges in delhi

government fashion designing colleges in delhi | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन दिल्ली : जैसा की हम सभी जानते हैं कि अधिकतर विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन या फिर कोई उच्च लेवल का कोर्स करते हैं उनमें से कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो 12वीं कक्षा को पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के इच्छा रखते हैं.

अगर आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं और आपको फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अधिक रुचि है तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प है इसके अंतर्गत विद्यार्थी सिलाई, कढ़ाई, बुनाई तथा नई-नई डिजाइन तैयार करना सीख जाते हैं जिसके कारण वह फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत जिस भी चीज में रुचि रखते है उस चीज की दुकान खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेजेस इन दिल्ली

यदि आप लोग भी गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन दिल्ली की तलाश में है और फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आज हम आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से यह जानकारी देंगे क्योंकि भारत देश में फैशन डिजाइनिंग कोर्स काफी अधिक प्रचलित है और यदि आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपको अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है.

दिल्ली में कई सारे कॉलेज हैं जिसमें फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराया जाता है लेकिन आपको पता होगा कि अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करते हैं तो वहां पर अधिक फीस देनी पड़ती है यहीं पर अगर सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको फीस कम देनी पड़ती है.

इसलिए यदि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको government fashion designing colleges in delhi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं.

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेजेस इन दिल्ली | Government fashion designing colleges in delhi

यदि आप लोग भी दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कॉलेज की तलाश में है और फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं क्योंकि फैशन डिजाइनिंग कोर्स देश और विदेश दोनों में बहुत ही अधिक प्रचलित और प्रसिद्ध है लेकिन आपको दिल्ली में सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दे कि दिल्ली में ऐसे कई सारे कॉलेज उपलब्ध है जिसमें फैशन डिजाइनिंग कोर्स किया जा सकता है.

fashion designer

लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिसमें प्रवेश लेने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा देनी होती है यदि आपने एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है तो आप दिल्ली में गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं अगर आपने 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और उसके बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने की इच्छुक हैं तो इसके लिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल्स जरुर होनी चाहिए.

क्योंकि आपको अच्छी और नई-नई डिजाइन तैयार करना रहता है आपको दूसरे लोगों से बेहतर डिजाइन बनाना होता है तो हमने यहां पर कुछ दिल्ली में होने वाले गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज और सिलेबस तथा उसकी फीस के बारे में नीचे सूची के माध्यम से बता दिया है जो कुछ इस तरह से हैं

collegesSyllabusaverage fees
Guru Gobind Singh Indraprastha University, New DelhiB.Des (Fashion Design)INR 1,85,000
Delhi UniversityCertification in Fashion Design and CADRs 25,000
Indian Institute of Arts and Design, New DelhiB.Des (Fashion Design)INR 5,06,620
National Institute of Fashion Technology – NIFT DelhiB.Des. (Fashion Design)
B.Des. (Accessory Design)
B.Des. (Leather Design
—-
University of Delhi – DUM.Sc. (Fabric and Apparel Designing)—-

यह भी पढ़े: टॉप 10 सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन मुंबई – फीस और योग्यता | Top government fashion designing colleges in mumbai

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए पात्रता

अगर आप फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है फैशन डिजाइनिंग कोर्स दो स्तर पर उपलब्ध है एक UG फैशन डिजाइनिंग कोर्स, दूसरा PG फैशन डिजाइनिंग कोर्स . हम यहां पर UG और PG दोनों कोर्स के लिए पात्रता के बारे में नीचे विवरण दे दिया है जो कुछ इस प्रकार है :

1. UG फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए पात्रता

अगर आप UG फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता जैसे –

  • उम्मीदवार को फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th और 12th कक्षा को पास करना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार को 12th क्लास में किसी भी stream से न्यूनतम अंक 50% तथा इससे अधिक अंक होना महत्वपूर्ण है.

fashion designer

2. PG फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए पात्रता

ग फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए पात्रता जैसे –

  • उम्मीदवार को अपने आसपास के क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की पढ़ाई पूरा करना जरूरी है.
  • उम्मीदवार को इस कोर्स के लिए स्नातक डिग्री में 50 परसेंट मार्क से अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग कॉलेज

