Railway group C salary- रेलवे ग्रुप C सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया | railway group c salary

यदि हम बात करें रेलवे ग्रुप सी सैलरी की तो रेलवे में ग्रुप सी की सैलरी कितनी होती है? तथा रेलवे ग्रुप सी के कर्मचारियों की सैलरी कितनी होती है? तो railway group c salary से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई जाएगी.

भारत में सरकारी नौकरी से सभी लोग विभिन्न प्रकार से किसी न किसी तरह से परिचित है विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों में से रेलवे की नौकरी भी आती है और देखा जाए तो प्रत्येक उम्मीदवार यही चाहता है कि उसे रेलवे की नौकरी करने का मौका मिले.

रेलवे ग्रुप सैलरी , railway group salary, railway salary group d, railway salary group c, railway salary group b, रेलवे ग्रुप डी सैलरी, रेलवे ग्रुप सी सैलरी,

रेलवे में प्रत्येक स्तर पर अलग-अलग पद नियुक्त होते हैं इसमें ग्रुप ए ग्रुप बी तथा ग्रुप सी और ग्रुप डी के पोस्ट होते हैं यहां लेख के माध्यम से ग्रुप सी के बारे में और उसकी सैलरी से जुड़ी जानकारी को प्रदान करेंगे .

क्योंकि ग्रुप c में उम्मीदवार रेलवे की नौकरी करने के लिए इच्छुक रहते हैं और उनका यह सवाल होता है कि रेलवे ग्रुप सी में  सैलेरी कितनी होती है तो railway group c salary से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप इसलिए को अंत तक अवश्य ही पढ़े.

railway group c salary | रेलवे ग्रुप C सैलरी

रेलवे नौकरी का एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जिसमें लगभग सभी उम्मीदवार नौकरी करना चाहते हैं रेलवे में नौकरी करने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में लोग तैयारी करते हैं. इसमें सबसे अधिक पदों पर भर्तियाँ निकलते हैं क्योंकि यहां लोगों को भर्ती करने के लिए बहुत बड़ी संस्था है और यह नौकरी के लिए सबसे उच्चतम मानी जाती है .

इस नौकरी में कई सारे पद होते हैं और यह विभिन्न पदों पर निकलती है परंतु बात करते हैं कि रेलवे में ग्रुप सी के पदों पर कितनी सैलरी होती है और इसकी भारती कैसे होती है . रेलवे ग्रुप सी सैलेरी कितनी होती है इसके बारे में बात करेंगे क्योंकि भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार के जोन वाइज ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भरने के लिए मेरीटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन  के लिए वैकेंसी प्रदान करता है.

Train

रेलवे ग्रुप सी में सैलरी 28696 से लेकर 66885 रुपए तक होती है railway group c salary में जो बेसिक पे होता है वह 19900 से लेकर 35400 तक की रहती है. बेसिक सैलरी की बात करें तो रेलवे ग्रुप सी में बेसिक सैलरी के साथ ग्रेड पे  DA, HRA  आदि को मिलाकर कुल सैलरी एकत्रित होती है रेलवे ग्रुप सी की सैलरी कम से कम 28696 से लेकर 66850 रुपए तक होती है .

Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper उपर्युक्त पदों पर नियुक्त उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी 28000 से 29000 के आसपास प्रतिमा होती है तथा ट्रेनिंग पूरी होने के दौरान ग्रुप सी में जूनियर इंजीनियरिंग पोस्ट पर सैलरी 66000 से 68000 प्रतिमाह होती है.

पोस्ट के हिसाब से आर आर बी ग्रुप सी सैलरी | Post ke hisaab se RRB group C salary

रेलवे ग्रुप आरआरबी के ग्रुप सी में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों पोस्ट उपलब्ध होते हैं इसमें में भी अलग-अलग पदों पर अलग-अलग उम्मीदवार नियुक्त होते हैं और प्रत्येक पदों की सैलरी उनके पद के अनुसार ही प्राप्त होती है .

train

 

पोस्ट के हिसाब से विभिन्न पदों में कुछ बहुत अंतर होता है और बेसिक पे के हिसाब से अलग-अलग पोस्ट और उनकी सैलरी होती है जो इस प्रकार हैं-

1. Basic pay 19,900 

Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Junior Clerk cum Typist , Train Clerk, आदि पद ग्रुप सी की पोस्ट आती है बेसिक पे के हिसाब से उनकी सैलरी कुछ इस प्रकार होती है-

1.Basic Pay19,900
2.Grade Pay2800
3.HRA (Minimum basic pay का 8 %)1592
4.DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)2388
5.Travel Allowance (Fixed Currently)2016
6.Total Pay28,696

2. Basic Pay 25,500

इसमें रेलवे ग्रुप सी का केवल एक ही पद नियुक्त होता है जो की ट्रैफिक असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है इसकी सैलरी कुछ इस प्रकार होती है-

1.Basic Pay25,000
2.Grade Pay2800
3.HRA (Minimum basic pay का 8 %)2040
4.Travel Allowance (Fixed Currently)2016
5.DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)3060
6.Total Pay35,416

3. Basic Pay 29,200

रेलवे ग्रुप सी की अतिरिक्त पोस्ट जैसे-  Senior Clerk cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist, Goods Guard, Senior Commercial cum Ticket Clerk और Senior Time Keeper आदि पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 29200 के अनुसार सैलरी प्राप्त होती है जो कि इस प्रकार है-

1.Basic Pay29,200
2.Grade Pay2800
3.DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)3504
4.Travel Allowance (Fixed Currently)2016
5.HRA (Minimum basic pay का 8 %)2336
6.Total Pay39,856

4. Basic Pay 35,400

रेलवे ग्रुप सी में पे लेवल के अंदर आने वाले विभिन्न पद Commercial Apprentice और Station Master के नाम से जाने जाते हैं इनकी सैलरी बेसिक पे के हिसाब से इस से होती है-

1.Basic Pay35,400
2.Grade Pay4200
3.DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)4248
4.Travel Allowance (Fixed Currently)2016
5.HRA (Minimum basic pay का 8 %)2832
6.Total Pay48,696

रेलवे ग्रुप सी के कुछ प्रसिद्ध पदों के बारे में तथा उसकी सैलरी के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे रेलवे ग्रुप सी में टेक्निकल असिस्टेंट लोको पायलट तथा रेलवे ग्रुप सी जूनियर इंजीनियर आदि पद आते हैं या रेलवे ग्रुप सी के सबसे प्रसिद्ध पद है.

train

इन पदों पर सैलरी की बात करें तो सबसे पहले इसमें ट्रेनिंग होती है और ट्रेनिंग के दौरान इसमें सैलरी कम होती है कुछ समय प्रात जब ट्रेनिंग पूर्ण हो जाती है तब इसकी सैलरी बढ़ जाती है.

5. RRB Group C Technician Salary

आरआरबी ग्रुप सी टेक्निकल सैलरी की बेसिक पे 19900 से ग्रेड पे मिलकर 1900 तथा अलाउंस 3383 जोड़कर ग्रास सैलरी लगभग 23283 होती है तथा जो ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद की सैलरी होती है वह कुछ इस प्रकार होती है-

1.Basic Pay20,500
2.Dearness Allowance (DA – 28%)5,750
3.House Rent Allowance (HRA – 18%)3,690
4.Transport Allowance (TA)1,152
5.Incentive7,084
6.RRB Technician Salary (Gross)38,166
7.Welfare Fund100
8.Railway Employees Insurance Scheme – C30
9.New Pension Scheme Tier-12624
10.RECB JP Contribution1,000
11.Total Deductions3,754
12.RRB Technician In Hand Salary34,412

6. RRB Group C Loco Pilot (ALP) Salary

ग्रुप सी सैलरी की बात करें तो लोको पायलट में बेसिक सैलरी 19900 से लेकर प्रत्येक चीजों की सैलरी जोड़कर कुल सैलरी 23283 रुपए होती है तथा ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद लोको पायलट की सैलरी कुछ इस प्रकार होती है-

1.Basic Pay20,500
2.Dearness Allowance (DA – 28%)5,750
3.House Rent Allowance (HRA – 18%)3,690
4.Transport Allowance (TA)1,152
5.Incentive7,084
6.Assistant Loco Pilot Salary (Gross)38,166
7.Welfare Fund100
8.Railway Employees Insurance Scheme– C30
9.New Pension Scheme Tier-12624
10.RECB JP Contribution1,000
11.Total Deductions3,754
12.RRB Assistant Loco Pilot In Hand Salary34,412

7. RRB Group C Junior Engineer (JE) Salary

ग्रुप सी में जूनियर इंजीनियर की बात करें तो उसकी बेसिक सैलरी 19900 तथा ग्रेड पे को जोड़कर 4200 और पे बैंड तथा अन्य सैलरी को जोड़कर टोटल सैलरी 46374 होती है ट्रेनिंग पूर्ण करने के दौरान जूनियर इंजीनियर की सैलरी इस प्रकार होती है-

1.Basic Pay36,500
2.Dearness Allowance (DA – 28%)11,315
3.House Rent Allowance (HRA – 18%)6,570
4.Transport Allowance (TA)1,152
5.Incentive8,000
6.Junior Engineer Salary (Gross)66,885

रेलवे ग्रुप C में मिलने वाले अन्य अल्लोवान्सस |Railway Group C me milne wale anya allowances 

 रेलवे ग्रुप सी में मिलने वाली सैलरी और उसके अलावा अन्य पदों तथा रेलवे ग्रुप c के अन्य कर्मचारी को  allowances का लाभ प्राप्त होता है रेलवे ग्रुप सी में मिलने वाले प्रत्येक allowances की बात करें तो वह कुछ इस तरह से होंगे-

1.Dearness Allowance (DA)
2.Transport Allowance (TPA)
3.Night Duty Allowance
4.Fixed Conveyance Allowance
5.House Rent Allowance (HRA)
6.Overtime Allowance (OTA)
7.Holiday Compensation
8.Mileage Allowance (8 km से आगे)
9.Disabled Women को Special Child Care Allowance
10.Special Compensatory (Tribal/Scheduled Area) Allowances
11.Conveyance Allowance to Doctors
12.Daily Allowance
13.Educational Allowance

रेलवे ग्रुप सी में आवेदन करने की प्रक्रिया | Railway group c me aavedan karne ki prakriya

रेलवे ग्रुप सी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है.

  1. सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लोगों करना होगा.
  2. वेबसाइट पर लोगिन करने के बाद रिटायरमेंट RSCC बिलासपुर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. उसके बाद आपको नोटिफिकेशन में जानकारी जो दी गई है उसे ध्यान पूर्वक पढ़कर देख लेना चाहिए और फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  4. फार्म खुलने के पश्चात फार्म में आपको सभी प्रकार की विशेष जानकारी जो की एक उम्मीदवार के लिए आवेदन करने के दौरान भरनी जरूरी होती है उसे फॉर्म में भर देना है.
  5. महत्वपूर्ण दस्तावेज फोटो तथा सिग्नेचर को अपलोड कर देना है.
  6. इतनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा आप जिस केटेगरी से आते हैं उसे हिसाब से आपका शुल्क भरना होगा.
  7. आवेदन फार्म के पूर्ण होने के बाद उसे सबमिट कर देना है .
  8. जब आवेदन फॉर्म  भर जाए तो उसे पूर्ण तरीके से चेक ले कर और उसका एक प्रिंट आउट निकाल ले ताकि आने वाले भविष्य में आपके लिए काम में आ सके.

track

रेलवे ग्रुप C जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ? | Railway group c job ke liye shaikshanik  yogyata kya hai ?

जो भी उम्मीदवार है वह रेलवे ग्रुप सी की नौकरी पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ शैक्षणिक योग्यताएं हैं जो की अनिवार्य रूप से उम्मीदवार के पास होनी चाहिए.

  1. सबसे पहले रेलवे ग्रुप सी में नौकरी करने के लिए आपके पास कक्षा 10 तथा कक्षा 12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होने की आवश्यकता होती है.
  2. उम्मीदवार 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए तभी वह रेलवे ग्रुप सी में ज्वाइन हो सकता है.
  3. इसके अलावा रेलवे ग्रुप सी में प्रत्येक जाति वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
  4. रेलवे ग्रुप सी की नौकरी को करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है.

FAQ: railway group c salary

रेलवे ग्रुप सी का वेतन कितना है?

रेलवे ग्रुप सी मे नौकरी कर रहे लोगों को 63200 वेतन प्राप्त होता है .

स्टेशन मास्टर किस ग्रुप में आता है?

स्टेशन मास्टर का पद ग्रुप सी में आता है और इसकी सैलरी 35400 होती है .

रेलवे में कितनी पढ़ाई मांगते हैं?

रेलवे में नौकरी करने के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 पास होनी चाहिए तथा कक्षा 12 भी अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप लोगों को रेलवे ग्रुप C सैलरी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है साथ ही आपको उनकी अलग-अलग पोस्ट के बारे में बता दिया गया है और कौन से पद पर कितनी सैलरी उपलब्ध है. इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है साथ ही आप लोगों को पॉपुलर जॉब के बारे में भी बताया गया है कि रेलवे ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली पॉपुलर जब कौन सी है .

तो उनके नाम लोको पायलट और जूनियर इंजीनियर के रूप में है साथ ही रेलवे ग्रुप सी में योग्यता क्या ली जाती है और आयु सीमा क्या है इसके बारे में भी चर्चा की गई है.

Leave a Comment