बीबीए के लिए योग्यता – फायदे ,सिलेबस ,फीस और वेतन | BBA ke liye yogyata

बीबीए के लिए योग्यता | BBA ke liye yogyata : आज के युग में जहां हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा होती है वहां पर व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता हासिल करना बहुत है मुश्किल है इसीलिए व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए एक उचित डिग्री का होना बहुत ही आवश्यक है.

बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन एक उच्च स्तर की बिजनेस डिग्री होती है जिसमें विद्यार्थियों को व्यवसाय के बारे में शिक्षा दी जाती है इस डिग्री को प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए.

बीबीए के लिए योग्यता, बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा, बीबीए के बाद सरकारी नौकरी, बीबीए नौकरियों, बीबीए वेतन, BBA ke liye yogyata, bba ke liye kya karna padta hai, bba ke liye qualification, bba ke liye entrance exam, bba ke baad government job,

इसके बारे में हम आज के इस लेख में विस्तार से चर्चा करेंगे लेख में हमने बीबीए के लिए योग्यता, कोर्स कितने वर्ष का होता है, इसका सिलेबस, टॉप भारतीय कॉलेज , फायदे,  फीस, करियर ऑप्शन और वेतन के बारे में चर्चा की है तो चलिए आपका अधिक वक्त जाया ना करते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं.

बीबीए के लिए योग्यता | BBA ke liye yogyata

बीबीए कोर्स में विद्यार्थी मैनेजमेंट और बिजनेस के बारे में सिखाया जाता है यहां पर बीबीए के लिए योग्यता क्या होती है उनके बारे में बताया गया है.

  1. BBA के कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है.
  2. कक्षा 12 में उम्मीदवार के कम से कम 50 से 60% अंक अवश्य आए हो.
  3. ऐसे बहुत से कॉलेज है जिनमें इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है और कुछ कॉलेजों में मात्र मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन ले लिया जाता है.
  4. यदि आप विदेश में BBA का कोर्स करना चाहते हैं तो आप अंग्रेजी भाषा में कुशल होने चाहिए.

BBA का कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

BBA का कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमें विद्यार्थियों को 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है लेकिन उन्हें परीक्षा मात्र तीन बार ही देनी होती है अर्थात सेमेस्टर वाइज परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है BBA कोर्स कितने वर्ष का होता है इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख का अध्ययन करें.

man

यह भी पढ़े- बीबीए कितने साल का होता है? – योग्यता ,फायदे ,फीस और आवेदन प्रक्रिया | BBA kitne saal ka hota hai ?

बीबीए का सिलेबस

दोस्तों BBA के कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है यहां पर हमने इन 6 सेमेस्टर के विषयों के बारे में सारणी के माध्यम से जानकारी दी है ताकि आप जान सके कि इन 6 सेमेस्टर में आपको किन विषयों का अध्ययन करना पड़ेगा.

Semester ISemester II
financial Accountingmacroeconomics
MicroeconomicsQuantitative Techniques – II
principles of managementeffective communication
India socio-politicaleconomics cost accounting
Quantitative Techniques – Ienvironmental management
IT essentialsprinciples of business
Semester IIISemester IV
Banking and InsuranceHuman behavior and ethics in the workplace
Indian Economics in Global Perspectivemanagement account
operations Researchbusiness analytics
direct taxes and indirect taxesbusiness law
Human Resource Managementfinancial management
Consumer Behavior and Service MarketingCustomer Relationship Management
Semester VSemester VI
strategic managementInternational Trade and Exim
Research MethodologyFinance Elective
Finance ElectiveOperations and Supply Chain Management
financial statement analysisMarketing Elective
advanced financial managementEntrepreneurship and Business Planning

टॉप 10 भारतीय बीबीए कॉलेज

सर्वश्रेष्ठ शिक्षा ग्रहण करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में एडमिशन लेना भी बहुत जरूरी होता है यहां पर हमने कुछ टॉप भारतीय BBA के कॉलेज की लिस्ट प्रोवाइड की है ताकि यदि आप BBA का कोर्स करना चाहे तो इन कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए विजित कर सके.

  1. Symbiosis Center for Management Studies, Pune, Symbiosis International University
  2. Shaheed Sukhdev College of Business Studies, University of Delhi
  3. Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) Kakinada Campus
  4. Indian Institute of Management (IIM), Rohtak
  5. Indian Institute of Management (IIM), Indore
  6. Indian Institute of Management (IIM) Ranchi
  7. Institute of Management, Nirma University, Ahmedabad
  8. Deen Dayal Upadhyaya College, University of Delhi
  9. Keshav College, Delhi University
  10. Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS University, Mumbai

बीबीए करने के फायदे क्या है ?

यहां पर हमने BBA कोर्स करने के फायदे क्या होते हैं उसके बारे में बताया है.

12th ke bad LLB ke liye patrata

  1. BBA कोर्स करने के पश्चात आप किसी भी क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
  2. BBA कोर्स करने के पक्ष उम्मीदवार आईटी इंडस्ट्री में बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है.
  3. इस कोर्स को करते वक्त विद्यार्थी को बहुत सारी कॉर्पोरेट एक्टिविटी को सीखने का अवसर मिलता है.

बीबीए एंट्रेंस एग्ज़ाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एंट्रेंस एग्जाम के चरण से गुजरना होता है और यदि विद्यार्थी को पहले से ही प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी हो जाए तो प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना बहुत ही आसान हो जाता है तो यहां पर हमने BBA के इंटरेस्ट एग्जाम में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं सारणी के माध्यम से बताने का प्रयास किया है.

Section NameNumber of Questions
English language40
Numerical and data analysis30
logic and intelligence test30
Common Sense30

BBA कोर्स की फीस

BBA का कोर्स करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का यही सवाल होता है कि इस कोर्स की फीस कितनी होती है तो दोस्तों आप किस विश्वविद्यालय में इस कोर्स को करते हैं यह आपकी फीस को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. यहां पर सारणी के माध्यम से हमने BBA कोर्स की फ़ीस बताई है और एक आर्टिकल की लिंक भी प्रोवाइड की है ताकि आप BBA कोर्स की फीस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सके.

CourseAverage Annual Fee (INR)
Full time BBA3-6 lakhs
Part-Time BBA45-60 thousand
Online BBA27-30 thousand

इसे भी पढ़े- BBA की फीस कितनी हैं? – योग्यता ,सिलेबस ,नौकरी और टॉप कॉलेज | BBA ki fees kitni hai ?

BBA करने के बाद करियर ऑप्शन और वेतन

BBA का कोर्स करने के पश्चात छात्रों के पास बहुत सारे करियर ऑप्शन आ जाते हैं जिनमें उन्हें अच्छी खासी सैलरी प्राप्त हो सकती है यहां पर हमने कुछ टॉप करियर ऑप्शन और सैलरी के बारे में बताया है ताकि आप किसी भी ऑप्शन को चुनने से पहले एक बार अच्छे से निर्णय ले सके.

money

Job profileAverage Annual Salary (INR)
Business Development Executive3-5 lakhs
Executive Assistant2.5-3 lakhs
marketing executive6-8 lakhs
Travel and Tourism Manager3.5-5 lakhs
events Manager4.5-6 lakhs
accounts Manager4-5 lakhs
brand manager5-7 lakhs

FAQ: बीबीए के लिए योग्यता

बीबीए करने में कितना खर्च आता है?

BBA करने में कितना खर्च आता है यह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे आप किस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या बाहर, और आप आने जाने के लिए किस प्रकार के साधन का उपयोग करते हैं ऐसे बहुत से कारण है जो BBA की पढ़ाई के खर्च को बढ़ा सकते हैं लेकिन यदि हम मात्र फीस की बात करें तो BBA का कोर्स करने के लिए आपको ₹2,00,000 से लेकर ₹6 लाख रुपए तक के बीच फीस का भुगतान करना पड़ता है.

BBA करके हम क्या सिखाते हैं?

BBA की पढ़ाई करके छात्र प्रबंधन सिद्धांत तथा व्यवसाय के बारे में शिक्षा ग्रहण करता है

BBA के लिए 12 में कौन से विषय चाहिए?

BBA में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आप कक्षा 12 किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं लेकिन उसमें अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने बीबीए के लिए योग्यता के बारे में चर्चा की है यदि आप BBA का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कक्षा 12 कम से कम 50 से 60% अंक से पास करना होता है साथ ही कॉलेज द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा को भी पास करना होता है.

यह कोर्स 3 वर्ष का होता है. जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है इस कोर्स को करने के पश्चात आप बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर सकते हैं और यदि आप कोई नौकरी करने का विचार करते हैं. तो आप अच्छे खासे पद पर नौकरी करके 3 से 5 लाख रुपए या इससे अधिक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment