भारत में गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट और उनकी फीस | government fashion designing institutes in india

government fashion designing institutes in india | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट इन इंडिया : क्या आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और आप किसी अच्छे government fashion designing institutes in india के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अगर आप लोगों के पास कम पैसे हैं तो आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेकर के आसानी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं।

government fashion designing institutes in india | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट इन इंडिया

आज के समय में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बहुत सारे छात्र इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप किसी कंपनी मैं आसानी से नौकरी का करके अपना कैरियर बना सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग एक प्रकार की कला होती है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी डिजाइन को मार्केट में प्रदर्शित करता है और वह कल एकदम यूनिक होती है यानी की वह डिजाइन अभी तक मार्केट में उपलब्ध नहीं हुई है।

क्या आप लोग भी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और किसी गवर्नमेंट कॉलेज की तलाश में है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ गवर्नमेंट कॉलेज के नाम देंगे साथ ही उनकी फीस क्या होती है इसके बारे में भी बताएंगे तो इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट इन इंडिया | government fashion designing institutes in india

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और फैशन डिजाइनिंग के सबसे अच्छे कॉलेज की तलाश में है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ कॉलेज की लिस्ट देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं, कॉलेज के नाम कुछ इस प्रकार हैं :

fashion designer

1Amity School of Fashion TechnologyNoida
2National Institute of Design (NID)——-
3National Institute of Fashion TechnologyBengaluru
4National Institute of Fashion TechnologyHyderabad
5National Institute of Fashion TechnologyMumbai
6National Institute of Fashion TechnologyPatna
7National Institute of Fashion TechnologyChennai
8National Institute of Fashion TechnologyDelhi
2NIFT-TIA College of Knitwear FashionDelhi
11Northern India Institute of Fashion Technology (NIIFT)India
12Pearl AcademyJaipur
13Pearl AcademyDelhi
14Pearl Academy of Fashion (PAF)——-
16Symbiosis Center of Design (SID)——-
15Symbiosis Institute of DesignPune

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फीस

अगर गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फीस कितनी होती है इसके बारे में बात की जाए तो लगभग 50,000 के आसपास होती है साथ ही गवर्नमेंट कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ऐसा इसलिए होता है।

fashion designer

क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले आपको कई सारे एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे उसके बाद ही आप लोगों को कोई गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कम होती है। जिसकी वजह से बहुत सारे छात्र गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने के बारे में सोचते हैं इसीलिए सरकार द्वारा एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं उन एंट्रेंस एग्जाम को जो छात्र पास कर लेते हैं उन्हें छात्रों को गवर्नमेंट कॉलेज मिलता है।

अगर आप लोग गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फीस कितनी है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को कुछ कॉलेज और उनकी फीस के बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

Name of Government Fashion Designing Institutefees
Utkal University of Culture, Bhubaneswar
State University of Performing and Visual Arts, RohtakRs. 174,000
Sir Vithaldas Thackersey College of Home Science, Santa CruzRs. 49,500
RTMNU Nagpur – Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University
Ranchi Women’s College, RanchiRs. 6,800
NIFT Delhi – National Institute of Fashion TechnologyRs. 1,109,000
Government MH College of Home Science and Science for Women, JabalpurRs. 21,661
Footwear Design and Development Institute, PatnaRs. 623,100
FDDI Noida – Footwear Design and Development InstituteRs. 826,500
FDDI Hyderabad – Footwear Design and Development InstituteRs. 816,500

प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फीस

प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फीस की बात की जाए तो लगभग 1 से 2 लाख रुपए प्रति वर्ष पड़ती है। जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि प्राइवेट कॉलेज में गवर्नमेंट कॉलेज के मुकाबले हमेशा ज्यादा ही फीस देनी होती है।

fashion designer

अगर आप लोग प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा बहुत ही काम ऐसे कॉलेज होते हैं जो एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं। लेकिन वहां पर फीस आपको बहुत ही ज्यादा देनी होती है जिसकी वजह से बहुत सारे छात्र जिन लोगों के पास पैसे कम होते हैं वे लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बारे में नहीं सोचते हैं।

अगर आप लोग किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि प्राइवेट इंस्टिट्यूट में इस कोर्स की फीस कितनी होती है तो इसके बारे में हम आप लोगों को नीचे विस्तार से बताएंगे जो कि इस प्रकार हैं :

Private Fashion Designing InstituteFees
World University of Design, SonipatRs. 980,000
UID Ahmedabad – Unitedworld Institute of DesignRs. 900,000
Srishti Manipal Institute of Art, Design and Technology, BangaloreRs. 2,447,100
SID Pune – Symbiosis Institute of DesignRs. 1,680,000
MSRUAS Bangalore – MS Ramaiah University of Applied SciencesRs. 801,000
MIT Institute of Design, PuneRs. 1,426,000
LPU Jalandhar – Lovely Professional UniversityRs. 672,000
ITM Institute of Design and Media, Andheri Campus, Mumbai
INSD PUNE – International School of DesignRs. 400,000
INIFD Deccan, Pune

FAQ : government fashion designing institutes in india

फैशन डिजाइनर की 1 साल की फीस कितनी होती है ?

प्रत्येक संस्थान में फैशन डिजाइनर के फीस अलग-अलग होती है लेकिन एक अनुमानित फीस 30,000 से 1,00,000 होती है.

फैशन डिजाइनर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?

एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग government fashion designing institutes in india के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट व उनकी फीस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं साथ ही अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने जाते हैं तो वहां पर आप लोग ध्यान पूर्वक पढ़ाई करें।

क्योंकि हर कोई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स नहीं कर पता है उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment