IPS की तैयारी में कितना खर्च आता है? – टोटल फीस और किताबो की सूची | IPS ki taiyari mein Kitna kharcha aata Hai

IPS का फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस होता है IPS अधिकारी का कार्य भारत में कानून को सुरक्षित रखना तथा अपराधियों को पकड़ना होता है यदि कोई विद्यार्थी आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है तो उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है.

परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक के आधार पर पद दिए जाते हैं प्रत्येक विद्यार्थी जो आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखता है उसके मन में यही विचार आता है कि ips की तैयारी में कितना खर्च आता है और वह अपने इसी सवाल का जवाब इंटरनेट जैसी दुनिया से मांगता रहता है.

 ips की तैयारी में कितना खर्च आता है, ips की तैयारी में कितना खर्च आता है, upsc की तैयारी में कितना खर्च आता है, ips ki taiyari mein kitna kharcha aata hai, यूपीएससी कोचिंग की फीस, IPS coaching online fees, IPS ki offline coaching ki fees, आईपीएस की तैयारी में खर्च कहां आता है, IPS ke form ki fees, आईपीएस की तैयारी फ्री में कैसे करें,

तो यदि आपका भी यही सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ips की तैयारी में कितना खर्च आता है इस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

ips की तैयारी में कितना खर्च आता है ? | IPS ki taiyari mein Kitna kharcha aata Hai ?

यदि बात करें कि ips की तैयारी में कितना खर्च आता है तो दोस्तों यह खर्च एक स्थान पर नहीं होता है कई स्थानों पर होता है इसीलिए यहां पर हम आपको प्रत्येक खर्चे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे आईपीएस बनने के लिए आपकी कोचिंग का फीस, किताबें की फीस और यदि आप आईपीएस की कोचिंग घर से बाहर रहकर कर रहे हैं.

तो रूम का किराया खाने-पीने का खर्च आदि कई तरीके के खर्च होते हैं और आपका जो व्यक्तिगत खर्च हो वह भी आईपीएस बनने के खर्चे में ही जोड़ा जाता है तो चलिए लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि ips की तैयारी में कितना खर्च आता है।

money

यूपीएससी कोचिंग की फीस | UPSC coaching ki fees

यूपीएससी की कोचिंग दो तरीके की होती है पहली तो ऑनलाइन कोचिंग और दूसरी ऑफलाइन कोचिंग और आपकी कोचिंग की फीस कोचिंग के माध्यम पर निर्भर करती है कि आप ऑनलाइन कोचिंग कर रहे हैं या फिर ऑफलाइन हालांकि यदि आप ऑफलाइन की जगह पर ऑनलाइन कोचिंग करते हैं तो आपको अधिक पैसे देने पड़ते हैं यहां पर नीचे हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों की कोचिंग की फीस के बारे में जानकारी दी है।

Coaching NameFees (Average)
Vajiram and Ravi InstituteINR 1,80,000
Shankar IASINR 1,10,000
Plutus IASINR 1,40,000
Drishti IAS InstituteINR 1,45,000

आईपीएस कोचिंग ऑनलाइन फीस | IPS coaching online fees

यदि आप आईपीएस बनने के लिए ऑनलाइन कोचिंग करने का निर्णय लेते हैं तो ऑनलाइन कोचिंग की फीस 5 से ₹6000 से लेकर 1 लाख रुपए तक जाती है या निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी कोचिंग कर रहे हैं और ऑनलाइन कोचिंग में आपको कौन से टीचर पढ़ाते हैं तथा कितनी सुविधाएं दी जाती हैं इसके अलावा कोचिंग के नाम पर भी बहुत बड़ा असर होता है इसीलिए आप जितनी अच्छी कोचिंग करेंगे आपको उतने ही अच्छे पैसे देने होते हैं।

आईपीएस की ऑफलाइन कोचिंग की फीस | IPS ki offline coaching ki fees

आईपीएस बनने की जो ऑफलाइन कोचिंग होती है उसकी फीस 10,000 से ₹100000 के बीच में होती है यह फिश उन्ही कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आप किस संस्थान में कोचिंग कर रहे हैं कोचिंग में आपको कौन सी सुविधा दी जा रही हैं तथा आप कितने समय तक कोचिंग करते हैं.

