(Advanced Diploma) ADFA कंप्यूटर कोर्स – पाठ्यक्रम और नौकरी क्षेत्र | adfa computer course

adfa computer course | एडीएफए कंप्यूटर कोर्स : कुछ ऐसे छात्र है जो कंप्यूटर कोर्स करके कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो कि कंप्यूटर कोर्स करके एक बेहतर नौकरी कर रहे हैं और महीने की अच्छी सैलरी कमा रहे हैं इसके चलते कुछ विद्यार्थी इंटर पास करने के पश्चात कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं.

adfa computer course, एडीएफए कंप्यूटर कोर्स

ऐसे विद्यार्थियों के लिए एडीएफए कंप्यूटर कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है जो की डिप्लोमा लेवल का कोर्स है अगर आप भी एकाउंटिंग फील्ड में रुचि रखते हैं तो इंटर पास करने के बाद इस कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि एडीएफए कंप्यूटर कोर्स आखिर क्या होता है इससे क्या लाभ मिलता है? तथा इसका सिलेबस आदि के बारे में आपको जानकारी नहीं है.

तो आज के इस लेख में हम आपको adfa computer course तथा इससे संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान करेंगे इसके लिए आप हमारे लेख के अंत तक बन रहे इस कोर्स से विद्यार्थियों को कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में अनुसंधान से जुड़ी जानकारी मिलती है तो चलिए हम अपने लेख को शुरू करते हैं.

adfa computer course | एडीएफए कंप्यूटर कोर्स

एडीएफए जो की 320 घंटे या 1 साल का एडवांस्ड डिप्लोमा स्तर का कोर्स है इसका पूरा नाम Advance Diploma in Financial Accounting होता है इसका हिंदी में अर्थ वित्तीय लेखांकन में एडवांस डिप्लोमा होता है जो भी विद्यार्थी एकाउंटिंग फील्ड के अंतर्गत कौशल और अपना करियर बनाने के लिए फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स करना चाहते हैं.

computer

ऐसे विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद एडीएफए कोर्स कर सकते हैं और फाइनेंशियल अकाउंटिंग फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं. यह कोर्स छात्रों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में अनुसंधान से संबंधित जानकारी प्रदान होती है.

विद्यार्थियों को यह कोर्स करने से लेखांकन कौशल का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है इस कोर्स को कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी भी कर सकते हैं और कंप्यूटर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. ADFA कोर्स की फीस लगभग 12000 रुपए होती है यह कोर्स करने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन 10वीं पास होना चाहिए.

यह भी पढ़े: टैली कंप्यूटर कोर्स हिंदी में – क्या है और कैसे करे? योग्यता ,सिलेबस ,सैलरी और फीस | tally computer course in hindi

एडीएफए कंप्यूटर कोर्स करने के लाभ

एडीएफए कंप्यूटर कोर्स करने से छात्रों को कई सारे लाभ मिलते हैं जिनमें से कुछ मुख्य हैं जैसे-

  • एडीएफए कोर्स करने के बाद छात्र प्राइवेट व सरकारी क्षेत्र में की नौकरी या ट्रेनिंग नौकरी में शामिल हो सकते हैं.
  • एडीएफए कोर्स करने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता है उससे विद्यार्थियों को यह लाभ मिलता है कि दुनिया भर के किसी भी सरकारी व प्राइवेट विभाग में नौकरी करने के लिए पूरी तरह से मान्य है अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट उपलब्ध है.
  • यह कोर्स वाणिज्य छात्र के लिए वित्तीय लेखांकन कौशल सीखने और बढ़ाने का एक सबसे अच्छा तरीका है जो की डॉटनेट इंस्टिट्यूट में कम फीस के साथ आपके करियर के लिए अत्यधिक फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: After 12th कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे | computer course karne ke fayde

adfa कंप्यूटर कोर्स पाठ्यक्रम विवरण

Course NameADFA
Course Startas per Batch
Course duration320 Hrs or 1 Year

एडीएफए कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत क्या-क्या सीखेंगे ?

एडीएफए कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत आमतौर पर विद्यार्थियों को बुनियादी लेखांकन पाठ्यक्रमों की अपेक्षा अधिक उन्नत होती है और इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को Financial Reporting Analysis and Management से संबंधित कई विषयों का व्यापक रूप से गहन अध्ययन कराया जाता है.

computer

यह कोर्स कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा financial Accounting के फील्ड में अधिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है हमने यहां पर एडीएफए कंप्यूटर कोर्स के सिलेबस के बारे में जानकारी दी है यह कोर्स DOTNET संस्थान के मुताबिक 15 महीने की अवधि वाला और  सिलेबस 3 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. जिसका विवरण नीचे सूची के माध्यम से दिया गया है.

Semester-1

Operating System
  • Fundamentals
  • कीबोर्ड फिंगरिंग
  • windows 7/8/10
  • USB पेन ड्राइव का उपयोग करना
  • इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना
Microsoft Office
  • Microsoft Word
  • Microsoft Excel
  • Microsoft Powerpoint
  • Microsoft Access
Web links
  • Introduction to Browser
  • Internet and E-mail
  • डिजिटल जागरूकता

Semester-2

Basic accounting
  • Accounting principles
  • Basics of Accounting
  • Golden rules of accounting
  • Journal Entries and Bookkeeping
Computerized accounting
  • About Tally ERP 9
  • Latest Updates and Installation
  • Company Setup and Features
  • Making masters
  • Grouping and bookkeeping
E filing
  • Income tax return
  • TDS e-filing
  • Service Tax E-Filing
  • Gst introduction
  • GST filing

Semester-3

Advanced Accounting
  • Advanced Microsoft Excel
  • Advanced Tally ERP 9
  • Office documentation ms word
  • Digital presentation ms powerpoint
 Additional Courses
  • Welcome classes
  • PD Classes
  • Extra classes
  • SDP and job training
Career Building
  • Project work
  • Training
  • Job placement
  • Certification

यह भी पढ़े: ADCA Course Details- क्या है? नौकरियां ,सैलरी और सिलेबस | adca नौकरियों

DOTNET इंस्टिट्यूट से एडीएफए कोर्स क्यों करें?

डॉटनेट इंस्टिट्यूट से एडीएफए क्यों करना चाहिए अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि डॉटनेट एक ऐसा संस्थान है जहां पर व्यावहारिक कार्य या training के पेशेवर तरीकों के साथ विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है वहां के शिक्षक अपने छात्रों को कंपनियों की आवश्यकता के मुताबिक ट्रेनिंग प्रदान करते हैं.

ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय में जो कंपनियां है वह ऐसे कर्मचारी रखना चाहती हैं जो पहले दिन से ही उनके लिए काम करना शुरू कर दें लेकिन डॉटनेट एक सिर्फ संस्थान है जहां पर विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी कौशल में trained करता है बल्कि वहां के शिक्षक छात्रों के पारस्परिक कौशल को भी विकसित और निखारते हैं.

computer

इसके अलावा आज के समय में हमारे भारत देश में अंग्रेजी भाषा का चलन ज्यादा हो गया है इसलिए वहां के शिक्षक छात्रों को अंग्रेजी बोलने और सीखने के लिए एक महीना फ्री में अंग्रेजी भाषा कक्षाएं प्रदान करते हैं ताकि छात्रों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त हो सके.

डॉटनेट संस्थान ने अभी जल्द ही एक अभियान शुरू किया है जिसका मानना है सीखो और कमाओ. क्योंकि इस संस्थान में सीखने के साथ-साथ कमाने के लिए भी कार्यक्रम उपलब्ध हैं जिससे विद्यार्थी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और यह विद्यार्थियों के करियर के लिए अधिक लाभदायक हो सकता है.

डॉटनेट संस्थान में शामिल होने के लिए कारक

अगर आप डॉट नेट संस्थान में शामिल होना चाहते हैं तो हमने यहां पर डॉट नेट संस्थान के कुछ प्रमुख कारक के बारे में बताया है जो कुछ इस प्रकार से है.

  • डॉटनेट संस्थान से कंप्यूटर शिक्षा में उत्कृष्टता के 21 वर्ष.
  • यह संस्थान भारत एवं राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित संस्थान है.
  • डॉटनेट संस्थान से दिया गया सर्टिफिकेट सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मान्य होगा.
  • छात्रों के लिए नवीनतम सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन की सुविधा कंप्यूटर लैब में प्रदान की जाती है.
  • छात्रों को कंपनी की आवश्यकता के मुताबिक व्यवहारिक कार्य और प्रोजेक्ट के साथ साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है.
  • इस संस्थान में प्रत्येक माड्यूल पूरा होने के पश्चात छात्रों की ऑनलाइन एवं व्यवहारिक परीक्षण होता है.
  • यह संस्थान छात्रों को पेशेवर शिक्षक के द्वारा व्यवसायिक ट्रेनिंग प्रदान करता है.
  • डॉट नेट संस्थान ऑन ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ट्रेनिंग प्रदान करता है.
  • डॉट नेट संस्थान दो बार वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने के पश्चात सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को डॉट नेट पाठ्यक्रमों पर 100% छात्रवृत्ति उपलब्ध करता है.
  • इस संस्थान में मूल्यांकन प्रमाण पत्र के साथ महीने के दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों छात्रों को मासिक पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
  • इस संस्थान के द्वारा एक अभियान शुरू किया गया सीखो और कमाओ जो छात्रों के लिए कार्यक्रम प्रदान करता है.
  • डॉटनेट संस्थान प्रत्येक पाठ्यक्रम के पूरा होने के पश्चात 10 दिनों का जॉब प्लेसमेंट ट्रेंनिंग प्रदान करता है.
  • यह संस्थान साल में दो बार छात्र को यात्रा कराने तथा पिकनिक ले जाने की सुविधा प्रदान करता है.
  • यह संस्थान सभी Assignments, Projects, Tests, Job Training आदि के साथ ट्रेनिंग प्रक्रिया खत्म होने के पश्चात विदाई समारोह की व्यवस्था करता है तथा छात्र को प्रमाण पत्र तथा प्रदर्शन शीट भी प्रदान करता है.

एडीएफए कंप्यूटर कोर्स के बाद रोजगार के अवसर

अगर आपने कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत ADFA कोर्स का अध्ययन किया है तो आपके पास इस कोर्स को पूरा करने के बाद व्यावहारिक रूप से नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कहीं पर भी नौकरी करने के योग्य हो जाते हैं.

business ladki

हमने यहां पर कंप्यूटर कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन नौकरियों के बारे में बताया है जिन्हें आप एडीएफए कोर्स पूरा करने के बाद ही कर सकते हैं और एक बेहतर करियर बना सकते हैं.

  1. Account Executive
  2. Inventory clerk
  3. Senior Accountant
  4. Tally operator
  5. Tax advisor
  6. Account Manager
  7. Administrator executive
  8. Banking clerk
  9. Excel/MIS Executive
  10. Accountant

ADFA कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी क्षेत्र

जो भी विद्यार्थी एडीएफए कोर्स करने के लिए उत्सुक है उन्हें यह जानना बहुत जरूरी है कि यह कोर्स करने के बाद आप किस सेक्टर या फिर किस कंपनी में नौकरी कर पाएंगे तो हम यहां पर आपको यह कोर्स पूरा करने के बाद मिलने वाली नौकरियों के बारे में बताएंगे जिनमे आप एडीएफए कोर्स का अध्ययन करने के पश्चात शामिल हो सकते हैं.

  1. Information Technology
  2. Marketing and advertising
  3. Sales
  4. Production
  5. Media and Internet
  6. Teacher Training and Education
  7. Environment and Agriculture
  8. Property and construction
  9. Transportation and Logistics
  10. Health care
  11. Public Service and Administration
  12. Banking sector
  13. Hospitality Management
  14. Retail
  15. FMCG etc.

यह भी पढ़े: O Level job salary Course in Hindi – सिलेबस, फायदे, योग्यता, नौकरी के अवसर | ओ लेवल जॉब सैलरी

FAQ: adfa computer course

ADFA कोर्स कितने साल का होता है?

ADFA कोर्स की अवधि 320 घंटे या 1 साल का कोर्स होता है जो की एक डिप्लोमा लेवल का कंप्यूटर कोर्स है.

ADFA कंप्यूटर कोर्स की फीस कितनी है?

अगर ADFA कंप्यूटर कोर्स की फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस लगभग 12,000 से 15,000 रुपए के आसपास होती है.

ADfA का पूरा नाम क्या है?

ADFA का पूरा नाम Advance Diploma in Financial Accounting होता है जिसे हिंदी में वित्तीय लेखांकन में एडवांस डिप्लोमा कहते है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने अपने इस लेख के माध्यम से adfa computer course के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कर दी है तथा एड्स से संबंधित इसके लाभ तथा यह कोर्स करने के बाद मिलने वाली नौकरियां, सिलेबस और एडीएफए कोर्स करने के लिए डॉटनेट संस्थान के बारे में बताया है जो कि आपके लिए काफी लाभदायक है.

अगर आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी फायदेमंद साबित होगी हम उम्मीद करते हैं कि आपके लिए यह पोस्ट मददगार रही होगी और आपके मन में जो भी सवाल रहे होंगे उन सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल गए होंगे. धन्यवाद!

Leave a Comment