B.Tech fees – सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज फीस एवं टॉप कालेज लिस्ट | Sarkari college mein BTech ki fees kitni hai

सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ? | Sarkari college mein BTech ki fees kitni hai ? : बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी जिसे हम संक्षेप में बीटेक कहते हैं एक पूर्वस्नातक अकादमिक डिग्री है. बीटेक कोर्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्तरीय संस्थान में तीन से चार वर्ष की अवधि मे पूरा किया जा सकता है बीटेक में ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा के द्वारा होता है.

बीटेक कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद कैंडीडेट्स अलग-अलग क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं लेकिन यह एक खर्चीला कोर्स है भारत देश में सामान्य तौर पर इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की एक साल की फीस 1.5 से लेकर 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है.सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ,Sarkari college mein BTech ki fees kitni hai ,भारत के टॉप कॉलेज में बीटेक की फीस,

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की गिनती बीटेक के बेस्ट ट्रेड में होती है आप आईटीआई करने के बाद डायरेक्ट बीटेक के सेकंड ईयर में प्रवेश पा सकते हैं भारत देश में बीटेक कोर्स की फीस सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में एक दूसरे से भिन्न होती है.

आज इस लेख में नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है उसकी लिस्ट के विषय में बताएंगे बीटेक कोर्स की फीस एवं संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेखक का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

बीटेक क्या है ? | BTech kya hai ?

बीटेक भारत में एक लोकप्रिय टेक्नोलॉजी कोर्स है जिसकी पढ़ाई विभिन्न तरह के इंजीनियर बनने के लिए करते हैं बीटेक बैचलर आफ टेक्नोलॉजी का उच्चतर कोर्स है जिसकी डिग्री लेने के बाद उम्मीदवार टेक्निकल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विवरणव्यौरा
संक्षिप्त नामबी.टेक (B.Tech)
स्तरअंडरग्रेजुएट
फीस5 – 12 लाख रुपये सालाना
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा के पश्चात काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा
पात्रता मानदंडपीसीएम या पीसीबी में 10+2
डिग्री का नामबैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी
कोर्स अवधि4 वर्ष
प्रवेश परीक्षाएंJEE Mains, JEE Advanced, UPESEAT, GUJCET, BHUEE, CUET
प्रमुख संस्थानभारतआईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, अन्ना यूनिवर्सिटी आदि।
प्रमुख संस्थानविदेशऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी आदि।
टाॅप रिक्रूटर्सHCL, Wipro, IBM, GAIL, BHEL, IRCON International आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सप्लांट इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, आईटी इंजीनियर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिविल इंजीनियर आदि।

सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ? | Sarkari college mein BTech ki fees kitni hai ?

बीटेक का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) है बीटेक एक लोकप्रिय इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम है बीटेक करने के बाद आप एमटेक की पढ़ाई एवं कंप्यूटर इंजीनियर,एयरोस्पेस इंजीनियर,केमिकल इंजीनियर,एआई एंड मशीन लर्निंग इंजीनियर,

एवं न्यूक्लियर इंजीनियर्स जैसे पदों पर जॉब कर सकते हैं यह उच्च वेतन वाले जॉब के पद हैं जिनके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी. भारत देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जहां पर बैचलर आफ टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स का व्यापक अध्ययन कराया जाता है.STUDY

बीटेक कोर्स की फीस ट्रेड के हिसाब से निश्चित होती है यहां पर हम आप लोगों को सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ? उसकी लिस्ट दे रहे हैं. आप अपनी आर्थिक स्थिति एवं बजट को देखते हुए सरकारी या फिर इच्छा अनुसार प्राइवेट कॉलेज में बीटेक के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

सरकारी कॉलेज

Government Name of the CollegeAverage Fees (INR)
Indian Institute of Technology, Madras9,50,000
Indian Institute of Technology, Delhi8,50,000
Indian Institute of Technology, Kanpur9,14,000
Motilal Nehru National Institute of Technology, Allahabad6,55,000
National Institute of Technology, Surathkal5,45,000
College of Engineering, Pune2,58,000
Indian Institute of Technology, Gandhinagar8,70,000
Jawaharlal Nehru Technological University, Hyderabad72,000
College of Engineering, Osmania University72,000

1. Government  B.Tech Fees in IIT

IIT NameSemester Wise feesTotal Fees (INR)
IIT Bombay1,19,7509,50,000
IIT Bhubaneswar1,43,00010,00,000
IIT Bhilai1,08,0008,00,000
IIT Dharwad1,22,7869,70,000
IIT Dhanbad1,00,0008,00,000
IIT Delhi1,07,8008,50,000
IIT Guwahati1,11,7508,50,000
IIT Gandhinagar1,28,50010,00,000
IIT Indore1,28,65010,00,000
IIT Jodhpur1,18,2759,00,000
IIT Kharagpur1,48,70010,00,000
IIT kanpur1,12,1428,50,000

2. Government B.Tech Fees in NIT

NIT NameTuition Fees (per semester) (INR)Other Fee (One time payment) (INR)Hostel Fees Charges (INR)
NIT Andhra Pradesh62,50027,50038,000
NIT Warangal62,500Not Available39,000
NIT Uttarakhand62,50033,00020,291
NIT Tiruchirappalli62,50024,00011,100
NIT Silchar48,500Not Available25,500
NIT Rourkela62,50010,00017,500
NIT Mizoram69,350Not Available26,400
NIT Manipur77,000Not Available28,800
NIT Kurukshetra62,500Not Available93,500

भारत के टॉप कॉलेज में बीटेक की फीस | Bharat ke top college mein BTech ki fees

भारत देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जहां पर बीटेक से संबंधित पाठ्यक्रम का विधिवत अध्ययन अध्यापन कराया जाता है यहां पर हम आप लोगों को के फेमस विश्वविद्यालय में बीटेक की फीस कितनी है उसके विषय की जानकारी तालिका के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं.money

Name  College nameAverage Fees
Parul University86,000
NIT Trichy1,68,250
New Horizon College of Engineering10,00,000
Woxsen University3,72,500
JK Lakshmipat University2,75,000
Institute of Chemical Technology2,15,300
Indian Institute of Technology, Varanasi2,28,135
Indian Institute of Technology, Roorkee2,84,500
Indian Institute of Technology, Madras2,09,550
Indian Institute of Technology, Kharagpur2,23,600
Indian Institute of Technology, Kanpur2,19,200
Indian Institute of Technology, Hyderabad2,23,000
Indian Institute of Technology, Guwahati2,52,570
Indian Institute of Technology, Delhi2,35,700
Indian Institute of Technology, Bombay2,18,550
GSFC University1,11,000
College of Engineering, Anna University31,060
Birla Institute of Technology, Pilani5,41,575

प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ? | Private college mein BTech ki fees kitni hai ?

यहां पर हम आप लोगों को जानकारी के लिए तालिका के माध्यम से भारत देश के फेमस प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की फीस की लिस्ट दे रहे हैं.

ParticularsAverage fees (INR)
IIT Jodhpur1,18,275
B.Tech in Mechanical Engineering1,96,000
B.Tech in Electronics and Communication Engineering1,96,000
B.Tech in Computer Science and Engineering2,12,000
B.Tech in Civil Engineering1,96,000
B.Tech in Aerospace Engineering2,34,000

बीटेक के प्रमुख विषय | BTech ke Pramukh Vishay

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी सिलेबस के साथ-साथ आपको अपनी स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स की जानकारी होनी चाहिए, नीचे बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के विषयो की लिस्ट दी गई हैःbook

क्रम संख्याकोर्स लिस्ट
1.हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर
2.हाइड्रोपावर इंजिनियरिंग
3.स्ट्रक्चुअल मेकेंस
4.सॉइल मैकेंस
5..वाटर रिसोर्स इंजिनियरिंग
6.मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एंड प्रिंसिपल
7.मैटेरियल साइंस
8.मैकेनिकल ऑपरेशन
9.मशीन लर्निंग
10.ब्रिज इंजिनियरिंग
11.बेसिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
12.फ्लूइड मेकेन्स
13.फ्लूइड फ्लो/ मेकेंस
14.फोरेंसिक इंजिनियरिंग
15.फाउंड्री इंजिनियरिंग
16.प्रोसेस कैलकुलेशन
17.प्रोसेस कंट्रोल और इंट्रूमेंटेशन
18.प्रोग्रामिंग पाइथन
19.प्रोग्रामिंग इन जावा
20.पेवमेंट इंजिनियरिंग
21.थार्मोडायनामिक
22.डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम
23.डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन
24.ट्रैफिक इंजिनियरिंग
25.ट्रांसपोटेशन इंजिनियरिंग
26.ग्राउंडवाटर इंजिनियरिंग
27.केमिकल टेक्नोलॉजी/सिंथेसिस
27.कंप्यूटर फोरेंसिक
28.कंप्यूटर आर्किटेक्चर
29.ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड रिफाइनरी
30.एडवांस मैथमेटिक्स
31.इलेक्ट्रिक सर्किट्स
32.इंडस्ट्रियल इंजिनियरिंग
33.इंजिनियरिंग ग्राफिक्स एंड ड्रॉइंग
34.आर्टिफियल इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग सिस्टम
35.अप्लाइड थार्मोडायनामिक
36.अप्लाइड थर्मल इंजिनियरिंग
37.हिट ट्रांसफर सिस्टम

बीटेक के लिए प्रसिद्ध विदेशी विश्वविद्यालय | B.Tech ke liye prasiddh videshi Vishwavidyalaya

बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए प्रसिद्ध विदेशी विश्वविद्यालय नीचे दिए गए हैं.book

क्रम संख्याविदेशी विश्वविद्यालय
1.कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
2.स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
3.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
4.मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
5.कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
6.प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
7.इम्प्रियल कॉलेज लंदन
8..नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर
9.ईटीएच ज्यूरिख – स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्यूरिख
10.कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले

 बीटेक के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय | B.Tech ke liye prasidh Bhartiya Vishwavidyalaya

बीटेक के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय नीचे दिए गए हैं-

क्रम संख्याभारतीय विश्वविद्यालय
1.मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान
2.बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
3.पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
4.दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
5जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
6.केमिकल टेक्नोलॉजी/सिंथेसिस
7.एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
8.ईआईटी गुवाहाटी
9.इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र
10.इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे
11.आईआईटी, खड़गपुर
12.आईआईटी-बीएचयू वाराणसी
13.आईआईटी हैदराबाद
14.आईआईटी मद्रास
15.आईआईटी बॉम्बे
16.आईआईटी दिल्ली आदि।
17.आईआईटी कानपुर
18.आईआईटी इंदौर
19.अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
20.वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

बीटेक में प्रवेश के लिए योग्यता | BTech main admission ke liye yogyata

बीटेक कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूरा करने के पश्चात ही उम्मीदवार एडमिशन लें सकते हैं यहां पर नीचे बीटेक के लिए योग्यता की लिस्ट दी गई है.M.A kya hai

  1. 10+2 की शिक्षा होनी साइंस वर्ग से होनी चाहिए.
  2. उद्देश्य का विवरण (SOP)
  3. सिफारिश पत्र (LOR) जमा करना होगा.
  4. इसके अलावा आपको इंटरेस्ट एग्जाम भी देने होंगे.

 बीटेक में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा | B.Tech main admission ke liye Pravesh Pariksha

बीटेक में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है जैसे ही आप प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं.

क्रम संख्याप्रवेश परीक्षा
1.JEE Mains
2.JEE Advanced
3.UPESEAT
4.GUJCET
5.CUSAT
6.IPU SET
7.AMU

 बीटेक में ऐडमिशन लिए आवश्यक दस्तावेज़ | B.Tech admission ke liye avashyak dastavej

B.Tech में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है.

क्रम संख्याआवश्यक दस्तावेज
1.10+2 मार्कशीट
2.सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
3.पासपोर्ट साइज फोटो
4.पासपोर्ट फोटोकॉपी
5वीजा
6.अपडेट किया गया रिज्यूमे (professional resume)
7.अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
8.सिफारिश पत्र या LOR

बीटेक के बाद क्या कर सकते हैं ? | B.Tech ke bad kya kar sakte hain ?

दोस्तों यदि आप  बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट कर लेते है तो आप इसके बाद के कोर्स कर सकते हैं यहां पर नीचे बीटेक के बाद के प्रमुख कोर्स आदर्श गए हैं.banne ke liye konsa subject lena padta hai, lawyer banne ke liye konsa subject lena padta hai in english, actor banne ke liye konsa subject lena padta hai, ips banne ke liye konsa subject lena padta hai, ias banne ke liye konsa subject lena padta hai, पुलिस बनने के लिए विषय लेना पड़ता है, पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय लेना पड़ता है, पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय पढ़ना पड़ता है, judge banne ke liye konsa subject lena padta hai, software engineer banne ke liye konsa subject lena padta hai, air hostess banne ke liye konsa subject lena padta hai, ,

क्रम संख्याकोर्स लिस्ट
1.मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक
2.सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक
3.केमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक
4.ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एमटेक
5.सूचना प्रौद्योगिकी में एमटेक
6.एमटेक मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग

बीटेक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया | B.Tech Mein Pravesh ke liye aavedan prakriya

देश के किसी भी विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको निर्धारित की गई आवेदन प्रक्रिया अपनाना होगा.

क्रम संख्याआवेदन प्रक्रिया
1.सर्वप्रथम अपने मनपसंद के कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
2.रजिस्ट्रेशन करते ही आपको यूजर नेम एवं आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.
3.यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं।
4.अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।
5.शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें।
6.रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
7.अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

 बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बाद करियर स्कोप | Bachelor of Technology ke bad carrier School

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी कि बीटेक की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को बीटेक कोर्स कंप्लीट करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स के नाम दे रहें है.

क्रम संख्याकरियर स्कोप
1.BHEL
2.BEL
3.GAIL
4.Coal India limited
5.Bharat Petroleum
6.Hindustan Petroleum
7.Wipro
8.HCL
9.Mahindra
10.Maruti Suzuki
11.Hero
12.Honda
13.Tata
14.Jio
15.Tesla
16.BMW
17.NCB
18.Army

बीटेक के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी | B.Tech ke bad job profile AVN salary

बीटेक की पढ़ाई करने के बाद कैंडिडेट योग्यता अनुसार अच्छी खासी पैसे वाली नौकरी कर सकते हैं यहां पर बीटेक के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी की लिस्ट तालिका के माध्यम से दी गई है.

जाॅब प्रोफाइलऔसतन सालाना सैलरी (INR)
सॉफ्टवेयर डेवलपर4-12 लाख
गेम इंजीनियर6-10 लाख
मल्टीमीडिया प्रोग्रामर5-8 लाख
नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर3-9 लाख
बिग डेटा इंजीनियर6-13 लाख
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट6-21 लाख
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट5-28 लाख
क्लाउड इंजीनियर8-18 लाख
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर7-15 लाख
प्लांट इंजीनियर5-9 लाख
सांइटिस्ट7-30 लाख
सिविल इंजीनियर6-10 लाख
आईटी इंजीनियर4-18 लाख
कंप्यूटर इंजीनियर3-14 लाख
जूनियर इंजीनियर5-11 लाख

FAQ: सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ?

बीटेक कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी का कोर्स 3 से 4 वर्ष की अवधि का होता है भारत देश में बीटेक कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है.

बीटेक में कितने विषय होते हैं ?

बीटेक कोर्स 4 वर्ष का होता है प्रत्येक वर्ष में दो सेमेस्टर 6 महीने के होते हैं जिसमें हर सेमेस्टर में 6 विषय सम्मिलित हैं बीटेक कोर्स कंप्लीट होने तक उम्मीदवार को लगभग 45 विषयों का अध्ययन करना पड़ता है.

यूपी में बीटेक कोर्स की फीस कितनी है ?

सामान्य तौर पर यूपी से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की एक साल की फीस 1.5 से लेकर 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस कितनी है ? एवं बीटेक कोर्स से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी साझा की है तो अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए सेल को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा. तो आप लोगों को बीटेक कोर्स की फीस एवं संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाने में सहायक भी रही होगी.

Leave a Comment