यह कई मुख्य कारण है जो आपकी ऑफलाइन कोचिंग की फीस पर बहुत बड़ा प्रभाव डालते हैं हालांकि ऐसी भी बहुत सी ऑफलाइन कोचिंग संस्थाएं हैं जो आपको 5000 से ₹10000 में ही पूरे आईपीएस के कोर्स की कोचिंग कर देती हैं इसीलिए आपको अधिक महंगे संस्थाओं को छोड़कर सस्ते संस्थानों में एडमिशन करना चाहिए और अधिक मेहनत करनी चाहिए।

money

आईपीएस की तैयारी में खर्च कहां आता है ? |IPS ki taiyari mein kharch kaha aata Hai ?

दोस्तों IAS हो आईपीएस हो या फिर किसी अन्य परीक्षा की तैयारी हो उन सभी परीक्षाओं में जो खर्च आता है वह मुख्य रूप से तीन जगहों से ही आता है वह तीन स्थान निम्न है

  • कोचिंग फीस
  • किताबें का खर्चा
  • रहने और खाने का खर्चा

इन तीन खर्च के अलावा अन्य जो खर्च होते हैं वह आपके व्यक्तिगत खर्च होते हैं और आप अपने व्यक्तिगत खर्चे पर संतुलन बनाकर भी रख सकते हैं।

आईपीएस के फॉर्म की फीस | IPS ke form ki fees

यदि हम बात IPS के फॉर्म की फीस की करें तो यह फीस बहुत ही छोटी होती है क्योंकि सरकार का मानना है कि प्रत्येक उम्मीदवार को IPS की परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए यहां पर नीचे लिस्ट के माध्यम से आप प्रत्येक कैटेगरी के लोगों को IPS की परीक्षा देने के लिए आवेदन फीस कितनी देनी पड़ती है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह फीस आपको फॉर्म को भरते वक्त ही देनी पड़ती है।

श्रेणीयूपीएससी आईएएस आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस100 रुपये
एससी/ एसटी/ पूर्व सैनिक/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाछूट दी गयी है

आईपीएस की किताबों का खर्चा | IPS ki books ka kharcha

जो आईपीएस की किताबें होती हैं वह 5000 से 10,000 या 20,000 में आपकी सारी किताबें आ जाती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी किताबें होती हैं जिन्हें आपको रोजाना खरीदना पड़ता है जैसे की करंट अफेयर्स की बुक, करंट अफेयर आपको रोजाना जैसे कि अखबार के रूप में या फिर पूरे महीने का करंट अफेयर एक किताब के रूप में आप खरीद सकते हैं.

यह करंट अफेयर की किताबें छोड़कर जो भी सारी किताबें होती हैं वह आपकी एक ही बार खरीदनी होती है इसीलिए किताबों का खर्च अधिक नहीं होता है।

आईपीएस की तैयारी फ्री में कैसे करें ? | IPS ki taiyari free mein kaise karen ?

यदि आप बिल्कुल फ्री में आईपीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो यह काफी मुश्किल होता है लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं है आज हमारे बीच में ऐसे बहुत से संसाधन है जिनके माध्यम से हम बिल्कुल फ्री में आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं बस हमें मेहनत, लगन और जज्बे की जरूरत पड़ती है.

computer

जैसे कि आप YouTube पर मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से और ऐसे बहुत से वेबसाइट है जिनके माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं और आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं यूट्यूब और वेबसाइट पर आपको फ्री में आईपीएस का सिलेबस और तैयारी करने की टिप्स दी जाती हैं तथा एक से एक बेहतरीन टीचर वहां पर आपकी आईपीएस की तैयारी कराते हैं और आपकी मदद भी करते हैं।

बीना कोचिंग आईपीएस कैसे बने ? | Bina coaching IPS kaise bane ?

यदि आप किसी कारणवश कोचिंग करने में सक्षम नहीं है और आप आईपीएस भी बनाना चाहते हैं तो दोस्तों यहां पर आप बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी कैसे करें इसके बारे में बताया जा रहा है जैसे दोस्तों हम कक्षा 10 कक्षा 11 और कक्षा 12 में बिना कोचिंग के पास हो जाते हैं.

इस तरह हम आईपीएस में भी अधिक मेहनत करके अपने सपने को साकार कर सकते हैं और आईपीएस बन सकते हैं मेरे कहने का मतलब यह है कि आप यूट्यूब और वेबसाइट के माध्यम से फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी करने के लिए आपको बहुत ही अधिक मेहनत करनी होगी लेकिन यह संभव है।

आईपीएस की तैयारी कैसे करें ? | IPS ki taiyari kaise kare ?