छात्रों के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए दिल्ली एक बहुत ही पसंदीदा जगह है क्योंकि दिल्ली से फैशन डिजाइन कॉलेज में से एक अलग शहर है इस कारण विद्यार्थी दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए बहुत ही अधिक प्रसन्न रहते हैं दिल्ली में बहुत ही तरह तरह के नए-नए डिजाइनों के कपड़े सिलने, कढ़ाई करना, स्वेटर बीनना सिखाया जाता है जो बहुत ही सुंदर सुंदर होते हैं.

fashion designer

अगर आप भी दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने यहां पर आप लोगों को दिल्ली में होने वाले फैशन डिजाइनिंग कॉलेज और फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत होने वाले सिलेबस तथा उन कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग की फीस के बारे में भी नीचे दी गई सूची के माध्यम से जानकारी दी है जो कुछ इस तरह से है :

collegesSyllabusaverage fee
Apeejay Institute of Design, New Delhi
  • B.Des (Fashion Design)
  • MA (Fashion Design)
  • INR 1,80,000
  • INR 2,00,000
Pearl Academy West Campus, New Delhi
  • B.Des (Fashion Design)
  • M.Des (Fashion Design and Technology)
  • Business Events (Women’s Wear)
  • INR 7,72,870
  • INR 6,04,130
  • INR 233,610
International Institute of Fashion Technology, New Delhi
  • B.Sc in Fashion Designing
  • BBA in Fashion Designing
  • MBA (Fashion Design Management)
  • INR 1,50,000
  • Rs 150,000
  • INR 1,50,000
NIFT New DelhiB.Des (Fashion Design)Rs 2,70,900
International School of Design, New Delhi
  • Bachelor of Fashion Designing
  • Master of Fashion Designing
  • INR 98,000
  • INR 1,04,000
JD Institute of Fashion Technology, Hauz Khas, Delhi
  • B.Des (Fashion Design)
  • Post Graduate Diploma (Fashion Design)
  • advanced Diploma
  • INR 3,41,000
  • INR 2,11,030
  • INR 1,75,000

दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग संस्थान

हमने यहां पर आप लोगों को दिल्ली में होने वाले फैशन डिजाइनिंग के शीर्ष स्थानों की सूची नीचे उपलब्ध कर दी है :

Institution Course DurationCourse Fee
Hamilton Academy of DesignFashion Designing (1 – 3 years) 60,000 रुपये – 1,60,000 रुपये
Edu Brain Academy, New DelhiBachelor of Fashion Designing B.Sc (3 Years) INR 1,11,000
JD Institute Pitampura
  • Diploma in Fashion Designing (1 Year)
  • Bachelor of Fashion Designing (3 Years)
  • Fashion Designing Post Graduate (2 Years)
  •  INR 1,75,000
  • INR 2,50,000
  • INR 1,90,000
Indian Institute of Design
  • Diploma in Fashion Design (1 Year)
  • Certification (3 – 6 months)
    Bachelor of Fashion
  • Designing B.Sc (3 Years)
  •  INR 84,000
  • INR 25,000 – 40,000
  •  INR 4,05,000
Design Academy, KalkajiDiploma in Fashion Design (1 Year)INR 95,000

इसे पढ़ें: भारत के टॉप 5 सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज और फीस, योग्यता | government fashion designing colleges list

NIFT में फैशन डिजाइनिंग कोर्स

जो विद्यार्थी दिल्ली में निफ्ट में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं उन विद्यार्थियों को इसमें प्रवेश लेने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी NIFT काFull Form National Institute of Fashion Technology होता है यह दिल्ली का सबसे अच्छा फैशन डिजाइनिंग संस्थान है.

दिल्ली में NIFT द्वारा किए जाने वाले फैशन डिजाइनिंग कोर्स का विवरण और कोर्स के मुताबिक उनकी फीस के बारे में नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है :

Syllabusaverage fee
PHD. in fashion designRs 1,22,050
B.Des in Fashion DesignRs 2,70,900
Master of Fashion ManagementINR 2,24,700
BFTech (Garment Production)INR 270,900

INIFD में फैशन डिजाइनिंग कोर्स

जो छात्र INIFD दिल्ली में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए यह फैशन डिजाइनिंग कोर्स बहुत ही अच्छा विकल्प है यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कॉलेज है INIFD का Full Form International Institute of Fashion Design होता है जो नई दिल्ली में स्थित है.

fashion designer

दिल्ली में INIFD के द्वारा किए जाने वाले फैशन डिजाइनिंग कोर्स का विवरण नीचे सूची में दिया गया है :

course average fee
Advanced Diploma in Fashion Design——-
Diploma in Fashion Designing Rs 1,19,500
B.Sc in Fashion DesigningRs 1,56,500
M.Sc in Fashion Designing Rs 1,61,500

दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग कोर्स में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो दिल्ली में ऐसे कई कॉलेज है जिसमें फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है आप लोग हमारे द्वारा बताए गए कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं और उन कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस की भी जानकारी दी है.

fashion designer

आप लोग अपने पसंद के मुताबिक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर मिलता है तो इसके लिए पहले आप एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा उत्तीर्ण करें दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है :

College NameCourse Fees
Janaki Devi Vocational Centre, New DelhiDiploma in Fashion DesigningRs 76,700
JD Institute of Fashion Technology Hauz Khas, New DelhiDiploma in Fashion Designing INR 1,75,000
Baba Saheb Ambedkar Technical Education Society, New DelhiDiploma in Fashion DesigningRs 80,000
South Delhi Women’s Polytechnic, DelhiDiploma in Fashion Design and MerchandisingINR 75,000
International Institute of Fashion TechnologyAdvanced Diploma in Fashion Designing INR 2,40,000
Delhi University of Skills and Entrepreneurship, New DelhiDiploma in Fashion DesigningRs 51,750
International School of Design, New Delhi
  • Diploma in Fashion Designing
  • Advanced Diploma in Fashion Designing
  • INR 81,000
  • INR 86,000
Pearl Academy West Campus, New Delhiand pathway fashion designingRs 21,48,000

दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स

क्या आप लोग दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं ? जिसमें आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता हो तो दिल्ली में ऐसे कई फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध है जिनमे आप प्रवेश ले सकते हैं और फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूरा कर सकते हैं.

हमने नीचे सूची में फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेशन कोर्स कराने वाले कॉलेज और उनकी फीस के बारे में बता दिया है जो कुछ इस प्रकार है :

College Fees
YMCA New DelhiRs 37,000
NIFT Delhi INR 1,42,000
International School of Design, New Delhi INR 55,000
London School of Trends, New Delhi INR 180,000
IGNOU INR 5,000

यह पढ़ें: गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स – प्रकार ,कोर्स ,कॉलेज और स्किल | Government fashion designing institute

FAQ: government fashion designing colleges in delhi

भारत में नंबर 1 फैशन कॉलेज कौन सा है?

अगर आप भारत देश में नंबर वन फैशन कॉलेज जानना चाहते हैं तो नंबर वन पर भारत देश में National Institute of Fashion Technology (NIFT) New Delhi उपस्थित है.

फैशन डिजाइनिंग के लिए कौन सा शहर बेस्ट है?

फैशन डिजाइनिंग के लिए बेंगलुरु बहुत ही अच्छा शहर है जहां पर आप फैशन डिजाइनिंग कर सकते हैं क्योंकि बेंगलुरु में फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेज उपस्थित है जिनमे आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं.

क्या फैशन डिजाइनिंग एक अच्छा करियर है?

संभवत फैशन डिजाइनिंग करियर के लिए अच्छा है क्योंकि यदि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर लेते हैं तो यह आपके जीवन भर के लिए काम देता है और आप उसके माध्यम से जीवन भर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि उसके अंतर्गत कपड़े की सिलाई के कपड़े बनाने होते हैं जिसके माध्यम से आप हमेशा पैसा कमा सकते हैं.

फैशन डिजाइनर का क्या काम होता है?

फैशन डिजाइनर का काम अच्छे और तरह-तरह के डिजाइनों के कपड़े सिलना होता है हर वर्ष कपड़ों का फैशन बदलता रहता है इस वजह से नए-नए डिजाइन तैयार करनी होती है फैशन डिजाइनर का मुख्य काम नए-नए डिज़ाइन तैयार करना होता है और इस काम से हमेशा अपने जीवन में अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से government fashion designing colleges in delhi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग कोर्स से संबंधित सभी दिल्ली के इंस्टिट्यूट और उन कोर्स के फीस के बारे में विवरण दिया है.

यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को हमारी दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया फैशन डिजाइनिंग से संबंधित यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आपको उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment