गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की सरकारी फीस, योग्यता और टॉप 10 कॉलेज | Gareeb chhatron ke liye IIT ki Fees

कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जो आईआईटी करना चाहते हैं लेकिन उन लोगों की आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से वह लोग यह सोचते रहते हैं कि गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है तो इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे.

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस | Gareeb chhatron ke liye IIT ki Fees

वैसे तो आईआईटी में दो तरह के लोग होते हैं जो कि आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, गरीब छात्र व अमीर छात्र. जो अमीर छात्र होते हैं वह आईआईटी में दे करके आईआईटी में प्रवेश ले लेते हैं लेकिन वहीं पर यह समस्या आती है कि एक गरीब छात्र आईआईटी की फीस नहीं दे पता है.

जिसके कारण उसको आईआईटी में प्रवेश नहीं मिल पाता है फिर चाहे वह बाकी के परीक्षा में उत्तीर्ण ही क्यों ना हो, ऐसे में अपने भारत देश में ऐसे कई सारे कॉलेज है जिसमें गरीब छात्रों के लिए एक अलग फीस निर्धारित की गई है जिससे कि कोई गरीब छात्र भी पढ़कर के आईआईटी के माध्यम से इंजीनियरिंग का कोर्स कंप्लीट कर सके.

अगर आप एक गरीब छात्र हैं और आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि आखिर गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें :

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस | Gareeb chhatron ke liye IIT ki Fees

आईआईटी का कोर्स 4 साल का होता है और इसको 8 सेमेस्टर में बांटा गया है इसके साथ ही अपने भारत देश में आईआईटी के टोटल 23 कॉलेज है अगर बात की जाए की आईआईटी की फीस कितनी होती है तो 4 साल की फीस लगभग 10 लाख के आसपास होती है इसके साथ ही इसमें आपकी ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस और मेस फीस भी शामिल होती है.

academic

इसके आधार पर हम लोग यह कह सकते हैं कि आईआईटी में आपको सालाना ढाई लाख रुपए लगते हैं लेकिन यहीं पर सवाल आता है कि आखिर गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी है तो आईआईटी में गरीब छात्रों के लिए फीस के छूट मिलती है.

या फिर यह कहे कि उन लोगों को आईआईटी की फीस न के बराबर देनी होती है तो आईए जानते हैं कि किसको कितनी छूट मिलती है :

Category ( श्रेणी)Benefits( लाभ)
SC100% छूट
ST100% छूट
ऐसे आरक्षित वर्ग के लोग जिसका परिवार का income 1 से ₹5 lakh के बीच मेंइनको दो -तिहाई ट्यूशन फीस में छूट दी जाती है
ऐसे आरक्षित वर्ग(OBC) के लोग जिनका परिवार का इनकम ₹100000 से कम है100% छूट
ऐसे सामान्य वर्ग के उम्मीदवार जिसका परिवार का income 1 से ₹5 lakh के बीच में हैइनको दो -तिहाई ट्यूशन फीस में छूट दी जाती है
ऐसे सामान्य वर्ग(General Category)के लोग जिनका परिवार का income ₹100000 से कम है100% छूट
विकलांग विद्यार्थी (Differently abled Candidates)100% छूट

आईआईटी का फुल फॉर्म | IIT ka full Form

जैसे कि कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर आईआईटी का फुल फॉर्म क्या होता है लेकिन वहीं पर कुछ छात्रों को आईआईटी के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो लिए आईआईटी के फुल फॉर्म के बारे में बताते हैं :

subject

IIT Full FormIndian Institute Of Technologyभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता | IIT college me admission lene ke liye yogyata

आईआईटी करने के लिए आपको दिन रात कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है तभी आप आईआईटी में एडमिशन ले पाएंगे अगर आप बिना मेहनत करें आईआईटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आप आईआईटी में बिल्कुल भी प्रवेश नहीं ले पाएंगे क्योंकि आईटी बहुत ही टॉप कोर्स माना गया है.

इस कोर्स को करने के लिए आपको 11th से ही भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों के बारे में अध्ययन करना शुरू कर देना है तो आईए जानते हैं कि आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए :

  1. आपका 12वीं कक्षा में रासायनिक भौतिक और गणित होना अनिवार्य है.
  2. आपके 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत मार्क्स जरूर होने चाहिए.
  3. एससी एसटी वालों के 12वीं कक्षा में 65% मार्क्स होने चाहिए.
  4. JEE mains की परीक्षा पास करनी होगी.
  5. इसके आपको टॉप के ढाई लाख उम्मीदवारों में से एक नाम आपका होना चाहिए, उसके बाद ही आप JEE Advanced का परीक्षा दे पाएंगे.
  6. JEE Advance में आपके कम से कम 80% मार्क्स जरूर होने चाहिए.

आईआईटी कॉलेज फीस लिस्ट | IIT college fees list

आईआईटी के प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग फीस ली जाती है साथ ही यह भी निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं क्योंकि यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे और वहीं पर सरकारी कॉलेज में आपको कम पैसे देने पड़ते हैं.

money

नीचे हम आप लोगों को कौन से कॉलेज में कितनी फीस ली जाती है. इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे टेबल के माध्यम से बनाएंगे. जिससे आप यह आसानी से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि कौन से कॉलेज में कितनी फीस व हॉस्टल फीस कितनी होती है ?

College NameB.tech course fee per semesterHostel charges per semesterTotal fees for General/OBC CandidatesTotal fees for SC/ST/PH Candidates
IIT BhilaiINR 1,08,000INR 33,500INR 8,00,000INR 3,43,000
IIT BhubaneswarINR 1,43,000INR 19,300INR 10,00,000INR 2,17,100
IIT BombayINR 1,19,750INR 13,000INR 9,50,000INR 1,36,000
IIT DelhiINR 1,07,800NAINR 8,50,000INR 2,00,000
IIT DhanbadINR 1,00,000NAINR 8,00,000INR 2,24,100
IIT DharwadINR 1,22,876INR 13,000INR 9,70,000INR 1,83,512
IIT GandhinagarINR 1,28,500INR 15,500INR 10,00,000INR 3,52,000
IIT GoaINR 1,22,876INR 13,000INR 9,00,000INR 2,87,008
IIT GuwahatiINR 1,11,750INR 18,120INR 8,50,000INR 2,38,960
IIT HyderabadINR 1,19,000INR 28,000INR 9,00,000INR 2,99,000
IIT IndoreINR 1,28,650NAINR 10,00,000INR 2,29,200
IIT JammuINR 1,15,300NAINR 9,50,000INR 66,400
IIT JodhpurINR 1,18,275NAINR 9,50,000INR 66,400
IIT KanpurINR 1,12,142INR 12,175INR 8,50,000INR 1,84,536
IIT kharagpurINRB1,48,700INR 25,100INR 10,00,000INR 2,16,165
IIT MadrasINR 1,12,663INR 23,750INR 8,00,000INR 3,00,000
IIT MandiINR 1,20,350INR 12,000INR 8,50,000INR 61,500
IIT PalakkadINR 1,12,600INR 23,150INR 9,10,800INR 2,67,950
IIT PatnaINR 1,13,300INR 14,500INR 8,20,000INR 3,29,600
IIT RoorkeeINR 1,18,480INR 16,000INR 5,07,040INR 1,60,000
IIT RoparINR 1,13,650NAINR 4,44,700INR 60,376
IIT TirupatiINR 1,12,700INR 27,750INR 8,71,760INR 71,760
IIT VaranasiINR 1,20,700INR 12,000INR 8,62,350INR 1,83,600

आईआईटी कॉलेज की लिस्ट | IIT college ki list

क्या आप लोग 12th के बाद आईआईटी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन उससे पहले आपको इंटरेस्ट एग्जाम जब प्रत्येक कॉलेज में कराया जाता है उसको पास करना होगा उसके बाद ही आप आईआईटी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.

teacher

 

ऐसे में यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर चुके हैं और उसके बाद आईआईटी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि सबसे अच्छा कौन सा आईआईटी कॉलेज है तो नीचे हम आप लोगों को टेबल के माध्यम से top आईआईटी कॉलेज की लिस्ट देंगे :

क्रम संख्या कॉलेज का नाम कॉलेज का पता
1.आईआईटी मद्रासतमिलनाडु
2.आईआईटी बॉम्बेमहाराष्ट्र
3.आईआईटी खड़गपुरपश्चिम बंगाल
4.आईआईटी इंदौरमध्य प्रदेश
5.आईआईटी गांधीनगरगुजरात
6.आईआईटी मंडीहिमाचल प्रदेश
7.आईआईटी धारवाड़कर्नाटक
8.आईआईटी पटनाबिहार
9.आईआईटी (बीएचयू) वाराणसीउत्तर प्रदेश
10.आईआईटी गुवाहाटीअसम

FAQ : गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस

IIT के लिए 12th में कितने नंबर चाहिए ?

IIT में प्रवेश लेने के लिए सामान्य वर्ग छात्र के 12th में 75% होने चाहिए और SC/ST के छात्रों के 65% नंबर अनिवार्य हैं.

IIT के लिए कितनी फीस होनी चाहिए ?

IIT करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 8-10 लाख रुपये पूरा कोर्स करने में लगते हैं.

निष्कर्ष

इसलिए को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए व भारत के टॉप कॉलेज के नाम भी बताएं हैं.

यदि आप लोग आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप 10th पास करने के बाद से ही रासायनिक भौतिक और गणित का अध्ययन करना प्रारंभ कर दे और आप आईआईटी के लिए दिन-रात मेहनत करना शुरू कर दें क्योंकि आईआईटी में बहुत ज्यादा कंपटीशन होता है.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका कोई दोस्त आईआईटी करना चाहता है और उसको आईआईटी की फीस के बारे में नहीं पता है तो आप उसके साथ इसलिए को जरुर शेयर करें.

Leave a Comment