यदि आप आईपीएस बनना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि आईपीएस की तैयारी कैसे की जाए ताकि हम एक ही प्रयास में आईपीएस ऑफिसर बन पाए तो दोस्तों सबसे पहले तो आपके अंदर आईपीएस बनने का जज्बा होना चाहिए यदि आईपीएस बनने का जज्बा आपके अंदर है तो आपको आने वाली कोई भी समस्या या कोई भी चुनौती पीछे नहीं कर सकती है.

आईपीएस की तैयारी आप दो तरीकों से कर सकते हैं आप चाहे तो ऑनलाइन और चाहे तो ऑफलाइन आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं लेकिन यदि आप एक beginner है तो आप ऑफलाइन कोचिंग करें और यदि आप थोड़ा बहुत आईपीएस के बारे में जानते हैं और आपने थोड़ी बहुत तैयारी कर रखी है तो आप ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं।

11वीं और 12वीं में आईपीएस बनने के लिए प्रतिशत | 11th aur 12th mein IPS banne ke liye percentage

कक्षा 10 या कक्षा 12 में आईपीएस बनने के लिए आपके परसेंटेज का मूल्यांकन नहीं किया जाता है मूल्यांकन किया जाता है तो आप आईपीएस की परीक्षा देने में कितने परसेंटेज लाते हैं उसका किया जाता है आप कक्षा 10 या कक्षा 12 में किसी भी विषय से पढ़ाई करें और कितने में आपके परसेंटेज हो यह आईपीएस की परीक्षा पर कोई असर नहीं डालते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं बस आप कक्षा 10 और कक्षा 12 में पास होने चाहिए इतना महत्वपूर्ण होता है।

Graduation kya hota hai

सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न | Civil seva Pariksha ka pattern

सिविल सेवा की परीक्षा भारत की सबसे बड़ी परीक्षा और सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है यह परीक्षा तीन चरणों में होती है उन तीनों चरणों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

1. प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं पहला पेपर GS का ओर दूसरा APTITUDE का होता है और gs के पेपर के आधार पर ही आपकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

2. मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा है जिसमें नौ पेपर होते हैं और वह साथ पेपर सब्जेक्टिव टाइप होते हैं जिसमें से चार पेपर जीएस के होते हैं दो पेपर ऑप्शनल, एक निबंध 2 पेपर हिंदी तथा अंग्रेजी के होते हैं इस परीक्षा में पास होने के बाद ही विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

3. साक्षात्कार

सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत योग्यता, बुद्धिमत्ता तथा उनकी क्षमता को देखा जाता है इंटरव्यू 25 से 30 मिनट का होता है जो यूपीएससी के एक पैनल द्वारा लिया जाता है साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होते हैं।

FAQ: ips की तैयारी में कितना खर्च आता है ?

IPS की तैयारी के लिए कितना समय चाहिए?

IPS की तैयारी के लिए कम से कम 1 साल का समय चाहिए यदि आप कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं तो आप कम समय में भी तैयारी कर सकते हैं।

IPS की तैयारी के लिए कोई निश्चित उम्र सीमा है?

IPS की तैयारी के लिए कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं है आप 21 से 32 वर्ष की आयु के बीच IPS की परीक्षा दे सकते हैं।

IPS की तैयारी के लिए कौन सी कोचिंग अच्छी है?

IPS की तैयारी के लिए कई अच्छी कोचिंग हैं आप अपने बजट के अनुसार एक कोचिंग चुन सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने ips की तैयारी में कितना खर्च आता है इसके बारे में विस्तार से चर्चा की और चर्चा करते वक्त हमने जाना की आईपीएस की तैयारी में मुख्य रूप से तीन खर्च आते हैं किताबों का खर्चा, कोचिंग का खर्चा और रहने तथा खाने पीने का खर्चा इन तीन खर्च के अलावा जो भी खर्च आता है वह उम्मीदवार का व्यक्तिगत खर्चा होता है.

इसके अलावा लेख में हमने आपको आईपीएस बनने की योग्यता, उसका सिलेबस, आईपीएस की तैयारी फ्री में कैसे करें, बिना कोचिंग के आईपीएस कैसे बने, आईपीएस के फॉर्म की फीस, आईपीएस की तैयारी में खर्चा कहां-कहां आता है, आईपीएस की ऑनलाइन कोचिंग फीस तथा ऑफलाइन कोचिंग फीस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।

Leave a Comment