टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – सिलेबस ,योग्यता और सैलरी | tally computer course syllabus

tally computer course syllabus | टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस : आज के समय में प्रत्येक कार्य कंप्यूटर के माध्यम से होने लगा है जिसके लिए आजकल के युवा कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में विचार अधिक करते हैं और उस से रिलेटेड कोर्स भी करते हैं इसमें से एक कंप्यूटर कोर्स है टैली कोर्स टैली एक ऐसा कोर्स है जिसका उपयोग वित्तीय क्षेत्र में लेनदेन करने के लिए किया जाता है

tally computer course syllabus, tally computer course syllabus in hindi, syllabus of tally computer course pdf, what is tally course in computer, what is tally course, टैली कंप्यूटर कोर्स की अवधि, टैली कोर्स की अवधि और फीस, टैली कंप्यूटर कोर्स विवरण, टैली पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम विवरण, टैली कंप्यूटर कोर्स नौकरी वेतन,

इस कोर्स की समय अवधि 3 महीने से 6 महीने के अंतराल में होती है इसे करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12 पास होना चाहिए तथा इसका फुल फॉर्म Transaction Allowed in a Liner Line Yards होता है आज के इस लेख में हम आपको tally computer course syllabus के बारे में जानकारी देंगे

इसके अलावा tally के प्रमुख विषय टैली कंप्यूटर कोर्स क्या है सर्टिफिकेट टैली तथा डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर, योग्यता और प्रोफाइल तथा सैलरी के बारे में भी जानकारी देंगे तो चलिए आज के लेख को शुरू करते हैं.

tally computer course syllabus | टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस

टैली का कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थी पहले से ही टैली कोर्स का सिलेबस जानना चाहते हैं तो यहां पर हमने टैली कोर्स का सिलेबस के बारे में जानकारी दी है.

1. basics of accounting

  • Introduction
  • Types of Accounts
  • Accounting Principles or concepts
  • Mode of Accounting
  • Rules of Accounting
  • Double-entry system of bookkeeping

2. Fundamentals of Tally.ERP 9

  • Getting functions with Tally.ERP9
  • Creation / setting up of Company in Tally.ERP9
  • Configuration
  • Company Features

3. Accounting Masters in Tally.ERP 9

  • chart of groups
  • Group
  • multiple groups
  • ledgers
  • multiple ledgers

4. Inventory Masters in Tally.ERP9

  • Units of Measure
  • Stock Items
  • Stock Groups
  • Stock Categories
  • Multiple Stock Groups
  • Multiple Stock Categories

5. Voucher Entries in Tally.ERP9

  • Types of Vouchers
  • Invoicing
  • Inventory Vouchers
  • Introduction
  • Chart of Vouchers
  • Accounting Vouchers

6. Advance Accounting in Tally.ERP 9

  • Bank Reconciliation
  • Bill-wise details
  • Budget and controls
  • Cost centers and Cost Categories
  • interest calculations
  • multiple currencies
  • Scenario management

7. Advance List in Tally.ERP9

  • Zero-Valued Entries
  • Recorder Levels
  • Price List
  • POS
  • Order Processing
  • Different Actual and Billed Quantities
  • Bill of Materials
  • Batch-wise details
  • Batch-Wise Details
  • Additional cost details

8. Tax in Tally.ERP9

  • TDS Returns filing
  • TDS Reports
  • TDS Online Payment
  • TDS Certificate issuing
  • TDS
  • TCS Reports
  • TCS
  • professional tax
  • GST Returns
  • GST
  • ESIC
  • EPF
  • 26 AS Reconciliation

9. Technical Benefits in Tally.ERP9

  • tally vault
  • Tally audit
  • Split company data
  • security controls
  • Printing Reports and Checks
  • Import and export of data
  • Create a Company Logo
  • Backup and restore

10. Payroll Accounting in Tally.ERP9 (Duration: 4 Hours)

  • Salary Report
  • Define Salary
  • Pay Heads Creation
  • Employee Creation
  • Employee Attendance Register

11. Preparing Reports in Tally.ERP9 (Duration: 2 Hours)

  • Trial balance
  • Trading Account
  • stock summary
  • Statutory Reports
  • Profit & Loss Account
  • Payroll Reports
  • Outstanding Statement
  • List of Accounts
  • Inventory Books and Reports
  • Financial Statements
  • Exception Reports
  • day book
  • Balance Sheet
  • Accounts Books and Reports

computer

टैली में शामिल विषय

टैली सिलेबस में शामिल कुछ महत्वपूर्ण विषय यहां दिए गए हैं,

Stock Analysis and TransferUnderstanding VAT and Excise Duty
Sales and Purchase Order ProcessingContra, Journal, and Manufacturing Voucher
Principles of TaxationTDS and its Calculation
LedgersPrinting of Cheque
Data SynchronisationCost Categories and Centres
Company FormationBalance Sheet
Bank ReconciliationCredit Limit
Accounting FundamentalsGoods and Services Tax

Top Tally Courses Syllabus

दोस्तों सभी टैली पाठ्यक्रमों के लिए सिलेबस अलग-अलग होता है इसलिए यहां पर अलग-अलग भाग के अनुसार टैली कोर्स का सिलेबस दिया गया है

Tally Essential

Level 1 (Recording & Reporting)

Maintaining Chart of AccountsRecording and Maintaining Accounting Transactions
Fundamentals of AccountingIntroduction to Tally Prime
Data SecurityCompany Data Management
BankingGenerating Financial Statements and MIS Reports

Level 2 (Accounts Payable And Receivable)

Storage and Classification of InventoryAccounts Receivable and Payable Management
Purchase and Sales Order ManagementTracking Additional Costs of Purchase
Generating and Printing Reports
Cost/ Profit Centres ManagementBudgets and Scenarios

Level 3 (Taxation And Compliance)

Management of Business DataMoving to the Next Financial Year
Goods and Services TaxTax Deducted at Source

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

टैली कोर्स पुस्तकें

टैली कोर्स से संबंधित मार्केट में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं इसीलिए यहां पर नीचे हमने आपको टैली कोर्स से संबंधित कुछ प्रमुख किताबें की सूची दी है

Name of the BookAuthor/Provider
TallyAceTally Education Pvt. Ltd.
Tally Guru Volume – 2Tally Education Pvt. Ltd.
Tally Guru Volume – 1Tally Education Pvt. Ltd.
Tally Essential – Level 3Tally Education Pvt. Ltd.
Tally Essential – Level 2Tally Education Pvt. Ltd.
Tally Essential – Level 1Tally Education Pvt. Ltd.
Official Guide to Financial Accounting using Tally Prime: Managing Your Business Just Got SimplerTally Education Pvt. Ltd.
Official Guide To Financial Accounting Using Tally.Erp 9 With GstTally Education Pvt. Ltd.

book

टैली कोर्सेज के विषय

  • Stock Analysis and Transfer
  • Sales and Purchase Order Processing
  • balance sheet
  • bank reconciliation
  • ledgers
  • principle of taxation
  • printing off check
  • data synchronization
  • TDS and its calculation
  • Goods and Services Tax
  • credit limit
  • Cost Category and Center
  • Contra, Journal and Manufacturing Voucher
  • company formation
  • accounting fundamentals
  • Understanding VAT and Excise Duty

टैली कंप्यूटर कोर्स क्या है?

दोस्तों टैली एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होता है जिसका उपयोग लोग व्यवसाय में लेनदेन और मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने के लिए करते हैं टैली कोर्स का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yard होता है यह एक महीने से 3 महीने या फिर 6 महीने तक का लंबा कंप्यूटर कोर्स होता है और इस कोर्स में उम्मीदवार को सॉफ्टवेयर को गहराई से समझाया जाता है

जिसमें मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो सॉफ्टवेयर का उपयोग करती हैं और वह उस सॉफ्टवेयर के उपयोग करने के लिए टैली प्रोफेसर को हायर करते हैं.

सर्टिफिकेट टैली कोर्स और डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर

variationCertificate Tally CourseDiploma Tally Course
course levelCertificate/Certification LevelHigher Secondary Certificate (HSC)
Duration2-4 months1-2 years
focuses onThis course focuses more on accounting concepts, accounting practices and analytical skills to solve problems.This course focuses on accountancy as a field in large organizations, banks and multinational companies.
Eligibility10+210+2 with Commerce securing minimum 50%.

टैली कोर्सेज के लिए योग्यता

  1. टैली का कोर्स करने के लिए छात्र इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
  2. छात्र ने किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो यह मायने नहीं रखता है
  3. इस कोर्स को विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

Top Recruiters Company

manager

  1. SS Kothari & Mehta
  2. Smith & Williamson.
  3. RSM Tenon
  4. Reliance Industries
  5. PricewaterhouseCoopers
  6. KPMG
  7. IBM India
  8. Grant Thornton International
  9. Genpact
  10. Ernst & Young
  11. Deloitte
  12. BDO International
  13. Accenture

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

जॉब प्रोफाइलभारत में वेतन (INR)यूके में वेतन (INR)यूएसए में वेतन (INR)कनाडा में वेतन (INR)ऑस्ट्रेलिया में वेतन (INR)
बुककीपर2-5 लाख1,183/घंटे1,378/घंटे1,236/घंटे1,682/घंटे
बिलिंग मैनेजर2-6 लाख25-34 लाख34-43 लाख30-36 लाख40-56 लाख
टैली फ्रीलांसर406/घंटे1,462/घंटे2,264/घंटे18 से 25 लाख1,721/घंटे
इन्वेंटरी मैनेजर3-5 लाख20-30 लाख33-42 लाख21-32 लाख28-37 लाख
अकाउंटेंट2-5 लाख20-30 लाख22-40 लाख27-32 लाख29-34 लाख

FAQ: tally computer course syllabus

टैली कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

टैली कोर्स में टैली सॉफ्टवेयर को उपयोग कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी जाती है जिसमें विद्यार्थियों को इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि के बारे में सिखाया जाता है

टैली करने से कौन सी जॉब मिलती है?

टैली का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को अकाउंटेंट, इन्वेंटरी मैनेजर, बिलिंग मैनेजर, बुककीपर आदि की जॉब बहुत आसानी से मिल जाती है.

टैली सीखने में कितने दिन लगते हैं?

टैली का कोर्स 1 से 3 महीने का कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर का उपयोग कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको tally computer course syllabus के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा लेख में बताया है कि टैली कंप्यूटर कोर्स क्या है सर्टिफिकेट टेली कोर्स तथा डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर, योग्यता, जॉब, सैलेरी और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद

Leave a Comment