एमबीए करने के लिए योग्यता – फीस, सिलेबस, फायदे और टॉप कॉलेज | mba karne ke liye yogyata

क्या आप लोग MBA में प्रवेश लेना चाहते हैं और आपको एमबीए करने के लिए योग्यता क्या होती है ?  इसके बारे में नहीं पता है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि MBA की डिग्री को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है. क्योंकि इसमें आपको बिजनेस से संबंधित चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाता है, साथ ही MBA को बिजनेस की डिग्री भी कहा जाता है.

एमबीए करने के लिए योग्यता

अगर कोई छात्र MBA की डिग्री प्राप्त कर लेता है, तो उसकी नौकरी लगने में काफी आसानी हो जाती है, साथ ही अगर वह छात्र चाहे तो अपना खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकता है. क्योंकि उसको बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग और इंटरनेशनल बिजनेस के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जाती है, साथ ही उसको लोगों से कैसे बात करनी है ? इसके बारे में भी अच्छे से जानकारी हो जाती है.

जिसकी वजह से वह किसी भी व्यक्ति को आसानी से डील कर सकता है. ऐसे में बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो बिजनेस की दुनिया में रुचि रखते हैं. जिसकी वजह से वह लोग MBA में प्रवेश लेने के बारे में सोचते हैं अगर आप लोग भी बिजनेस के दुनिया में रुचि रखते हैं तो आपको MBA जरूर करना चाहिए तो आईए जानते हैं कि एमबीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए व MBA क्या होता है :

एमबीए करने के लिए योग्यता

आप लोग ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और उसके बाद एमबीए की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एमबीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में जरूर जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि अगर आपको एमबीए करने के लिए क्या योग्यता होती है ?

STUDY

इसके बारे में नहीं पता होगा तो आप MBA में एडमिशन लेने योग्य नहीं हो पाएंगे, तो आइये नीचे हम आप लोगों को MBA में प्रवेश लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होती है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

  1. MBA में प्रवेश लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अति आवश्यक है.
  2. ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स जरूर होने चाहिए अगर आपके इससे कम होते हैं तो MBA में आप प्रवेश नहीं ले पाएंगे.
  3. यदि आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है तो आप MBA में एडमिशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
  4. कई सारे कॉलेज में MBA में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और उसको पास करने के बाद ही आपको बा में एडमिशन मिलेगा.
  5. MBA में प्रवेश लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  6. MBA में प्रवेश लेने के लिए छात्र का भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है.

MBA क्या है ?

MBA का पूरा नाम मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है और इस कोर्स को करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य होता है MBA में आपको मुख्य रूप से बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग और इंटरनेशनल बिजनेस के बारे में जानकारी दी जाती है, अपने भारत देश में ऐसे कई सारे कॉलेज वहां संस्थान है जहां पर एमबीए की डिग्री प्राप्त कराई जाती है.

teacher

अगर आप लोगों को बिजनेस मैनेजमेंट या फाइनेंशियल मैनेजमेंट में रुचि होती है तो आपको MBA का कोर्स जरूर करना चाहिए और उसके बाद आप किसी भी फील्ड में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है. भारत देश में MBA 2 साल का कोर्स होता है.

MBA की फीस कितनी है ?

अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि MBA की फीस कितनी होती है तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक कॉलेज में एमबीए की फीस अलग-अलग होती है अगर आप लोग प्राइवेट कॉलेज में MBA का कोर्स करते हैं, तो वहां पर आपको ज्यादा पैसे देने होंगे, लेकिन वहीं पर अगर आप लोग किसी सरकारी कॉलेज में MBA का प्रवेश लेते हैं, तो वहां पर आपको कम पैसे देने होंगे.

ऐसे में या निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं, साथ ही यह भी निर्भर करता है कि MBA कोर्स के दौरान आपको कौन-कौन से संसाधन दिए जा रहे हैं जैसे कि छात्रावास की सुविधा, अध्ययन सामग्री, औद्योगिक दौरे, मेंस व छात्र विनियम.

अगर MBA के पूरे कोर्स के फीस की बात की जाए, तो लगभग 20 लाख से 25 लख रुपए तक होती है. इसके साथ ही सरकारी कॉलेज में एमबीए कोर्स की फीस 50,000 से 4 लाख के आसपास होती है.

MBA के लिए सिलेबस

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि एमबीए करने के लिए कौन-कौन से सिलेबस तैयार करने होते हैं, अगर आप लोग भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे हम आप लोगों को प्रत्येक सेमेस्टर वाइज कौन-कौन से सिलेबस होते हैं इसके बारे में जानकारी दी है तो आईए जानते हैं :

group study

1. MBA सिलेबस : फर्स्ट सेमेस्टर

ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियरह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टमक्वांटिटेटिव मेथड
फाइनेंशियल एकाउंटिंगमैनेजरियल इकोनॉमिक्स
बिज़नेस कम्युनिकेशनमार्केटिंग मैनेजमेंट

2. MBA सिलेबस : Second सेमेस्टर

मैनेजमेंट साइंसमैनेजमेंट एकाउंटिंग
बिज़नेस रिसर्च मेथडऑपरेशन मैनेजमेंट
इकोनॉमिक्स एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेसप्रोडक्शन ऑपरेशन्स एंड SCM
आर्गेनाइजेशन इफेक्टिवनेस एंड चेंजलीगल आस्पेक्ट्स ऑफ़ बिज़नेस

3. MBA सिलेबस : Third सेमेस्टर

लीगल एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेसडिजिटल मार्केटिंग
बिज़नेस एथिक्स एंड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटीस्ट्रेटेजिक एनालिसिस
इलेक्टिव कोर्स IIIइलेक्टिव कोर्स IV
इलेक्टिव कोर्स IIइलेक्टिव कोर्स I

4. MBA सिलेबस : Fourth सेमेस्टर

इलेक्टिव कोर्स 1साइबर सिक्योरिटी
इलेक्टिव कोर्स 2इलेक्टिव कोर्स 3
इलेक्टिव कोर्स 4इलेक्टिव कोर्स 5
कॉर्पोरेट गवर्नेंसएन्त्रेप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट

MBA करने के फायदे

अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ जाता है कि एमबीए करने के फायदे क्या होते हैं ? यहां पर हम आप लोगों को एमबीए करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जो इस प्रकार है :

lawyer

  1. एमबीए करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको अपना करियर बनाने का अच्छा मौका मिलता है. क्योंकि बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है, जो एमबीए करने के बाद तुरंत छात्रों को नौकरी देती है.
  2. एमबीए करने के बाद छात्रों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है.
  3. एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद अगर कोई छात्र चाहे तो वह अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकता है.
  4. एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आपके अंदर बेहतर नेतृत्व कौशल जैसी चीज उत्पन्न होती हैं जिसकी वजह से आप हर किसी को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं.
  5. अगर कोई छात्र किसी अच्छे कॉलेज में एमबीए की डिग्री प्राप्त करता है तो उसके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बूस्ट हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अच्छे कॉलेज में अच्छे स्टूडेंट पढ़ते हैं जिसकी वजह से छात्रों को सेल्फ कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का अच्छा मौका मिलता है.
  6. एमबीए की डिग्री को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त होती है अगर आप लोग एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तो आप विदेश में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  7. एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप भारतीय ब्रांड और अन्य टॉप ग्लोबल ब्रांड के साथ भी आसानी से काम कर सकते हैं.

MBA करने के बाद जॉब्स

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि एमबीए करने के बाद कौन से क्षेत्र में व कौन सी जॉब मिलती है ? अगर आप लोग MBA का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपको कई सारे फील्ड में नौकरी आसानी से मिल जाती है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

लेकिन यह समस्या आती है कि आखिर एमबीए करने के बाद कौन सी नौकरी लगती है, तो नीचे हम आप लोगों को एमबीए करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी लगती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जोकि इस प्रकार है :

1ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
2हेज फंड मैनेजर
3मैनेजमेंट कंसलटेंट
4मार्केटिंग मैनेजर
5बीमा में मैनेजर
6बिज़नेस प्राइवेट सेक्टर
7बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
8फाइनेंसियल एनालिस्ट
9प्रोडक्ट मैनेजर
10ग्राहक सेवा प्रबंधक
11गवर्मेन्ट ऑफ़िसर
12कॉर्पोरेट सेक्टर
13कॉरपोरेट फाइनेंस मैनेजर
14कम्युनिकेशन सेक्टर
15ओर्गनइजेशनल सेक्टर
16ऑपरेशन मैनेजर
17एसेट मैनेजर
18एडवरटाइजिंग मैनेजर
19एंटरप्रेंयूर्शिप
20एजुकेशन सेक्टर
21इम्पोर्ट एक्सपोर्ट मैनेजर
22इन्वेस्मेंट बैंकर
23इनफार्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर

MBA के टॉप कॉलेज लिस्ट

आज के समय में अपने भारत देश में ऐसे कई सारे कॉलेज हैं, MBA डिग्री प्राप्त करते हैं अगर आप लोग बा की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं और आपको यह जानकारी नहीं है कि भारत के टॉप एमबीए कॉलेज कौन-कौन से हैं, तो नीचे हम आप लोगों को कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे जिनमें आप अपना एडमिशन करवा सकते हैं.

COLLEGE

अगर आप लोग किसी अच्छे कॉलेज में MBA का प्रवेश लेने से आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं, साथ ही आपको नौकरी मिलने में भी आसानी होती है तो ऐसे में आपको किसी अच्छे कॉलेज में MBA का कोर्स करना चाहिए.

भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊIndian Institute of Management, Lucknow
भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोरIndian Institute of Management, Bangalore
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोडIndian Institute of Management
भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ताIndian Institute of Management, Calcutta
भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौरIndian Institute of Management, Indore
भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबादIndian Institute of Management, Ahmedabad
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजFaculty of Management Studies, दिल्ली विश्वविद्यालय
जेवियर श्रम संबंध संस्थानXavier Labour Relations Institute, जमशेदपुर
एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्चमुंबई
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेसIndian School of Business,  हैदराबाद

FAQ : एमबीए करने के लिए योग्यता

MBA में कौन से सब्जेक्ट होते है ?

MBA में आपको व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल आदि के बारे में पढाया जाता हैं.

MBA कितने साल का होता है ?

MBA कोर्स 2 साल का होता हैं.

MBA का फुल फॉर्म क्या हैं ?

MBA का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है.

MBA में एडमिशन लेने के लिए क्या करे ?

MBA में एडमिशन लेने के लिए आपके आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम से कम से कम 50% होना चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग एमबीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते होंगे, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को MBA क्या होता है व एमबीए करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं ? इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग MBA में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको MBA क्या होता है व एमबीए में प्रवेश लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? इसके बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही आपको MBA में प्रवेश लेना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment