कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है? – 10वीं और 12वीं में कॉमर्स सब्जेक्ट की लिस्ट | commerce mein kaun kaun se subject hote hai?

Commerce mein kaun kaun se subject hote hai ? | कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है : आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बतायेंगे की commerce mein kaun kaun se subject hote hai ? तथा साथ में हम यह भी बात करेंगे की कोनसा विषय विद्यार्थियों के लिए जरुरी होता है लोग यह जानकारी अक्सर प्राप्त करना चाहते है की कॉमर्स में कोन सा subject होता है ?

और कौन सा सब्जेक्ट किस क्षेत्र में कार्य के लिए जरुरी है तो इस जानकारी के साथ आपको कॉमर्स से जुडी और भी जानकारी प्रदान की जाएगी. विद्यार्थि अपने कौशल का प्रयोग लोगो तक पहुचाना चाहते है तथा वह उस क्षेत्र हो चुनना चाहते है जिसमे उनका कैरिअर बन जाए और लोगो तक उनकी कला का प्रदर्शन आसानी से पहुच जाए.

इसके लिए आपको किस कोर्से को करना चाहिए तथा Commerce mein kaun kaun se subject hote hai ? और कितने subject ले सकते है तथा कोमर्स subject किस क्लास से ले सकते है?

11th commerce me kon kon se subject hote hai,commerce mein कौन-कौन में subject hote hain, कॉमर्स में कौन सा सब्जेक्ट होते हैइसके बारे में जानकारी दी गयी है जो लोग आपने आप में कुछ करना चाहते है जैसे बिसनेस या फिर फाइनेंस जैसा कुछ सोच रक्खा है और वह उसे करना चाहते है तो इसके लिए कॉमर्स बहुत सुबिधा जनक option होगा यह एक स्ट्रीम होता है. इसके द्वारा आप कैसे अपने वस्तुवों का आदान -प्रदान करना है और अपने ब्यवसाय में वृद्धि कैसे लानी है और अपने व्यापार के साल भर का फायदा और नुकशान का कैसे पता करना है यह भी बताया जाता है .

कॉमर्स से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में नीचे बताई गयी है यदि आप commerce से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें यह जानकारी आपके लिए अवश्य ही लाभप्रद साबित होगी.

Commerce mein kaun kaun se subject hote hai ? | कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

कॉमर्स subject की बात करें तो सबसे पहले बात आती है की Commerce mein kaun kaun se subject hote hai तथा commerce subject के अंतर्गत कौन से subject पढने होते है और कौन सी स्ट्रीम चुननी चाहिए. तो ऐसे सवाल विद्यार्थियों के मन में आते रहते है तो आपको बता दें की पढाई के क्षेत्र में ऐसे बहुत सारे विषय होते है जिनमे से आप अपनी मनपसंद विषय को चुन सकते है.

क्लास 10 को पास करने के बाद सभी स्टूडेंट को अलग अलग subject चुननी होती है जिनमें से कॉमर्स , आर्ट्स , science  आदि है इन स्ट्रीमों में अलग अलग subject रहते है. विद्यार्थियों के पास इतने ज्यादा सब्जेक्ट होने के कारण वह कंफ्यूजन में रहते हैं की पढ़ने के लिए वह कौन सा सब्जेक्ट है.

PhD Kaise Kare

इसलिए हम आपको बता दें कि commerce की सब्जेक्ट के अंतर्गत बहुत सारी सब्जेक्ट होती है जो विद्यार्थी जिस विषय में रूचि रखता है वह उस विषय को ले सकता है यह इंटर करने के बाद आसानी से किया जा सकता है. इस विषय से पढने से आप अपना बिसनेस आसानी से कर सकते है अपने द्वारा बेचे गये समान का फायदा और नुकशान आसानी से निकाल सकते है इसके अलावा इसके बहुत सारे फायदे है जो आप नीचे देख सकते है .

1मैथमेटिक्स [ Mathematics ]
2बिजनेस स्टडीज [ Business Studies ]
3फिजिकल एजुकेशन [ Physical Education ]
4एकाउंटेंसी [ Accountancy ]
5इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज [ Informatics Practices ]
6इंट्रप्रनरशिप [ Entrepreneurship ]
7इंग्लिश [ English ]
8अर्थशास्त्र [ Economics ]

1. Physical Education

यदि फिजिकल एजुकेशन विषय के बारे में बात करें तो इसका अर्थ शारीरिक शिक्षा से जुड़ा होता है शारीरिक शिक्षा भी होता है यह थ्योरी से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका प्रैक्टिकल में निभाता है.

कॉमर्स में फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत कंपलसरी सब्जेक्ट नहीं आते हैं यह पेपर ऑप्शनल होता है यह छात्र के ऊपर निर्भर करता है कि वह इसे लेते हैं या नहीं कॉमर्स में अन्य विषयों के साथ एजुकेशन विषय को लेना अच्छा विकल्प रहता है क्योंकि यहां कक्षा 12 में आपका नंबर अच्छे लाने का कार्य करता है.

2. Economics 

इकोनॉमिक्स अर्थशास्त्र विषय को कहते हैं इसमें फाइनेंशियल जेसी चीजों के बारे में बताया जाता है और इसका अध्ययन किया जाता है यह विषय आर्ट स्ट्रीम के अंतर्गत आती है. MA में अर्थशास्त्र पढ़ने से पहले आपको पिछले कक्षाओं में भी अर्थशास्त्र का अध्ययन करना आवश्यक है तभी आप MA में अर्थशास्त्र का अध्ययन कर पाएंगे पिछले कक्षाओं के मुकाबले MA अच्छा में ज्यादा गया है .

यह रिसर्च इस क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार उनके व्यापार नीतियों आदि के बारे में अध्ययन किया जाता है.

3. Business Studies

बिजनेस स्टडी के अंतर्गत बिजनेस के बारे में जानकारी दी जाती है की आपको कैसे बिजनेस को चलना है और बिजनेस की चलाने के अन्य तरीकों के बारे में तथा फंडिंग कहां से लाएं ? इसके अलावा बिजनेस मार्केटिंग किस प्रकार से करनी चाहिए और व्यापार को भली-भांति किस प्रकार मैनेज करना चाहिए या सब बिजनेस स्टडीज के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है.

4. Accountancy 

अकाउंटेंसी में अकाउंटेंसी से संबंधित चीजों के बारे में अध्ययन किया जाता है अकाउंटेंसी नाम से ही अकाउंट के बारे में पता चलता है इसमें अकाउंट से संबंधित जानकारी को प्रदान किया जाता है . यह अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए सुविधाजनक होता है यदि आप किसी कंपनी में कार्य कर रहे हैं तो आपको अकाउंटेंसी आना जरूरी होता है तो इस प्रकार से आपको अकाउंटेंसी सीखने की आवश्यकता होती है.

इसके मदद से आप कंपनी के हनी और लाभ के बारे में जानकारी ले सकते हैं तथा आपका पुराना से पुराने कई सालों का प्रॉफिट और नुकसान आप आसानी से निकाल सकते हैं.

5. Entrepreneurship

स्टार्टअप शब्द को ही एंटरप्रेन्योरशिप के रूप में जाना जाता है कॉमर्स के अंतर्गत या विषय बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है या विषय बिजनेस स्टडी से थोड़ा बहुत अलग होता है. इसमें मुकता एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में अध्ययन कराया जाता है एक बेहतर से बेहतर स्टार्टअप करने के लिए बेहतर उपाय और एंटरप्रेन्योरशिप के अध्ययन की जरूरत होती है .

6. Informatics Practices 

इनफॉर्मेटिक्स सब्जेक्ट कैसी विषय है जो दुनिया में चल रही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल तथा सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान करती है इस विषय के अंतर्गत आपको यह जानकारी दी जाती है कि सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है तथा उसका प्रयोग क्या है और उसे कैसे प्रयोग में लाया जा सकता है .

यह इनफॉरमेशन प्रैक्टिस कंप्यूटर और तकनीकी क्षेत्र से संबंधित विषय है कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तथा कंप्यूटर लैंग्वेज के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग ,प्लानिंग ,सेल्स मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है . तथा साथ में इंटरनेट का प्रयोग और सॉफ्टवेयर से संबंधित चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है और इस विषय में अध्ययन किया जाता है

7. English

इंग्लिश विषय बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है अंग्रेजी विषय को लगभग सभी क्षेत्रों और सभी जगह पर प्रयोग किया जाता है देश और विदेश में भी अंग्रेजी विषय का अध्ययन और बोलचाल की भाषा में प्रयोग में लाया जाता है.

यह शिक्षा के स्तर को प्रदर्शित करता है यदि आपको बेहतर इंग्लिश बोलना और लिखना आता है तो आपकी नौकरी पानी की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं इंग्लिश विषय के अंतर्गत आपको इंग्लिश लिटरेचर और इंग्लिश लैंग्वेज दोनों ही पढ़ने की आवश्यकता होती है.

8. Mathematics 

गणित एक ऐसी विषय है जो कक्षा 10 के बाद साइंस स्ट्रीम में ही करनी पड़ती है तो अगर आपने कॉमर्स मैं एडमिशन लिया है तो आपको गणित आनी जरूरी है गणित कॉमर्स में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में होता है .

ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो गणित में रुचि नहीं रखते हैं तो उनके लिए एक दूसरा विकल्प भी उपलब्ध होता है मैथमेटिक्स अक्सर एकाउंटिंग और बैंकिंग सेक्टर तथा फाइनेंस से संबंधित होता है इस विषय के अंतर्गत आपको हानि लाभ ब्याज मूलधन आदि के बारे में अध्ययन कराया जाता है.

कॉमर्स क्या होता है ? | Commerce kya hota hai?

कॉमर्स शब्द एक व्यापार और व्यवसाय का अध्ययन होता है जिसमें छात्र व छात्राएं 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं यह एक व्यावसायिक क्षेत्र होता है. बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं होते हैं जो व्यवसाय में रुचि रखते हैं तो यहां उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपने करियर को साबित करना चाहते हैं.

क्योंकि इसमें व्यवसाय से जुड़े विषयों पर पढ़ाया जाता है जो विद्यार्थी गणित विषय में रुचि रखते हैं वह विद्यार्थी भविष्य में बैंकिंग सेक्टर में आसानी से जा सकते हैं क्योंकि उन विद्यार्थियों के लिए या एक बेहतरीन सब्जेक्ट है .

Graduation kya hota hai

 

कॉमर्स में बहुत सारी सब्जेक्ट होती है जो विद्यार्थी जिस भी विषय को लेना चाहता है वह आसानी से ले सकता है सभी विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं उनके लिए कॉमर्स में अलग-अलग सब्जेक्ट लेने का बेहतर विकल्प उपलब्ध है . और वह कॉमर्स के जरिए अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं गणित अंग्रेजी अर्थशास्त्र के अलावा कुछ वैकल्पिक विषय भी शामिल है जैसे सूचना विज्ञान अभ्यास शारीरिक शिक्षा आदि शामिल हैं.

11वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? | 11th me commerce me kaun kaun se subject hote hai ?

11वीं कक्षा में कॉमर्स में कई सारे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट होते हैं उनमें से मुख्य विषय और ऑप्शनल सब्जेक्ट एस नीचे दिए गए हैं जो आपके लिए सहायता प्रदान करेंगे यहां आपको में सब्जेक्ट के बारे में बताया जाएगा जो कि इस प्रकार हैं-

1कंप्यूटर विज्ञान
2गणित
3शारीरिक शिक्षा
4मनोविज्ञान
5ललित कला
6भाषा अध्ययन
7सूचना विज्ञान अभ्यास
8गृह विज्ञान

12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? | 12th me commerce  me kaun kaun se subject hote hai ?

कक्षा 12 में कॉमर्स सब्जेक्ट लेने पर आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण सब्जेक्ट मिल जाती है जिनकी मदद से आप अपने कैरिअर में तरक्की कर सकते है क्योंकि कॉमर्स सब्जेक्ट आपके लिए एक बेहतर आप्शन है 12 में कॉमर्स सब्जेक्ट में कुछ इस प्रकार विषय है-

1एकाउंटेंसी
2बिजनेस स्टडीज
3अर्थशास्त्र
4इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
5गणित

कॉमर्स में आपको क्या पढ़ना होता है ? | commerce me aapko kya padhna hota hai ?

उपर बताये गये विषयों को छोड़कर कुछ वैकल्पिक विषय है जैसे सुचना विज्ञान अभ्यास , गणित तथा शारीरिक शिक्षा जैसी विषय भी शामिल है इसके बाद आप कई सारे कोर्सेस कर सकते है कुछ मुख्य कोर्स है जो आपके सामने निम्नांकित है –

1. BBA and LLB

यह एक ग्रेजुएशन प्रशासनिक कानून प्रोफेशनल इंटिग्रेटेड कोर्स है इस कोर्स को आप कक्षा 12 पास करने के बाद कर सकते है इसमें छात्रों को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ का अध्यन करवाया जाता है .

2. BCA

जी भी विद्यार्थी कंप्यूटर में रूचि रखते है तो उनके लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण कोर्से है यह कोर्से कंप्यूटर साइंस में B.Tech/BE के समान माना जाता है जो विद्यार्थी इस कोर्से को कर लेता है वह अपने कैरिअर में बहुत आगे बढ़ जाता है .

3. BMS

एक बैचलर डिग्री होती है जो विसनेस मेनेजमेंट में कैरियर को स्थापित करती है यह देग्रीयाँ मास्टर के पद के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस कोर्से को किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट कर सकते है परन्तु कॉमर्स स्टूडेंट के लिए यह एक सुबिधा जंक कोर्से है.

4. CA-CA

CA-CA कोर्से को करने के लिए आपको 12 पास होना बहुत जरुरी है और 12 में लगभग 50% होना अनिवार्य है तभी आप इस कोर्से करने के लिए सक्षम हो सकते है यह कोर्से बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्से है जो भी विद्यार्थी इस कोर्से को करता है वह इस क्षेत्र में अपना करिअर सेट कर लेता है .

5. B.Com

यह कोर्से विद्यार्थियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्से है यह कोर्स 3 साल का होता है और यह कोर्से बहुत प्रसिद्द कोर्स होता है .

6. CS

कंपनी सचिव यह एक ऐसा कोर्से है जिसे छात्र ज्यादा से ज्यादा संख्या में पसंद करते है इस कोर्स के करने पर आपके पास नौकरी के लिए बहुत सारी संभावनाएं बढ़ जाती है . ये ऐसे सभी कोर्से है जो आपको commerce के अंतर्गत उपलब्ध होती है आप इनमे से किसी भी subject को ले सकते है और उसे पढ़ सकते है.

यह कोर्स आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कोर्स है इनकी मदद से आप जिस क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा को प्रकट करते हैं उसे क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.

FAQ: commerce mein kaun kaun se subject hote hai ?

कॉमर्स का मतलब क्या होता है?

यदि आप कॉमर्स का मतलब जाना चाहते हैं तो कॉमर्स का मतलब हिंदी में वाणिज्य होता है जो उत्पादन और व्यवसाय का भाग होता है जो वस्तुओं और व्यावसायिक लोगों के बीच विनिमय से संपर्क रखना है वही कॉमर्स कहलाता है.

कॉमर्स लेने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

कॉमर्स सब्जेक्ट को लेने के लिए आपको कम से कम 70 से 80 मार्क्स की आवश्यकता होती है इसके लिए विद्यार्थी इंटर पास होना चाहिए यदि आपने कक्षा 11 से ही कॉमर्स सब्जेक्ट ले रखी है तब आपको कॉमर्स से जुड़ी जानकारी और भी बेहतर समझ में आएगी.

कॉमर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

कॉमर्स में आप बीकॉम इन कंप्यूटर का कोर्स कर सकते हैं या कोर्स आपके करियर को बेहतर बनाने में मदद करता है.

निष्कर्ष

आपके यहां पर कॉमर्स सब्जेक्ट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है की कॉमर्स सब्जेक्ट में गणित, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस ,एंटरप्रेन्योरशिप ,फिजिकल एजुकेशन जैसी सब्जेक्ट उपलब्ध होती हैं. आप इन सब्जेक्ट को पढ़कर अपने करियर को सेट कर सकते हैं इन सब्जेक्ट में आपको जो सब्जेक्ट में पढ़ने की रुचि हो वह सब्जेक्ट लेकर आप उसे क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.

साथ ही आपको यह भी बताया गया है कि आप कॉमर्स सब्जेक्ट को चुनकर क्या-क्या कर सकते हैं जैसे कि आप को बताया गया है कि व्यापार और बिजनेस में आपको इससे तरक्की मिल सकती है . आप अपने व्यापार में लाभ प्राप्त कर रहे हैं या हानि प्राप्त कर रहे हैं इसका भी पता किया जा सकता है इस तरह से कॉमर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको इसलिए के माध्यम से दी गई है.

यदि आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको यह जानकारी अवश्य ही समझ में आ गई होगी. धन्यवाद

Leave a Comment