(IHM) इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट मुंबई फीस एवं पाठ्यक्रम – प्रवेश, टॉप कॉलेज | institute of hotel management mumbai fees

institute of hotel management mumbai fees | IHM मुंबई पाठ्यक्रम और फीस : होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए सबसे बेस्ट जगह मुंबई है आईएचएम मुंबई के रूप में जाना जाने वाला इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एकमात्र संस्थान है जोकि भारत सरकार के तहत जारी किया गया है जिसकी शुरुआत लगभग 1954 में अखिल भारतीय महिला केंद्रीय परिषद द्वारा संस्थापित किया गया है यह सभी संस्थाओं से प्रसिद्ध संस्थान है पहले के समय में इसे दादर कैटरिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता था ।

Institute of Hotel Management Dadar, Dadar Catering College Website, Dadar Catering College admission procedure, IHM Mumbai address, IHM Mumbai cut off, ITM Institute of Hotel Management Fees, IHM Mumbai Contact Number, institute of hotel management mumbai fees, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कॉलेज, institute of hotel management mumbai All courses, institute of hotel management mumbai fees PDF Download,

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति institute of hotel management mumbai fees के बारे में विस्तृत जानकारी चाहता है तो आज हम आपको यहां यूजी डिप्लोमा एवं दो सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी प्रदान करेंगे और उसी के साथ आपकी कल के अनुसार रोजगार देने का प्रयास करेंगे।

हालांकि हमने आपको होटल मैनेजमेंट मुंबई से जुड़ी मुख्य विशेषताएं नीचे विस्तृत रूप से दे दी है। आईए जानते हैं कि institute of hotel management mumbai fees कितनी है और कॉलेज एवं उसके जो कोर्स कौन-कौन से हैं।

institute of hotel management mumbai fees | IHM मुंबई पाठ्यक्रम और फीस

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति institute of hotel management mumbai fees एवं उसके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपको यहां पर IHM मुंबई पाठ्यक्रमों में प्रवेश कैसे लिया जाता है या फिर इच्छुक उम्मीदवार किस प्रकार कॉलेज द्वारा योग्यता को कर पूरा करना अनिवार्य है जैसे की सभी पाठ्यक्रमों की फीस लगभग 30000 से लेकर 317,650 रुपए तक की होती है.

HOTEL

इसीलिए आज हमने आपको मुंबई में स्थित सभी पाठ्यक्रम कॉलेज एवं फीस , योग्यता सहित सूची में दी है जिसके द्वारा आप किसी भी trade से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं.

CoursesTuition FeesEligibility
UG Diploma(5 courses)67.7 K – 88.2 KExams : CBSE 12thMaharashtra HSC
Certificate(6 courses)30 K– / –
B.Sc.(1 course)3.2 LExams : NCHMCT JEE

यह पढ़े : होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस – प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज की फीस | hotel management course Ki fees

1. UG Diploma

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति UG Diploma इंस्टीट्यूट फॉर होटल मैनेजमेंट के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपकी जानकारी के लिए बताएंगे कि UG Diploma किस कॉलेज से किया जा सकता है या फिर उसकी फीस क्या होगी UG Diploma लगभग 5 कोर्स होते हैं जिनकी अवधि लगभग 18 महीने तक की होती है.

अगर कोर्स डिटेल की बात की जाए तो Full Time, Classroom में पढ़ाई करनी होती है.

₹67.7 K – 88.2 K

2. Certificate

यह कोर्स लगभग 1994 में आया था जिसकी Ownership Public/Government है इस कोर्स में लगभग (13) पाठ्यक्रम है. इस कोर्स की अवधि लगभग 12 सप्ताह है देखा जाए तो उसे कोर्स में योग्यता के नाम पर Full Time, Classroom Placement रहता है.

इस कोर्स की फीस लगभग ₹30K लाख तक की है.

₹30K

3. B.Sc.

बीएससी होटल मैनेजमेंट की फीस लगभग ₹3.18 L तक की है इस कोर्स को कंप्लीट करने के लिए लगभग तीन ईयर लगते हैं टोटल कोर्स तेरा है अगर बीएससी कोर्स की बात की जाए तो वह सिर्फ एक कोर्स जोकि Full Time Classroom Student चलता है.

Get Fee Details ₹3.18 L

institute of hotel management mumbai fees PDF Download

विद्यार्थी आप में से कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट मुंबई फीस के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपको यहां पर उसका पीडीएफ डाउनलोड लिंक देने वाले है जिसको डाउनलोड करने के पश्चात आपको सभी होटल मैनेजमेंट मुंबई इंस्टीट्यूट की फीस के बारे में जानकारी हो जाएगी हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका आनंद उठाये.

hotel

institute of hotel management mumbai feesPDF Download 

institute of hotel management mumbai All courses

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर टोटल मैनेजमेंट से जुड़े प्रत्येक कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे यहां पर हमने आपको सभी इंस्टीट्यूट के हिसाब से कोर्स के नाम एवं उसकी फीस के बारे में जानकारी दी है और उसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि वह कोर्स आप कितने दिन में कंप्लीट कर सकते हैं.

यदि आपको इन सभी चीजों की जानकारी चाहिए तो हमारे द्वारा भी गई सूची को ध्यानपूर्वक पड़े और उसी हिसाब से दिए गए होटल मैनेजमेंट कोर्स इन मुंबई के द्वारा होटल मैनेजमेंट कोर्स करें.

कोर्स के नामyears
B.Sc. in Hospitality and Hotel Administration3 years
₹3.18 L
Diploma in Bakery & Confectionery18 months
₹88.2 K
Discontinued (Jan 2023) Craftsmanship Course in12 weeks
Diploma in Food Production18 months
₹88.2 K
Discontinued (Jan 2023) Craftsmanship Course in Bakery12 weeks
₹30 K
Diploma in Front Office Operation18 months
Hunar se Rozgar – Bakery8 weeks
Hunar se Rozgar – Food Production8 weeks
Hunar se Rozgar – Food and Beverage Service
6 weeks
Diploma in Food & Beverage Service18 months
Diploma in Housekeeping
18 months
₹67.7 K
Post graduate Diploma in Hotel Consultancy1 year
Hunar se Rozgar – Housekeeping Utility6 weeks

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कॉलेज

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इंस्टिट्यूट और होटल मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि आखिर होटल मैनेजमेंट कोर्स किन-किन कॉलेज से किया जा सकता है या फिर उसकी फीस क्या है यहां तक कि हमने आपको कोर्स की अवधि और लोकेशन भी प्रोवाइड की है जिसके माध्यम से बहुत ही आसानी से वहां तक पहुंचा जा सकता है.

hotel management

अगर आप भी अपना भविष्य पोर्टल मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए कॉलेज लिस्ट से एक नाम सेलेक्ट कर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करें.

college namesLocationstar rating
Lavonne Academy of Baking Science and Pastry ArtsBangalore₹70 K
DICE School of Hospitality and Culinary ArtsMumbai2 courses₹22.91 L
 Dr. Ambedkar Institute of Hotel Management, Catering and NutritionChandigarh5 courses4.6NA
Institute of Hotel Management, Catering & NutritionShimla10 courses₹27.5 K
Indian Institute of Hospitality and ManagementThane2 courses₹30.5 K – 49.5 K
Institute of Hotel Management, BangaloreBangalore6 coursesNA
Institute of Hotel Management, Catering Technology & Applied Nutrition, HyderabadHyderabad9 courses4.4₹25 K – 70 K
Institute of Hotel Management, Catering Technology and Applied Nutrition, KolkataKolkata6 courses₹70 K
Kohinoor College of Hotel and Tourism Management StudiesMumbai2 coursesNA
Department of Social Communications Media, Sophia PolytechnicMumbai3 coursesNA

FAQ : institute of hotel management mumbai fees

कौन सा होटल मैनेजमेंट कोर्स सबसे अच्छा है?

अगर आप होटल मैनेजमेंट के सबसे अच्छे कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज हम आपके यहां पर काम से कम 6 से 7 ऐसे होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है:
  1. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम)
  2. बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी)
  3. आतिथ्य और होटल प्रशासन में बीएससी।
  4. होटल प्रबंधन में बी.ए.
  5. आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन में बीबीए।
  6. होटल मैनेजमेंट में बीबीए।
  7. होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा.

12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के लिए कितने प्रतिशत की आवश्यकता होती है?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए आपको 12वीं कक्षा में लगभग 50% अंक प्राप्त करने होंगे जिसमें आपको कला, वाणिज्य या विज्ञान का अनुभव होना अनिवार्य है।

क्या बीएचएम एक अच्छी डिग्री है?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है हर एक उम्मीदवार को होटल मैनेजमेंट जॉब प्रोफाइल जैसे कि मैनेजर हाउस कैंपिंग मैनेजर शेफ आदि जैसी जॉब करने की इच्छा होती है इसके लिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से institute of hotel management mumbai fees के बारे में जानकारी दी अगर आपने हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ है तो आपको होटल मैनेजमेंट की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी और उसी के साथ हमने आपको होटल मैनेजमेंट कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.

अगर आप हमारे इस लेख को पढ़ते हैं तो आपको फीस से लेकर लोकेशन के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment