बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करें? – फीस ,सब्जेक्ट ,पद और टॉप बैंक | bank ke liye konsa course kare ?

बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करें ? | bank ke liye konsa course kare : भारत में ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनका सपना बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है बैंकिंग कोर्स एक प्रकार का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जिसमें सभी छात्र बैंकिंग और वित्तीय के क्षेत्र में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करते हैं।

लेकिन विद्यार्थियों के मन में सवाल उठाते हैं कि bank ke liye konsa course kare ऐसी स्थिति में वह अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं की बैंकिंग कोर्स डिटेल क्या है?

bank ke liye konsa course kare , bank ke liye course, bank ke liye konsa exam hota hai, bank job ke liye konsa computer course kare, private bank me job ke liye konsa course kare, sbi bank job ke liye konsa computer course kare, बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करें, बैंकिंग के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है, बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम कौन-कौन से हैं, बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है, bank ke liye konsa course kare,

हालांकि मैं उन सभी छात्रों को बताना चाहूंगी कि बैंकिंग का कोर्स 12वीं कक्षा और ग्रेजुएशन पास करने के पश्चात किया जा सकता है जिसकी जानकारी हमने आपको इस लेख में दे रखी है यदि आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको इसमें bank ke liye konsa course kare ?

या फिर कोर्स को कंप्लीट करने के लिए कितनी फीस लगती है बैंकिंग कोर्स सब्जेक्ट, भारत की प्रमुख बैंकों के नाम जिसमे आप कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात जब कर सकते हैं। इन सभी विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे तो आईए जानते हैं कि बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए हमें कौन-कौन से कोर्स करने होंगे।

बैंकिंग कोर्स क्या है ?

बैंकिंग कोर्स एक प्रकार का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जिसमें सभी छात्रों को बैंकिंग और वित्तीय के क्षेत्र की जानकारी दी जाती है बैंकिंग कोर्स को करने का में उद्देश्य Financial Investment, Financial Services, Stock Market, Share Market, Financial Management आदि क्षेत्र में महारत हासिल करना है।

computer

और उसी के साथ बैंक के नियम प्रणाली और banking instruments की जानकारी छात्र को प्रधान हो जाती है बैंकिंग कोर्स छात्र को कई प्रकार की बैंकिंग नौकरी के लिए तैयार करता है जैसे की Financial Advisor, Bank Manager, Customer Relationship Manager, Financial Planner or IBPS Clerk, IBPS PO आदि जैसी पोस्ट बैंकिंग कोर्स करने के पश्चात बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाते हैं।

तो अगर आप में से कोई भी बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो वह हमारे द्वारा दिए गए लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े।

बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करें ? | bank ke liye konsa course kare ?

बेसिकली बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए पार्टिकुलर कोई भी कोर्स तय नहीं किया गया है लेकिन अगर आप में से कोई भी छात्र बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए कोर्स के बारे में सर्च कर रहा है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि किस प्रकार आप बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं हम में से सभी व्यक्तियों को इस बात की जानकारी है कि बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा करियर ऑप्शन है.

जो कि हमेशा डिमांड में रहता है क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में उसकी सैलरी और अलग-अलग सुविधाओं के कारण लोग बैंकिंग सेक्टर में जाना अधिक से अधिक पसंद करते हैं लेकिन अधिक से अधिक छात्रों का यह सवाल रहता है कि बैंक में जाने के लिए हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश करने के लिए आपको अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा जिसके लिए आप ग्रेजुएशन डिग्री में किसी भी सब्जेक्ट से पढ़ाई कर सकते हैं.

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के पश्चात बैंकिंग सेक्टर में दो प्रकार की जॉब होती है हालांकि मैं गवर्नमेंट की बात कर रही हूं एक तो IBPS होती है और दूसरी एसबीआई होती है एसबीआई में विभिन्न प्रकार की वैकेंसी निकलती है जैसे की sbi clerk ,sbi PO आदि जैसी वैकेंसी निकलती है. यदि आप इनमें से किसी भी वैकेंसी को क्लियर करते हैं तो आपको एसबीआई में Job अवश्य प्राप्त हो जाएगी.

बैंक में जाने के लिए आपको कोई भी डायरेक्ट वैकेंसी या फिर कोर्स नहीं दिया जाता है पहले आपको बैंक में जाने के लिए बैंक PO बना होगा 5 साल बैंक PO के पद पर काम करने के पश्चात आपका बैंकिंग असिस्टेंट बनने के लिए पेपर होता है उसे पेपर को क्लियर करते ही आप बैंकिंग अस्सिटेंट बनेंगे उसके बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका पेपर होगा उसमें आपको पेपर देकर बैंक मैनेजर बनने का मौका प्राप्त होगा.

इसीलिए हमने आपको इस लेख में 12वीं के बाद बैंक कोर्स और ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स की लिस्ट दी है जिसके माध्यम से आप बैंकिंग कोर्स बहुत ही आसानी से कर सकते हैं बैंक के लिए कौन सी सबसे अच्छी डिग्री होती है इसकी जानकारी भी हमने आपको इसमें दी है अगर आप बैंक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख शुरू से अंत तक पढ़े.

1. 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स

यदि भी आप में से कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद बैंकिंग कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए आपको स्नातक कोर्स करना होगा जिसमें आपको Commerce, Science, Arts या फिर math subject को चुनना करना होगा हालांकि आमतौर पर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बीकॉम कॉमर्स को सबसे अच्छा विषय माना जाता है।

computer

क्योंकि बीकॉम ग्रैजुएट में सभी विषय सम्मिलित होती हैं जिनकी मदद से आप बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति बैंकिंग एग्जाम के लिए तैयारी कर रहा है तो उसे commerce में Finance, Stock Market, Financial Management, Income Tax, Budget आदि जैसी विषय आवश्यक शामिल करनी है।

बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको जिन-जिन स्नातक डिग्री की आवश्यकता होगी उनकी लिस्ट नीचे हमने आपको दी है जो की बैंकिंग कोर्स के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होगी।

  1. B.Com in Banking
  2. B.Sc in Banking and Finance
  3. B.Sc (Hons) Econ
  4. BA in Banking and Finance
  5. BA in Banking and Financial Planning
  6. BA in International Finance and Banking
  7. BBA (Hons) Finance and Banking

2. Graduation के बाद बैंकिंग कोर्स की लिस्ट

यह देती आप में से कोई भी व्यक्ति ग्रेजुएशन कर चुका है लेकिन अब उसे बैंकिंग कोर्स करना है और बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है तो स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात बैंकिंग कोर्स करने के लिए आपको कुछ कदम उठाने की आवश्यकता है।

क्योंकि स्नातक डिग्री को प्राप्त करने के पश्चात बैंकिंग कोर्स का विचार बहुत ही अच्छा है क्योंकि काफी हद तक आपने बैंकिंग कोर्स के लिए तैयारी कर रखी है जिसकी वजह से बैंकिंग क्षेत्र में आपका कैरियर बन सकता है बैंकिंग क्षेत्र में आपका पहला कदम आपकी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी होगी.

जिसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करनी होगी जैसे की RBI, IBPS, SBI आदि जैसी परीक्षाएं शामिल होंगी जिनके लिए आपको मार्केट से किताबें खरीद कर पढ़ना है और उनके अच्छे से अध्ययन करना है अगर आप चाहे तो ऑनलाइन कोर्स खरीद कर भी बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं।

हालांकि जहां तक मैं बैंकिंग कोर्स को लेकर analysis किया है उसके मुताबिक तो बहुत से छात्र कोचिंग संस्थान में जाकर बैंकिंग की तैयारी करते हैं जिन विद्यार्थियों के पास समय या फिर पैसे की कमी होती है तो वह यूट्यूब और गूगल के माध्यम से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी बखूबी तरीके से करते हैं।

उनके क्षेत्र में ग्रेजुएट को Commerce, Financial Security, Global Banking Security, Portfolio Management आदि विषयों के बारे में भी पढ़ाया जाता है हालांकि यह सब कुछ बीकॉम या फिर ग्रेजुएशन के बाद का कोर्स होता है।

अभी के लिए हम आपके यहां पर ग्रेजुएशन के बाद करने वाली बैंकिंग कोर्स की तैयारी के लिए क्या करना है और ग्रेजुएशन के बाद कौन से कोर्स के माध्यम से हम बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं इसके बारे में बताएंगे और उसकी सूची देंगे जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से बैंकिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं।

1MSc in Islamic Banking and Finance
2MSc in International Banking and Finance
3MSc in Global Banking and Finance
4MSc in Financial Services in Banking
5MSc in FI
6MSc in Business Economics, Finance and Banking
7MSc in Banking and Finance
8MBA in Islamic Banking and Finance
9MBA in Global Banking and Finance
10MBA in Banking and Finance
11Master of Law in International Banking
12M.Com (Banking)

3. 12वीं के बाद बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स

बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर 2 साल तक होती है 12वीं कक्षा पास करने के बाद कई सारे बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है:–

1Risk Analyst
2Post Graduate Diploma in Islamic Banking and Finance
3Post Graduate Diploma in Banking and Financial Management
4Post Graduate Diploma in Banking
5Post Graduate Diploma in Bank Management
6Post Graduate Diploma in
7Diploma in Home Loan Advising
8Diploma in Banking, Finance and Insurance
9Diploma in Banking Services
10Diploma in Banking Management
11Diploma in Banking Laws
12Diploma in Banking and Insurance Management
13Diploma in Banking and Insurance
14Diploma in Banking and Finance
15Diploma in Actuarial science
16Development and Investment Banking
17Business Analyst
18Advanced Diploma Urban Co-operative Banking
19Advanced Diploma Course in Banking Services

बैंकिंग के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

1BCom Banking and Finance Management
2BBC in Banking and Finance
3BBA in Banking
4BBA Honors Finance and Banking
5Bachelor of Business and Bachelor of Finance and Banking
6BA in International Banking and Finance
7B.Com in Finance
8B.Com in Banking Management
9B.Com in Banking and Insurance
10B.Com in Banking and Finance
11B.A in Banking and Finance

बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम कौन-कौन से हैं ?

बैंकिंग कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जो की एग्जाम पास करने के बाद आपको बैंक में जॉब मिलती है।

1SBI SO
2SBI PO
3SBI Clerk
4RBI Officer Grade C
5RBI Officer Grade B
6RBI Office Assistant
7NABARD
8IBPS SO (CWE SO)
9IBPS RRB (CWE RRB)
10IBPS PO (CWE PO/MT)
11IBPS Clerk (CWE Clerical)

बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है ?

यद्यपि आप में से किसी भी व्यक्ति को बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी चाहिए तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंकिंग कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थान और पाठयल सालों पर निर्भर करता है और उसी के साथ यह फीस आपके चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है।

money

अलग-अलग संस्थान और पाठशाला मैं सुविधा अनुसार इसकी फीस तय की जाती है हालांकि बैंकिंग फीस हर साल बदलती रहती है ताकि आपका भविष्य बन सके। आज हम आपके यहां पर एक तालिका देंगे जिसमें आपको बैंकिंग कोर्स की फीस दी जाएगी उसे देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि बैंकिंग कोर्स करने के लिए कितनी फीस की आवश्यकता होगी।

Coursecourse feesCourse Duration
MBA Islamic Banking and Finance50,000-1,00,0002 years
MBA in International Banking4,00,000-7,00,0002 years
MBA in Financial Management3,30,000-6,00,0002 years
MBA in Banking and Risk Management3,00,000-5,50,0002 years
M.Com in Banking and Finance80,000-1,00,0002 years
BBA Banking and Finance1,50,000-3,00,0003 year
BA in Banking and Finance20,000-25,0003 year
B.Com Banking and Insurance20,000-30,0003 year

बैंकिंग कोर्स सब्जेक्ट

यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति बैंकिंग कोर्स सब्जेक्ट के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बैंकिंग कोर्स सब्जेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी के साथ टेबल भी देंगे जिसमें आपको अलग-अलग कोर्स के नाम दिए जाएंगे।

1Strategy Management
2Modern Banking Theory
3International Banking and Finance
4foreign exchange
5financial transactions
6Financial markets
7financial market in india
8financial management
9Economics of Global Trade
10Direct and indirect taxes
11Commercial Bank Management
12business policy
13banking technology
14banking services
15Banking Modern Theory
16banking law

बैंकिंग मे कौन-कौन से पद होते है ?

हमारे भारत की बहुत से विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल उठाते हैं कि आखिर बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं उन सभी का जवाब देते हुए मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंकिंग क्षेत्र में कई प्रकार के पद होते हैं जो की अलग-अलग जिम्मेदारियां पर निर्भर करते हैं जिसकी सूची हमने आपको नीचे दी है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि बैंकिंग क्षेत्र में कितने पद होते हैं।

manager

1स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) फाइनैन्शल ऐनालिस्ट (Financial Analyst)
2लेन-देन अधिकारी (Loan Officer)
3ब्रांच मैनेजर (Branch Manager)
4बैंक प्रबंधक (Bank Manager)
5बैंक क्लर्क (Bank Cleark)
6फाइनैन्शल एडवाइज़र (Financial Adviser) बीमा एजेंट (Insurance Agent)
7प्रोबेशनरी ऑफिसर
8खजनेवाला (Treasurer)
9इनवेस्टमेंट बैंकिंग (Investment Banking) खाता प्रबंधक (Account Manager)

Names of major recruiting banks in India

जहां पर हमने आपको भारत के प्रमुख बैंक के बारे में जानकारी दी है जिसमें आपको नीचे भारत के प्रसिद्ध बैंकों की सूची मिलेगी जो की बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थी के लिए बेहद आवश्यक है।

fashion designer

Bank ke naamFull form
Union Bank of Indiaयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
State Bank of Indiaस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
South Indian Bankसाउथ इंडियन बैंक
Reserve Bank of Indiaरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
Punjab National Bankपंजाब नैशनल बैंक
Kotak Mahindra Bankकोटक महिंद्रा बैंक
Indian Overseas Bankइंडियन ओवरसीज बैंक
Indian Bankइंडियन बैंक
ICICI Bankआईसीआईसीआई बैंक
Hindustan Bankहिंदुस्तान बैंक
Exim Bank of Indiaएक्सिम बैंक ऑफ इंडिया
City Union Bankसिटी यूनियन बैंक
Canara Bankकैनरा बैंक
Bank of Maharashtraबैंक ऑफ महाराष्ट्र
Bank of Indiaबैंक ऑफ इंडिया

FAQ: bank ke liye konsa course kare ?

बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है?

बैंकिंग के क्षेत्र के जितने भी बैंकिंग कोर्स होते हैं वह सभी दो से चार साल के बीच के होते हैं।

बैंक केशियर की सैलरी कितनी होती है?

अगर इस बात पर चर्चा की जाए कि बैंकिंग कैशियर की सैलरी कितनी होती है तो उसकी सैलरी लगभग 25000 से लेकर 30000 प्रति महीने दी जाती है अगर बैंकिंग कैशियर का अनुभव बढ़ता है तो उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

बैंक में सबसे बड़ा पोस्ट कौन सा होता है?

इस बात पर चर्चा की जाए कि बैंक में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती है तो बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ की सबसे बड़ी पोस्ट दी गई है जो की टॉप पोस्टों में से एक है।

SBI Bank में 12th के job कैसे हासिल करे?

यद्यपि आप में से कोई भी छात्र एसबीआई बैंक में 12वीं कक्षा कंप्लीट करने के पश्चात जब करना चाहता है तो बैंकिंग सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से 12वीं के बाद एसबीआई बैंक में जॉब कर सकता है।

मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले?

बैंकिंग कोर्स से जुड़े आप किसी भी विषय को चुनकर बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

निस्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bank ke liye konsa course kare इसकी जानकारी दी है और उसी के हिसाब से हमने आपके लेख में बताया है कि आखिर बैंकिंग कोर्स करने के पश्चात आप बैंक में जॉब कौन-कौन से पद पर प्राप्त कर सकते हैं भारत के प्रमुख बैंकों के नाम और भारत में बैंकिंग पद के नाम की सूची दी है.

अगर आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े हैं तो आपको बैंकिंग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो गई होगी बैंकिंग के क्षेत्र की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए लिंक को क्लिक करें और उसे पर जाकर बैंकिंग क्षेत्र की अन्य जानकारी प्राप्त करें उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment